आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक शानदार क्वालिटी की लेदर की जैकेट कभी स्टाइल से बाहर नहीं जाती। हालांकि, अपनी जैकेट को अच्छी स्थिति में बनाए रखने के लिए, आपको मटेरियल की देखभाल करना होगी। दूसरे तरह के कपड़ों के विपरीत, आप अपनी लेदर की जैकेट को सीधे वॉशिंग मशीन में नहीं डाल पाएंगे, क्योंकि इसकी वजह से वो सिकुड़ सकती है, उस पर दरार पड़ सकती हैं और उसका आकार बिगड़ सकता है। अगर आपकी जैकेट गंदी या भद्दी है, तो उसे साफ और ट्रीट करने के ऐसे कुछ आसान तरीके हैं, जिनकी मदद से आपकी जैकेट आने वाले कई सालों तक नई जैसी दिखती रहेगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

साबुन और पानी का इस्तेमाल करना (Using Soap and Water)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक बड़े, खुले कंटेनर में कुछ मिलीलीटर पानी लें। उसमें करीब दो छोटे चम्मच लिक्विड डिश डिटर्जेंट को मिलाएँ और साबुन के पूरे घुलने तक उसे चलाते जाएँ। यहाँ पर मकसद है कि आप एक ऐसे सौम्य घोल को तैयार करें, जिसे आप अपनी जैकेट को बिना नुकसान पहुंचाए, उसे पोंछने के लिए इस्तेमाल कर सकें।
    • बहुत ज्यादा डिटर्जेंट की वजह से लेदर सड़ने लग जाता है और उसका कलर निकलने लगता है, जिसकी वजह लेदर से धब्बेदार, रंग उड़ा दिखता रह जाता है। [1]
  2. टॉवल या स्पंज को साबुन के घोल में डुबोएँ। अतिरिक्त लिक्विड को निचोड़ के निकाल दें। टॉवल या स्पंज को टपकता गीला नहीं होना चाहिए, केवल हल्का नम रखें। अगर ये काफी ज्यादा गीली रहेगी, तो पानी लेदर में सोख जाएगा और उसमें अंदर तक भर जाएगा, जिसकी वजह से लेदर पर संभावित तौर पर और ज्यादा नुकसान पहुंचेगा।
    • एक नरम कपड़े का इस्तेमाल करें। रफ कपड़े के साथ में अगर सावधानी न अपनाई जाए, तो ये नरम लेदर पर स्क्रेच छोड़ सकते हैं। एक माइक्रोफाइबर कपड़ा इसके लिए सबसे सही रहेगा।
  3. गीले टॉवल या स्पंज को ताकत के साथ रगड़ने की बजाय लंबे, स्मूद मोशन में चलाएं। पानी के दाग, रंग उड़े पैच और लेदर पर उन जगहों पर खास ध्यान दें, जहां पर धूल या तेल का जमाव हो गया है। पूरी जैकेट को साफ करें। जरूरत पड़ने पर टॉवल को फिर से गीला करते जाएँ। [2]
  4. जैकेट को फिर से पोंछें, इस बार साबुन के बचे रह गए किसी भी अवशेष को साफ करने के लिए साफ पानी का इस्तेमाल करें। सुनिश्चित करें कि जैकेट पर जरा भी पानी रुका हुआ नहीं है। एक सूखे टॉवल से लेदर को पूरा सूखने तक थपथपाएँ। जैकेट को अलमारी में टांग दें और उसके सूखने की प्रक्रिया को पूरा होने दें।
    • सीधी गर्माहट लेदर के लिए ठीक नहीं होती है, खासतौर से तब, जब अगर ये नम हो चुकी हो, इसलिए अपनी जैकेट को मशीन में न धोएँ या न ही उस पर ब्लो ड्रायर यूज करें। [3]
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक लेदर क्लीनर इस्तेमाल करना (Using a Leather Cleaner)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसमें ऐसी सामग्री शामिल होती है, जो धूल और निशान को घिस के निकाल देती हैं और तेल, जो लेदर को नरम करने में और उसे हेल्दी रखने में मदद करते हैं। इस लेदर क्लीनर को आप आमतौर पर किसी भी सुपरस्टोर पर, साथ में खासतौर पर लेदर की चीजें बेचने वाले स्टोर पर पा सकते हैं। [4]
    • लेदर क्लीनिंग सलुशन की एक बॉटल की कीमत बहुत ज्यादा नहीं होती है और संभावना है कि ये कई सालों तक चल सकती है। [5]
  2. लेदर क्लीनिंग सलुशन की एक सिक्के के बराबर मात्रा को जैकेट के गंदे हिस्से पर डालें। कुछ लेदर क्लीनर जैल, स्प्रे या टिकिया के रूप में आते हैं। अगर आप इनके अलावा किसी और प्रकार के क्लीनर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हमेशा पहले क्लीनर की बहुत कम मात्रा के साथ में शुरुआत किया करें और फिर जरूरत के अनुसार और इस्तेमाल करते जाए।
  3. एक नरम, साफ टॉवल लें और लेदर क्लीनर को जैकेट की सतह पर मसाज करें। एक स्पाइरल में बाहर की ओर घिसने के साथ धीमे सर्कुलर स्ट्रोक्स का इस्तेमाल करें। आप जब क्लीनर को लेदर पर लगाएँगे, ये धूल को लेते जाएगा और लेदर में जम चुके पानी के निशानों को हटा देगा। [6]
