PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

स्लाइम एक तरह की पुट्टी (putty) जैसी होती है, जिसके साथ में खेलना काफी मजेदार होता है। ये चिपचिपी, चिकनी और भारी होती है। भले ही आप कभी भी बाहर जा सकते हैं और अपने लिए नई खरीदकर ला सकते हैं, लेकिन इसे घर पर बनाना कहीं ज्यादा मजेदार होता है। स्लाइम की एक सबसे पॉपुलर रेसिपी में बोरेक्स की जरूरत होती है, लेकिन जरूरी नहीं कि सबके पास में ये हो ही। अच्छी बात ये है कि ऐसी कई सारे और भी तरीके हैं, जिन्हें यूज करके आप आपके घर में मौजूद चीजों से भी स्लाइम तैयार कर सकते हैं। लिक्विड ग्लू और लिक्विड लौंड्री डिटर्जेंट का यूज करना, एक सबसे आसान तरीका है। अगर आपको लौंड्री डिटर्जेंट स्लाइम बनाने में मजा आता है, तो आप पुट्टी बनाने के दूसरे तरीके भी ट्राय कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

क्लासिक स्लाइम बनाना (Making Classic Slime)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to लौंड्री डिटर्जेंट स्लाइम बनाएँ (Make Laundry Detergent Slime)
    व्हाइट स्कूल ग्लू (school glue) और पानी की एक-बराबर मात्रा मिलाएँ: एक बाउल में 1/2 कप (120 मिलीलीटर) पानी निकालें। फिर, उसमें 1/2 कप (120 मिलीलीटर) व्हाइट स्कूल ग्लू मिला लें। मेजरिंग कप में से सारी ग्लू को बाहर निकालने की पुष्टि कर लें। पूरी ग्लू को निकालने के लिए फोर्क, चम्मच या मिनी रबर स्पेचुला का यूज करें। [१]
  2. Watermark wikiHow to लौंड्री डिटर्जेंट स्लाइम बनाएँ (Make Laundry Detergent Slime)
    अगर इच्छा हो, तो थोड़ी फूड कलरिंग या ग्लिटर मिला लें: पहले फूड कलरिंग की 2 बूंदों के साथ स्टार्ट करें। मिक्स्चर को अच्छे से चला लें, फिर अगर जरूरत हो, तो थोड़ी और फूड कलरिंग मिला लें। अगर आप आपकी स्लाइम में स्पार्कल एड करना चाहते हैं, तो उसमें 1 चम्मच ग्लिटर मिला लें। मिक्स्चर को अच्छे से चलाएं, फिर जरूरत के अनुसार थोड़ा और ग्लिटर मिला लें। [२]
  3. Watermark wikiHow to लौंड्री डिटर्जेंट स्लाइम बनाएँ (Make Laundry Detergent Slime)
    फोर्क से 1/4 कप (60 मिलीलीटर) लिक्विड लौंड्री डिटर्जेंट मिला लें: जब आप लौंड्री डिटर्जेंट को ग्लू में मिलाएँ, मिक्स्चर एक-साथ चिपकना शुरू हो जाएगा। जब तक कि आपके पास में ग्लोब या बॉल जैसा नहीं रह जाता, तब तक मिलाते रहें। [३]
    • क्लियर या फिर आपकी फूड कलरिंग से मैच करते हुए कलर के लौंड्री डिटर्जेंट का यूज करें।
  4. Watermark wikiHow to लौंड्री डिटर्जेंट स्लाइम बनाएँ (Make Laundry Detergent Slime)
    अगर बाउल इस काम के लिए बहुत छोटा है, तो स्लाइम को एक स्मूद काउंटर पर रख लें और फिर वहीं पर गूँधें। आप स्लाइम को जितना ज्यादा गूंधेंगे, ये उतनी ही कड़क और कम पानी वाली बनती जाएगी। इसमें करीब 1 से 2 मिनट का समय लगेगा।
  5. Watermark wikiHow to लौंड्री डिटर्जेंट स्लाइम बनाएँ (Make Laundry Detergent Slime)
    स्लाइम के साथ में खेलें, फिर उसे एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करके रख दें: टाइट फिटिंग लिड वाला एक प्लास्टिक बॉक्स या जिपर्ड सैंडविच बैगी इस काम के लिए ठीक काम करेगी। एक बात का ध्यान रखें कि स्लाइम आखिर में कुछ दिनों के बाद सूख जाएगी और कड़क हो जाएगी, खासतौर पर अगर आप उससे काफी ज्यादा खेलते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

