आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपके घर में लकड़ी की सीढ़ियाँ हैं, जिनके स्टेप्स के बीच में बहुत लंबा गैप है? भले ही इस तरह की खुली सीढ़ियाँ होना आम बात है, लेकिन यदि सीढ़ियाँ बहुत ऊंची हैं और सही मानक के अनुसार नहीं बनी हैं, तो ये गैप नुकसानदेह हो सकता है। अच्छी बात ये है कि अगर आपको लकड़ी के साथ में काम करने का थोड़ा भी नॉलेज है, तो अपनी घर की सीढ़ियों को बंद करना एक आसान ऐसा DIY प्रोजेक्ट है, जिसे करने में केवल कुछ ही घंटे का समय लगता है। बस जरा सी मेहनत के साथ आप अपनी सीढ़ियों को सुरक्षित बना सकते हैं! (How to Close Stairs)

विधि 1
विधि 1 का 3:

लकड़ी को मापें और काटें (Measuring and Cutting Your Wood)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने हर एक स्टेप के पीछे के गैप की ऊंचाई और लंबाई का माप लें: टेप माप को अपनी सीढ़ियों के नीचे लेकर जाएँ और ट्रेड्स, जो आड़े स्टेप्स होते हैं, की लंबाई निकालें। फिर, अपने टेप मेजर को उसी ट्रेड के नीचे की किनार के साथ में शुरू करें। पहले वाले के ठीक ऊपर मौजूद ट्रेड की निचली किनार का माप लें। अपने माप को लिखें, ताकि आप बाद में इन्हें भूल न जाएँ। [१]
    • ट्रेड की ऊपरी किनार से माप लेना शुरू करने से बचें, नहीं तो आपके पास में बोर्ड को सही तरीके से जोड़ने के लिए जरूरी भरपूर मटेरियल नहीं रह जाएगा।
    • ऐसा न मान लें कि सभी गैप का आकार एक-समान होगा, क्योंकि ये आकार अलग भी हो सकते हैं। [२]
    • आपकी सीढ़ियों के बीच की जरूरी लंबाई, आप जहां रहते हैं, उसके अनुसार अलग होती है। उदाहरण के लिए, कुछ एरिया में केवल 4 इंच (10 cm) गैप की अनुमति रहती है, जबकि अन्य एरिया में तकरीबन 8 1⁄4 इंच (21 cm) तक की अनुमति रहती है। अपने एरिया के लिए मैक्सिमम और मिनिमम हाइट के बारे में जानकारी पाने के लिए अपनी लोकल बिल्डिंग कोड चेक करें।
  2. गैप को भरने के लिए भरपूर 3⁄4–1 इंच (1.9–2.5 cm) प्लाइवुड खरीदें: आप अपने राइजर को बनाने के लिए, जो कि हर स्टेप के बीच में लम्बवत पीस होते हैं, किसी भी तरह की लकड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप ऐसा कुछ चाहते हैं, जो आवाज और क्षति के लिए थोड़ा ज्यादा मजबूत हो, तो पिन बोर्ड्स को चुनें। एक किफ़ायती विकल्प के लिए, आप MDF का इस्तेमाल कर सकते हैं। केवल इतना सुनिश्चित करें कि ये कम से कम 3⁄4 इंच (1.9 cm) मोटी है, ताकि आप से गलती से अपने राइजर को किक या ब्रेक करने की संभावना न हो। [३]
    • आपको सीढ़ी के ट्रेड्स के ऊपर इस्तेमाल की गई लकड़ी के जैसी लकड़ी का इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं है। आप चाहें तो राइजर को पेंट, स्टेन या कवर करके उसे अच्छी तरह से मेल खाता बना सकते हैं।
  3. एक सर्कुलर या टेबल सॉ या आरी से बोर्ड को आकार में ट्रिम करें: आपने हर एक गैप के लिए जो माप लिए हैं, उन्हें लकड़ी पर मापें और उन्हें लकड़ी पर बनाने के लिए एक स्ट्रेट किनार का इस्तेमाल करें। अपनी सॉ के साथ में काम करना शुरू करने से पहले सेफ़्टी ग्लासेस पहन लें। अपनी आरी को चालू करें और हर एक पीस को काटने के लिए धीरे से लाइन के साथ में काटें। [४]
    • जब आप प्रत्येक बोर्ड को काटें, तब उन्हें लेबल करते जाएँ, ताकि आप गलती से उन्हें जोड़ने के क्रम को न भूल पाएँ।
  4. टाइट फिटिंग की पुष्टि करने के लिए बोर्ड्स को गैप के ऊपर हल्का सा फिट करके देखें: एक बार फिर से अपनी सीढ़ी के पीछे जाएँ और हर एक नए राइजर को स्टेप्स के पीछे रखें। सुनिश्चित करें कि किनार साइड्स पर मजबूती से कसी हैं और नीचे का भाग ट्रेड के नीचे से लटक नहीं रहा है। अगर आपके पीस बहुत बड़े हैं, तो उन्हें तब तक आरी से ट्रिम करते रहें, जब तक कि वो ठीक तरह से फिट न हो जाए। [५]
    • सावधानी रखें और राइजर को बहुत ज्यादा छोटा न काटें, नहीं तो आपको अपने स्टेप्स के बीच में अभी भी गैप दिखाई देंगे। अगर आप पीस को बहुत छोटा काट रहे हैं, तो आपको लकड़ी के एक नए पीस के साथ में शुरू करना पड़ेगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

