आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किनारों को जोड़ने (edge joint) से लेकर मुश्किल लिंक में (complex dovetails) जोड़ने जैसे, लकड़ी को जोड़ने के न जाने कितने ही तरीके मौजूद हैं। अगर आपको एक बड़ा प्लेन तैयार करने के लिए दो बोर्ड को एक-दूसरे की साइड में जोड़ने की जरूरत है, तो ऐसे में एक एज जॉइंट या किनारों का जोड़ सही रहेगा। बोर्ड को इस तरह से अरेंज करें, ताकि ये देखने में अच्छे लगें, फिर एक लकड़ी पर इस्तेमाल किए जाने वाली ग्लू और क्लैंप का इस्तेमाल करके दोनों बोर्ड के बीच में एक बॉन्ड तैयार करें। अगर आपको मिटर कॉर्नर (Miter Corners) या सिम्पल बट जॉइंट (butt joint) के जैसे किसी कॉर्नर जॉइंट को तैयार करने की जरूरत है, तो केवल ग्लू अकेले का इस्तेमाल करना ही आपके लिए सबसे मजबूत ऑप्शन नहीं होगा। बल्कि, पॉकेट होल्स (pilot holes) ड्रिल करें और अपने जोड़ को मजबूती देने के लिए स्क्रू का यूज करें। अच्छी बात ये है कि पॉकेट होल्स के जिग या साँचे सस्ते मिलते हैं और ये आपके काम को तेज और आसान बना देते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

किनारों से जोड़ना (Making an Edge Joint)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बोर्ड को अरेंज करें और उन्हें चॉक से मार्क करें: बोर्ड्स को इस प्रकार से अरेंज करें, ताकि उनकी सबसे अच्छी दिखने वाली साइड आपके फ़ाइनल प्रोजेक्ट में बाहर से नजर आए। जब तक कि बोर्ड के ग्रेन (लकड़ी की धारियाँ) एक अट्रेक्टिव नेचुरल पैटर्न में न जुड़ जाएँ, तब तक बोर्ड को थोड़ा सा शिफ्ट करते रहें। जब आप इनके अलाइनमेंट से खुश हो जाएँ, तब एक एक चॉक या फिर लकड़ी के क्रेयोन से उनके ऊपर एक बड़ा सा V-शेप मार्क करें। [१]
    • जैसे, अगर आप एक टेबल बना रहे हैं, तो आपको आपके बोर्ड या लकड़ी की पट्टी की सबसे अच्छी दिखने वाली साइड को टेबलटॉप के लिए इस्तेमाल करना होगा। इसके साथ ही आपको उनके कलर और ग्रेन के भी एक-दूसरे के साथ लाइन में रहने की पुष्टि करना होगी, ताकि ये आखिर में बेमेल या फिर जोड़ लगे जैसी न नजर आए।
    • आपके द्वारा बनाए गए V की लाइंस को जरूरी नहीं है कि एकदम परफेक्ट स्ट्रेट ही बनाया गया हो। बस आपको इस शेप को पूरे बोर्ड के ऊपर से बनाना है। इस तरह से, ये V केवल तभी पूरा दिखेगा, जब बोर्ड को सही तरीके से अलाइन किया गया हो।
