आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपको मालूम हो कि लेदर पर ग्रीस के दाग लगने पर आपको क्या करना चाहिए, तो फिर चाहे ये दाग बहुत पुराने हों या फिर नए, लेदर के दाग को साफ करना आपके लिए कोई चिंता का विषय नहीं होगा। अपने लेदर के कपड़ों को और दूसरी चीजों को उनकी पहली वाली चमक वापस देना एक आसान प्रोसेस है और इसे बस आपके पास में पहले से मौजूद कुछ मटेरियल के साथ में बनाए एक DIY सलुशन से बहुत आसानी से किया जा सकता है! सही इंग्रेडिएंट्स और प्रोपर टाइमिंग के साथ, आप आपके लेदर को एक बार फिर से पहले की तरह नया पा सकेंगे!

विधि 1
विधि 1 का 3:

क्विक फिक्स करना (Doing a Quick Fix)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप से आपके बूट्स पर बटर गिर गया है या फिर आप से काउच पर और दूसरा ग्रीस लग गया है। अगर आप फुर्ती दिखाते हैं, तो आपको अपने लेदर को आइटम को साफ करने के लिए बस इनकी जरूरत ही पड़ेगी:
    • एक माइक्रोफाइबर क्लॉथ
    • टेल्कम पाउडर
  2. Watermark wikiHow to लेदर पर लगे ग्रीस के दागों को साफ करें (Clean Grease Stains on Leather)
    ग्रीस को जितना हो सके, उतनी जल्दी कपड़े से डैब करें या सोखें: ग्रीस के निशान को आराम से ब्लोट करें, कोशिश करें कि इस दौरान जितना हो सके, उतना ज्यादा से ज्यादा ग्रीस को सोखें। लेदर को साफ करने पर होने वाली मुश्किल ये है कि ये लिक्विड को, खासतौर से ग्रीस को सोख लेता है, जो एक बारे इसके सोख जाने के बाद में साफ करना मुश्किल बना देता है।
    • लेदर को स्क्रब न करें। इसकी वजह से लेदर के फ़ाइन ग्रेन्स डैमेज हो सकते हैं, जो दाग को और भी बदतर बना देता है। आराम से ब्लोट करें और किसी बिना लिंट वाले माइक्रोफाइबर कपड़े (lint-free microfiber cloth) का इस्तेमाल करें।
  3. Watermark wikiHow to लेदर पर लगे ग्रीस के दागों को साफ करें (Clean Grease Stains on Leather)
    ठीक लकड़ी की तरह ही, लेदर में भी टेक्सचर की डाइरैक्शन होती है। अगर आप किसी भी क्लीनर को इसी डाइरैक्शन के साथ में लगाएंगे, तो आपको इसमें ज्यादा सफलता मिलेगी। दूसरे शब्दों में बोलें, तो जब भी आप लेदर को पोंछें या ब्लोट करें, तब आपको ऐसा ग्रेन के साथ में करने की कोशिश करना है।
    • अगर आपको ग्रेन की तलाश करने में मुश्किल हो रही है, तो फिर दाग के "बाहर" की साइड से अंदर की साइड पर काम करने की कोशिश करें। कुछ नहीं तो कम से कम इस तरह से आप निशान को छोटा तो कर ही देंगे। [१]
  4. Watermark wikiHow to लेदर पर लगे ग्रीस के दागों को साफ करें (Clean Grease Stains on Leather)
    [२] ग्रीस को सोखने के लिए हाउसहोल्ड टेल्कम पाउडर इस्तेमाल करें। पाउडर को अच्छी तरह से लगाएँ। बशर्ते अगर आप इसे सही समय पर यूज कर लें, तो क्योंकि ये लेदर के मुक़ाबले ज्यादा एब्जोर्बेंट (अच्छी तरह से सोखने वाला) होता है, इसलिए ये ग्रीस को निकालने में ज्यादा अच्छी तरह से काम करता है।
    • पाउडर को अपना काम करने के लिए रातभर के लिए या कम से कम कुछ घंटों के लिए लगा रहने दें।
  5. Watermark wikiHow to लेदर पर लगे ग्रीस के दागों को साफ करें (Clean Grease Stains on Leather)
    [३] एक कपड़ा इस्तेमाल करके, आराम से टेल्कम पाउडर को हटाएँ। पाउडर को फिर से लेदर में नहीं घिसने का ख्याल रखते हुए, आराम से ग्रीस को वापस निकाल दें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

