आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बेकिंग सोडा एक नेचुरल डियोडराइज़र (deodorizer) और क्लीन्ज़र (cleanser) है। इसे अपनी लॉन्ड्री में मिलाना अर्थात कपड़ों को जेन्टल वॉश करके उसमें से जिद्दी दाग और बदबू हटाने का यह एक बेहतरीन तरीका है। बेकिंग सोडा को कपड़े धोते समय इस्तेमाल करने से कपड़े मुलायम बनाने, डिटर्जेंट को अधिक प्रभावशाली बनाने, और कपड़ों की सफ़ेदी बरकरार रखने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा, अच्छी बात यह है कि, बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से आपको अपने वॉशिंग मशीन को साफ़-सुधरा रखने में भी मदद मिलेगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके कपड़ों को धोना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपको बेकिंग सोडा का इस्तेमाल डियोडराइज़र (deodorizer) के तौर पर करना है, तो कपड़ों को बेकिंग सोडा सलूशन में रात भर भिगोना एक उत्तम विचार है। ऐसा करने से बेकिंग सोडा को कपड़े से बदबू को दूर करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। बेकिंग सोडा कपड़ों, तौलिए, और अन्य आइटम्स पर अच्छे से असर करता है जिसमें धुएं, सीलन या पसीने की बदबू है।
    • एक बाल्टी में लगभग 4 लीटर पानी लें और उसमें एक कप बेकिंग सोडा मिलाएं।
    • बाल्टी में अपने कपड़ों को भिगोएं। उन्हें एक बार अपने हाथों से घुमाएं ताकि वह अच्छे से भीग जाएं। यदि आवश्यकता हो, तो ऊपर से और थोड़ा पानी डाल दें।
    • रात भर कपड़ों को बेकिंग सोडा सलूशन में भीगने दें। अगले दिन वह धोने के लिए बिलकुल तैयार हो जाएंगे।
  2. अपने गंदे कपड़ों को (और पहले से भिगोएं कपड़ों को) वॉशिंग मशीन में डालें और हमेशा की तरह डिटर्जेंट डालें। वॉश साइकल को ऑन करें ताकि मशीन में पानी भर जाएं। अगली स्टेप की तरफ बढ़ने से पहले वॉशिग टब को पानी से पूरी तरह भरने दें।
    • यदि आप सीलन की बदबू वाले कपड़े धो रहे हैं, तो बदबू हटाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करना अधिक प्रभावकारी साबित होता है। आम तौर पर सीलन की बदबू मोल्ड स्पोर्स के कारण आती है। गर्म पानी से यह स्पोर्स नष्ट हो जाते हैं।
    • डेलिकेट और रंगीन कपड़ों को धोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।
  3. जब वॉशिंग मशीन में पानी भर जाएगा, तो उसमें 1/2 कप बेकिंग सोडा मिलाएं। बेकिंग सोडा को वॉशिंग मशीन के अंदर सीधे पानी में ही डाल दें ताकि वह पानी में घुल जाएं। हमेशा की तरह ही वॉशिंग साइकल ऑन करें।
    • कपड़ों के एक्स्ट्रा-लार्ज लोड के लिए, आप पानी में 1 कप बेकिंग सोडा मिला सकते हैं।
    • बेकिंग सोडा को डियोडराइजिंग इफेक्ट को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए बेकिंग सोडा के साथ 1 कप सफ़ेद विनेगर मिलाएं।
    एक्सपर्ट टिप

    Susan Stocker

    ग्रीन क्लीनिंग एक्सपर्ट
    सुज़ेन स्टोकर, सिएटल स्थित #1 ग्रीन क्लीनिंग कंपनी की संचालक और मालकिन हैं। उन्होंने 2017 में एथिक्स और इंटीग्रिटी के लिए Better Business Torch Award जीता था और अपनी बेमिसाल कस्टमर सर्विस प्रोटोकॉल और साथ ही उचित मज़दूरी, कर्मचारियों को लाभ और ग्रीन क्लीनिंग प्रक्टिसेस का समर्थन करने के लिए अपने क्षेत्र में जानी जाती हैं।
    Susan Stocker
    ग्रीन क्लीनिंग एक्सपर्ट

