आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

लकड़ी के साथ में आने वाले प्रॉडक्ट लेबल को निकालना बहुत आसान होता है। अगर आपका बच्चा उस पर डायनासोर स्टिकर लगा देता है, तो उसे निकालने के लिए आपको थोड़ा मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी। अगर आपकी शुरुआती कोशिश से कोई फर्क नहीं पड़ा, तो इससे निराश न हो जाएँ। अलग अलग स्टिकर को निकालने के लिए अलग अलग अप्रोच की जरूरत होती है और ये बात पहले से भी बताना आसान नहीं कि उससे आपको फायदा मिलेगा या नहीं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

हीट का इस्तेमाल करना (Using Heat)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ब्लो ड्रायर या हीट गन को सबसे धीमी सेटिंग पर चालू करके इस्तेमाल करें। पूरे स्टिकर को गरम करें, फिर इसे किसी एक कोने पर पॉइंट करें। अगले स्टेप पर जाने के साथ हीट देते रहें।
    • ब्लो ड्रायर को लकड़ी से दो इंच (5 cm) दूर रखें और हीट गन को कम से कम 3 इंच (7.5 cm) दूर रखें। 10 से 15 सेकंड से ज्यादा देर तक हीट न करें। [१] बहुत ज्यादा हीट की वजह से लकड़ी की फिनिश डैमेज हो सकती है या फिर स्टिकर से लकड़ी पर दाग छूट सकता है।
  2. Watermark wikiHow to लकड़ी पर लगे स्टिकर्स को हटाएँ (Get Stickers off Wood)
    एक प्लास्टिक क्रेडिट कार्ड या स्क्रेपर लकड़ी के लिए सबसे सेफ ऑप्शन होगा। अगर लकड़ी ज्यादा कीमती या एंटीक नहीं है, तो फिर आप एक पुट्टी नाइफ, आर्टिस्ट के पैलेट नाइफ का या फिर बिना खांचे वाले, पतले बटर नाइफ का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। स्टिकर को निकालने के लिए, उसकी हीट किए कोने वाली किनारों को आराम से स्क्रेप करके उठा लें। अगर ये काम न करे, आगे बढ़ें, लेकिन टूल को अपने साथ में रखें।
    • अगर आप एक कीमती या एंटिक लकड़ी के पीस को हैंडल कर रहे हैं, तो फिर अपनी उंगली के नाखून का इस्तेमाल करें।
    • अगर आपका चाकू बहुत मोटा है, जो कार्ड के अंदर नहीं पहुँच पा रहा है, प्लास्टिक कंटेनर लिड के मिडिल से स्क्वेर को काटें।
  3. Watermark wikiHow to लकड़ी पर लगे स्टिकर्स को हटाएँ (Get Stickers off Wood)
    जैसे ही आप एक किनार को उठा लें, फिर उसे ट्वीजर्स या नीडल नोज पाइलर्स की मदद से पकड़ें। उसे 180º एंगल पर मोड़ें और आराम से स्टिकर को खींचें। नाजुक लकड़ी के लिए, फाइबर्स को साथ में आने से रोकने के लिए लकड़ी की ग्रेन के साथ में खींचें। ऐसा करते समय, बढ़ते हुए ग्लू को सॉफ्ट करने के साथ, ब्लो ड्रायर को तिरछा करें। स्टिकर को फाड़ने की कोशिश न करें, नहीं तो आप बाद में निकलने में और भी मुश्किल पेपर बैकिंग को टेबल पर लगा छोड़ देंगे।
    • बची रह गई किसी भी ग्लू को निकालने के लिए नीचे दिए किसी भी सेक्शन के साथ आगे बढ़ें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सॉल्वेन्ट्स का इस्तेमाल करना (Using Solvents)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to लकड़ी पर लगे स्टिकर्स को हटाएँ (Get Stickers off Wood)
    एक पेपर टॉवल या कपड़े को व्हाइट विनेगर में सोखें। उसे स्टिकर के ऊपर रखें और फिर पाँच मिनट के लिए उसे वहीं पर लगे रहने दें। अपनी उंगली के नाखून या ट्वीजर्स की मदद से आराम से स्टिकर को पील करके निकाल लें। [२]
  2. Watermark wikiHow to लकड़ी पर लगे स्टिकर्स को हटाएँ (Get Stickers off Wood)
    प्रॉडक्ट लेबल के लिए एक गीले कपड़े का इस्तेमाल करें: फर्नीचर या खिलौने पर मौजूद प्रॉडक्ट लेबल आमतौर पर गीले कपड़े में निकल आते हैं। हालांकि, पील करने वाले और प्रैस ऑन स्टिकर पर पानी न एड करें। ये प्रैशर सेंसिटिव स्टिकर जब पानी के संपर्क में आते हैं, तब ये और भी ज्यादा ज़ोर से चिपक जाते हैं। [३]
    • लकड़ी को सोखें नहीं, नहीं तो ये ग्रेन को फुला देगा और उसे डैमेज कर देगा।
  3. अगर कपड़े से कोई काम न हो, तो Goo Gone, Goof Off, 3M General Purpose Adhesive Cleaner जैसे किसी प्रॉडक्ट को या फिर साइट्रस ऑयल वाले किसी क्लीनिंग प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करें। केवल स्टिकर को गीला करने लायक ही मात्रा का इस्तेमाल करें। प्लास्टिक या फॉइल स्टिकर को प्रॉडक्ट सोखने के लिए कुछ मिनट का समय दें या फिर किनार को उठाने की और नीचे से एडिशनल ड्रॉप एड करने की कोशिश करें। गीला और सॉफ्ट होने के बाद, उसे ठीक पहले की तरह पील या स्क्रेप करने की कोशिश करें।
    • लेबल इन्सट्रक्शन को पहले पढ़कर, उसके लकड़ी के लिए सेफ होने की पुष्टि करें।
    एक्सपर्ट टिप

