आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि अपनी वीडियो फ़ाइल को हाई डेफ़िनिशन (HD) फ़ॉर्मैट में कन्वर्ट करके क्वालिटी को कैसे इम्प्रूव करना है। आप यह भी सीखेंगे कि हाईएस्ट रेज़लूशन में अच्छी दिखने वाली वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए अपने आईफोन, आईपैड, या एंड्रॉयड कैमरे की सेटिंग्स को कैसे एडजस्ट करना है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

Windows या macOS में Handbrake यूज़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. HandBrake एक फ्री वीडियो एडिटर है जो लो-रेज़लूशन वीडियो क्लिप की क्वालिटी को इम्प्रूव करना आसान बनाता है। यदि आपने अभी तक HandBrake को इंस्टॉल नहीं किया है, तो यहाँ दिया हुआ है कि कैसे आप उसे प्राप्त कर सकते हैं:
    • वेब ब्राउज़र में https://handbrake.fr/downloads.php पर जाएँ।
    • अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Download लिंक पर क्लिक करें।
    • यदि आप मैक यूज़ कर रहे हैं, तो HandBrake आइकन को Applications फोल्डर में ड्रैग करें। विंडोज़ पर, HandBrake इन्स्टलेशन को पूरा करने के लिए ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें।
  2. क्लिक करें: यह ऐप के ऊपरी-बाएँ एरिया में है।
  3. आप या तो वीडियो फ़ाइल को "Or drop a file or folder here" बॉक्स पर ड्रैग कर सकते हैं या File क्लिक करके और फ़ाइल को सेलेक्ट कर सकते हैं। [१]
  4. यह मेनू ऐप के टॉप के पास दिखाई देता है, अगर आप एक मैक को यूज कर रहे हैं, तो मेनू बार में भी दिखाई देता है। प्रीसेट सेटिंग्स के ग्रुप होते हैं, जो कुछ टाइप की स्क्रीन पर आपकी वीडियो अच्छी दिखने के लिए उसकी क्वालिटी एडजस्ट कर सकते हैं।
    • उदाहरण के लिए, यदि आप अपने वीडियो को 1080p फुल हाई डेफ़िनिशन पर करना चाहते हैं, तो किसी एक HQ 1080p30 प्रीसेट को चुनें।
    • क्वालिटी जितनी ज़्यादा होती है, वीडियो फ़ाइल उतनी बड़ी होती है: अगर आपको सही में जरुरत नहीं है, तो सुपर-हाई रेज़लूशन चुनने से बचें। [२]
    • क्वालिटी को फाइन-ट्यून करने के लिए, Video टैब पर क्लिक करें और "Constant Quality" स्लाइडर को दाएं (क्वालिटी बढ़ाने के लिए) या बाएं (घटाने के लिए) मूव करें।
  5. पर क्लिक करें: यह विंडो के टॉप के पास है। यह आपकी क्वालिटी ऐडजस्टमेंट के शॉर्ट प्रीव्यू को डिस्प्ले करता है।
  6. रेज़लूशन बढ़ाने के साथ-साथ, आप ऑरिजिनल वीडियो की कमियों को सुधारने के लिए Sharpen और Deinterlace जैसे टूल्स को भी यूज कर सकते हैं। अपने बदलाव करने के बाद, वे कैसे दिखते हैं देखने के लिए दोबारा Preview को क्लिक करें।
  7. ऐप के बॉटम पर "Save As" बार में डिफ़ॉल्ट सेविंग लोकेशन होती है। आप उसे वैसा ही छोड़ सकते हैं, या दूसरा फोल्डर चुनने के लिए Browse को क्लिक कर सकते हैं। किसी भी तरह सुनिश्चित करें कि आपको यह लोकेशन याद रहे, जिससे आप एनकोडेड वीडियो को बाद में खोज सकते हैं।
  8. पर क्लिक करें: यह ऐप के टॉप पर टूलबार में है। यह वीडियो को इसके नए हाई-क्वालिटी फ़ॉर्मैट में कन्वर्ट कर देता है। कन्वर्ट की गई फ़ाइल आपके द्वारा सेलेक्ट किए गए फ़ोल्डर में या पिछली स्टेप में बताए फ़ोल्डर में सेव हो जाएगी। [३]
विधि 2
विधि 2 का 4:

iPhone या iPad यूज़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने iPhone या iPad से नया वीडियो रिकॉर्ड करने से पहले, अपने कैमरे में वीडियो क्वालिटी को हायर-क्वालिटी पर एडजस्ट करें। यह सुनिश्चित करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आपको शुरुआत से ही बढ़िया क्वालिटी वाला वीडियो मिल रहा है। यहाँ दिया हुआ है कि कैसे करना है: [४]