  2. पतली, एक बराबर साइज की लकड़ी की पट्टी को अपने बोर्ड के दोनों सिरों पर रखकर, बोर्ड को अपने वर्क सर्फ़ेस से थोड़ा सा ऊपर से उठा लें। जब आप बोर्ड पर ग्लू और क्लैंप लगाएंगे,तब एक्सट्रा ग्लू जॉइंट्स से बहकर निकल जाएगी। बोर्ड को उठाने की वजह से आपकी काम की जगह साफ ही रहेगी। [२]
    • ऐसी लकड़ी जो काफी लंबी है और आपको जिसके मुड़ने की चिंता है, उस लकड़ी के टुकड़ों या बोर्ड के बीच में एक बेकार लकड़ी की पट्टी रखें।
  3. लकड़ी पर इस्तेमाल किए जाने वाली ग्लू की एक-समान मात्रा फैलाने के लिए, एक हाथ से बॉटल को और दूसरे हाथ से नोजल को पकड़ें। अपने नोजल को किनार के ऊपर बहुत तेजी से और स्थिर हाथ से ले जाएँ। [३]
    • आप जिन्हें एक-साथ जोड़ने वाले हैं, उन दोनों किनारों के ऊपर ग्लू को न लगाएँ। बहुत ज्यादा ग्लू की वजह से कुछ फायदा नहीं होगा, बल्कि ज्यादा गंदगी फैलेगी।
  4. बोर्ड के एक-साथ चिपके होने की पुष्टि के लिए, उन पर क्लैंप लगा दें: दोनों किनारों को एक-साथ दबाएँ और उन्हें क्लैंप के साथ सिक्योर करें। दोनों ही सिरों पर क्लैंप लगाएँ और, आपके बोर्ड की लंबाई के आधार पर, बीच में भी एडिशनल क्लैंप लगाएँ। अपने दोनों बोर्ड को एक-दूसरे के साथ में परफेक्टली चिपका कर रखने की कोशिश करें, ताकि ग्लू के सूखने के बाद में आपको नजर आ रही खामियों को घिसने की जरूरत न पड़े। [४]
  5. सफाई करना आसान बनाने के लिए, आप एक गीले कपड़े की मदद से ऊपरी सतह को तुरंत पोंछकर साफ कर सकते हैं। 20 मिनट के बाद, क्लैंप को हटा दें, ताकि आप सावधानी के साथ बोर्ड्स को उल्टा पलट सकें और नीचे की साइड को साफ कर सकें। एक पुट्टी नाइफ का इस्तेमाल करके इस साइड की अतिरिक्त ग्लू को स्क्रेप करके निकाल दें। [५]
    • ग्लू को सूखने में अभी भी कई घंटे तक का समय लग जाएगा, इसलिए बोर्ड्स के जोड़ को बहुत आराम से ही हैंडल करें।
    • नमी वाले मौसम में, क्लैंप को निकालने से पहले आपको एक घटे या इससे भी ज्यादा लंबे समय तक इंतज़ार करना पड़ सकता है।
  6. वैसे तो आप थोड़ी सी देर के बाद आराम से क्लैंप को हटा सकते हैं, लेकिन केवल कुछ ही घंटे में ग्लू अपनी मैक्सिमम स्ट्रेंथ तक नहीं पहुँच पाएगी। बोर्ड के ऊपर आगे का कोई भी काम करने के पहले, इसे रातभर के लिए सूखने दें। [६]
विधि 2
विधि 2 का 2:

कॉर्नर जॉइंट्स पर पॉकेट होल्स ड्रिल करना (Drilling Pocket Holes at Corner Joints)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिन बोर्ड्स को जॉइन कर रहे हैं, उन्हें उसी तरह से रखें, जैसा कि आप उन्हें आपके फ़ाइनल प्रोजेक्ट में दिखाना चाहते हैं। एक पेंसिल से उन जगहों को मार्क कर लें, जहां पर आपको ड्रिल होल्स बनाने हैं। सुनिश्चित करें कि आप फेस या किनार वाली ग्रेन पर ही ड्रिल कर रहे हैं, क्योंकि ग्रेन के सिरे पर ड्रिल करने से मजबूत जोड़ नहीं बनता है। [७]
    • आप लकड़ी में ग्रोथ रिंग के सर्फ़ेस के टेक्सचर और अरेंजमेंट को चेक करके बता सकते हैं कि फेस ग्रेन और एज ग्रेन से एंड ग्रेन कहाँ पर है। ग्रेन बोर्ड की खुरदुरी, ज्यादा पोरस साइड होती है। इसके साथ ही, पेड़ की ग्रोथ रिंग की दिखाई देने वाली लाइन भी केवल एंड ग्रेन से ही नजर आने वाली हैं। ये स्पष्ट रूप से कई सारी घूमी हुई लाइंस के एक सेट की तरह दिखती हैं। [८]
    • प्रोसेस को कंप्लीट करने के लिए, आप बोर्ड पर एक पायलट होल करेंगे, उसे दूसरे बोर्ड के साथ में अलाइन करेंगे, फिर पहले बोर्ड के पायलट होल से और दूसरे बोर्ड में एक स्क्रू लगाएंगे। अगर आपने इसके पहले कभी भी पॉकेट होल्स को ड्रिल नहीं किया है, तो अच्छा होगा कि आप पहले एक बेकार लकड़ी पर इसकी प्रैक्टिस कर लें, ताकि आपको इस प्रोसेस के बारे में थोड़ी समझ मिल जाए।
  2. एक अच्छी क्वालिटी के होल जिग में एक बढ़ती हुई अलाइनमेंट गाइड रहती है। अलाइनमेंट गाइड शाफ्ट में बनती है, जहां पर गाइड होल्स लोकेटेड होते हैं और आप इसे जिग की बॉडी से अंदर और बाहर खींचकर एडजस्ट कर सकते हैं। जिग को सेट करने के लिए आपकी लकड़ी की गहराई के साथ में मार्क की हुई अलाइनमेंट गाइड की लाइन की तलाश करें। [९]
    • एक पहले से बनी अलाइनमेंट गाइड और क्लैंप वाले जिग को चुनें। भले ये बहुत सस्ते होते हैं, लेकिन इन फीचर्स की कमी वाले प्रॉडक्ट ज्यादा सटीक नहीं होते हैं और इन्हें इस्तेमाल करने में मुश्किल जाती है। [१०]
  3. बिट कॉलर को एडजस्ट करने के लिए जिग के गाइड छेद में बिट इन्सर्ट करें: एक पॉकेट होल ड्रिल बिट में कॉलर रहती है, जिसे आप होल की गहराई को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। बिट से कॉलर को लूज करने के लिए एलेन रिंच (जिसे आपकी बिट के साथ में शामिल रहना चाहिए) का इस्तेमाल करें। बिट को किसी एक जिग के गाइड होल में तब तक इन्सर्ट करें, जब तक कि ये जिग के बेस से करीब 1 8 inch (0.32 cm) पर न पहुँच जाए। कॉलर को बिट के ऊपरी सिरे पर रखें, ताकि ये जिग के साथ में एकदम चिपका रहे, फिर कॉलर को टाइट करें। [११]
  4. अपने बोर्ड को जिग में रखें, ताकि आपके द्वारा बनाए मार्क्स जिग के गाइड के छेद के साथ में अलाइन हो जाएँ, फिर क्लैंप को टाइट करके उसे जगह पर लॉक कर दें। आप बोर्ड के उस साइड पर ड्रिल कर रहे होंगे, जो जिग के गाइड होल्स को फेस किए है, ताकि ये वाली साइड आपके फ़ाइनल प्रोजेक्ट में दिखाई न दे। [१२]
    • जैसे, अगर आप एक फ्रेम बना रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप आपके फ़ाइनल प्रोजेक्ट में सामने आने वाली साइड की बजाय, बोर्ड की पीछे वाली साइड पर ही ड्रिल कर रहे हैं।
    • अगर आपने एक मिटर जॉइंट (Miter Joint) बनाने के लिए आपके बोर्ड पर एक 45 डिग्री के एंगल को काटा है, तो बोर्ड को इस तरह से नीचे रखें, ताकि एंगल जाकर सीधे जिग की बेस पर फ्लेट बैठे।
