आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

रियल इस्टेट लिस्टिंग और अन्य विज्ञापनों में "वर्ग फुट (square feet)" शब्द का प्रयोग कभी कभी भ्रामक हो सकता है। मोटे तौर पर यह कल्पना करना की निर्दिष्ट (specified) वर्ग फुट कितनी जगह होती है, मुश्किल हो सकता है। एक अपार्टमेंट या घर में, वर्ग फुट में जगह की कल्पना करने के लिए, कुछ रफ रुल्स ऑफ थंब (rough rules of thumb) का पालन करें या अपने हाथ, पैर, या अन्य ओब्जेक्ट्स को, नापने के लिए प्रयोग करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

वर्ग फुट की दिमागी तस्वीर बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप 500 वर्ग फुट के किसी अपार्टमेंट, घर, या जमीन के लिए विज्ञापन देखें, तो यह तुलना में काफी छोटी जगह होगी, लेकिन फिर भी इसमे अलग कमरे होंगे। एक 500 वर्ग फुट के घर में, एक अलग किचेन और डाइनिंग रूम, एक लिविंग रूम, एक बेडरूम, और एक बाथरूम होगा। 500 वर्ग फुट जगह में, आम तौर पर एक क्लोसेट भी शामिल होती है। [१]
    • डाइनिंग रूम तुलना में छोटा होगा, जबकि किचेन और बेडरूम, बड़े (spacious) होंगे।
    • सभी 500 वर्ग फुट की जगहें, एकदम इसी प्रकार से नहीं बनी होंगी, लेकिन यह कल्पना आपको एक रफ आइडिया देगी की 500 वर्ग फुट जगह कितनी होती है।
  2. 400 वर्ग फुट की कल्पना दो-कार के गैरेज के रूप में करें: 400 वर्ग फुट की फुटस्पेस (footspace), तकरीबन दो-कार के गैरेज की साइज़ के बराबर होगी। आप इस जगह की कल्पना ऐसे कर सकते हैं की वह दो कारों को फिट करने के लिए पर्याप्त बड़ी होगी और साथ में थोड़ी जगह विगेल करने (wiggle या हिलने ढुलने) के लिए भी होगी। [२]
    • जब एक अपार्टमेंट या घर के विज्ञापन की बात होती है, तो 400 वर्ग फुट जगह में आम तौर पर एक अलग किचेन और बेडरूम होता है, लेकिन ज़्यादातर यह कमरे बहुत छोटे होते हैं।
  3. बेडरूम के साइज़ को घटाकर, 300 वर्ग फुट की कल्पना करें: एक करीब 400 वर्ग फुट की जगह की कल्पना करें। फिर, उसमे से एक छोटे बेडरूम की जगह घटा दे। यह एक 300 वर्ग फुट की जगह है। [३]
    • इस साइज़ के अपार्टमेंट में, आपको कुछ चतुराई के साथ, घर की सेटिंग करनी पड़ेगी, जैसे पलंग को एक कोने में लगाना, या फिर एक ही फ़र्निचर को, दोनों टेबल और डेस्क के रूप में, प्रयोग करना।
  4. 200 वर्ग फुट की कल्पना एक-कार के गैरेज के रूप में करें: 200 कर्ग फुट जगह एक-कार के गैरेज के करीब बराबर होती है। दूसरे शब्दों में, एक औसत कार, एक 200 वर्ग फुट जगह में फिट हो जाएगी और थोड़ी विगेल (wiggle) करने की जगह बची रहेगी। [४]
  5. 100 वर्ग फुट के लिए, एक बेडरूम से छोटी जगह की कल्पना करें: 100 वर्ग फुट जगह बहुत छोटी होती है। यह सामान्य तौर पर एक औसत बेडरूम से भी छोटी होती है। 100 वर्ग फुट या इससे कम जगह का विज्ञापन करती हुई रियल इस्टेट लिस्टिंग, ज़्यादातर एक घर में कमरों के लिए होती हैं ना की एक घर के लिए। [५]