सिली पुट्टी स्लाइम बनाना (Making Silly Putty Slime)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to लौंड्री डिटर्जेंट स्लाइम बनाएँ (Make Laundry Detergent Slime)
    एक बाउल में 1/4 कप (60 मिलीलीटर) क्लियर स्कूल ग्लू निकालें: मेजरिंग कप में मौजूद पूरी ग्लू को बाउल में बाहर निकालने के लिए एक चम्मच, फोर्क या मिनी रबर स्पेचुला का यूज करें। आप रेगुलर क्लियर स्कूल ग्लू का या ग्लिटर स्कूल ग्लू का यूज कर सकते हैं। [४]
    • अगर आप क्लियर स्कूल ग्लू यूज कर रहे हैं, तो उसे और इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए 2 बूंद फूड कलरिंग का और 1 चम्मच ग्लिटर का यूज करें। [५]
  2. Watermark wikiHow to लौंड्री डिटर्जेंट स्लाइम बनाएँ (Make Laundry Detergent Slime)
    2 चम्मच लिक्विड लौंड्री डिटर्जेंट मिलाने के लिए फोर्क का यूज करें: ग्लू एक-साथ मिलना शुरू कर देगी और एक ग्लोब जैसी बन जाएगी। [६] आप आपकी पसंद के किसी भी तरह के लौंड्री डिटर्जेंट का यूज कर सकते हैं, लेकिन इस बात से अवगत रहें कि ये आपकी स्लाइम का कलर होगा। बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, डिटर्जेंट के कलर को ग्लू के कलर से मैच कर लें। आप चाहें, तो और अगर आपको मिल सके, तो आप क्लियर लौंड्री डिटर्जेंट का यूज भी कर सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to लौंड्री डिटर्जेंट स्लाइम बनाएँ (Make Laundry Detergent Slime)
    उसमें 1 और चम्मच लौंड्री डिटर्जेंट मिलाएँ और एक बार फिर से मिलाएँ: ग्लू हार्ड होती जाएगी, इसलिए आपको एक फोर्क के फ्लेट साइड की मदद से डिटर्जेंट को ग्लोब में प्रैस करना होगा। [७]
  4. Watermark wikiHow to लौंड्री डिटर्जेंट स्लाइम बनाएँ (Make Laundry Detergent Slime)
    स्लाइम को अपनी उँगलियों से ऊपर उठाएँ। जब तक कि ये मजबूत होना और कम पानी वाला बनना शुरू नहीं कर देती, तब तक उसे अपनी उँगलियों के बीच में खींचें और दबाएँ। इसमें करीब 1 से 2 मिनट का समय लगेगा। [८]
    • आप स्लाइम को जितना ज्यादा गूंधेंगे, ये उतनी ही ज्यादा पुट्टी की तरह बनते जाएगी।
    • अगर आपकी स्लाइम अभी भी बहुत चिपचिपी है, तो उसमें थोड़ा और लिक्विड लौंड्री डिटर्जेंट मिला लें। पहले 1/2 से 1 चम्मच के साथ में स्टार्ट करें। [९]
  5. Watermark wikiHow to लौंड्री डिटर्जेंट स्लाइम बनाएँ (Make Laundry Detergent Slime)
    अगर आप चाहें तो थोड़ी फ़्लफ़ी स्लाइम के लिए थोड़ी सी शेविंग क्रीम मिला लें: अगर आप आपकी स्लाइम को एक सॉफ्ट टेक्सचर देना चाहते हैं, तो स्लाइम को फिर से बाउल में डाल दें और उसमें ऊपर से थोड़ी सी शेविंग क्रीम मिलाएँ। बाउल के सभी साइड्स से पूरी शेविंग क्रीम को लेने की पुष्टि करते हुए, शेविंग क्रीम को स्लाइम में गूँध लें। इसे गूंधने में कुछ मिनट का समय लगेगा। [१०]
    • इस काम के लिए जेल नहीं, बल्कि फ़ोम वाली शेविंग क्रीम का यूज करने की पुष्टि कर लें।
    • शेविंग क्रीम मिलाने के बाद, स्लाइम का कलर हल्का हो जाएगा।
  6. Watermark wikiHow to लौंड्री डिटर्जेंट स्लाइम बनाएँ (Make Laundry Detergent Slime)
    स्लाइम के साथ में खेलें, फिर उसे एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करके रख दें: टाइट फिटिंग लिड वाला एक प्लास्टिक बॉक्स या जिपर्ड सैंडविच बैगी इस काम के लिए ठीक काम करेगी। एक बात का ध्यान रखें कि स्लाइम आखिर में कुछ दिनों के बाद सूख जाएगी और कड़क हो जाएगी। ये कितने दिन तक अच्छी रहेगी, ये इस बात पर निर्भर करेगा कि आप उसके साथ में कितना खेलते हैं। आप उससे जितना ज्यादा खेलेंगे और उसे हवा के सामने जितना ज्यादा समय के लिए रखेंगे, ये उतनी ही जल्दी सूख जाएगी।