  5. बिट को अपने पॉवर ड्रिल में लॉक करें और ड्रिल को उसकी सबसे तेज स्पीड पर सेट करके एकदम क्लियर होल्स बनाएँ। बिट को जिग के किसी एक गाइड होल में इन्सर्ट करें, बिट के सिरे पर और कॉलर के बीच कहीं एक मिडपॉइंट पर ड्रिल करें, फिर छिलकों या छीलन को क्लियर करने के लिए बिट को खींचकर बाहर कर लें। [१३]
    • शेविंग्स को निकालने के आधे रास्ते के बाद, बिट को फिर से गाइड होल में इन्सर्ट करें और तब तक ड्रिल करते रहें, जब तक कि कॉलर आपको इसके और आगे तक ड्रिल करने से खुद ही न रोक दे। [१४]
    • अपने बिट को बोर्ड के दूसरे साइड के साथ में लगे हुए बोर्ड के गाइड होल में इन्सर्ट करें और प्रोसेस को फिर से दोहराएँ।
  6. अपने बोर्ड्स को अरेंज करें और उन्हें जॉइंट के साथ क्लैंप करें: अपने बोर्ड को लाइन अप करके एक बार फिर से चेक करें कि आपने आपके पायलट होल्स को एक सही दिशा में ही ड्रिल किया है या नहीं। बोर्ड की जिस किनार को आप जोड़ रहे हैं, उस पर ग्लू की एक बराबर मात्रा लगाएँ किनारों को एक-साथ दबाएँ, फिर बोर्ड्स को अपनी जगह पर लॉक करने के लिए जॉइंट के ऊपर से एक क्लैंप टाइट कर लें। [१५]
    • अगर आपने बोर्ड को क्लैंप किए बिना स्क्रू लगा दिए हैं, तो आपका जॉइंट एकदम चिपका नहीं रहेगा।
    • भले ही स्क्रू अकेले का इस्तेमाल करने से भी एक मजबूत जोड़ तैयार होता है, लेकिन लकड़ी वाली ग्लू का इस्तेमाल करने से मौसम बदलने पर लकड़ी के सिकुड़ने और फूलने की समस्या में भी एक मजबूत जोड़ मिलने में मदद मिलेगी। [१६]
  7. हार्डवुड बोर्ड के लिए एक पतले थ्रेड या चूड़ियों वाले पॉकेट होल स्क्रू का यूज करें और पाइन के जैसी सॉफ्ट लकड़ी के लिए मोटे थ्रेड वाले स्क्रू का यूज करें। [१७] स्क्रू की लंबाई आपकी लकड़ी की मोटाई पर डिपेंड करेगी। जैसे, एक 3 4  in (1.9 cm) के बोर्ड के लिए एक 1 1 4  in (3.2 cm) स्क्रू की जरूरत होगी।
    • पॉकेट होल स्क्रू पैकेजिंग में अक्सर एक गाइड चार्ट दिया रहता है। आप चाहें तो साइज गाइड को ऑनलाइन भी पा सकते हैं। [१८]
    • केवल पॉकेट होल स्क्रू का इस्तेमाल ही करें। इनमें बिल्ट-इन वॉशर होते हैं, जो ड्रिल बिट से तैयार किए पॉकेट होल की फ्लेट किनार के साथ में एकदम चिपककर लगते हैं।
  8. पायलट होल्स (pilot hole) में से बहुत आराम से स्क्रू डालें: अपने ड्रिल में स्क्रू रखें और उसे आराम से तब तक पायलट होल्स लगाएँ, जब तक कि ये टाइट नहीं हो जाता। फिर आपके द्वारा ड्रिल किए दूसरे पायलट होल में अगले स्क्रू को डालें। स्क्रू लगाने की प्रोसेस पूरी होने के बाद क्लैंप को हटा दें। [१९]
  9. अतिरिक्त ग्लू को पोंछें या स्क्रेप करके साफ कर दें: अगर ग्लू जोड़ से बाहर निकल जाती है, तो एक गीले कपड़े से पोंछकर उसे साफ कर दें। अगर ये जेली की तरह जमना शुरू हो जाता है, तो फिर एक पुट्टी नाइफ की मदद से उसे कुरेदकर निकाल दें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

किनारों को जोड़ना

  • चॉक, पेंसिल या लम्बर क्रेयोन
  • लकड़ी पर इस्तेमाल होने वाली ग्लू
  • क्लैंप
  • पुट्टी नाइफ
  • गीला कपड़ा

पॉकेट होल्स ड्रिल करना

  • चॉक, पेंसिल या लम्बर क्रेयोन
  • पॉकेट होल जिग (Pocket hole jig)
  • पॉकेट होल ड्रिल बिट
  • एलेन रिच (Allen wrench)
  • पॉवर ड्रिल
  • क्लैंप
  • पॉकेट होल स्क्रू
  • लकड़ी पर इस्तेमाल होने वाली ग्लू

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,२७७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?