आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक नए जैकेट या पर्स को यूज़ करने का अपना ही मज़ा है। लेकिन कभी कभार फैक्ट्री से निकला हुआ ताज़ा लेदर (leather) काफी कड़ा होता है जिसकी वजह से सारा मज़ा किरकिरा हो जाता है। वह न ही देखने में अच्छा लगता है और न ही आरामदायक होता है। अच्छी बात यह है कि, कुछ साधारण नरम करने के तरीकों को अपनाकर आप उसे मक्खन जैसा मुलायम बना सकते हैं। आप उसके ऊपर कोई खास लेदर कंडीशनर रब करके, उसके अंदर नमी का प्रवेश करवा के, या उसके ऊपर अपने हाथों का जोर लगाकर उसे जल्दी से देखने में सुंदर और लचीला बना सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

लेदर की चीजों पर लेदर कंडीशनर (Leather Conditioner) लगायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कंडीशनर में जो तेल होते हैं वे छिद्रपूर्ण लेदर को चिकना करेंगे जिससे वह चीजें ज्यादा आसानी से आपकी बॉडी के साथ खिंचेंगी और मुड़ेंगी। ये कंडीशनर घरेलु तेल के उपचारों से बेहतर हैं क्योंकि वे मटेरियल को कमजोर नहीं करते हैं और उस पर एक ऑयली चमक नहीं छोड़ते हैं। [१]
    • अगर आप थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने के लिए तैयार हैं तो आप लेदर की देखरेख करने का एक पूरा पैकेज खरीद सकते हैं। इन किट्स में लेदर की चीजों को ज्यादा समय तक चलाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले प्रोडक्ट्स होते हैं, जैसे कि नीट्सफूट ऑइल (neatsfoot oil), लेदर मिल्क (leather milk), और वॉटर प्रूफ बनाने के लिए सुरक्षात्मक बीसवैक्स (beeswax)।
    • कोकोनट या ऑलिव ऑइल जैसे नेचुरल विकल्प न यूज़ करें: इसमें कोई शक नहीं है कि इन तेलों को इस्तेमाल करने से लेदर कुछ समय के लिए लचीला हो जाता है लेकिन ये तेल मटेरियल के बहुत अंदर तक चले जाते हैं। आगे चलकर इनकी वजह से चीज हमेशा के लिए बदरंग हो सकती है, या उसमें दरारें बन जाएँगी और वह खराब हो जाएगी। [२]
  2. कपड़े को अपनी उंगली की टिप पर लपेटें ताकि उसका केवल एक छोटा सा कोना सामने हो। इस कोने पर थोड़ा सा कंडीशनर लगायें। इस तरह आप कंडीशनर की ज़रूरत से ज्यादा मात्रा नहीं लेंगे।
    • लेदर की चीजों के लिए आप जितना कम लें उतना अच्छा है। आपको सिर्फ लेदर की सतह को ट्रीट करना है उसे नहलाना नहीं है। [३]
    • आपको किसी भी प्रोडक्ट को सीधे लेदर पर नहीं लगाना चाहिए। वह सब जगह फैलकर आपकी चीज को गंदा कर देगा। इसके अलावा, उसे सब जगह बराबर से लगाना मुश्किल हो जायेगा।
  3. आप कंडीशनर को धीरे-धीरे चौड़े स्ट्रोक्स से, या गोल-गोल घुमाकर बराबर से एक बड़ी जगह पर रब करें। आपका वहां पर एक पतली कोटिंग बनाने का मकसद है। ऐसा करने के बाद लेदर पर बहुत हल्की सी चमक होनी चाहिए पर उसे गीला या तर-बतर नज़र नहीं आना चाहिए। [४]
    • ऐसे लेदर के कंडीशनर को लेदर की चीज के किसी भी बाहरी हिस्से में सुरक्षित रूप से यूज़ कर सकते हैं। लेकिन आप उसे खासकर उन जगहों पर लगा सकते हैं जहाँ उसकी सबसे ज्यादा ज़रूरत होती है, जैसे कि बूट में टखने व टोस (toes) की जगह, और जैकेट में कोहनी की जगह।
    • कई कोट्स लगाने की ज़रूरत नहीं है। आप जो अतिरिक्त कोट्स लगायेंगे वे केवल सतह पर जमा हो जायेंगे।
  4. अपनी लेदर की चीजों पर नियमित रूप से कंडीशनर लगायें: आप इस प्रक्रिया को कम से कम दो-चार महीने बाद दोहराएँ। इससे आपके लेदर के कपड़े और सहायक उपकरणों का रंग-रूप हमेशा बढ़िया रहेगा। जब आप कड़े मटेरियल पर बार-बार कंडीशनर लगाते रहेंगे तो वह और नरम होता जायेगा। [५]
    • यदि आप किसी ऐसी जगह पर रहते हैं जहाँ का क्लाइमेट गर्म व सूखा है और आपके लेदर को हर समय खराब मौसम का सामना करना पड़ता है तो आप सफाई करने के रूटीन को थोड़ा बदलें और उसे हर दो हफ्तों के बाद साफ करें। [६]
    • लेदर का फर्नीचर और असबाब या अपहोलस्टरी (upholstery) जो घर के अंदर एक ऐसे माहौल में रहते हैं जहाँ क्लाइमेट का ज्यादा असर नहीं होता है, उनको केवल छह महीने में एक बार कंडीशन करने की ज़रूरत है। [७]
विधि 2
विधि 2 का 4:

लेदर को पानी से लचीला बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लेदर के अंदर नमी का प्रवेश करवाकर नए लेदर की क्षमता को टेस्ट किया जा सकता है। आप उसके ऊपर प्यूरीफाइड ड्रिंकिंग वॉटर (purified drinking water) की एक बॉटल उंडेलें या उसे नल के नीचे रखें और ठंडे पानी की धार को उसके ऊपर बहने दें। ध्यान रखें कि ये करने से पहले आप उस चीज के ऊपर के हिस्से को बंद कर दें ताकि कुछ गड़बड़ न हो। [८]
    • यदि हो सके तो डिस्टिल्ड वॉटर (distilled water) इस्तेमाल करें ताकि खारे पानी (hard water) को यूज़ करने से जो भद्दे दाग बन जाते हैं या मिनरल जमा हो जाता है वह न हो।
    • अगर आपके पास स्प्रे बॉटल न हो तो आप एक हल्के से गीले कपड़े से लेदर को पोंछ सकते हैं।
    • ये तरीका वॉटर प्रूफ लेदर पर नहीं काम करेगा। उस तरह के लेदर पर पानी नहीं रुकेगा।
  2. आप लेदर की चीज पर ऊपर से नीचे तक स्प्रे करते जाएँ जब तक उस पर पानी की बूंदें बनना शुरू हो जाएँ। फिर उसको छोड़ दें। उतनी देर में पानी लेदर के अंदर चला जायेगा और उसका कड़ापन कम हो जायेगा। नहीं तो, आप उस चीज को पहनकर (अगर वह पहनने लायक चीज है) इधर-उधर जाएँ ताकि वह थोड़ा सा खिंच जाये और आपकी बॉडी के अनुरूप हो जाये। [९]
    • इसके बजाय, जब हल्की सी बारिश हो रही हो तो आप बाहर जाएँ। ध्यान रखें कि आप इतनी ज्यादा देर तक बाहर न रहें कि लेदर तर-बतर हो जाये। [१०]
    • लेदर के लिए बहुत ज्यादा पानी अच्छा नहीं होता है। लेकिन पानी की सीमित मात्रा से उसका हल्का सा घिसाव होता है और उसे कुछ खास नुकसान नहीं पहुँचता है।
  3. एक साफ माइक्रोफाइबर टॉवल (microfiber towel) लें और उससे पूरे लेदर को थपथपाकर पोंछें। उसके बाद उस चीज को एक ठंडी और सूखी जगह पर रखें ताकि वह नेचुरल तरीके से हवा में सूख जाये। बची हुई नमी वाष्पीकरण से गायब हो जाएगी।
    • यह ज़रूरी है कि लेदर पर ज़रा सा भी ठहरा हुआ पानी न हो। अगर लेदर के ऊपर बेहद पानी होगा तो आगे चलकर उसका रंग हल्का हो सकता है और उसमें दरारें बन सकती हैं जिससे वह देखने में फीका और खुरदरा लग सकता है।
    • सारे मेटल के पार्ट्स को सुखाना न भूलें, नहीं तो उनमें जंग लग जायेगा।
  4. अंत में एक अच्छी क्वालिटी का लेदर कंडीशनर लगायें: एक सुरक्षात्मक कोटिंग लेदर को आवश्यक नमी प्रदान करेगी और उसे सूखा और भंगुर बनने से बचाएगी। ये स्टेप शोधित चमड़े (tanned leather) को पानी और अन्य पदार्थों के संपर्क में लाने के बाद खासतौर से ज़रूरी है क्योंकि वे लेदर को घिस सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