    • एक औसत डबल मैट्रेस (double mattress) की कल्पना करना, जो करीब 27 वर्ग फुट जगह लेती है, भी सहायक हो सकता है। यह 100 वर्ग फुट का एक-तिहाई है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने शरीर के उपयोग से वर्ग फुट नापना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वर्ग फुट कैलकुलेट करने के लिए, लंबाई और चौड़ाई को गुणा करें: यह समझना जरूरी है की एक वर्ग फुट क्या होता है जिससे आप अपने शरीर का इस्तेमाल, एक कल्पनात्मक वर्ग फुट को ड्रॉ करने के लिए कर सकते हैं। एक वर्ग फुट मूलतः एक स्केवर (square या वर्ग) होता है जो की दोनों तरफ 12 inches (30.5 cm) होता है। किसी जगह के अनुमानित वर्ग फुट को नापने के लिए, आप उस जगह की लंबाई और चौड़ाई नापते हैं। फिर, इन नंबरों को गुणा करके कुल वर्ग फुट प्राप्त करते हैं। [६]
    • उदाहरण के लिए, एक टेबल जो 4 feet (122 cm) गुणे 3 feet (91 cm) है, वह करीब 12 वर्ग फुट की होगी।
    • हालांकि, अनोखे (odd) आकार के कमरों के लिए, विशेष चीजों को ध्यान में रखना पड़ता है। यह कैलकुलेशन आपको अनुमानित तस्वीर सोचने के लिए या वर्ग फुट का अनुमान लगाने के लिए हैं, और इनका प्रयोग, एकदम सटीक वैल्यू देने के लिए नहीं किया जाना चाहिए।
  2. वर्ग फुट की कल्पना करने के लिए, अपनी लंबाई का इस्तेमाल करें: अगर आपको अपने हाथ, पैर, और शरीर के भागों का रफ नाप नहीं पता है, तो भी शायद आपको अपनी लंबाई पता हो। आप अपनी लंबाई का प्रयोग एक जगह का, वर्ग फुट में अनुमान लगाने के लिए कर सकते हैं। अगर आप अपने अपार्टमेंट का एकदम सही वर्ग फुट चाहते हैं, तो आप एक दीवार के किनारे, उसकी लंबाई और चौड़ाई नापने के लिए, लेट सकते हैं। [७]
    • उदाहरण के लिए, अगर आपकी लंबाई 6 फीट है, और आप अपार्टमेंट की छोटी दीवार के किनारे दो बार लेट सकते हैं, तो उसकी चौड़ाई 12 feet (3.7 m) है। अगर लम्बी तरफ आप चार बार लेट पाते हैं, तो लंबाई 48 है। दोनों नंबरों को गुणा करें और करीब 576 वर्ग फुट पाएँ।
  3. आप अपने कदमों के बीच की दूरी को भी नापने का प्रयास कर सकते हैं। अपने कदमों के बीच की दूरी का अनुमान लगाने के लिए, आप फर्श पर एक नापने वाला टेप फैला सकते हैं। अगर आप रूम स्पेस नापना चाहते हैं, तो आप दीवार के सहारे चल सकते हैं, यह देखने के लिए की आप लंबाई और चौड़ाई में कितने कदम ले पते हैं, जिससे जगह की लंबाई और चौड़ाई का पता चल सके। [८]
    • अगर आपके कदमों के बीच की दूरी करीब एक फुट है, और आप एक दीवार के किनारे 15 कदम ले पते हैं और दूसरी दीवार के किनारे 12 कदम ले सकते है, तो कमरे की रफ लंबाई और चौड़ाई है 10 गुणे 5। इसको गुणा करें, 180 वर्ग फुट पाने के लिए।
  4. बहुत सारे लोगों को अपने पैरों की लंबाई ऐसे ही पता होती है। अगर कभी आपको शू-फिटिंग में अपने पैरों की लंबाई नापने को मिली हो, और आपको वह लंबाई याद है, तो उसकी सहायता से, वर्ग फुट की कल्पना या अनुमानित वर्ग फुट को पता किया जा सकता है। [९]