लिक्विड डिटर्जेंट इस्तेमाल करना (Using Liquid Detergent)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to लेदर पर लगे ग्रीस के दागों को साफ करें (Clean Grease Stains on Leather)
    छोटे आइटम्स से ग्रीस को साफ करने का एक प्रभावी तरीका ये है कि आप थोड़े से डिश सोप का और थोड़े डिस्टिल्ड वॉटर का इस्तेमाल करके एक झाग बनाएँ और उस आइटम को साफ कर दें। इसके लिए आपको बस कुछ माइक्रोफाइबर कपड़े, साबुन और पानी की जरूरत पड़ेगी। [४] इस काम को आसान बनाने के लिए एक स्प्रे बॉटल इस्तेमाल करने के बारे में सोचें।
  2. Watermark wikiHow to लेदर पर लगे ग्रीस के दागों को साफ करें (Clean Grease Stains on Leather)
    एक कपड़े को लिक्विड डिटर्जेंट में डुबोएँ। कपड़े से एक पैच टेस्ट एरिया को डैब करें, इस दौरान आराम से लेदर की ग्रेन के साथ ही आगे बढ़ें।
  3. Watermark wikiHow to लेदर पर लगे ग्रीस के दागों को साफ करें (Clean Grease Stains on Leather)
    जब तक कि आपको एक अच्छा लेदर नहीं मिल जाता, तब तक पैच टेस्ट एरिया को रगड़ने के लिए अपनी साफ उंगली यूज करें। दाग को साफ करने के लिए जरूरत के हिसाब से पानी यूज करें।
  4. Watermark wikiHow to लेदर पर लगे ग्रीस के दागों को साफ करें (Clean Grease Stains on Leather)
    [५] एक बार फिर से साफ करने के पहले कपड़े को अच्छी तरह से सूख जाने दें। दाग के काफी कम होने तक या उस आइटम से पूरी तरह से निकलने तक आपको शायद इस तरह से कई बार इसे लगाने की जरूरत पड़ेगी। इसे एक बार फिर से साफ करने से पहले, सूखने का एक मौका दें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

होममेड क्लीनिंग सलुशन इस्तेमाल करना (Using Homemade Cleaning Solution)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to लेदर पर लगे ग्रीस के दागों को साफ करें (Clean Grease Stains on Leather)
    एक सिम्पल और इफेक्टिव होममेड लेदर क्लीनिंग सलुशन बनाने के लिए, आपको केवल कुछ बेसिक इंग्रेडिएंट्स को मिक्स करके एक ब्रेड के लोफ़ के जैसा आकार तैयार करना है:
    • 3/8 कप डिस्टिल्ड वॉटर
    • 1/8 कप सी साल्ट
    • 1/2 चम्मच सफेद आटा
    • 1 चम्मच बेकिंग सोडा
  2. Watermark wikiHow to लेदर पर लगे ग्रीस के दागों को साफ करें (Clean Grease Stains on Leather)
    एक चम्मच या फोर्क इस्तेमाल करें और अपने नमक के पानी, आटे और बेकिंग सोडा को मिक्स करके एक अच्छा पेस्ट तैयार कर लें। ये आपके लेदर की चीज के ग्रेन को प्रभावित किए बिना, लेदर के ऊपर से ग्रीस के दागों को हटाने का एक बहुत आसान और प्रभावी तरीका है।
    • वैकल्पिक रूप से, आप एक मिक्स्चर भी ट्राई कर सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to लेदर पर लगे ग्रीस के दागों को साफ करें (Clean Grease Stains on Leather)
    अपने लेदर के आइटम पर एक कम नजर आने वाले भाग को आपकी पसंद के क्लीनिंग सलुशन के "पैच टेस्ट" के लिए चुनें। अगर आपका लेदर किसी भी तरह से डाइ किया गया है, तो किसी भी तरह का क्लीनर उसके कलर को प्रभावित कर सकता है, इसलिए इसके लिए एक सबसे अलग जगह को पैच टेस्ट के लिए चुनें।
  4. Watermark wikiHow to लेदर पर लगे ग्रीस के दागों को साफ करें (Clean Grease Stains on Leather)
    एक कपड़े को अपने इस पेस्ट वाले मिक्स्चर में डुबोएँ और टेस्ट एरिया पर उसे डैब करें: एक कपड़े पर मिक्स्चर की बहुत जरा सी मात्रा लें और बहुत नरमी से पेश आएँ। अभी भी आपको ठीक क्विक फिक्स मेथड के ही जैसे बेसिक प्रिंसिपल को अपनाते हुए आगे बढ़ना है, आराम से डैब करें और फिर क्लीनर को अपना काम करने दें। स्क्रब करके या घिस के इसे और भी बदतर न बना दें।
  5. Watermark wikiHow to लेदर पर लगे ग्रीस के दागों को साफ करें (Clean Grease Stains on Leather)
    जेंटल रहें और एक बार फिर से साफ करने के पहले उस एरिया को अच्छी तरह से सुखा लें। दाग को पूरी तरह से गायब करने में या फिर उसे काफी छोटा करने के लिए आपको इसे शायद कई बार दोहराने की जरूरत पड़ेगी, लेकिन लेदर को फिर से साफ करने के पहले, उसे थोड़ा टाइम दें।
  6. Watermark wikiHow to लेदर पर लगे ग्रीस के दागों को साफ करें (Clean Grease Stains on Leather)
    ऐसी कई अलग-अलग तरह की क्लीनिंग सलुशन की रेसिपी हैं, जिन्हें यूज करके भी सफलता मिलती है। अगर आपको वो भाग आपकी पसंद के अनुसार साफ होते न मिले, तो किसी और रेसिपी को ट्राई करके देखें। ठीक पानी से साफ करने वाली मेथड जैसे ही यूज करें, लेकिन इस बार आपके पास में मौजूद दूसरे नेचुरल प्रॉडक्ट इस्तेमाल करें। [६] कुछ लोगों ने इन्हें यूज करके सफलता पाई है: [७]
    • बराबर मात्रा में पानी और व्हाइट विनेगर
    • एक बराबर मात्रा में नींबू का रस और टार्टर क्रीम।
    • दो भाग लिन्सीड ऑयल में एक भाग विनेगर। [८]