    Raymond Chiu

    क्लीनिंग गुरु और Maid Sailors के ऑपरेशन्स डायरेक्टर
    रेमंड चीऊ MaidSailors.com के ऑपरेशन्स डायरेक्टर हैं जो न्यूयोर्क स्थित एक रेजिडेंशियल और कमर्शियल क्लीनिंग सर्विस है और जो किफायती रेट्स में होम और ऑफिस क्लीनिंग सर्विसेज उपलब्ध कराती है। उन्होंने बरूच कॉलेज से बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट में बैचलर्स की डिग्री प्राप्त की है।
    Raymond Chiu
    क्लीनिंग गुरु और Maid Sailors के ऑपरेशन्स डायरेक्टर

    स्टिकर को निकालने के लिए नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करके देखें। नेल पॉलिश रिमूवर लकड़ी पर मौजूद एढेसिव को निकालने में बहुत अच्छे से काम करता है। आराम से स्टिकर को नेल पॉलिश रिमूवर से भीगी एक कॉटन बॉल से डैब करें, लेकिन ध्यान रखें कि आप सॉल्वेन्ट को लकड़ी के ऊपर नहीं जाने देते हैं। अगर जरूरत पड़े, तो इसे साफ करने के लिए एक साफ, सूखे कपड़े को अपने पास में रखें। नेल पॉलिश रिमूवर को स्टिकर पर 3 से 5 मिनट के लिए लगे रहने दें, फिर एढेसिव को लकड़ी पर से निकालने के लिए एक स्क्रेपर का इस्तेमाल करें। जरूरत के अनुसार प्रोसेस को रिपीट करें।