    • माने की आप एक एंड टेबल (end table) खरीद रहे हैं जो करीब 3 वर्ग फुट तक जगह लेगी। आपको उसकी सही लंबाई और चौड़ाई पता नहीं है, लेकिन एक रफ आइडिया है की टेबल करीब कितनी जगह लेगी। आपको एकदम सही लंबाई और चौड़ाई नहीं पता चल सकती है, लेकिन टेबल कितनी जगह लेगी इसके रफ आइडिया के लिए, एक टेबल की कल्पना करें जिसकी चौड़ाई 1.5 feet (0.5 m) है और लंबाई है 1.5 फीट। अगर आपके पैर, 9 inches (22.9 cm) हैं, तो इसका मतलब है की टेबल सभी तरफ, आपके दो पैरों के बराबर जगह लेगी।
  5. छोटे ओब्जेक्ट्स को नापने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल करें: अगर आप काफी छोटे ओब्जेक्ट्स को नाप रहे हैं, तो आप अपने हाथ को गाइड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको अपनी उँगलियों की टिप से लेकर हथेली तक की लंबाई पता है, तो आप अपने हाथ को ऑब्जेक्ट के किनारों पर अपने हाथ को रखकर, रफ वर्ग फुट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। [१०]
    • उदाहरण के लिए, अगर आप एक एंड टेबल को नाप रहे हैं, तो मानें की एक तरफ आप तीन हाथ फिट कर सकते हैं, और दूसरी तरफ भी तीन हाथ फिट कर सकते हैं। आपके एक एक हाथ करीब छः इंच लंबे हैं, जिससे टेबल 1.5 feet (0.5 m) गुणे 1.5 फीट की हो जाती है। यह करीब 3 वर्ग फुट की जगह फर्श पर लेगी।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अनुमानित पैमाइश (measurements) के लिए ओब्जेक्ट्स को इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके पास, मकान के रेनोवेशन के बाद से कहिए एक फ्लोर टाइल उपलब्ध है, तो देखें की क्या आप उसके मेज़रमेंट (measurement) को पता कर सकते हैं। अगर फ्लोर टाइल एक वर्ग फुट की है, आप इसे घरों और फ़र्निचर के वर्ग फुट की कल्पना के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे। [११]
    • उदाहरण के लिए, एक मैट्रेस को 30 वर्ग फुट के बराबर लिस्ट किया गया है। अपनी टाइल को फर्श पर रखें और मैट्रेस के साइज़ की कल्पना करने के लिए, या सोचें की 30 टाइल, फर्श पर चारों ओर फैली हैं।
  2. एक स्टैंडर्ड डॉलर बिल करीब 6 इंच लंबा होता है। अगर आप किसी छोटे ऑब्जेक्ट की वर्ग फुट में जगह पता करना चाह रहे हैं, तो आप एक डॉलर से भी नाप सकते हैं। [१२]
  3. अधिकतर कागज़ के पीस करीब 11 inches (28 cm) लंबे होते हैं। चूंकि यह करीब एक फुट है, आप पेपर का इस्तेमाल, किसी चीज़ की लंबाई और चौड़ाई जो फीट में पता करने के लिए, कर सकते हैं। अगर कहिए करीब 4 पेपर के पीस, टेबल की लंबाई पर फिट होते हैं, तो आप अनुमान लगा सकते हैं की टेबल करीब चार फीट लम्बी होगी। [१३]
    • ध्यान में रखें, की यह अमेरिका में कागज़ की स्टैंडर्ड लंबाई है। लंबाई क्षेत्र के हिसाब से फर्क होंगी और सभी पेपर एकदम 11 इंच लंबे नहीं होते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५०,८२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?