    • क्लीनर के पूरी तरह से सोखने तक इसी तरह से घिसते रहें।
  4. जैकेट पर बचे रह गए लेदर क्लीनर को पोंछने के लिए एक दूसरे टॉवल का इस्तेमाल करें। काम पूरा होने पर जैकेट को साफ हो जाना चाहिए, उसमें एक अच्छी चमक आ जाना चाहिए। इसके बाद, आपकी जैकेट नई जैसी दिखेगी और लेदर मॉइश्चराइज़ और सुरक्षित हो जाएगा, जो इसे कई महीनों तक सही शेप में बनाए रखेगा। [7]
    • क्योंकि इसे सूखे लेदर पर सोखने के लिए तैयार किया जाता है, इसलिए लेदर क्लीनर को लगाने के बाद उसे धोकर साफ करने की कोई जरूरत नहीं।
    • लेदर क्लीनर को कम से कम मेहनत में अपना काम करने के लिए तैयार किया जाता है, लेकिन अगर आपकी जैकेट बहुत ज्यादा गंदी है, तो आपको क्लीनर को शायद कई बार लगाना पड़ेगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपनी लेदर की जैकेट का ध्यान रखना (Caring for Your Leather Jacket)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जैकेट के अंदर के लेबल को पढ़ें। मेनूफेक्चरर ने लेदर के टाइप और उसकी ग्रेन (grain) के आधार पर खासियत को और किसी भी जरूरी चेतावनी के बारे में बतलाया होगा। ज़्यादातर मामले में, निर्माता एक तय सफाई के तरीके को यूज करने की सलाह देगा। अपनी जैकेट को खराब करने से बचने के लिए अच्छा होगा कि आप उसी तरीके को अपनाएं। [8]
  2. नुकसान को रोकने के लिए अपनी जैकेट को वॉटर प्रूफ करें: आपके पास में चाहे किसी भी तरह की लेदर जैकेट हो, आपको उस पर समय समय पर एक वॉटर प्रूफिंग एजेंट के साथ में स्प्रे करते रहना चाहिए। ये लेदर में छिद्रों को सील कर देता है। पानी फिर बस लेदर पर से बूंदों में बह जाएगा और नीचे गिर जाएगा और फिर जैकेट के खराब होने की आपकी चिंता भी खत्म हो जाएगी। [9]
    • आदर्श रूप से, आपको लेदर की जैकेट को खरीदने के बाद तुरंत वॉटरप्रूफ कर लेना चाहिए।
    • अगर मौसम बारिश होने का संकेत देता है, तो बाहर जाने के लिए दूसरी जैकेट पहन लें। बहुत ज्यादा नमी आपकी लेदर की जैकेट की लाइफ को कम कर सकती है। [10]
  3. साल में एक या और बार, अपनी जैकेट की पूरी बाहरी सतह पर एक लेदर कन्डीशनिंग क्रीम लगाएं। अपनी जैकेट को कंडीशन करना, उसे नमी से बचाएगा, उसे नरम और फ्लेक्सिबल कर देगा और उसे फटने या चटकने से बचाएगा। [11]
    • आप चाहें तो उस पर सेडल साबुन (saddle soap) की एक टिकिया को भी अच्छे से रगड़ सकते हैं। ऐसा करना शायद बहुत नरम और पतले लेदर के लिए कठोर होगा, लेकिन एक मजबूत, बिना चमक की जैकेट पर जादू की तरह काम करेगा। [12]
  4. जैकेट को नुकसान पहुंचाने से बचने के लिए, लैंब या स्वेड जैसे सॉफ्ट या टेक्सचर लेदर से बनी जैकेट को घर पर साफ न करें। एक क्वालिफाइड लेदर एक्सपर्ट के पास में आपकी जैकेट के जिद्दी से जिद्दी दागों को हटाने के लिए जरूरी ज्ञान और टूल्स होंगे, और आपको भी लेदर के फटने या सिकुड़ने के बारे में चिंता नहीं करना होगी। [13]
    • लेदर को ड्राई क्लीन कराना किफ़ायती तो नहीं होता, लेकिन ज़्यादातर परिस्थिति में आपको ऐसा साल में एक बार से ज्यादा नहीं कराना होगा।
    • स्वेड जैकेट को नियमित रूप से एक हाथ वाले ब्रश से झड़ाकर साफ रखा जा सकता है।
  5. अपनी जैकेट को जब आप पहन न रहे हों, तब फैलाकर या फिर हैंगर पर टाँगकर रखें। उसे एक ठंडी, सूखी जगह पर रखें। जैकेट को साल में एक बार साफ और कंडीशन करें। जब तक आप अपनी लेदर की जैकेट को ठीक से देखभाल करते हैं, ये कई सालों तक अच्छी स्थिति में बनी रहेगी और शायद आखिरी तक भी आपके साथ बनी रहेगी। [14]
    • अगर आप अपनी लेदर की जैकेट को ज्यादा बार नहीं पहनते हैं, तो उसे एक गारमेंट के बैग में रखें।
    • अगर आपकी जैकेट रखने की वजह से सिकुड़ गई है, तो उस पर एक टॉवल रखें और मीडियम हीट पर रखकर उस पर प्रैस करें या फिर आप जब गरम शॉवर लें, तब जैकेट को बाथरूम में टाँगकर रखें। गर्माहट और नमी सिकुड़न को प्राकृतिक रूप से ठीक कर देगी। [15]