राइजर को इन्स्टाल करना (Installing the Risers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हर एक राइजर के नीचे से 3 से 4 छेद 1⁄2 इंच (1.3 cm) को पहले ड्रिल करें: अपने ड्रिल पर एक ऐसी ड्रिल बिट जोड़ें, जिसका साइज आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे स्क्रू के व्यास से थोड़ा कम हो। अपने राइजर के लंबे निचले किनार से से 1⁄2 इंच (1.3 cm) का माप करें। अपने पहले छेद को राइजर के सिरे से तकरीबन 1 इंच (2.5 cm) अंदर बनाएँ। अपने बाकी के छेद को बोर्ड की पूरी लंबाई पर एक-समान दूरी पर बनाएँ। [६]
    • छेद को पहले से ड्रिल करना तब लकड़ी को फटने से रोकेगा, जब आप उसमें स्क्रू को लगाएंगे।
  2. आपने जहां पर छेद ड्रिल किए हैं, वहाँ पर लकड़ी की ग्लू (wood glue) की एक लाइन बनाएँ: फ्रंट राइजर के लिए बोर्ड के उस साइड को चुनें, जिसका अपीयरेंस सबसे अधिक स्पष्ट हो। किनार के साथ में पहले छेद से शुरू होती हुई लकड़ी की ग्लू की एक पतली लाइन बनाना शुरू करें। सभी छेद से क्रॉस होती हुई, राइजर के दूसरे छोर तक पहुँचती हुई गोंद की एक सीधी लाइन बनाएँ। [७]
    • लकड़ी की गोंद अतिरिक्त सपोर्ट प्रदान करती है, जिससे कि आपके राइजर्स के गिरने या दबने की संभावना कम रहेगी।
  3. राइजर को अपनी सीढ़ियों के पीछे रखें, ताकि गोंद की लाइन ट्रेड की किनार के पीछे अच्छे से प्रेस हो जाए। हर एक छेद में एक 2 इंच (5.1 cm) स्क्रू डालें और उन्हें टाइट करने के लिए एक इलेक्ट्रिक स्क्रूड्राईवर का इस्तेमाल करें। हैड के राइजर के पिछले भाग के साथ में कसने तक इन्हें इसी तरह से स्क्रू करते रहें। [८]
    • यदि आपको इन्हें सही पोजीशन में पकड़े रखने में मुश्किल हो रही है, तो राइजर और ट्रेड पर C-क्लैंप अटेच करें।
    • अगर आपकी सीढ़ी महोगनी के जैसी हार्डवुड से बनी हैं, तो अपनी ड्रिल को राइजर के छेद में डालें और उसे ट्रेड के पीछे प्री-ड्रिल कर दें, ताकि आप अपने स्टेप्स को गलती से नुकसान न पहुंचा पाएँ।
  4. राइजर में सबसे ऊपर ट्रेड के ऊपर से 3 से 4 छेद ड्रिल करें: अपनी सीढ़ियों के नीचे से बाहर आ जाएँ और आप जिस स्टेप पर काम कर रहे हैं, उस पर ऊपर तक चलें। अपने ड्रिल को स्टेप के ऊपर, किनार से तकरीबन 1 इंच (2.5 cm) अंदर की तरफ रखें। आपके द्वारा अभी स्क्रू किए राइजर के ऊपर अंदर जाने वाले एक छेद को बनाने के लिए धीरे से अपनी ड्रिल को ट्रेड में से दबाएँ। ट्रेड की लंबाई के साथ में 2 से 3 और छेद बनाएँ, ताकि ये सभी आपके द्वारा राइजर के बॉटम में यूज किए गए स्क्रू के साथ एक सीध में हों। [९]
