आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

लकड़ी के बॉक्स बनाना, लकड़ी का काम शुरू करने वाले किसी के भी लिए एक अच्छी शुरुआत होता है और इसे बनाना आपको वो सभी बेसिक टेक्निक सिखा देगा, जिन्हें आप बाद में अपने आने वाले दूसरे प्रोजेक्ट में यूज कर सकते हैं। आप चाहें तो अपने बॉक्स को सिम्पल और एलिगेण्ट, जरूरत के अनुसार काम आने वाला या फिर बहुत ही स्टाइलिश और डेकोरेट किया भी बना सकते हैं। भले ही आप आपके बॉक्स के लिए कोई भी डिजाइन चुन सकते हैं, लेकिन फिर भी हिंज (hinge) या काज वाले या स्लाइडिंग लिड (खिसकने वाले ढक्कन) के साथ में शुरुआत करना ज्यादा आसान होता है, जिसे कि आगे जाकर किसी और भी एडवांस प्रोजेक्ट पर काम करने से पहले आपको थोड़ी प्रैक्टिस भी मिल जाए।

विधि 1
विधि 1 का 2:

हिंज लिड वाला लकड़ी का बॉक्स बनाना (Making a Wooden Box with a Hinged Lid)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप चाहें तो आपके पिछले काम की बची हुई लकड़ी, बड़े पट्टे या पीस के टूटे हुए पीस का यूज कर सकते हैं या फिर खरीदी हुई लकड़ी लेकर और फिर नई लकड़ी काटकर तैयार सकते हैं। तय करें कि आपका बॉक्स किस काम के लिए यूज होने वाला है।
    • जैसे, अगर आप एक ज्वेलरी बॉक्स बना रहे हैं, तो सीडर, ऐश (ash) या ओक (oak) के पतले पीस लेने के बारे में सोचें। [१] पतली लकड़ी से छोटे बॉक्स बनाना आसान होगा। बड़े पीस या बोर्ड को बड़े प्रोजेक्ट के लिए बचाकर रखें। ऐसा करने से आप बहुत ज्यादा काट-छाँट करने के काम से बच जाएंगे।
  2. अपने सभी बेसिक टूल्स को अपने वर्कस्पेस में रखें। अगर आप पॉवर टूल्स यूज कर रहे हैं, सुनिश्चित करें कि आपके पास में पॉवर आउटलेट का एक्सेस है। कम से कम, आपको एक रूलर (बड़े स्केल), हथोड़ी, कील, लकड़ी की गोंद (wood glue) या पुट्टी की और बेशक, आपके बोर्ड्स की जरूरत पड़ेगी।
    • अगर आप पॉवर टूल्स यूज कर रहे हैं, तो सावधानी रखें और हमेशा आइ प्रोटेक्शन पहने रखें।
  3. सबसे पहले, आपको आपके बॉक्स का साइज डिसाइड करना होगा। खासतौर से, आपको ये तय करना है कि आप आपके बॉक्स को कितना लंबा, चौड़ा और ऊंचा बनाना चाहते हैं। फिर, अपने बोर्ड्स के ऊपर एक रूलर और पेंसिल की मदद से मेजरमेंट्स को मार्क करें।
    • अगर आप किसी खास मकसद से या फिर किसी खास चीज को रखने के लिए बॉक्स बना रहे हैं, तो उस चीज का माप करके सुनिश्चित करें कि ये आपके तैयार हुए बॉक्स के अंदर फिट आ जाएगा। [२]
  4. अगर बोर्ड्स पहले से साइज में नहीं हैं, तो उन्हें काटें: बोर्ड्स को अपने मेजरमेंट्स के हिसाब से काटने के लिए अपने हाथों का या फिर सर्कुलर सॉ या आरी का यूज करें। याद रखें कि आपको साइड्स के लिए चार, एक बेस के लिए और एक आपके ढक्कन के लिए बोर्ड्स की जरूरत पड़ेगी।