    क्या आपको पता है? बेकिंग सोडा कपड़ों को चमकदार बनाने के साथ-साथ बदबू से छुटकारा दिलाता है, और यदि बेकिंग सोडा के साथ विनेगर मिलाया जाए, तो इससे 99% बैक्टीरिया भी नष्ट हो जाते हैं।

  4. धुएं, सीलन और पसीने की बदबू वाले कपड़ों को धोने के बाद बाहर सुखाना एक अच्छा विचार है। क्योंकि कपड़ों को धूप और हवा में सुखाने से उनमें ताज़गी आती है। यहाँ तक कि सर्दी के मौसम में, आप अपने कपड़ों को बाहर ही सुखाएं। अपने कपड़ों को सुखाने के लिए अच्छी धूप वाली जगह चुननी होगी।
    • यदि आप कपड़ों को बाहर सुखाना पसंद नहीं करते हैं, तो वॉशिंग मशीन में ड्रायर का इस्तेमाल करें। जब ड्राई साइकल समाप्त हो जाता है, तो अपने कपड़ों के सूँघ कर देखें कि कहीं कपड़ों को दुबारा धोने की ज़रूरत तो नहीं है।
    • यदि कपड़ों को ड्राई करने के बाद भी उनमें से सीलन की बदबू आ रही हैं, तो कपड़ों को फिर से धोने के लिए एक धूप वाले दिन को चुनें और कपड़ों को धोकर बाहर धूप में सुखाएं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

बेकिंग सोडा से स्पॉट क्लीनिंग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बेकिंग सोडा एक नेचुरल स्टेन रिमुवर बनता है। यह लगभग किसी भी प्रकार के कपड़े पर इस्तेमाल करने के लिए सौम्य है। एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमें पर्याप्त मात्रा में पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसके अलावा आप बेकिंग सोडा को हाइड्रोजन पेरोक्साइड या सफ़ेद विनेगर के साथ भी मिला सकते हैं।
    • बेकिंग सोडा पेस्ट का इस्तेमाल उन कपड़ों पर उचित हैं जिन्हें ड्राई क्लीनिंग की आवश्यकता नहीं है। जब यह कार्य पूरा हो जाएगा, तो कपड़े से पेस्ट निकालने के लिए उसे धो लें।
    • बेकिंग सोडा पेस्ट तेल, ग्रीस, मिट्टी, खाने और अन्य कई पदार्थों से बने दाग को निकालने में सक्षम है। [१]
  2. बेकिंग सोडा पेस्ट को हल्के हाथों से दाग पर रगड़ें। सुनिश्चित कर लें कि पेस्ट से दाग वाला हिस्सा पूरी तरह से ढक चूका है। पेस्ट को 15 मिनट के लिए दाग पर लगा रहने दें।
    • यदि दाग मोटे कपड़ों पर लगा है, तो आप पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल करके दाग को रगड़ सकते हैं। बेकिंग सोडा को दाग वाली जगह पर रगड़ें ताकि यह सुनिश्चित हो सकें कि दाग वाले हिस्से के सभी रेशे बेकिंग सोडा से भीग गए है। यह तरीका डेनिम और मोटे कॉटन पर इस्तेमाल करने के लिए सही है।
    • डेलिकेट फैब्रिक पर बेकिंग सोडा का इस्तेमाल न करें। सिल्क, सैटिन, और अन्य पतले फैब्रिक पर इसका इस्तेमाल करने से यह फैब्रिक सिकुड़ जाते हैं।
  3. कपड़े पर लगे दाग के साथ उसपर लगाए गए बेकिंग सोडा को निकालने के लिए बहते गुनगुने पानी में कपड़े को धो लें। आप नम कपड़े की मदद से डेलिकेट फैब्रिक पर लगे बेकिंग सोडा को निकाल सकते हैं। [२]
  4. कुछ जिद्दी दागो को निकालने के लिए, एक ही उपाय बार-बार आजमाने की आवश्यकता हो सकती है। दोबारा दागों पर बेकिंग सोडा पेस्ट लगाएं। 15 मिनट तक पेस्ट को दाग पर लगा रहने दें, फिर उन्हें धो लें। इसके बावजूद यदि कपड़ों से दाग नहीं निकल रहे हैं, तो आपको केमिकल स्टेन रिमूवर का इस्तेमाल करने की आवश्यकता होगी या कपड़े को प्रोफेशनल ड्राई क्लीनर को ड्राई क्लीनिंग के लिए देने की आवश्यकता होगी।
विधि 3
विधि 3 का 3:

बेकिंग सोडा के साथ ड्राई क्लीनिंग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जो कपड़े केवल ड्राई क्लीनिंग के जरिए साफ़ किए जाते हैं, उन्हें बेकिंग सोडा से भी चमकदार बनाया जा सकता है। हालांकि बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से वास्तव में कपड़े स्वच्छ नहीं होते हैं, लेकिन यह सीलन की बदबू को शोषित करके कपड़ों को ताजी खुशबू प्रदान करता है।
    • कपड़े पर बेकिंग सोडा की एक पतली परत लगाएं, फिर उसे एक ज़िप-लॉक बैग में रखें। आप बेकिंग सोडा को कपड़े पर एक समान फैलाने के लिए आटा छानने वाली छलनी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • यदि आप कपड़ों पर सीधे बेकिंग सोडा नहीं लगाना चाहते हैं, तो बेकिंग सोडा को एक साफ़-सुधरे सॉक (sock) में डालें। सॉक के खुले सिरे को बंद कर दें। फिर इस सॉक को कपड़े के साथ बैग में रखकर उसे बंद कर दें।
  2. सीलन की बदबू को पूरी तरह से अवशोषित करने के लिए बेकिंग सोडा को कुछ समय लग सकता है। बेकिंग सोडा रखे बंद बैग को ठंडे, शुष्क जगह पर रात भर रख दें। [३]
  3. बैग को खोलें और कपड़े को झटककर उसमें से बेकिंग सोडा निकालें। यदि आवश्यकता हो, तो एक सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करके कपड़े पर बचे अतिरिक्त बेकिंग सोडा को भी निकालें। फिर कपड़े को बाहर धूप में लटका दें। कुछ घंटों के लिए कपड़े को बाहर धूप और ताजी हवा में रहने दें, ताकि उसमें से सीलन की बदबू निकल जाएं।
  4. तेज बदबू को निकालने के लिए संभवतः आपको ऊपर बताई गई प्रक्रिया को एक से अधिक बार आजमाने की आवश्यकता हो सकती है। कपड़े पर बेकिंग सोडा छिड़काने की, उसे रात भर लगा रहने की, और कपड़ों को बाहर हवा में सुखाने की प्रक्रिया को दोहराएं। यदि आपके कपड़ों से अभी भी सीलन की बदबू आ रही है, तो आपको कपड़ों को शायद प्रोफेशनल ड्राई क्लीनर से ड्राई क्लीनिंग कराने की आवश्यकता हो सकती है।

सलाह

  • डिटर्जेंट के बदले बेकिंग सोडा को सब्स्टिट्यूट के तौर पर इस्तेमाल करना पर्यावरण के हित में है। डिटर्जेंट में मौजूद कठोर सामग्री पृथ्वी और पानी की आपूर्ति के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
  • बेकिंग सोडा का इस्तेमाल फैब्रिक सॉफ्टनर के तौर पर करें। वॉशिंग मशीन के रिन्ज़ साइकल के दौरान अपने लॉन्ड्री लोड में 1/2 कप बेकिंग सोडा मिलाएं ताकि कपड़े धुलने पर सॉफ्ट बन जाएं।
  • अपने नियमित रूप से इस्तेमाल होने वाले डिटर्जेंट के साथ बेकिंग सोडा मिलाने का फायदा यह है कि बेकिंग सोडा कपड़े धोने में इस्तेमाल होने वाले पानी को मृदु बनाकर आपके कपड़ों को धोने योग्य बनाता है। इसके अलावा बेकिंग सोडा झाग निर्माण करने में भी मदद करता है।
  • कपड़ों को धोने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से वॉशिंग मशीन में इस्तेमाल होने वाले पानी के pH की मात्रा को संतुलित रखने में मदद मिलती है। इससे, आपको कपड़ों को स्वच्छ और चमकदार बनाने में मदद मिलेगी।
  • बेकिंग सोडा आपके कपड़ों पर लगे दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है। इसके अलावा आपके वॉशिंग मशीन में लगे चिपचिपे, जिद्दी और बदबूदार दागो से छुटकारा पाने में भी बेकिंग सोडा मददगार साबित होता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,१०६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?