लेदर को गरमाई से ढीला करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो आप आइटम को ड्रायर में मीडियम टेम्प्रेचर की सेटिंग पर घुमाकर जल्दी से ढीला कर सकते हैं। ड्रायर के अंदर का गर्म माहौल और स्पिन्निंग ड्रम का उसके ऊपर वैसा ही असर होता है जैसा कि लेदर को लम्बे समय तक यूज़ करने के बाद नज़र आता है। ध्यान रखें कि आप एक बार में उस आइटम को 10 से 15 मिनट से ज्यादा देर के लिए ड्रायर में न रखें। उससे ज्यादा समय के लिए रखने से उसके सिकुड़ने या झुलसने की संभावना है। [११]
    • ये तरीका नए सहायक उपकरण जो ठीक से मुड़ते या झुकते नहीं हैं, उनके लिए अच्छा है। पुराने लेदर के लिए ये इतना सूट नहीं करेगा क्योंकि गरमाई से उनके अंदर की बची हुई नमी भी नष्ट हो जाती है।
    • जब आप लेदर को ड्रायर के अंदर डालें तो ध्यान रखें कि वह सूखा हो या बहुत हल्का सा नम हो। आपको उसे आम कपड़ों की तरह धोना या सुखाना नहीं चाहिए।
    • ज्यादा बढ़िया नतीजे के लिए, आप उसके साथ में ड्रायर के अंदर एक भारी स्नीकर (sneaker) या दो-चार टेनिस बॉल्स डाल सकते हैं। इससे ज्यादा टकराव होगा और वह आइटम बराबर से घिसेगा।
  2. आप अपने सहायक उपकरण को अपनी कार की विंडशील्ड के नीचे फैलाकर रखें और दोपहर की धूप को सोखने दें। नहीं तो, गर्म शावर लेते समय उसे बाथरूम में टांगें। उसे बहुत ज्यादा देर के लिए इस तरह नहीं छोड़ना चाहिए। कुछ देर बाद, सीधी गरमाई मिलने की वजह से हो सकता है कि उसका रंग फीका हो जाये या वह सूख जाये।
    • शावर से निकलने वाली स्टीम लेदर को पानी से भी भिगोएगी, इसलिए उसका डबल असर होगा।
  3. लेदर पर एक हेयर ड्रायर से गर्म हवा का झोंका डालें: लेदर पर गर्म हवा के झोंके का भी वही असर होगा जो एक ड्रायर या गर्म जगह में रखने से होता है। लेकिन इसका एक दूसरा फायदा ये है कि आप सबसे ज्यादा कड़े और कठिन हिस्सों पर फोकस कर सकते हैं। आप गरमाई को मोड़ों, जोड़ों, किनारों, और जहाँ भी उसकी ज़रूरत हो, वहां पर सीधा केंद्रित कर सकते हैं। जब लेदर नरम हो जाये आप उसे पहनें और तब तक पहने रहें जब तक वह ठंडा हो जाये। [१२]
    • आप हेयर ड्रायर को कम तापमान (low heat) की सेटिंग पर यूज़ करें और लेदर की सतह से थोड़ा दूर रखें ताकि वह जले नहीं।
    • लेदर को गर्म करके नरम बनाने की प्रक्रिया के बाद उस पर लेदर कंडीशनर की एक पोषक कोटिंग ज़रूर से लगायें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