    • अपनी Settings को ओपन करें।
    • नीचे स्क्रोल करें और Camera पर टैप करें।
    • Record Video पर टैप करें।
    • हायर रेज़लूशन सेलेक्ट करें: उदाहरण के लिए, यदि आप Full HD वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं, तो 4K ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  2. वीडियो क्लिप के रेज़लूशन को एडजस्ट करने के लिए iMovie को ओपन करें: यदि आपके पास पहले से एक वीडियो क्लिप है, जिसे लोअर रेज़लूशन में रिकॉर्ड किया गया था, तो आप iMovie में रेज़लूशन को एडजस्ट कर सकते हैं। यह सफेद स्टार वाला बैंगनी आइकन है, और वह आपको आमतौर पर होम स्क्रीन में मिलेगा।
    • यदि आपके पास iMovie नहीं है, तो इसे App Store से फ्री में डाउनलोड करें।
  3. पर टैप करें: यह पहला ऑप्शन है। आपके फोन या टैबलेट पर वीडियो फ़ाइल की लिस्ट दिखाई देगी।
  4. यह स्क्रीन की बॉटम में है। यह वीडियो को एडिटिंग के लिए ओपन कर देता है।
  5. पर टैप करें: यह ऊपरी-बाएँ कोने में है।
  6. यह स्क्रीन के बॉटम-सेंटर हिस्से में ऊपर की ओर मुँह किए तीर वाला स्क्वायर है। [५]
  7. पर टैप करें: यह मेनू के बॉटम में है। कुछ रेज़लूशन साइज़ दिखाई देंगे।
  8. इससे वीडियो फोटोज ऐप में इम्प्रूव रेज़लूशन के साथ सेव हो जाती है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

एक एंड्रॉयड को यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वीडियो को रिकॉर्ड करने से पहले, आप सबसे अच्छे फॉर्मेट में रिकॉर्ड कर रहे हैं सुनिश्चित करने के लिए, आप अपने कैमरा की सेटिंग्स को चेक करना चाहेंगे। इसके स्टेप एंड्रॉयड में बदलते रहते हैं (और सभी एंड्रॉयड समान रेजलूशन को सपोर्ट नहीं करते हैं), लेकिन आप इन स्टेप से अपनी कैमरा सेटिंग्स खोज सकते हैं: [६]
    • होम स्क्रीन पर या ऐप ड्रॉअर में से कैमरा ऐप को ओपन करें।
    • Settings या एक गियर आइकन को टैप करें: अगर आपको दोनों ही नहीं दिखते हैं, तो मेनू जैसे दिखने वाले किसी आइकन को टैप करें और Settings को सेलेक्ट करें।
    • अपने फ्रंट या रियर कैमरा को सेलेक्ट करें।
    • एक हायर रेजलूशन को सेलेक्ट करें। उदाहरण के लिए, अगर आप फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं, तो एक 4K ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  2. एक वीडियो कनवर्टर ऐप को इंस्टॉल करें जो वीडियो फाइल को HD में कन्वर्ट कर देता हो: हालांकि प्ले स्टोर पर कई वीडियो कनवर्टर ऐप मुफ्त में उपलब्ध होते हैं, जबकि कुछ 1080p (फुल HD) जैसे हाई-क्वालिटी फॉर्मेट में कन्वर्ट करने के लिए अतिरिक्त फ़ीस लेते हैं। Keerby का Video Format Factory एक हाइली-रेटेड फ्री ऐप है, जो वीडियो को कन्वर्ट कर सकता है, लेकिन अगर आप HD या फुल HD में कन्वर्ट करना चाहते हैं, तो आपको अपग्रेड करने के लिए $4.49 का भुगतान करना होगा।
    • अगर एक लो-क्वालिटी फाइल को 720p (regular HD) में कन्वर्ट करना काफी है, तो Video Transcoder एक फ्री ओपन-सोर्स ऑप्शन है। आप उसे इस लिंक से ले सकते हैं। [७]
  3. अपनी वीडियो को एक वीडियो कन्वर्टर ऐप में ओपन करें: उदाहरण के लिए, यदि आपने Video Format Factory को डाउनलोड किया था, तो ऐप को ओपन करें, ऊपरी-बाएँ कोने में + Add को टैप करें, फिर जिस वीडियो को आप कन्वर्ट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
