आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

लकी बैम्बू (Lucky Bamboo) घर के अंदर कम और अप्रत्यक्ष धूप में उगने वाला गृह पौधा है जिसकी देखभाल करना आसान है। वास्ताव में यह बैम्बू नहीं है बल्कि अफ्रीका की एक ट्रॉपिकल वॉटर लिली है जिसे ड्रसीना सैंडीरियाना (Dracaena sanderiana) कहते हैं। कहा जाता है कि जिस जगह पर यह उगता है वहाँ सबको सुख सौभाग्य प्राप्त होता है। दो चार उपाय करके आपका लकी बैम्बू स्वस्थ और हरा भरा रहेगा और आपकी किस्मत जग जायेगी!

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपना पौधा चुने और लगायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर पौधे की पत्तियाँ पीली या भूरी हों तो आप समझ सकते हैं कि वह अस्वस्थ है। संभव है कि उस पौधे को चाइना या ताइवान से शिप में लाया गया हो इसलिए लम्बी यात्रा से उसका रंग खराब हो गया है। [१]
    • इसे उगाने वाले व्यावसायिक व्यक्ति इसकी डंडियों को गूथकर और मोड़कर बारीक डिज़ाइन्स बनाते हैं। बड़े और ज्यादा बारीक डिज़ाइन्स की वजह से कुछ लकी बैम्बू के पौधे बहुत महँगे (कई सौ डॉलर्स) होते हैं।
    • एक गमले में उसका पौधा 3 फीट (0.9 m) की ऊँचाई तक उग सकता है। बाहर मिट्टी में लगाने से वह 5 फीट (1.5 m) की ऊँचाई तक पहुँच सकता है। [२]
  2. आप उसे हाइड्रोपोनिकली (पानी के साथ) या मिट्टी के साथ उगाना चाहेंगे, यह तय करें: उसे पानी और पत्थरों में उगाना साफ और सबसे आसान तरीका है। आप उसको मिट्टी में भी उगा सकते हैं। आपके पास कैसा गमला या फूलदान है उसके अनुसार आप ये तय कर सकते हैं।
    • अगर आप उसको पानी में उगायेंगे तो उसको स्थिर रखने के लिए कंटेनर में पर्याप्त पत्थर और कंचे होने चाहिए। लकी बैम्बू को अच्छे से उगने के लिए कम से कमे 1 से 3 इंच (3-8 cm) पानी की आवश्यकता होगी।
    • मान लीजिये आप उसे मिट्टी में उगाना चाहते हैं तो उपजाऊ पॉटिंग सॉइल लें जिसमें से पानी अच्छी तरह बह जाये। उसे हमेशा गीला रहना चाहिए पर तर बतर नहीं होना चाहिए। आवश्यकता के अनुसार ऑर्गैनिक फ़र्टिलाइज़र डालें; सिंथेटिक फ़र्टिलाइज़र्स के साल्ट्स और ज्यादा फॉस्फोरस की मात्रा की वजह से वे विकृत हो सकते हैं। [३] आप गमले में नीचे थोड़े पत्थर डाल सकते हैं ताकि पानी ठीक से बह जाये।
  3. लकी बैम्बू को एक लम्बे काँच के फूलदान या सिरेमिक कंटेनर आदि में रखें; या वह जिस कंटेनर में मिला है उसी में रखें। अगर आप उसको पानी में उगाना चाहते हैं तो उसे एक पारदर्शी कंटेनर में कुछ सजावटी पत्थर डालकर रखना सबसे अच्छा है। मान लीजिये आप उसे मिट्टी में उगाना चाहते हैं तो एक सामान्य टेरा कोटा का गमला इस्तेमाल करें।
    • ध्यान रखें कि पौधे को उसकी सबसे ज्यादा ऊँचाई पर संतुलित रखने की जरूरत है। आपके कंटेनर को कम से कम 1 फूट (30 cm) ऊँचा होना चाहिए।