    • पॉवर टूल्स आपके काम को आसान बना सकते हैं, लेकिन इनकी कोई जरूरत नहीं होती है। आप बस स्क्रूड्राईवर, कार्पेंट स्क्वेर, हैंड सॉ और हथोड़ी की मदद से भी अपना बॉक्स बना सकते हैं।
  5. पक्की मजबूती के लिए ग्लू की मदद से साइड्स को राइट एंगल (90 डिग्री के एंगल पर) एक-साथ जोड़ें। इस पॉइंट पर, इसे एक ऐसे एक स्क्वेर की तरह दिखना चाहिए, जिस पर अभी बेस या लिड को नहीं जोड़ा गया है। फिर, फिनिशिंग नेल या कील, लकड़ी के स्क्रू या डोवेल्स को हथोड़ी से या ड्रिल करके लगाएँ। [३]
    • आपको ग्लू की हुई साइड्स पर कील ड्रिल करने या उनमें स्क्रू लगाने के दौरान, उन्हें एक-साथ जोड़े रखने के लिए क्लैंप यूज करने की जरूरत पड़ेगी। [४]
    • अगर आप डोवेल्स यूज कर रहे हैं, तो एक पीस के साइड से अगले के साइड तक एक छेद ड्रिल करें। पीस को एक-साथ एक "L" शेप में पिन करने के लिए एक लकड़ी के डोवेल का यूज करें। साइड्स को पिन करने के बाद, डोवेल फ्लश को साइड्स के साथ काटें।
  6. आपकी डिजाइन के अनुसार सुनिश्चित करें कि साइड्स बेस के ऊपर एक-समान रूप से लगे हैं या फिर बेस के आसपास अच्छी तरह से लगे हैं। बेस और साइड्स को अटेच करने के लिए ग्लू यूज करें। फिनिशिंग नेल्स, लकड़ी के स्क्रू या डोवेल्स को हथोड़ी से या ड्रिल करके लगाएँ।
    • बॉक्स को सील करने या यूज करने से पहले उसे अच्छी तरह से सूख जाने दें।
  7. लिड को बॉक्स पर सेट करें, ताकि लिड और साइड एक-साथ जुड़े रहें, फिर आप आपकी हिन्ज को कहाँ पर रखना चाहते हैं, उसे मापें और मार्क करें। हिन्ज या काज के पोर को आपके बॉक्स के पीछे से बाहर फेस किए रहना चाहिए और उसे साइड पर और फिर लिड पर अटेच करने के लिए ड्रिल या हथोड़ी यूज करें।
    • जब हिन्ज को रखें, तब जरूरी है कि आप उन्हें केस के टॉप और साइड्स के साथ में स्क्वेर करके रखें। नहीं तो, डोर सही तरीके से खुलेगा और बंद नहीं होगा।
    • हिन्ज को मापते और इन्स्टाल करते समय साइड और लिड को क्लैंप करके रखना मददगार होता है। [५]
  8. नेल होल्स को भरने के लिए वुड पुट्टी और पुट्टी नाइफ का इस्तेमाल करें। एरिया को सैंड करके स्मूद करने से पहले, पुट्टी को पूरी तरह से सूख जाने दें।
    • नेल होल्स को भरना और सैंड करना अपने प्रोजेक्ट में एक प्रोफेशनल लुक एड करेगा। अगर आप बॉक्स को डेकोरेट करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, तो आप इस स्टेप को छोड़ भी सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

स्लाइडिंग लिड वाला लकड़ी का बॉक्स बनाना (Making a Wooden Box with a Sliding Lid)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप चाहें तो आपके पिछले काम की बची हुई लकड़ी, बड़े पट्टे या पीस के टूटे हुए पीस का यूज कर सकते हैं या फिर खरीदी हुई लकड़ी लेकर और फिर नई लकड़ी काटकर तैयार सकते हैं। तय करें कि आपका बॉक्स किस काम के लिए यूज होने वाला है।