  4. Watermark wikiHow to लकड़ी पर लगे स्टिकर्स को हटाएँ (Get Stickers off Wood)
    इसकी जगह पर पेट्रोलियम जैली या एक वेपराइजिंग रब (vaporizing rub) ट्राई करें: ये एढेसिव में अंदर पहुँचने में और उसे सॉफ्ट करने के में करीब आठ घंटे तक का टाइम ले सकते हैं, इसलिए इन्हें तब इस्तेमाल करना अच्छा होगा, जब इससे आपको इसे स्टोर तक लेकर जाने से बचने में मदद मिलेगी। जैसे ही सॉफ्ट हो जाए, स्टिकर को स्क्रेप करें और उसे हटा दें। बचे रह गए अवशेष के उप कुछ बूंदें प्योर, कोंसंट्रेटेड डिश डिटर्जेंट की एड करें। इसे रगड़कर एक पेस्ट बना लें, फिर पेपर टॉवल की मदद से बचे रह गए भाग को पोंछ लें।
  5. वैकल्पिक रूप से, आप वेजीटेबल या प्लांट ऑयल (यूकेलिप्टस ऑयल अच्छा होगा) का या फिर WD40 या बेबी ऑयल के जैसे एक कम स्ट्रेंथ वाले मिनरल ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। स्टिकर के ऊपर कुछ बुँदे डैब करें, स्टिकर पर कुछ घंटे के लिए रहने दें, फिर उसे फिर से स्क्रेप करने की कोशिश करें। प्लांट और मिनरल ऑयल के अलग अलग प्रभाव हो सकते हैं, इसलिए आपको इनमें से हर एक को अलग से ट्राई करके देख लेना चाहिए।
    • ये अनफिनिश लकड़ी का कलर डार्क हो सकता है। ये ज़्यादातर लकड़ी के लिए नुकसानदेह नहीं होता है — और शायद उसकी लाइफ को भी बढ़ा सकता है — लेकिन आप चाहें तो बाकी की लकड़ी पर भी ऑयल लगा सकते हैं, ताकि ये एक जैसी हो जाए। इसी मकसद के लिए बने एक प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करें, न कि एक ऐसे ऑयल का, जिसे आप इस्तेमाल करते हैं।
  6. इन केमिकल्स को आखिरी उपाय के रूप में इस्तेमाल करने के बारे में सोचें, क्योंकि इनकी वजह से कुछ लकड़ी की फिनिश और पेंट डैमेज हो सकती है। इन्हें केवल अच्छे हवा वाले एरिया में या आउटडोर ही इस्तेमाल करें, क्योंकि इनकी फ्यूम्स टॉक्सिक हो सकती है और ज़्यादातर ज्वलनशील होती हैं। प्रॉडक्ट को पहले लकड़ी के कोने पर टेस्ट करके उसके सेफ होने की पुष्टि कर लें।
    • लाइटर फ्लुइड पेंट पर सेफ होते हैं और लकड़ी पर से तेजी से इवेपोरेट हो जाते हैं। लेकिन ये अभी भी फिनिश पर थोड़ा नुकसान पहुंचा सकता है।
    • पेंट थिनर शायद अगले सेफ ऑप्शन की तरह हो सकता है, लेकिन ये कई फिनिश को डैमेज भी कर देगा। इसे पहले कोने पर टेस्ट करने की पुष्टि जरूर कर लें।
    • एसीटोन या एसीटोन बेस्ड लैकर (acetone-based lacquer) थिनर लैकर और प्लास्टिक बेस्ड लैकर वुड फिनिश को — दूसरे शब्दों में, उनमें से ज़्यादातर को खराब कर देगा।
    • रबिंग अल्कोहल (Rubbing alcohol) निश्चित रूप से एक आखिरी उपाय होता है, क्योंकि ये ज़्यादातर लैकर को निकाल देगा और नीचे की लकड़ी को डैमेज कर सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