लेदर को हाथ से नरम बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक रबड़ का हथौड़ा (rubber mallet), बेसबॉल बैट (baseball bat), या उनके जैसी कोई और चीज लें और उससे लेदर के आइटम पर प्रहार करें। बहुत ज्यादा जोर न लगायें और पूरी सतह पर बराबर से मारें। लेदर को इस तरह मार पीटकर आप उसे मीट के एक कड़े पीस जैसे नरम बनाते हैं।
    • किसी भी उम्र, किस्म, बनावट या शैली के लेदर को इस तरह के ट्रीटमेंट से फायदा हो सकता है।
    • कोशिश करके लेदर को इतनी जोर से न मारें कि वह खराब हो जाये।
    • सीवन, स्ट्रैप्स, ज़िप्स, और पॉकेट्स जैसे नाजुक स्थानों से दूर रहें।
  2. लेदर के एक हिस्से को अपनी मुट्ठी में समेटें और उसे ब्रेड डोह के एक गोले के समान खींचें, घुमाएं, व दबाएं। उसे अलग-अलग तरीके से गूंधें ताकि मटेरियल सब दिशाओं में खिंच जाये। आप देखेंगे कि धीरे-धीरे उसका कड़ापन कम हो रहा है।
    • अगर आप एक बेल्ट या उसके जैसी किसी चीज को नरम बनाना चाहते हैं तो उसे रोल करके एक टाइट बॉल बनायें, फिर उसे खोलें। उसके बाद उसे उल्टा रोल करें। [१३]
    • आप TV देखते समय, किसी अपॉइंटमेंट के लिए इंतज़ार करते वक्त, या कार पर एक लंबी राइड के लिए जाते समय अपने सहायक उपकरणों पर काम कर सकते हैं।
  3. यदि आपको अपने कीमती लेदर के आइटम को के साथ ऐसा सलूक करना नहीं अच्छा लगता है तो आप सबसे असरदार और आजमाया हुआ तरीका अपनाएं - उस आइटम को खूब ज्यादा इस्तेमाल करें। आपको जब भी मौका मिले उस आइटम को यूज़ करें। आपको यह देखकर ताज्जुब होगा कि वह आइटम बहुत जल्दी सुधर जायेगा। [१४]
    • एक आइटम को नियमित रूप से यूज़ करने से उसकी बनावट में सुधार होता है, साथ ही वह आपके ज्यादा काम भी आता है।
    • आप इस बात की चिंता न करें कि ज्यादा इस्तेमाल करने से लेदर कहीं गंदा न हो जाये। बाद में आप उसके ऊपर कंडीशनर वगैरह लगाकर उसे फिर से देखने में सुंदर बना सकते हैं।

सलाह

  • नयी लेदर की चीजों में जल्दी से, यूज़ करी हुई चीजों जैसा लचीलापन और आराम महसूस करने के लिए आप अलग-अलग तरीके आजमायें।
  • लेदर को थोड़ा-थोड़ा करके ढीला करें जब तक आपको एकदम ठीक बनावट प्राप्त हो जाये।
  • लेदर के कंडीशनर्स और दूसरे प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने से पहले उन्हें उस आइटम की एक छिपी हुई जगह पर यूज़ करके देखें कि उनकी क्या प्रतिक्रिया होती है।
  • आइटम की देखरेख के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के लिए लेबल पर दिए गए निर्माता के निर्देशों को चेक करें।

चेतावनी

  • लेदर को कभी भी स्टील वूल (steel wool), सैंडपेपर (sandpaper), या उनके जैसी अन्य चीजों से नरम बनाने की कोशिश न करें। ये उस आइटम की बाहरी सतह को खरोंच देंगी और उसे लचीला बनाने के लिए कुछ नहीं करेंगी।
  • हाइड्रोजन परॉक्साइड (hydrogen peroxide), रबिंग अल्कोहल (rubbing alcohol), और विंडेक्स (Windex) जैसे केमिकल्स की वजह से आइटम के डाई की बहने, और उसके रंग के खराब हो जाने की संभावना होती है।
  • ये तरीके असली लेदर के साथ यूज़ करने के लिए हैं। अगर आप इनको बनावटी लेदर के लिए इस्तेमाल करेंगे तो हो सकता है कि आपको इस तरह के परिणाम न मिलें।
  • कोई भी ऐसा काम न करें जिससे लेदर हमेशा के लिए खराब हो जाये। अगर ऐसा होगा तो आप उसे दोबारा ठीक नहीं कर पाएंगे।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • लेदर कंडीशनर (Leather conditioner)
  • साफ कपड़ा
  • स्प्रे बॉटल (Spray bottle)
  • पानी
  • ड्रायर (Clothes dryer)
  • हेयर ड्रायर (Hair dryer)
  • रबड़ का हथौड़ा (Rubber mallet), बेसबॉल बैट (baseball bat), या उनके जैसी कोई चीज (प्रहार करने के लिए)
  • स्नीकर्स या टेनिस बॉल्स (वैकल्पिक)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१८४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?