आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

रबर के कई प्रकार उपलब्ध हैं और हर एक प्रकार क्लीनिंग एजेंट्स से अलग-अलग तरह से प्रभावित होंगे। आमतौर पर, स्टैंडर्ड क्लीनर लगभग सभी कॉमन रबर के लिए सेफ होते हैं, हालांकि, ब्लीच के जैसे हार्ष या कठोर केमिकल रबर को क्रेक कर सकते हैं, उसकी इलास्टिसिटी को ढीला कर सकते या डिग्रेड कर सकते हैं। चाहे आप गंदे रबर को धो रहे हैं, रबर मैट साफ कर रहे हैं, रबर टायर से गंदगी साफ कर रहे हैं या फिर रबर बाथ टॉय साफ कर रहे हैं, बस जरा सा टाइम और एक सही क्लीनिंग एजेंट के साथ, रबर पर से बहुत जल्दी ही गंदगी और बिल्डअप निकल जाएगा।

विधि 1
विधि 1 का 5:

गंदे रबर को धोना (Washing Dirty Rubber)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक बाल्टी में लगभग 4 लीटर गुनगुना पानी भरें। पानी में एक छोटा चम्मच या 15 ml डिश सोप डालें। सलुशन को अपने साफ हाथों से या लकड़ी की चम्मच के जैसे एक बर्तन से तब तक चलाएं, जब तक कि साबुन अच्छी तरह से मिल नहीं जाता और बुलबुले नहीं बना लेता। [१]
  2. सरफेस को पोंछने के लिए एक गीले कपड़े का इस्तेमाल करें: एक साफ कपड़े या रैग को सलुशन में डुबोएँ। रैग को निकालकर उसमें मौजूद एक्सट्रा सलुशन को बाल्टी में ही निचोड़कर निकाल दें। साफ होने तक गंदे रबर को मजबूती के साथ अपने कपड़े से स्क्रब करें। [२]
    • आपके क्लीनिंग क्लॉथ को सफाई के दौरान सारी गंदगी को सोख लेना चाहिए। कपड़े को सलुशन में डुबोकर और बाल्टी के ऊपर निकोडकर इसे साफ करें।
    • अब्रेसिव या घर्षण वाले क्लीनर और क्लीनिंग टूल्स यूज करने से बचें। ये आपके रबर के शेप को बदल सकते या उसे खराब कर सकते हैं।
  3. जैसे ही सारी गंदगी साफ हो जाए, अपने सिंक में पानी चलाएं और रबर को नल के नीचे रखकर उस पर लगे सारे साबुन को साफ कर दें। बाद में बचे हुए सलुशन को बाद में किसी और काम के लिए यूज किया जा सकता है या फिर उसे ड्रेन में भी डाला जा सकता है।
  4. रबर को सुखाने के लिए एक ऐसी जगह चुनें, जहां पर धूप नहीं आती है। धूप की रौशनी समय के साथ रबर को तोड़ देगी। रबर को सुखाने के लिए डाइरैक्ट हीट यूज करने से बचें, क्योंकि ये भी उसे डैमेज कर सकती है। रबर को हेयरड्रायर से "कूल" सेटिंग पर सुखाते हुए, सूखने में लगने वाले टाइम को कम करें।
    • कुछ मामलों में, ये गीले में ऐसा दिख सकता है, जैसे कि रबर को साफ कर दिया गया है, लेकिन इसके सूखने के बाद, स्टिकीनेस बनी रहेगी।
    • बची हुई स्टिकीनेस को साबुन के पानी से डिस्क्राइब किए अनुसार दूसरी बार साफ करें या फिर अगले स्टेप में डिस्क्राइब किए अनुसार रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करें।
  5. जिद्दी स्टिकीनेस के लिए रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करें: भले ही अल्कोहल कई तरह की स्टिकीनेस के लिए एक प्रभावी क्लीनर है, लेकिन आपको इसे रबर पर केवल कभी-कभी ही इस्तेमाल करना चाहिए। एक साफ कपड़े को अल्कोहल से गीला करें और स्टिकी एरिया को उस से पोंछकर तब तक साफ करें, जब तक कि ये चिपचिपापन निकल नहीं जाता। बाद में पानी से धोकर साफ करें। [३]
    • रबर को बार-बार या ज्यादा समय तक अल्कोहल के सामने रखने से ये नॉर्मल से ज्यादा तेजी से टूट सकती है। [४]
विधि 2
विधि 2 का 5:

रबर से दागों को हटाना (Removing Stains from Rubber)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक छोटे कटोरे में एक भाग पानी को 3 भाग बेकिंग सोडा के साथ में मिक्स करें। बेकिंग सोडा को एक चम्मच से तब तक पानी में फ़ोल्ड करें, जब तक कि ये एक पेस्ट के जैसी कंसिस्टेंसी में नहीं पहुँच जाता। अगर मिक्स्चर बहुत पतला है, तो उसमें थोड़ा और बेकिंग सोडा मिलाएँ। अगर मिक्स्चर बहुत गाढ़ा है, तो उसमें जरा सा पानी मिला दें। [५]
  2. दाग को बेकिंग सोडा पेस्ट से कवर करें और उसे 5 मिनट के लिए लगा रहने दें: एक चम्मच से बेकिंग सोडा पेस्ट को दाग के ऊपर रखें और उसे फैलाकर एक पतली लेयर बना लें। बेकिंग सोडा को कम से कम 5 मिनट के लिए उसी पर रहने दें, ताकि उसके पास में दाग को सोखने का टाइम रहे। [६]
    • अगर दाग दूसरी क्लीनिंग मेथड से भी नहीं निकलता है, तो बेकिंग पाउडर को कम से कम 15 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  3. पेस्ट को टूथब्रश और क्लीनिंग क्लॉथ से स्क्रब करें: दाग की सरफेस पर पेस्ट को ज्यादा घुमाने के लिए सर्कुलर मोशन में पूरे में काम करें। जब आप दाग को टूथब्रश से स्क्रब कर लें, बचे हुए पेस्ट को एक साफ कपड़े से पोंछकर हटा दें। [७]
    • अगर ये एक बड़ा दाग है, तो फिर एक स्टिफ-ब्रिसल क्लीनिंग ब्रश का इस्तेमाल करें।
  4. अगर दाग अभी भी नहीं गया है, तो पेस्ट को विनेगर के साथ में दोबारा लगाएँ: अगर पहली बार स्क्रब करने के बाद भी दाग बना हुआ है, तो उस पर बेकिंग सोडा की एक और लेयर लगाएँ। इस बार, दाग को और भी ज्यादा निकालने के लिए व्हाइट विनेगर से भरी हुई एक स्प्रे बॉटल का इस्तेमाल करें। पेस्ट को स्क्रब करने से पहले और 5 मिनट के लिए लगा रहने दें। [८]
विधि 3
विधि 3 का 5:

रबर मैट को साफ करना (Cleaning Rubber Mats)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने घर या गाड़ी से रबर मैट को निकालें। उन्हें बाहर लाएँ और हिलाकर उनमें मौजूद लूज गंदगी को निकाल दें। मैट को एक-साथ मार के या फिर दीवार या रेलिंग पर हिट करके उसमें से ज्यादा से ज्यादा धूल, गंदगी, स्टोन्स और कचरे को निकाल दें। [९]
  2. मैट को गार्डन होज या पाइप पर स्प्रे अटेचमेंट से धोएँ: वैकल्पिक रूप से, आप रबर मैट से गंदगी को पानी की धार से हटाने के लिए एक स्प्रे वॉशर यूज कर सकते हैं। पानी की सप्लाई को चालू करें और मैट के सभी पार्ट्स को पानी से स्प्रे करें। [१०]
    • रबर मैट को आमतौर पर ड्यूरेबल या मजबूत डिजाइन किया जाता है। बहुत पतली, डेलीकेट या फिर फिनिश सरफेस वाली मैट शायद पॉवर वॉशर से डैमेज हो सकती हैं।
    • पॉवर वॉशर से शायद इतना ज़ोर का प्रैशर भी पड़ सकता है कि उससे मैट ही दूर हट जाए। अगर ऐसा होता है, तो मैट पर वजन करने के लिए एक साफ, हैवी चीज का इस्तेमाल करें। आइटम के नीचे भी साफ करने का ध्यान रखें।
  3. गुनगुने पानी से भरी एक बाल्टी में डिश सोप की भरपूर मात्रा एड करें। पानी को तब तक मिक्स करें, जब तक कि उसमें बुलबुले बनना शुरू न हो जाएँ। स्टिफ ब्रिसल ब्रश के ब्रिसल को क्लीनिंग सलुशन से गीला करें। मैट को मजबूती से स्क्रब करके, जिद्दी बिल्ड-अप, धब्बों और कचरे को निकालें। [११]
    • क्लीन करते समय, कोने, दरारों और दबे हिस्सों पर खास ध्यान दें। इन जगहों पर धूल और कचरा जमा हो जाता है।
    • फिनिश सरफेस वाली रबर या फ्रेजाइल रबर शायद बहुत ज्यादा कड़क ब्रश की वजह से डैमेज हो सकती है। मैट के सभी दिखने वाले एरिया को पहले ब्रश से साफ करके देखें कि इससे रबर को कोई नुकसान तो नहीं पहुँच रहा है।
  4. मैट को अच्छी तरह से धोने के लिए होज (पाइप) या पॉवर वॉशर (power washer) का इस्तेमाल करें। एक बार फिर से मैट को देखें। बची हुई गंदगी को स्क्रब ब्रश और एक क्लीनिंग सलुशन से टार्गेट करें। फिर एक बार फिर से क्लीनिंग सलुशन को धोकर साफ कर दें। [१२]
  5. एक सूखा टॉवल लें और अपनी मैट को उससे पोंछकर पानी हटा दें। जब मैट सूख जाए, तब उसे वापस आपकी कार में रख दें। अगर आपके पास में कोई सूटेबल टॉवल उपलब्ध नहीं है, तो अपने मैट को हवा में सुखाएँ। अपनी मैट को धूप में सुखाने से बचें, क्योंकि इसकी वजह से रबर कमजोर हो सकती है। [१३]
विधि 4
विधि 4 का 5:

रबर टायर से गंदगी को साफ करना (Removing Dirtiness from Rubber Tires)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके टायर पर जमी धूल और मिट्टी को निकालना खासतौर से ज्यादा मुश्किल होता है। टायर की पूरी सरफेस को एक पॉवर वॉशर या होज से पानी की हाइ प्रैशर स्ट्रीम से स्प्रे करें।
    • टायर पर से बिल्डअप को आसानी से हटाने के लिए एक पॉवरवॉशर का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि जल्दी में स्प्रे अटेचमेंट वाले होज से भी काम हो जाता है।
    • अगर आप आपकी कार को धोने का भी प्लान कर रहे हैं, तो अपनी कार को धोने के बाद ऐसा करने का ख्याल रखें। अपनी कार को धोने के बाद टायर को धोने की वजह से कार के पहले ही साफ किए पार्ट्स में गंदगी पहुँच सकती है। [१४]
  2. एक बाल्टी में क्लीनिंग सलुशन भरें और एक दूसरे में साफ पानी रखें: बाल्टी में Simple Green या Wolfgang Tire और Wheel Cleaner के जैसा एक सूटेबल टायर क्लीनर एड करें। हर एक क्लीनर डिफरेंट होगा हमेशा लेबल इन्सट्रक्शन को जरूर फॉलो करें। दूसरी बाल्टी में ठंडा पानी भरें। [१५]
    • अगर आप श्योर नहीं हैं कि आपके टायर के लिए कौन सा क्लीनर ठीक रहेगा, तो ज्यादा डिटेल केयर इन्सट्रक्शन के लिए अपने कार के मैनुअल को चेक करके देख लें।
    • अगर आपके पास में एक स्पेशल टायर क्लीनर नहीं है, तो ठंडे पानी से भरी एक बाल्टी में भरपूर मात्रा में डिश सोप एड करें। सलुशन को टायर पर लगाने से पहले साबुन को अच्छी तरह से डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए उसे पहले मिक्स कर लें।
    • बहुत ज्यादा गंदे टायर के लिए Bleche-Wite Tire Cleaner या Pinnacle Advanced Wheel Cleaner Concentrate के जैसे एक एक्सट्रा स्ट्रॉंग क्लीनिंग एजेंट की जरूरत पड़ेगी। [१६]
  3. एक स्टिफ ब्रिसल ब्रश (stiff bristle brush) को क्लीनिंग सलुशन में डुबोएँ। एक बार में एक टायर को साबुन से साफ करें। बिल्डअप और गंदगी को निकालने के लिए टायर को मजबूती से स्क्रब करें। ब्रश जब गंदगी से भर जाए, तब उसे पानी से भरी बाली में धोएँ। [१७]
    • क्लीनिंग एजेंट को आपके टायर की रबर पर सूखने से रोकें। ऐसा करने की वजह से टायर और भी ज्यादा तेजी से खराब होना शुरू हो सकता है। [१८]
  4. टायर से बचे हुए साबुन को और लूज गंदगी को निकालने के लिए अपने पॉवर वॉशर या होज का इस्तेमाल करें। अपने टायर को धोते समय बहुत ध्यान से आगे बढ़ें, ताकि साबुन पूरी तरह से धोकर निकल जाए।
  5. एक माइक्रोफाइबर ड्राइंग क्लॉथ सबसे अच्छा काम करेगा, लेकिन आप चाहें तो एक पुराने टेरी क्लॉथ टॉवल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। टायर ड्राइंग क्लॉथ को अपनी कार के किसी दूसरे पार्ट पर न यूज करें। ड्राइंग क्लॉथ के कपड़े में मौजूद धूल, मिट्टी और छोटे स्टोन्स आपकी कार के पेंट को खराब कर सकते हैं।
    • सफाई के बाद में टायर को सुखाना भूलने की वजह से उस पर पानी के दाग या फिर गंदगी छूटी रह सकती है। आराम से पोरे टायर और व्हील को सुखा लें। [१९]
  6. इन्हें लोकल ऑटो स्टोर से या ज़्यादातर जनरल रिटेलर्स के ऑटोमोटिव सेक्शन से खरीद सकते हैं। UV प्रोटेक्शन वाले एक प्रॉडक्ट को चुनें और सुनिश्चित करें कि इसमें सिलिकॉन बेस्ड कोई सॉल्वेंट नहीं है। बेस्ट रिजल्ट्स पाने के लिए प्रोटेक्टेंट के लेबल पर दिए इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
    • आमतौर पर प्रोटेक्टेंट को डाइरैक्टली एक एप्लीकेटर, कपड़े या स्पंज से टायर पर लगाया जा सकता है। प्रोटेक्टेंट में शायद हार्ष केमिकल्स मौजूद हो सकते हैं और सेफ यूज के लिए इन्हें ग्लव्स की जरूरत होती है।
    • अपने टायर पर प्रोटेक्टेंट अप्लाई करना लंबे समय तक उनकी कंडीशन को मेंटेन करेगा और उन्हें दोबारा गंदा होने से भी बचाकर रखेगा।
    • ज़्यादातर मामलों में, मिल्की कलर के प्रोटेक्टेंट वॉटर बेस्ड होते हैं और ये टायर के लिए सबसे ज्यादा सूटेबल होते हैं। काफी स्लिक और क्लियर प्रोटेक्टेंट में असल में हार्मफुल सॉल्वेंट बेस्ड सिलिकॉन शामिल होते हैं। [२०]
  7. बचे हुए गंदे टायर को साफ करने के लिए इस प्रोसेस को रिपीट करें: अब जब आपने पहले अपने टायर को स्प्रे, स्क्रब, रिंज कर लिया और सुखा लिया है, फिर आप अगले टायर पर जा सकते हैं। हर एक टायर और व्हील को इसी तरीके से तब तक क्लीन करें, जब तक कि सभी टायर साफ नहीं हो जाते।
    • अगर आप आपके टायर को साफ करने के तुरंत बाद अपनी कार को धो रहे हैं, तो जब तक कि पूरी कार क्लीन नहीं हो जाती, तब तक टायर को गीला रखें। टायर और अपनी कार को एक दूसरे कपड़े से सुखा लें।
विधि 5
विधि 5 का 5:

रबर बाथ टॉय को साफ करना (Cleansing Rubber Bath Toys)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्लीनिंग सलुशन बनाने के लिए एक बाल्टी में साबुन और पानी एड करें: डिश सोप माइल्ड होता है और ये आपके बाथ टॉय को डैमेज नहीं करेगा। एक बाल्टी में गरम पानी में भरपूर मात्रा में साबुन एड करें। इस गरम सलुशन को लकड़ी की चम्मच के जैसे एक बर्तन से चलाएं। [२१]
  2. एक सॉफ्ट ब्रिसल ब्रश, जैसे कि एक टूथब्रश को क्लीनिंग सलुशन में डालें। टॉय के गंदे एरिया को साफ होने तक स्क्रब करें। क्लीनिंग पूरी होने के बाद खिलौनों को गरम पानी से धोएँ। टॉय को हर हफ्ते साफ करें। [२२]
  3. फफूंदी को खत्म करने के लिए खिलौनों को डिस्टिल्ड विनेगर में सोखें: ऐसे खिलौने जिनमें बहुत ज्यादा फफूंदी लग चुकी है, उन्हें फेंक दिया जाना चाहिए। मोल्ड स्पोर्स (फफूंदी के कण) आपकी हैल्थ और आपके बच्चों के लिए खतरनाक होते हैं। हल्की फफूंदी को खिलौनों को 10 मिनट के लिए हाफ विनेगर और हाफ पानी के बने सलुशन में भिगोकर खत्म किया जा सकता है।
    • विनेगर खासतौर से निकलने में मुश्किल गंदगी को निकालने में भी उपयोगी होता है। गंदगी को हटाने के लिए टॉय ठीक डिस्क्राइब किए अनुसार विनेगर में सोखें। [२३]
    • खिलौने को विनेगर में सोखने की वजह से फफूंदी, गंदगी और जिद्दी गंदगी लूज हो जाएगी। बचे रह गए भाग को टूथब्रश के जैसे एक सॉफ्ट ब्रिसल ब्रश से स्क्रब करके निकाला जा सकता है। [२४]
  4. एक साफ कपड़ से अपने रबर टॉय से एक्सट्रा नमी को पोंछकर सुखा लें। क्योंकि नमी अक्सर खिलौने के अंदर फंस जाती है, टॉवल का इस्तेमाल करने के बाद खिलौने को हवा में सुखा लें। खिलौने को धूप में सुखाने से बचें, क्योंकि इसकी वजह से रबर कमजोर हो सकती है।
  5. फफूंदी को रोकने के लिए टॉय की ओपनिंग को हॉट ग्लू से बंद करें: बाथ टॉय के अंदर जमा पानी फफूंदी की ग्रोथ को बढ़ावा दे सकता है। खिलौने को पूरी तरह से साफ करें और सुखा लें, फिर खिलौने में मौजूद किसी भी छेद को सील करने के लिए हॉट ग्लू का इस्तेमाल करें [२५]

चेतावनी

  • रबर पर एक गलत क्लीनिंग एजेंट, या एसीटोन-बेस्ड क्लीनर यूज करना उसके अपीयरेंस को खराब कर सकता है या उसे ज्यादा तेजी से तोड़ सकता है। क्लीन करने से पहले सारे क्लीनर को एक छिपी हुई जगह पर टेस्ट कर लें।
  • रबर को साफ करते समय स्टील वूल या स्कोरिंग पैड का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि इनकी वजह से रबर ब्रेक हो सकती है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

गंदे रबर को धोना

  • बाल्टी
  • साफ कपड़ा या रैग
  • डिश सोप
  • रबिंग अल्कोहल

रबर से दागों को हटाना

  • बाउल
  • चम्मच
  • बेकिंग सोडा
  • टूथब्रश
  • स्प्रे बॉटल
  • व्हाइट विनेगर

रबर मैट को साफ करना

  • बाल्टी
  • डिश सोप
  • होज (स्प्रे अटेचमेंट के साथ)
  • माइक्रोफाइबर ड्राइंग क्लॉथ
  • स्टिफ ब्रिसल ब्रश

रबर टायर से गंदगी को साफ करना

  • बाल्टी (x2)
  • माइक्रोफाइबर ड्राइंग क्लॉथ
  • पॉवर वॉशर (या स्प्रे अटेचमेंट के साथ होज)
  • स्टिफ ब्रिसल ब्रश
  • टायर क्लीनर (या डिश सोप)

रबर बाथ टॉय को साफ करना

  • बाल्टी
  • बाल्टी
  • डिश सोप
  • हॉट ग्लू गन (और ग्लू)
  • सॉफ्ट ब्रिसल ब्रश (जैसे एक टूथब्रश)
  • विनेगर

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,२०९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?