  5. राइजर के ऊपर स्क्रू को काउंटरसिंक (Countersink) करें यानि अंदर की तरफ दबाएँ: स्क्रू का काउंटरसिंक होने का मतलब कि आपके स्क्रू का ऊपरी भाग सतह के साथ में कस जाए। अपने स्क्रू को आपके द्वारा बनाए हुए छेद में अंदर डालें और इन्हें पूरी तरह से टाइट करने के अपने स्क्रूड्राईवर का इस्तेमाल करें। जब आप इन्हें जोड़ने का काम पूरा कर दें, तब सुनिश्चित करें कि स्क्रू का ऊपरी हिस्सा ट्रेड के ऊपरी भाग के साथ में सपाट है। [१०]
    • अगर आप अपने स्क्रू को काउंटरसिंक नहीं करते हैं, तो आप संभावित रूप से उठे हुए स्क्रू के सिरे पर अपने पैर को मार बैठेंगे और खुद को चोट पहुंचा लेंगे।
  6. बचे हुए राइजर्स को अपने बाकी के स्टेप्स के साथ में जोड़ें: एक बार में एक राइजर एड करने के साथ अपनी सीढ़ी के ऊपर काम करना जारी रखें। इन्हें जोड़ने का काम पूरा करने के बाद सुनिश्चित करें कि ये बहुत अच्छी तरह से फिट होते हैं और हिलते या खिसकते नहीं हैं। [११]
    • पीछे के लंबे स्टेप्स पर पहुँचने के लिए आपको एक स्टेप लैडर पर खड़े होने की आवश्यकता होगी।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपनी सीढ़ी का काम पूरा करें (Finishing Your Stairs)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी सीढ़ी के पीछे जाएँ और कॉक गन के सिरे को वहाँ रखें, जहां पर राइजर की किनार स्ट्रिंगर से मिलती है, जो कि आपकी सीढ़ी के साइड पर मौजूद तिरछा पीस होता है, जो स्टेप्स को सपोर्ट देता है। राइजर की साइड और ऊपरी भाग के साथ में कॉक की एक पतली बूंद लगाने के लिए कॉक गन के ट्रिगर को खींचें। कॉक को अपनी उंगली के सिरे के साथ में स्मूद करें और उसे 24 घंटे के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। [१२]
    • कॉक आपकी सीढ़ी को आवाज करने से रोकने में मदद करता है, साथ में अतिरिक्त सपोर्ट भी प्रदान करता है।
  2. ऐसा फिलर चुनें, जो आपके द्वारा इस्तेमाल की गई लकड़ी के नेचुरल कलर के साथ में मेल खाता हो। हर एक स्क्रू हैड पर वुड फिलर की बहुत थोड़ी सी मात्रा, लगभग एक उंगली के आकार को फैलाएँ। वुड फिलर को सतह के ऊपर फैलाने के लिए एक पुट्टी नाइफ का इस्तेमाल करें, ताकि ये बाकी की सतह के साथ में कसा हुआ नजर आए। आगे बढ़ने से पहले वुड फिलर को सूखने और अच्छी तरह से ठोस हो जाने दें। [१३]
    • वुड फिलर को आप किसी भी लोकल हार्डवेयर स्टोर से खरीद सकते हैं।