सलाह

  • अच्छा होगा कि आप जब भी संभव हो तब जैकेट पर गिरी चीजों को, खासतौर से रेड वाइन या कॉफी जैसे हमेशा के लिए दाग छोड़ने वाले लिक्विड के मामले में, जल्दी साफ करें।
  • किसी टाइप के लेदर को पानी से स्पॉट ट्रीट करना सेफ होगा या नहीं, इसे जानने के लिए जैकेट पर कुछ बूंदें रगड़ने के लिए एक छिपे हुए हिस्से की तलाश करें। अगर पानी लेदर पर मोती जैसी बूंदों में बदल जाता है, तो इसे एक गीले टॉवल से पोंछा जा सकता है। अगर पानी लेदर में अंदर सोख रहा है, तो सुरक्षा की दृष्टि से उसे ड्राई क्लीन करा लें।
  • अपनी लेदर की जैकेट को साल में कम से कम एक बार साफ और कंडीशन किए जाने की पुष्टि करें।
  • लेदर की जैकेट के कंधों को उठा हुआ बनने से रोकने के लिए उसे हमेशा हैंगर पर अंदर की तरफ लटकाएँ या उसे अलमारी में फैलाकर रखें।

चेतावनी

  • लेदर की जैकेट को कभी भी वॉशिंग मशीन में और/या मशीन ड्रायर में न डालें। इसकी वजह से लगभग हमेशा लेदर में दरार पड़ने, सिकुड़ने और सूखने की समस्या को देखा गया है और ये आपकी जैकेट को करीब एक पूरा साइज तक छोटा कर सकता है।
  • लेदर जैकेट को साफ करने के लिए नेचुरल ऑयल, जैसे कि ऑलिव या नारियल के तेल का इस्तेमाल करने से बचें। ये आपकी लेदर की जैकेट को एक हल्की चमक तो दे सकते हैं, लेकिन असल में ये लेदर पर जरूरत से ज्यादा सोख सकते हैं, जिसकी वजह से लेदर बहुत चिकना दिख सकता है और वो टूटने लग सकता है।
  • कुछ लेदर क्लीनर और कंडीशनर में ऐसे ज्वलनशील तेल और परेशान करने वाली फ्यूम्स या गैस मौजूद होती हैं, जो साँसों के लिए हानिकारक होती हैं।
  • लेदर को हमेशा नरमी के साथ पोंछें। स्क्रब करने और खरोंचने की वजह से बाहरी सतह निकल सकती है और उसका रंग हल्का हो सकता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • लेदर क्लीनर और कंडीशनर
  • माइल्ड लिक्विड डिटर्जेंट
  • गुनगुना पानी
  • नरम, साफ, सूखे टॉवल
  • वॉटर-प्रूफिंग सलुशन (वैकल्पिक)
  • कपड़े टाँगने के हैंगर और अलमारी में जगह

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,०६३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?