स्टिकर के अवशेषों को निकालना (Removing Sticker Residue)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लेमन ऑयल के जैसे ऑयल-बेस्ड किसी चीज का इस्तेमाल करें: ये स्क्रेच नहीं होगा, लेकिन नीचे की किसी भी बचे रह गए चिपचिपेपन को निकाल देगा। अच्छा होगा कि आप ऐसी किसी चीज का इस्तेमाल करें, जिसे नॉर्मली लकड़ी पर यूज किया जाता है, ताकि ये डिटर्जेंन्ट से धुलकर न निकल जाए।
  2. Watermark wikiHow to लकड़ी पर लगे स्टिकर्स को हटाएँ (Get Stickers off Wood)
    ट्रांसपेरेंट स्कॉच टेप, जिसे "Magic tape" की तरह लेबल किया गया हो, ये ग्लू को पीछे छोड़े बिना स्टिकर को निकाल सकते हैं। [४] इसे ग्लू के ऊपर रखें और एक बार खींचें। अगर आपको कोई भी रिजल्ट नहीं दिख रहे हैं, तो अगले स्टेप पर पहुँच जाएँ।
    • अगर आपकी लकड़ी ज्यादा कीमती नहीं है, तो आप दूसरे टाइप के टेप का भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं। डक टेप का इस्तेमाल न करें, जिसकी वजह से लकड़ी पर अवशेष छूट सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to लकड़ी पर लगे स्टिकर्स को हटाएँ (Get Stickers off Wood)
    आपके द्वारा इस्तेमाल किए सॉल्वेन्ट के अवशेषों को पोंछकर साफ कर दें: अगर आपने ग्लू को घोलने के लिए सॉल्वेन्ट का इस्तेमाल किया है, तो ये भी बचे हुए चिपचिपेपन के ऊपर काम करेगा। कपड़े को थोड़ा और उसी सब्सटेन्स से गीला करें। उसे 10 मिनट के लिए, जेंटल सर्कुलर मोशन में रगड़ें।
    • अगर आपकी लकड़ी सॉल्वेन्ट की वजह से रफ या डिस्कलर फील हो, तो ऐसा न करें।
  4. Watermark wikiHow to लकड़ी पर लगे स्टिकर्स को हटाएँ (Get Stickers off Wood)
    माइल्ड डिशवॉशिंग डिटर्जेंट और पानी भी थोड़ी मात्रा में मौजूद अवशेषों को निकाल सकते हैं। पानी के एक छोटे कप में डिटर्जेंट की एक या दो बूंद का इस्तेमाल करें। कपड़े या स्पंज को गीला करें और स्क्रब करें।
  5. Watermark wikiHow to लकड़ी पर लगे स्टिकर्स को हटाएँ (Get Stickers off Wood)
    अगर स्टिकर या स्टिकर के अवशेष नहीं निकल रहे हैं, तो उन्हें सैंड कर दें। पेपर के क्लोग होने पर, उसे बदलते जाकर एक 80 ग्रिट सैंडपेपर को तब तक रगड़ें, जब तक कि स्टिकर और अवशेष निकल नहीं जाते। सरफेस को एक 120 ग्रिट सैंडपेपर से स्मूद रिस्टोर कर दें, फिर 220 ग्रिट यूज करें। [५]
    • जैसे ही सैंड हो जाए, आपकी लकड़ी पर जिस भी फिनिश का इस्तेमाल किया गया था, उसे फिर से लगाएँ। अगर आपको मालूम नहीं है कि लकड़ी पर किस फिनिश का इस्तेमाल किया गया है, तो आपको सारी सरफेस को सैंड करना होगा और शुरुआत से नए कोट को लगाना होगा।

सलाह

  • लकड़ी के शाइनी, हार्ड कोट आमतौर पर डल फिनिश से ज्यादा ड्यूरेबल होते हैं। किसी कीमती लकड़ी की डल फिनिश एक चेतावनी संकेत है; सॉल्वेन्ट्स लगभग निश्चित रूप से उसे बर्बाद कर देगी।
  • अगर हीट ट्रीटमेंट की वजह से लकड़ी का कलर चेंज हो गया है या सूख गया है, तो उसे वापस स्टोर करने के लिए उस पर वुड ऑयल (wood oil) रगड़ें।
  • कुछ टाइप के स्टिकर ग्लू फ्रीज़ किए जाने पर सूख जाएंगे और आसानी से निकल जाएंगे। आप चाहें तो लकड़ी के छोटे पीस के लिए इसे ट्राई कर सकते हैं, लेकिन इसमें भी उसके डैमेज होने का रिस्क रहता है। खासतौर से गीली लकड़ी को फ्रीज़ किए जाने पर उसमें क्रेक आ सकते हैं या वो कमजोर हो सकती है।

चेतावनी

  • ज्वलनशील सॉल्वेन्ट्स के नजदीक स्मोक न करें या किसी भी दूसरे हीट सोर्स का इस्तेमाल न करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९६६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?