    • आप मिट्टी इस्तेमाल कर रहे हैं? उपजाऊ मिट्टी से गमले को करीब करीब पूरा भरें और यह पक्का कर लें कि उसमें से पानी ठीक से बह जाये।
  4. लकी बैम्बू को अच्छी छनी हुई धूप की जरूरत होती है। जैसे जंगल के बड़े बड़े पेड़ों के नीचे छनकर आने वाली धूप। सीधी धूप से उसकी पत्तियाँ जल जायेंगी। उसको 65० F और 90० F के बीच का तापमान अच्छा लगता है। इसलिए उसे एयर कंडीशनिंग या वेंट से दूर रखें। [४]
    • अगर आप चाहते हैं कि आपका पौधा न मुड़े तो आप तीन साड्स वाला बॉक्स (एक बॉक्स की एक साइड काटकर) इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से पौधा धूप की ओर झुकेगा। जब वह मुड़े तो उसे घुमाएं और दूसरी साइड को धूप की ओर कर दें। पौधा वापस मुड़ जायेगा। [५]
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने पौधे की उगने में सहायता करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने लकी बैम्बू के पौधे को एक गर्म जगह पर रखें जहाँ उसको अप्रत्यक्ष धूप मिले: ध्यान से देखें कि पौधे को कितनी धूप मिलती है; बहुत ज्यादा धूप मिलने से बहुत कम धूप मिलना ज्यादा अच्छा है। [६] जब आप जाएँ तो पंखा बंद कर दें। अगर वातावरण थोड़ा गर्म हो तो उसके लिए ज्यादा अच्छा है।
    • ऋतुओं के बदलने के साथ आप चाहें तो पौधे की जगह बदलें। अगर आपको ठीक से न मालूम हो कि क्या करना चाहिए तो आप उसे खिडकियों से दूर रखें। उसे कमरे के बीच में भी काफी धूप मिलेगी।
  2. अगर आप उसे पानी में उगा रहे हैं तो हर हफ्ते उसका पानी बदलें: यह पौधा फ्लोराइड और क्लोराइड जैसे रसायनों को बहुत संवेदनशील है। आप उसके लिए नल के पानी को 24 घंटे रखकर (ताकि उसके रसायन लुप्त हो जाएँ) इस्तेमाल करें। नहीं तो बोतल में पैक करा हुआ पानी उसके लिए सबसे अच्छा है।
    • जब पौधे की जड़ें निकल आयें तो जड़ों को 1-3 इंच पानी से ढककर रखें।
  3. अगर आप अपने पौधे को मिट्टी में उगा रहे हैं तो मिट्टी को पानी डालकर गीला रखें तर बतर न करें: ज्यादा गीली मिट्टी के कारण पौधे को ड्राई रॉट (dry rot) हो सकता है। पौधे को गीला और नम रखने के लिए आप उसकी पत्तियों पर पानी स्प्रे कर सकते हैं। इसके लिए फिल्टर किया हुआ या बोतल में पैक करा हुआ पानी इस्तेमाल करें ताकि रसायनों की वजह से हानी न हो।
    • पौधे में ज्यादा पानी डालें ताकि ज्यादा जड़ें उगें। इससे ज्यादा हरी भरी पत्तियाँ होंगी। पानी डंडी की जितनी ज्यादा ऊँचाई तक होगा, जड़ें उतनी ऊँची उगेंगी।
  4. अगर आप पौधे को मिट्टी में उगा रहे हैं तो करीब हर महीने ऑर्गैनिक फर्टिलाइज़र (सिंथेटिक से विकृत हो सकता है) डालें ताकि पौधे को पर्याप्त पौष्टिक तत्त्व मिलें। मान लीजिये आप उसे पानी में उगा रहे हैं तो पानी में लिक्विड फर्टिलाइज़र डालें।
    • पानी डालते समय फर्टिलाइज़र डालें; उसे साफ पानी में डालना सबसे अच्छा है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

