आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

सही टूल्स का इस्तेमाल करके अपने लेदर के जूतों पर से नियमित रूप से गंदगी हटाकर, उन्हें साफ रखें। रेगुलर लेदर को एक सॉफ्ट ब्रश से साफ किया जाना चाहिए, जबकि स्वेड (suede) के लिए टेक्सचर को सुरक्षित रखने वाले एक स्पेशल ब्रश की जरूरत होती है। खासतौर से लेदर को साफ करने के लिए बने प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करने के साथ ही अपने जूते साफ करने के लिए बेबी वाइप्स, पेंसिल इरेज़र और कॉर्न स्टार्च के जैसी रोज़मर्रा की चीजों का भी इस्तेमाल करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

लेदर के जूते साफ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to लेदर के जूते साफ करें (Clean Leather Shoes)
    जूते वाले एक सॉफ्ट ब्रश से मिट्टी या गंदगी को साफ कर लें: आराम से ब्रश को जूते की सतह पर फेरकर, उस पर चिपकी गंदगी को निकाल लें। बहुत ज्यादा ज़ोर से मत रगड़ें, नहीं तो आप शायद लेदर को बर्बाद कर देंगे। ज्यादा अच्छी सफाई के लिए, ब्रश को अपने जूते के सोल और सीम (सिलाई) के साथ में चलाएँ।
  2. Watermark wikiHow to लेदर के जूते साफ करें (Clean Leather Shoes)
    अगर आपके लेदर शूज में लेस लगे हैं, तो उन्हें आराम से निकाल लें और एक साइड रख दें। ये उन्हें सफाई या पॉलिशिंग प्रॉडक्ट्स के निशान से बचा लेगा। अगर वो गंदे हैं, तो उन्हें एक मेश बैग में रख दें और फिर साफ करने के लिए उन्हें वॉशिंग मशीन में रख दें या फिर हाथ से धो लें।
  3. Watermark wikiHow to लेदर के जूते साफ करें (Clean Leather Shoes)
    जूते को एक गीले कपड़े से और थोड़े से साबुन से पोंछ लें: एक साफ कपड़े को गीला कर लें और उसे निचोड़ लें। एक कपड़े पर माइल्ड लिक्विड सोप या लेदर की कुछ बूंदें लें। आराम से उसे अपने जूते की सर्फ़ेस पर लेदर के ग्रेन या टेक्सचर के साथ में रगड़ें।
  4. Watermark wikiHow to लेदर के जूते साफ करें (Clean Leather Shoes)
    एक गीले कपड़े से फिर से जूते को पोंछ लें और उन्हें सूखने दें: अपने लेदर के जूते से एक्सट्रा साबुन निकाल दें। जूते को एक ठंडे कमरे में रखकर, सूखने दें। अपने जूतों को हीटर के करीब रखने से बचें, क्योंकि हीट की वजह से डिस्कलरेशन या दरार आ सकती है।
  5. Watermark wikiHow to लेदर के जूते साफ करें (Clean Leather Shoes)
    अपने जूतों को बेबी वाइप्स से स्पॉट क्लीन (किसी जगह पर साफ) करें: अगर आप रोड पर हैं और आपके लेदर के जूते में दाग लग जाते या गंदे हो जाते हैं, तो उन्हें साफ करने के लिए बेबी वाइप्स का यूज करें। बेबी वाइप्स इतनी नरम होती हैं कि उनसे लेदर को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। बेबी वाइप्स के मॉइस्चराइजिंग गुण आपके जूतों को कंडीशन करने में भी मदद करेंगे। [१]
  6. Watermark wikiHow to लेदर के जूते साफ करें (Clean Leather Shoes)
    पानी और विनेगर के मिक्स्चर से साल्ट (खारे पानी) के निशान मिटाएँ: व्हाइट विनेगर और पानी की एक-बराबर मात्रा मिला लें। लिक्विड में एक साफ कपड़ा भिगोएँ और आराम से उससे अपने जूते की सर्फ़ेस को रगड़कर साफ करें। उन्हें एक दूसरे साफ, गीले कपड़े से पोंछ लें। [२]
  7. Watermark wikiHow to लेदर के जूते साफ करें (Clean Leather Shoes)
    तेल और ग्रीस के निशानों को टेल्कम पाउडर से संभालें: अगर आपके लेदर के जूते पर तेल या ग्रीस के जिद्दी दाग लगे हैं, तो उसके ऊपर टेल्कम पाउडर के जैसी किसी एब्जोर्बेंट पाउडर को डालकर ढँक दें। तेल को सोखने देने के लिए इसे 2-3 घंटे के लिए लगा रहने दें। आराम से एक सॉफ्ट ब्रश से पाउडर को निकाल दें। [३]
    • आप चाहें तो तेल के निशानों को सोखने के लिए कॉर्न स्टार्च का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, लेकिन तेल को अच्छी तरह से सोखने के लिए आपको उसे 7 से 8 घंटे के लिए लगाए रखना होगा।
  8. Watermark wikiHow to लेदर के जूते साफ करें (Clean Leather Shoes)
    एक साफ कपड़े पर लेदर शू पॉलिश की कुछ बूंदें निकालें। अपने जूते की सर्फ़ेस को छोटे, सर्कुलर मोशन में उससे रगड़ें। एक दूसरे कपड़े से एक्सट्रा पॉलिश को पोंछकर साफ कर दें।
    • अपने जूते के नॉन-लेदर (जहां लेदर न हो) भाग पर शू पॉलिश मत लगाएँ।
विधि 2
विधि 2 का 3:

स्वेड (Suede) जूते साफ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to लेदर के जूते साफ करें (Clean Leather Shoes)
    शू स्टोर से या फिर ऑनलाइन एक ऐसा ब्रश खरीद लें, जिसे खासतौर से स्वेड को ट्रीट करने के लिए तैयार किया गया हो। स्वेड को आराम से जूते के ऊपर आगे और पीछे के मोशन में ब्रश करें। खरोंच और निशान निकालने के लिए जूते की पूरी सर्फ़ेस को ब्रश कर लें। [४]
  2. Watermark wikiHow to लेदर के जूते साफ करें (Clean Leather Shoes)
    खरोंच और निशान (स्मज) को हटाने के लिए रबर पेंसिल का यूज करें: खरोंच या स्मज मार्क पर इरेज़र को रगड़ें। स्वेड को डैमेज करने से बचाए रखने के लिए एक ही डाइरैक्शन में मूव करते रहें। अपने स्वेड ब्रश से इरेज़र के अवशेष को साफ कर दें। [५]
  3. Watermark wikiHow to लेदर के जूते साफ करें (Clean Leather Shoes)
    कॉर्न स्टार्च की बहुत थोड़ी सी मात्रा को सीधे निशानों पर ऐसे डालें कि वो स्वेड में अंदर तक चला जाए। पाउडर को 2 से 3 घंटे के लिए लगा रहने दें। ग्रीस को निकालने के लिए ब्रश करें। [६]
  4. Watermark wikiHow to लेदर के जूते साफ करें (Clean Leather Shoes)
    वेदरप्रूफ स्वेड शूज के लिए एक सिलिकॉन बेस्ड स्प्रे लगा दें: अपने शूज को खरीदने के तुरंत बाद, एक शू प्रोटेक्टेंट स्प्रे से तुरंत स्प्रे कर लें। उन्हें साफ करने के बाद हर बार उन्हें ट्रीट करें। केन को अपने जूते से आर्म की लंबाई पर दूर रखें और प्रोटेक्टेंट को उनके ऊपर एक-बराबर रूप से स्प्रे कर दें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

असली (पेटेंट) लेदर के जूते साफ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to लेदर के जूते साफ करें (Clean Leather Shoes)
    अगर जरूरत हो, तो अपने शूलेस निकाल लें। एक कपड़ा गीला करें और उस पर माइल्ड लिक्विड सोप की एक बूंद डालें। जूते की पूरी सर्फ़ेस को आराम से उससे रगड़ें। उन्हें एक और दूसरे गीले, साफ कपड़े से पोंछ लें। [७]
  2. Watermark wikiHow to लेदर के जूते साफ करें (Clean Leather Shoes)
    एक कॉटन स्वेब को हैंड सैनिटाइजर में भिगोएँ। आराम से उसे अपने पेटेंट लेदर शूज के खरोंच वाले हिस्से पर लगाएँ। एक साफ कपड़े से एक्सट्रा हैंड सैनिटाइजर को पोंछकर निकाल लें। [८]
    • जल्दी में, आप चाहें तो अपने जूते को पेट्रोलियम जेली से भी साफ कर सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to लेदर के जूते साफ करें (Clean Leather Shoes)
    मिनरल ऑइल कमर्शियल पेटेंट लेदर शू क्लीनर्स में पाया जाने वाला मुख्य इंग्रेडिएंट है और ठीक ऐसा ही असर पाने के लिए इसे अकेले भी इस्तेमाल किया जा सकता है। एक साफ कपड़े पर उसकी 4-5 बूंद डालें और उसे अपने जूते की सर्फ़ेस पर रगड़ें। चमक पाने के लिए दूसरे साफ कपड़े का इस्तेमाल करके अपने जूते को बफ करें। [९]

सलाह

  • अपने जूतों में अंदर बेकिंग सोडा डालकर और बेकिंग सोडा को ऑइल, पसीना और दूसरी नमी को रातभर के लिए सोखने देकर,अपने जूतों को डियोडराइज़ करें।
  • स्वेड शूज पर साबुन या पानी लगाने से बचें, क्योंकि इससे लेदर डैमेज हो जाएगा।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

लेदर के जूते साफ करना

  • सॉफ्ट ब्रश
  • साफ कपड़े
  • माइल्ड सोप या लेदर क्लीनर
  • लेदर शू पॉलिश
  • बेबी वाइप्स

स्वेड (Suede) जूते साफ करना

  • स्वेड ब्रश
  • रबर इरेज़र
  • कॉर्न स्टार्च
  • सिलिकॉन-बेस्ड प्रोटेक्टेंट स्प्रे

असली लेदर के जूते साफ करना

  • माइल्ड सोप
  • साफ कपड़े
  • हैंड सैनिटाइजर
  • मिनरल ऑइल

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,१४१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?