आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपके पास रेज़िन से बनी जेवेलरी या टेबल है और वो बेरंग और खरोंची हुई लग रही है तो शायद आपको उसे पोलिश करने की ज़रुरत है | रेज़िन को पॉलिश करना उसे वो शुरुआत वाली चमक वापस देने का अच्छा तरीका है | ये एक अच्छी बात है की रेज़िन पोलिश करना एक आसान और सीधा कार्य है जिसमें आपको अपने रेज़िन की वस्तु को साफ़, सैंड और पॉलिशिंग कंपाउंड लगाना पड़ता है |

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपने रेज़िन को साफ़ करके सैंड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर ज़रुरत हो तो साबुन और गरम पानी से अपनी रेज़िन की वस्तु को साफ़ करें: एक स्पंज को गर्म, साबुन के पानी में भिगोएं और अपने रेज़िन को रगड़ें ताकि वो साफ़ हो जाए | सैंडिंग करने से पहले देख लें की आपने उस वस्तु के ऊपर से सारी गंदगी, चिकनाई और मोल्ड हटा दिया हो | [१]
    • हो सकता है आप जिस वस्तु को आप पोलिश करना चाहते हैं वो बहुत ज़्यादा गन्दी नहीं हो, ऐसे में उसे साफ़ करने के लिए बस साबुन के पानी में डाल कर साफ़ कर दें |
  2. 400 ग्रिट सैंडपेपर की मदद से रेज़िन को वेट सैंड (wet sand) करके सारी खरोंचें हटा दें: सैंडपेपर से साफ़ करने से पहले अपने रेज़िन की वस्तु पर थोड़ा पानी डालें या उसे भिगोने के लिए पानी में डाल कर रखें | अगले चरण पर जाने से पहले आप पूरी सतह को करीब 2-3 बार सैंड करें | [२]
    • वेट सैंडिंग आपको ड्राई सैंडिंग के देखे ज़्यादा चिकना नतीजा देगा और सैंडिंग की प्रक्रिया के दौरान छूटने वाला बुरादा भी कम होगा |
    • सैंड करने के दौरान मास्क या रेस्पिरेटर पहनें ताकि आप गलती से हवा में मौजूद कणों को ग्रहण नहीं कर लें |
    • ध्यान रहे की आपको साधारण सैंडपेपर के बजाय वेट या वेट/ड्राई सैंडपेपर का प्रयोग करना है: वेट सैंडपेपर गीला होने पर इस कार्य को करने के लिए उपयुक्त होता है, जबकि साधारण या सिर्फ ड्राई सैंडपेपर गीला होने पर हो सकता है सही से कार्य नहीं करे |
  3. सैंडिंग की प्रक्रिया को और फाइन ग्रिट वाले सैंडपेपर के साथ दोहराएं: एक बार आपने रेज़िन को 400 ग्रिट के सैंडपेपर से सैंड कर लिया हो, उसे फिर से 600 ग्रिट, 800 ग्रिट, 1000 ग्रिट और अंत में 1500 ग्रिट सैंडपेपर की मदद से सैंड करें | इससे ये सुनिश्चित होगा की खुरदुरे सैंडपेपर से जो खरोंचे बच गयी थीं वो भी हट जाएँगी और अंत में एक चिकनी सी चमक आ जाएगी | [३]
    • अगले ग्रिट पर जाने से पहले ये देख लें की आपने सारे सतह और हिस्सों को सैंड कर लिया हो |
    • अगर आपको ज़्यादा चिकनापन चाहिए, तो आप अपने रेज़िन को 2000 ग्रिट के सैंडपेपर से सैंड कर सकते हैं | लेकिन, अधिकतर स्थितियों में, आपको पोलिश करने लायक चिकनाई पाने के लिए इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती है |
  4. तौलिये से रेज़िन की वस्तु को सुखा कर कोई धूल या ग्रिट हटा लें: पॉलिशिंग कंपाउंड लगाने से पहले ये देख लें की सैंडिंग प्रक्रिया से निकला सारा बुरादा पूरी तरह से हट चुका है | ऐसा करने से आप ऐसे अन्य खरोंचे जो बच गयी हैं उन्हें भी देख पाएंगे | [४]
    • आप एक नज़र मार कर देख सकते हैं की कोई खरोंचें बची तो नहीं है | अगर आपको दिखाई दें, तो वापस से रेज़िन को सैंड करना शुरू करें और तब तक करें जब तक खरोंचें चली नहीं जाएँ |
    • रेज़िन को पानी से गीला करलें ताकि आप आसानी से कोई छूटे हुए खरोंचों को देख पाएं |
विधि 2
विधि 2 का 2:

पॉलिशिंग कंपाउंड लगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पर्याप्त मात्रा में कंपाउंड लगाएँ ताकि वो पूरी सतह पर समान रूप से फ़ैल सके | उत्तम नतीजों के लिए, ऐसा पॉलिशिंग कंपाउंड प्रयोग करें जो फाइन स्क्रैच रिमूवर की तरह लेबल हो | [५]
    • उदाहरण के तौर पर वैक्सपोल प्रोटेक्टोल (waxpol protectol) जैसे उत्पादों को रेज़िन से स्क्रैच हटाने के लिए उपयुक्त बताया जा रहा है | आप इस प्रकार के उत्पाद को किसी भी होम इम्प्रूवमेंट स्टोर से खरीद सकते हैं |
    • आप ऑटोमोबाइल पॉलिशिंग कंपाउंड (automobile polishing compound) का भी प्रयोग कर सकते हैं |
  2. एक माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करके कंपाउंड को रेज़िन के छोटे टुकड़े पर रगड़ें: रेज़िन के टुकड़े को पोलिश करते समय कपड़े को गोलाकार में घुमाते हुए हल्का दबाव बना कर रखें | अगर कोई खरोंच दिखाई दे रही हैं तो उन पर ख़ास ध्यान दें और वहां पर ज़्यादा दबाव बना कर रखें | [६]
  3. अगर रेज़िन का टुकड़ा काफी बढ़ा है तो बफिंग व्हील (buffing wheel) या पॉलिशिंग टूल (polishing tool) का इस्तेमाल करें: बफिंग व्हील या पॉलिशिंग टूल को पावर ड्रिल या मोटर से जोड़ें, और जब व्हील घूमने लगे उसे रेज़िन की सतह पर फिराएं | हमेशा व्हील को गोलाकार हरकतों और 1200 आरपीएम्(rpm) गति से घुमाएं | [७]
    • आप बफिंग व्हील या पॉलिशिंग टूल अधिकतर होम इम्प्रूवमेंट या ऑटोमोबाइल पार्ट्स के स्टोर्स से खरीद सकते हैं |
  4. तब तक रेज़िन को पोलिश करें जब तक वो चमकदार और चिकनी नहीं हो जाए: रेज़िन की वस्तु को अपने माइक्रोफाइबर कपड़े से तब तक रगड़ें जब तक सतह पर चमकदार असर और जैसी आप चिकनाई चाहते हैं , वो नहीं आ जाये | जैसे जैसे आप रेज़िन को पोलिश करते जायेंगे, और उसकी चमक आपके मुताबिक हो जाए तो उसे पोंछना बंद करदें! [८]
    • अगर आपके रेज़िन के टुकड़े पर कोई अवशेष या कंपाउंड बचता है, तो दूसरे, साफ़ माइक्रोफाइबर कपड़े से उसे पोंछ दें |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • साबुन
  • पानी
  • सैंडपेपर
  • तौलिया
  • पॉलिशिंग कंपाउंड
  • माइक्रोफाइबर कपड़ा

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३७० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?