आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किसी भी माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट में कहीं पर भी डॉटेड या डैश्ड लाइन को कैसे इन्सर्ट करना है, यह आप इस विकिहाउ आर्टिकल के जरिए सीख पाएंगे। वर्ड के सारे डेस्कटॉप और मोबाइल वर्शन में पेज पर कहीं भी आप आसानी से कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करके डॉटेड लाइन इन्सर्ट कर सकते हैं। और यदि आप कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल किए बिना ही डॉक्यूमेंट में लाइन इन्सर्ट करना चाहते हैं, तो आप इन्सर्ट मेनु का इस्तेमाल करके अपने डॉक्यूमेंट में लाइन इन्सर्ट कर सकते हैं और उसे मनचाहे साइज़, स्टाइल, और पोजीशन में ड्रा करके फॉर्मेटिंग भी कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उस वर्ड डॉक्यूमेंट को ओपन करें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं: अपने कंप्यूटर में डॉक्यूमेंट को ढूँढें और उसपर डबल क्लिक करें, या वर्ड एप ओपन करें और उस डॉक्यूमेंट को सिलेक्ट करें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं।
    • यदि आप चाहे, तो एक नया, ब्लैंक डॉक्यूमेंट भी ओपन कर सकते हैं।
    • आप वर्ड के सारे डेक्सटॉप और मोबाइल वर्शन में इस कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. डॉक्यूमेंट पर उस जगह पर क्लिक करें जहाँ आप डॉटेड लाइन इन्सर्ट करना चाहते हैं: आप पेज पर कहीं पर भी डॉटेड, हॉरिजॉन्टल लाइन क्रिएट कर सकते हैं।
  3. इस शॉर्टकट की द्वारा आप पेज पर डॉटेड लाइन इन्सर्ट कर सकते हैं।
    • आप चाहे तो --- , === , ___ , ### , या ~~~ की का इस्तेमाल करके विभिन्न लाइन स्टाइल इन्सर्ट कर सकते हैं।
  4. ऐसा करने पर, पेज पर हॉरिजॉन्टल, डॉटेड लाइन क्रिएट हो जाएगी।
विधि 2
विधि 2 का 3:

डेस्कटॉप में इन्सर्ट टूल का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उस वर्ड डॉक्यूमेंट को ओपन करें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं: अपने कंप्यूटर में डॉक्यूमेंट को ढूँढें और उसपर डबल क्लिक करें, या वर्ड एप ओपन करें और उस डॉक्यूमेंट को सिलेक्ट करें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं।
    • यदि आप चाहे, तो एक नया, ब्लैंक डॉक्यूमेंट भी ओपन कर सकते हैं।
  2. विंडो स्क्रीन में यह टैब आपको ऊपरी तरफ टूलबार पैनल में दिखाई देगा।
  3. इन्सर्ट टूलबार में मौजूद Shapes ऑप्शन को सिलेक्ट करें: टूलबार पैनल में मौजूद इस बटन में आपको त्रिकोण, वर्ग और वृत्त दिखाई देंगे। इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर शेप्स वाला एक पॉप-अप मेनु खुल जाएगा।
  4. उस लाइन को सिलेक्ट करें जिसे आप इन्सर्ट करना चाहते हैं: आप किसी भी लाइन को बाद में डॉटेड लाइन में बदल सकते हैं।
  5. लाइन पर क्लिक करें और डॉक्यूमेंट में लाइन ड्रा करें: लाइन शेप को सिलेक्ट करने के बाद, माउस का इस्तेमाल करके डॉक्यूमेंट में जहाँ चाहिए वहाँ लाइन ड्रा करें।
    • लाइन ड्रा करने के बाद, लाइन के कॉर्नर्स को आप ड्रैग करके लाइन का साइज़, कोण, या पोजीशन बदल सकते हैं।
    • आप लाइन को डॉक्यूमेंट में कहीं पर भी क्लिक करके ड्रैग कर सकते हैं।
  6. राइट क्लिक करने पर एक ड्रॉप-डाउन मेनु खुल जाएगा।
  7. इस ऑप्शन पर क्लिक करने से दाहिनी तरफ एक फॉर्मेटिंग पैनल खुल जाएगा।
  8. फॉर्मेटिंग पैनल में सिलेक्टर में Dash type ऑप्शन पर क्लिक करें: इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको डॉटेड और डेश्ड लाइन के लिए ऑप्शन्स दिखाई देंगे।
    • यदि शुरूआत में आपको यह ऑप्शन दिखाई न दें, तो "Format Shape" पैनल में ऊपरी-बाईं तरफ मौजूद पेंट बकेट आइकन पर क्लिक करें, और अतिरिक्त ऑप्शन्स देखने के लिए इस मेनु में Line ऑप्शन पर क्लिक करें।
  9. इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने पर तुरंत आपके द्वारा खिंची गई लाइन डॉटेड या डैश्ड लाइन में बदल जाएगी।
    • आप बाद में इसी मेनु में लाइन की Width , Transparency , और अन्य प्रॉपर्टीज बदल सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मोबाइल में इन्सर्ट टूल का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वर्ड एप एक सफेद रंग का आइकन है जिसमें एक नीले रंग का डॉक्यूमेंट पेज होता है। यह एप आपको मोबाइल या टैबलेट के होम स्क्रीन पर एप्स ट्रे में दिखाई देगा।
  2. उस डॉक्यूमेंट को सिलेक्ट करें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं: ऐसा करने पर डॉक्यूमेंट खुल जाएगा।
    • यदि आप चाहे, तो एक नया, ब्लैंक डॉक्यूमेंट भी ओपन कर सकते हैं।
  3. यह आइकन आपको स्क्रीन पर ऊपरी तरफ मौजूद नीले रंग के टूलबार में दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने पर स्क्रीन के निचली आधे हिस्से में एक एडिटिंग मेनु खुल जाएगा।
    • आइफोन/आइपैड (iPhone/iPad) में, इस आइकन के लिए नीले रंग के टूलबार में सफेद रंग से " A " लिखा हुआ और साथ में एक पेन्सिल का चिन्ह दिखाई देगा।
    • एन्ड्रॉइड (Android) पर, यह आइकन आइफोन/आइपैड की तरह ही होता है या इसमें केवल एक पेन्सिल का चिन्ह दिखाई देगा।
  4. बटन को टैप करें: यह बटन निचली तरफ मौजूद टूलबार मेनु में ऊपरी-बाईं तरफ मौजूद होता है। इसे क्लिक करने पर टूलबार टैब्स खुल जाएगें।
  5. इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने पर उपलब्ध ऑप्शन्स खुल जाएंगे।
  6. ऑप्शन को सिलेक्ट करें: इस ऑप्शन को क्लिक करने पर उपलब्ध शेप्स के साथ एक मेनु खुल जाएगा।
  7. आप जिस प्रकार की लाइन इन्सर्ट करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें: इस पर क्लिक करने पर वह लाइन आपके डॉक्यूमेंट में इन्सर्ट हो जाएगी।
    • आप इसी लाइन को बाद में डॉटेड लाइन में बदल सकते हैं।
  8. लाइन को एडजस्ट करने के लिए लाइन के किनारे पर मौजूद नीले रंग के एंड पॉइन्ट्स को ड्रैग करें (ऑप्शनल): लाइन शेप के दोनों किनारों पर मौजूद नीले रंग के डॉट्स को ड्रैग करके आप लाइन का साइज़ और पोजीशन बदल सकते हैं।
    • आप लाइन में को डॉटेड लाइन में बदलने के बाद भी लाइन का साइज़ और पोजीशन बदल सकते हैं।
  9. इस ऑप्शन को क्लिक करने पर लाइन के लिए उपलब्ध सारे स्टाइल्स खुल जाएंगे।
  10. इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद आपके द्वारा इन्सर्ट की गई लाइन डॉटेड लाइन में बदल जाएगी। आप अपनी इच्छानुसार लाइन का साइज़ और पोजीशन बदल सकते हैं।

संबंधित लेखों

डॉक्युमेंट्स को स्कैन करें (Scan Documents)
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डाउनलोड करें (Microsoft Word या MS Word Kaise Download Kare)
एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट (MS Word Document) में सिंबल इन्सर्ट करें
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में सुपरस्क्रिप्ट और सबस्क्रिप्ट बनायें (Create Superscript and Subscript in MS Word)
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल डाउनलोड करें
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट रैप करें (How to Wrap Text in Word)
एक्सेल में ग्राफ बनायें (Excel me Graph Kaise Banaye)
MS Word में फुट नोट डालें (Add a Footnote to Microsoft Word)
दो एक्सेल स्प्रेडशीट्स को मर्ज करें (Merge Two Excel Spreadsheets)
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सम फंक्शन को यूज़ करना सीखें (Use the Sum Function in Microsoft Excel)
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में लाइन्स ड्रा करें (Draw Lines in Microsoft Word)
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट को सेंटर एलाइन करें (Center Text in Microsoft Word)
एक्सेल मे कॉलम को अनहाइड (unhide) करें
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट की (key) पता करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?