सलाह

  • अगर स्लाइम बहुत ज्यादा चिपचिपी है, तो उसमें 1 और चम्मच (15 मिलीलीटर) लौंड्री डिटर्जेंट मिला लें।
  • अगर स्लाइम बहुत ठोस है, तो उसमें 1 से 2 चम्मच और (15 से 30 मिलीलीटर) ग्लू मिला लें।
  • लौंड्री डिटर्जेंट को धीरे-धीरे मिलाएँ। अगर आप बहुत जल्दी-जल्दी मिलाएंगे, तो स्लाइम स्ट्रेची या पुट्टी की तरह नहीं बनेगी।
  • अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो फिर सेंसिटिव स्किन या बच्चों के लिए बने लौंड्री डिटर्जेंट का यूज करें।
  • अगर आप से ये कपड़े पर या कार्पेट पर गिर जाता है, तो उसे तुरंत एक गीली टॉवल से पोंछकर साफ कर दें। [११]
  • ट्रेडीशनल स्लाइम बनाने के लिए ग्रीन फूड कलरिंग का यूज करें।
  • आपकी स्लाइम आपकी पसंद के किसी भी कलर की बन सकती है। एक बात का ध्यान रखें कि लिक्विड लौंड्री डिटर्जेंट का कलर भी आपकी स्लाइम के कलर को बदल देगा।
  • अगर आपकी स्लाइम स्ट्रेची नहीं है, तो उसमें लोशन या मॉइस्चराइज़र मिला लें।
  • अगर आपने बहुत ज्यादा चीजें, जैसे कि लिक्विड डिटर्जेंट मिला लिया है, तो बाकी के दूसरे इंग्रेडिएंट्स को भी और मिला लें।
  • अगर आप आपकी स्लाइम में काफी सारा लौंड्री डिटर्जेंट मिला लेते हैं, तो आपकी स्लाइम हार्ड हो जाएगी और फिर उसे सॉफ्ट बनाने के लिए आपको उसमें और ग्लू या लोशन मिलाना होगा।

चेतावनी

  • स्लाइम बनने के बाद, उसको ठंडी जगह पर मत रखें। ये कम स्ट्रेची बन सकती है।
  • स्लाइम को खाएँ नहीं। स्लाइम के साथ खेलते समय अपने बच्चों पर नजर रखें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

क्लासिक स्लाइम बनाना

  • 1/2 कप (120 मिलीलीटर) पानी
  • 1/2 कप (120 मिलीलीटर) व्हाइट स्कूल ग्लू
  • 1/4 कप (60 मिलीलीटर) लिक्विड लौंड्री डिटर्जेंट
  • मिक्सिंग बाउल
  • फोर्क
  • एयरटाइट कंटेनर
  • ग्लिटर और फूड कलरिंग (ऑप्शनल)

सिली पुट्टी स्लाइम बनाना

  • 1/4 कप (60 मिलीलीटर) क्लियर स्कूल ग्लू
  • 3 चम्मच लिक्विड लौंड्री डिटर्जेंट
  • मिक्सिंग बाउल
  • फोर्क
  • एयरटाइट कंटेनर
  • ग्लिटर और फूड कलरिंग (ऑप्शनल)
  • फोम शेविंग क्रीम (फ़्लफ़ी स्लाइम के लिए, ऑप्शनल)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३१३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?