    • जैसे, अगर आप एक ज्वेलरी बॉक्स बना रहे हैं, तो सीडर, ऐश (ash) या ओक (oak) के पतले पीस लेने के बारे में सोचें। [६] पतली लकड़ी से छोटे बॉक्स बनाना आसान होगा। बड़े पीस या बोर्ड को बड़े प्रोजेक्ट के लिए बचाकर रखें। ऐसा करने से आप बहुत ज्यादा काट-छाँट करने के काम से बच जाएंगे।
  2. अपने सभी बेसिक टूल्स को अपने वर्कस्पेस में रखें। अगर आप पॉवर टूल्स यूज कर रहे हैं, सुनिश्चित करें कि आपके पास में पॉवर आउटलेट का एक्सेस है। कम से कम, आपको एक रूलर (बड़े स्केल), हथोड़ी, कील, लकड़ी की गोंद (wood glue) या पुट्टी की और बेशक, आपके बोर्ड्स की जरूरत पड़ेगी।
    • अगर आप पॉवर टूल्स यूज कर रहे हैं, तो सावधानी रखें और हमेशा आइ प्रोटेक्शन पहने रखें।
  3. सबसे पहले, आपको आपके बॉक्स का साइज डिसाइड करना होगा। खासतौर से, आपको ये तय करना है कि आप आपके बॉक्स को कितना लंबा, चौड़ा और ऊंचा बनाना चाहते हैं। एक बात का ध्यान रखें आपको हर एक ग्रूव्स या खांचे को भी ध्यान में लेकर चलना होगा और ये भी कि लिड को उनमें से स्लाइड होने के लिए संकरा होना चाहिए। फिर, अपने बोर्ड्स के ऊपर एक रूलर और पेंसिल की मदद से मेजरमेंट्स को मार्क करें।
    • अगर आप किसी खास मकसद से या फिर किसी खास चीज को रखने के लिए बॉक्स बना रहे हैं, तो उस चीज का माप करके सुनिश्चित करें कि ये आपके तैयार हुए बॉक्स के अंदर फिट आ जाएगा। [७]
  4. अगर बोर्ड्स पहले से साइज में नहीं हैं, तो उन्हें काटें: बोर्ड्स को अपने मेजरमेंट्स के हिसाब से काटने के लिए अपने हाथों का या फिर सर्कुलर सॉ या आरी का यूज करें। याद रखें कि आपको साइड्स के लिए चार, एक बेस के लिए और एक आपके ढक्कन के लिए बोर्ड्स की जरूरत पड़ेगी।
    • पॉवर टूल्स आपके काम को आसान बना सकते हैं, लेकिन इनकी कोई जरूरत नहीं होती है। आप बस स्क्रूड्राईवर, कार्पेंट स्क्वेर, हैंड सॉ और हथोड़ी की मदद से भी अपना बॉक्स बना सकते हैं।
  5. आपके बॉक्स के टॉप और अंदर के भाग के होने वाले भाग के नजदीक एक स्ट्रेट हॉरिजॉन्टल ग्रूव को काटने के लिए एक टेबल सॉ या गाइड वाले राउटर का इस्तेमाल करें। ग्रूव को टॉप के साथ में करीब 1/8" गहरा रहना चाहिए, ताकि आपकी लिड अपनी जगह पर स्लाइड हो सके। सुनिश्चित करें कि आप आपके बॉक्स के तीनों साइड्स में एक-बराबर ग्रूव्स ही बना रहे हैं।
  6. सबसे पहले, एक ऐसे साइड को लें, जिसमें आपने पहले ही एक खांचा काट लिया है और ऊपर से, जहां पर लिड होने वाला है, लेकर आपके द्वारा काटी हुई ग्रूव के बॉटम तक माप लें। अपने बॉक्स के सबसे ऊपर सामने एक हॉरिजॉन्टल लाइन को काटने के लिए उतनी ही बराबर दूरी का इस्तेमाल करें।