लकी बैम्बू की समस्याओं को दूर करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फिल्टर या बोतल में पैक करा हुआ पानी इस्तेमाल करके टिप बर्न (tip burn) से बचाएं: टिप बर्न में पत्तियाँ सूखती हैं और मरने लगती हैं। अकसर पानी में जब रसायन होते हैं तो ऐसा होता है। हो सकता है कि नल के पानी को पौधे में डालने से पहले बाहर छोड़ना काफी न हो; इसलिए अपने पौधे को फिर से स्वस्थ बनाने के लिए बोतल में पैक करा हुआ पानी इस्तेमाल करें।
    • टिप बर्न से छुटकारा पाना मुश्किल हो सकता है। पानी बदलने के बाद भी पौधे में कुछ रसायन रह जा सकते हैं। आपको इंतज़ार करना पड़ेगा क्योंकि कुछ समय बाद उसे चला जाना चाहिए। [७]
  2. समय के साथ इन पौधों के ऊपर का हिस्सा ज्यादा बढ़ जाता है। इसलिए उसको स्वस्थ रखने के लिए उसकी छंटाई करना जरुरी है। उसकी प्रधान डंडी को न काटें सिर्फ उप टहनियों को काटें। इसके लिए जीवाणुहीन स्निप्पर्स या कैंची का उपयोग करें।
    • उन्हें नीचे से एक या दो इंच (2.5-5 cm) की ऊँचाई तक ट्रिम करें। ऐसा करने से नए शूट्स निकलेंगे और पौधा घना व स्वस्थ होगा।
  3. जैसे ऊपर बताया गया है, अगर पत्तियाँ सूखी हैं और मर रही हैं तो आप समझ सकते हैं कि यह पानी की वजह से हो रहा है। अधिक धूप या अधिक फर्टिलाइज़र के कारण वे पीली हो सकती हैं। [८] मान लीजिये वे भूरे रंग की हैं तो आप पौधे के ऊपर पानी स्प्रे करें और उस जगह को नम बनायें।
    • गूदेदार और मुलायम पत्तियाँ हो जाने के बाद पौधे को बचाना मुश्किल हो सकता है। उन्हें तुरंत हटायें, पानी बदलें, और जो बचा हुआ है उसे दोबारा लगायें।
  4. पौधे का एक हिस्सा मर रहा हो तो आपको उसे काटना पड़ेगा। अगर पौधा आपके पसंद के आकार का नहीं उग रहा है तब भी आप उसको काटें। पर काटने के बाद उसकी कटिंग्स को न फेंकें; उनसे नये पौधे उगाये जा सकते हैं। पुराने पौधे के नीचे के हिस्से में से नए शूट्स निकल आयेंगे। उसके ऊपर के हिस्से को अपने आप से उगने के लिए अलग गमले में लगा सकते हैं।
    • मान लीजिये आपका पौधा मर रहा है तो आप तुरंत उसके सड़े हुए हिस्सों को हटायें। उसकी जीवित डंडियों या टहनियों को लेकर फिर से गमले में लगायें। अगर आप यह काम जल्दी करेंगे तो वे फिर से अपने आप से अच्छी उग सकती हैं। [९]

सलाह

  • जहाँ पर लकी बैम्बू के पौधे बिकते हैं वहीँ पर आपको उसके लिए बनाये गए खास फर्टिलाइज़र्स भी मिल जायेंगे। पौधे को स्वस्थ रखने और अच्छे से उगने में मदद करने के लिए आप पानी बदलते समय उसमें एक बूँद फर्टिलाइज़र डालें।
  • आपके पौधे के लिए ताज़ा स्प्रिंग या झरने का पानी, बरसात का पानी, या फिल्टर्ड वॉटर सबसे अच्छा है। नल के पानी का क्लोरीन पौधे को हानी पहुँचा सकता है और उसके कारण पत्तियाँ और डंडियाँ पीली हो सकती हैं।
  • मान लीजिये आपके फूलदान में शैवाल (algae) उगने लगता है तो आपको सिर्फ उसके पानी को बदलने की जरूरत है। उसका धूप की वजह से उगना स्वाभाविक है।

चेतावनी

  • अपने लकी बैम्बू को खिड़की की देहली पर या सीधी धूप में न रखें। उससे पौधा जल जायेगा और उसकी पत्तियाँ पहले पीली, फिर भूरी हो जायेंगी।
  • लकी बैम्बू को छोटे बच्चों और पालतू पशुओं से दूर रखें; उसकी पत्तियाँ खाने में विषैली होती हैं।
  • अपने लकी बैम्बू को 50० F (10० C) से कम तापमान पर न रखें। ये ट्रॉपिकल पौधे हैं और उनको गर्म और आरामदेह तापमान की जरूरत होती है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • लम्बा कंटेनर या गमला
  • पत्थर या कंचे
  • पानी
  • मिट्टी
  • लकी बैम्बू का फर्टिलाइज़र

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३५,७७४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?