सामग्री

  • दाग वाले आइटम के ही कलर वाला एक कपड़ा, साथ में कुछ एक्सट्रा कपड़े
  • सलुशन B के लिए स्प्रे बॉटल
  • थोड़ा धैर्य

होममेड क्लीनिंग पेस्ट

  • आधा कप पानी (3/8 कप डिस्टिल्ड वॉटर और शुद्ध सी साल्ट)
  • 1/2 चम्मच रिफाइंड सफेद आटा
  • 1 चम्मच बेकिंग सोडा

सोप मेथड

  • माइल्ड लिकिड डिटर्जेंट (जैसे, आइवरी बगैरह)
  • एक स्प्रे बॉटल में डिस्टिल्ड वॉटर

सलाह

  • ग्रीस के निशान शुरुआत में शायद काफी बेकार दिख सकते हैं, लेकिन क्योंकि ग्रीस लेदर के जरिए एब्जोर्ब हो जाता है, इसलिए समय के साथ ये खुद ही गायब भी हो जाते हैं।
  • एनिलाइन स्टाइल लेदर पर क्लीनिंग से कोई असर नहीं पड़ेगा। इस टाइप के लेदर को साफ करने के लिए आपको स्पेशल डिग्रीसिंग प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी।
  • लेदर के पीछे अक्सर सामने नजर आने के मुक़ाबले ज्यादा ग्रीस रहता है।
  • एक अच्छे फ़्लोरो-केमिकल लेदर प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करना, किसी भी लेदर के ऊपर से इस तरह की मुश्किल को आसानी से साफ करने में मदद करेगा, क्योंकि इसमें ऑयल और धूल का एब्जोर्ब होना शामिल होता है।
  • अगर आपके पास में पिग्मेंट (कोटेड) लेदर है, तो एक अच्छा फ़ोम वॉटर बेस्ड लेदर क्लीनर (LTT) भी इस तरह की परेशानी को फिक्स कर सकता है, क्योंकि ये सर्फ़ेस पर से किसी भी अवशेष को हटा देगा।

चेतावनी

  • डेलीकेट टेक्सटाइल को साफ करने के पहले हमेशा पहले एक बार पैच टेस्ट परफ़ोर्म करें। आपको सुनिश्चित करना है कि आपके क्लीनिंग सलुशन से आपके लेदर की डाइ पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।

संबंधित लेखों

कनखजूरों से छुटकारा पाएं (Get Rid of Centipedes)
दरवाजे को खोलें (अनलॉक करें)
टाइल वाले फर्श को साफ करें (Clean Tile Flooring)
स्विमिंग पूल में मौजूद हरे पानी से छुटकारा पाएं
दीवार में पानी के लीकेज की जांच करें (Detect Water Leaks in Walls)
पाइप की साइज नापें
सफेद कपड़ों पर लगे पीले दाग हटाएँ (Remove Yellow Stains from White Clothes)
कपड़े पर लगे सुपर ग्लू (Super Glue) के दाग को निकालें
हाथ से कपड़े धोएं
छिपकली को घर से बाहर निकालें (Chase Lizards out of Your House)
फ्लैटस्क्रीन टीवी साफ करें
स्टेनलेस स्टील के ऊपर पड़े निशानों को हटाएँ (Remove Stains from Stainless Steel)
मधुमक्खियाँ हटाएँ (Remove Bees)
वाशिंग मशीन की ड्रेन साफ़ करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१३३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?