  3. अगर आप राइजर को अपने स्टेप्स से मैच कराना चाहते हैं, तो उन्हें पेंट कर दें: राइजर की सतह को 180-ग्रिट सैंडपेपर से थोड़ा घिसें, ताकि ये पेंट को अच्छी तरह से स्वीकार कर सके और एक हाथ वाली झाड़ू से धूल को साफ किया जा सके। आप जहां पर राइजर्स को कनेक्ट करना चाहते हैं, वहाँ पर ट्रेड्स पर पेंटर के टेप को चिपका दें, ताकि उन पर पेंट को पहुँचने से रोका जा सके। स्टेप के ऊपरी भाग से शुरू करके और बढ़ते हुए नीचे तक पहुँचते हुए, हर एक राइजर पर प्राइमर की एक कोट लगाएँ। किसी भी उभार को सैंडपेपर से फिर से घिसना शुरू करने से पहले प्राइमर को 4 से 6 घंटे के लिए सूखने दें। फिर, ऊपर से शुरू करके और नीचे की ओर बढ़ते हुए, एक पेंटब्रश से पेंट को हॉरिजॉन्टल यानि आड़े स्ट्रोक्स में लगाएँ। टेप को निकालने से पहले पेंट को और 6 घंटे के लिए सूखने दें। [१४]
    • अगर आपको पेंट के एक और कोट की जरूरत है, तो पहले वाले कोट के सूखने के बाद दूसरा कोट लगाएँ। फिर दूसरे कोट को और 6 घंटे के लिए सूखने दें।
    • सभी राइजर को एक अच्छा, एक-जैसा लुक देने के लिए अपने ब्रश के स्ट्रोक्स को एक ही दिशा में रखने का प्रयास करें।
  4. और भी डेकोरेटिव अपीयरेंस के लिए राइजर्स को विनियर (veneers) से कवर करें: अपने लोकल होम इम्प्रूवमेंट स्टोर से आपके ट्रेड्स के साथ में मैच करता या उसके साथ में अच्छा दिखता हुआ वुड विनियर खरीद लाएँ। कैंची की मदद से विनियर को अपने राइजर के साइज में काटें। सावधानी के साथ विनियर की बैकिंग को छीलकर निकाल दें और उन्हें अपने राइजर के सामने के भाग पर ज़ोर से दबाएँ। विनियर में मौजूद किसी भी बुलबुले या उभार को हटाने के लिए रबर रोलर का इस्तेमाल करें। [१५]
    • यदि आप राइजर को ऐसा दिखाना चाहते हैं, जैसे उन्हें ओक या महोगनी के जैसी महंगी लकड़ी से बनाया गया है, तो विनियर का इस्तेमाल करना आपके लिए एक किफ़ायती विकल्प है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • मेजरिंग टेप
  • 3⁄4–1 इंच (1.9–2.5 cm) प्लाईवुड या MDF
  • टेबल या सर्कुलर सॉ
  • ड्रिल
  • लकड़ी की ग्लू
  • 2 इंच (5.1 cm) स्क्रू
  • कॉक
  • वुड फिलर
  • पेंट (वैकल्पिक)
  • वुड विनियर (वैकल्पिक)

सलाह

  • यदि आपको अपने आप से सीढ़ी पर काम करना सही नहीं लगता है, तो एक कॉन्ट्रेक्टर को हायर कर लें, जो आपकी सीढ़ी को बंद करने में आपकी मदद कर सके।
  • कई होम इम्प्रूवमेंट स्टोर पर पहले से कटे ट्रेड और राइजर किट को बेचा जाता है, जिन्हें आप आसानी से अपने घर में सीढ़ी पर इन्स्टाल या रिप्लेस कर सकते हैं।

चेतावनी

  • ऐसी सीढ़ी, जिनका गैप 4 इंच (10 cm) से ज्यादा बड़ा हो, वो सही मानक के अनुसार नहीं बनी होती हैं, क्योंकि यदि आप स्लिप हो जाते हैं, तो आपको चोट लग सकती है। [१६]
  • राइजर को काटते समय ऐसा न मान लें कि हर एक सीढ़ी की ऊंचाई एक-समान है। उन्हें सही साइज का बनाने की पुष्टि करने के लिए एक-एक का माप लें। [१७]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,००८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?