    • इस पॉइंट के बाद, अगर आपने क्लैंप को एक-साथ क्लैंप करके रखा है, तो अब आप लिड को खांचे में और सामने से पूरा स्लाइड करके चेक करके देख पाएंगे।
  7. बट जाइंट (butt joint) का यूज करके साइड पीस को एक-साथ जोड़ें: सुनिश्चित करें कि ग्रूव्स अंदर की तरफ फेस किए हैं। मजबूती के लिए, जाइंट के बीच में ग्लू लगाकर, साइड्स को एक-साथ एक राइट-एंगल पर जोड़ें। इस पॉइंट पर, इसे एक ऐसे एक स्क्वेर की तरह दिखना चाहिए, जिस पर अभी बेस या लिड को नहीं जोड़ा गया है। फिर, फिनिशिंग नेल या कील, लकड़ी के स्क्रू या डोवेल्स को हथोड़ी से या ड्रिल करके लगाएँ। [८]
    • आपको ग्लू की हुई साइड्स पर कील ड्रिल करने या उनमें स्क्रू लगाने के दौरान, उन्हें एक-साथ जोड़े रखने के लिए क्लैंप यूज करने की जरूरत पड़ेगी। [९]
    • अगर आप डोवेल्स यूज कर रहे हैं, तो एक पीस के साइड से अगले के साइड तक एक छेद ड्रिल करें। पीस को एक-साथ एक "L" शेप में पिन करने के लिए एक लकड़ी के डोवेल का यूज करें। साइड्स को पिन करने के बाद, डोवेल फ्लश को साइड्स के साथ काटें।
  8. आपकी डिजाइन के अनुसार सुनिश्चित करें कि साइड्स बेस के ऊपर एक-समान रूप से लगे हैं या फिर बेस के आसपास अच्छी तरह से लगे हैं। बेस और साइड्स को अटेच करने के लिए ग्लू यूज करें। फिनिशिंग नेल्स, लकड़ी के स्क्रू या डोवेल्स को हथोड़ी से या ड्रिल करके लगाएँ।
    • बॉक्स को सील करने या यूज करने से पहले उसे अच्छी तरह से सूख जाने दें।
  9. अगर आप आपके लिड को बॉक्स के साइड्स के साथ में जोड़े रखना चाहते हैं, तो फिर लिड पर सामने की बजाय, पूरे साइड्स पर ग्रूव्स काटें। लिड को ग्रूव्स में और बॉक्स के ऊपर से स्लाइड कर दें।
    • जैसे अगर आपकी साइड्स ग्रूव्स को ऊपर से 1/8" और 1/8" गहरा काटा गया है, तो आप अपनी लिड की ऊपरी किनारों को साइड्ससे 1/8" नीचे काटेंगे।
  10. नेल होल्स को भरने के लिए वुड पुट्टी और पुट्टी नाइफ का इस्तेमाल करें। एरिया को सैंड करके स्मूद करने से पहले, पुट्टी को पूरी तरह से सूख जाने दें।
    • नेल होल्स को भरना और सैंड करना अपने प्रोजेक्ट में एक प्रोफेशनल लुक एड करेगा। अगर आप बॉक्स को डेकोरेट करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, तो आप इस स्टेप को छोड़ भी सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • कार्पेंटर स्क्वेर
  • हथोड़ी
  • हैंड सॉ या आरी
  • नेल पंच (ऑप्शनल)
  • सर्कुलर सॉ (ऑप्शनल)
  • इलेक्ट्रिक ड्रिल (ऑप्शनल)
  • अपनी पसंद की लकड़ी
  • ग्लू
  • फास्टनर्स (डोवेल रॉड्स, लकड़ी के स्क्रू या फिनिशिंग नेल्स)
  • हिन्ज
  1. Videos provided by WoodWorkWeb

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,७७७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?