  4. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप किस ऐप को यूज कर रहे हैं, आपको अपने कन्वर्जन के लिए मनमाना आउटपुट साइज़ चुनना होगा। उदाहरण के लिए, क्वालिटी को 1080p तक बढ़ाने के लिए, आप 1080p या 1920 x 1080 को चुनेंगे।
    • यदि जिस ऐप को आप यूज कर रहे हैं उसमें हाई-क्वालिटी कन्वर्जन के लिए पेमेंट की जरुरत है, तो अपना पेमेंट करने के लिए ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें।
    • जितना ज्यादा रेजलूशन होता है, उतना बड़ा फाइल का साइज़ होता है।
  5. यह एक चेकमार्क या Convert शब्द हो सकता है। फाइल कन्वर्ट होने के बाद, उसका रेजलूशन अपडेट हो जाएगा।
विधि 4
विधि 4 का 4:

किसी भी वीडियो एडिटर में क्वालिटी इम्प्रूव करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. शार्प फ़िल्टर Filters and Effects मेनू में मिलता है। शार्प फ़िल्टर वीडियो इमेज की एज को पहचान कर और उन्हें श्रिंक करके उन्हें क्रिस्प बना देता है। यदि आपकी वीडियो में शार्पनेस एडजस्ट करने का एक ऑप्शन है, तो अच्छी क्वालिटी के लिए उसे बढ़ा दें।
  2. ये इफ़ेक्ट किसी भी वीडियो एडिटिंग ऐप के Filters and Effects मेनू में मिल सकते हैं और एनालॉग वीडियो फाइल से ग्रेनीनेस या स्क्रैच जैसे अनचाहे आर्टिफैक्ट्स को रिमूव करने के लिए प्रभावी हो सकते हैं। इनमें से कौनसा सबसे अच्छा रिजल्ट देता है, पता करने के लिए उनके साथ एक्सपेरिमेंट करें। आपको केवल थोड़ी मात्रा में लगाना होगा।
  3. कलर को एडजस्ट करने के लिए कलर करेक्शन फ़िल्टर को यूज करें: ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, लेवल, ह्यू, सैचुरेशन फ़िल्टर को वीडियो फाइल की लाइट, शैडो और कलर बैलेंस को इम्प्रूव करने के लिए यूज किया जाता है। ज्यादातर एडिटिंग ऐप में इफ़ेक्ट और फ़िल्टर मेनू में ये या समान फीचर होंगे। फ़िल्टर का कौनसा कॉम्बिनेशन सबसे अच्छा रिजल्ट देता है पता करने के लिए, प्रत्येक को अलग-अलग से अप्लाई करके एक्सपेरिमेंट करें।
  4. वीडियो क्वालिटी को इम्प्रूव करने के लिए नॉइस रिडक्शन (noise reduction), या वीडियो डीनॉइसिंग (denoising) यूज़ करें: वीडियो डी-नॉइसिंग एक प्रॉसेस है जिसमें एनालॉग 'noise', जैसे कि लाइन्स, डॉट्स, कलर डेग्रडेशन और विभिन्न दूसरे अनचाहे आर्टिफैक्ट्स को रिमूव या कम किया जा सकता है। वीडियो डीनॉइसिंग फ़िल्टर आमतौर पर वीडियो एडिटिंग ऐप्लिकेशन के Effects and Filters मेनू में मिल जाएगा।
  5. शेकी (shaky) वीडियो को स्टेबलाइज करने के लिए वीडियो स्टेबलाइजर इफ़ेक्ट यूज़ करें: यह फंक्शन मोशन में रिकॉर्ड किए गए शेकी वीडियो को कम करने पर फोकस करता है। यह मोशन वाले वीडियो में पूरे फ़्रेम को सही जगह मूव करके ग्लोबल मोशन को ठीक करता है।
    • यदि आपके वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में वीडियो स्टेबलाइजेशन टूल नहीं है, तो आप https://video-stabilize.com/ पर अपने वीडियो को ऑनलाइन फ्री में स्टेबलाइज कर सकते हैं।
  6. वीडियो इंटरलेसिंग एक प्रॉसेस है जिसमें इमेज की प्रत्येक दूसरी लाइन को स्कैन किया जाता है और प्रत्येक फ़्रेम को बदल दिया जाता है। प्रोग्रेसिव स्कैन बेहतर क्वालिटी की इमेज बनाने के लिए प्रत्येक फ़्रेम की प्रत्येक लाइन को डिस्प्ले करता है। विभिन्न डी-इंटरलेस ऑप्शन विभिन्न वीडियो फ़ॉर्मैट पर काम करता है। डी-इंटरलेस ऑप्शन Filters and Effects मेनू में हो सकते हैं, या आपके द्वारा वीडियो को रेंडर या एक्सपोर्ट करने पर यह ऑप्शन मिल सकते हैं।
  7. इंटरपोलेशन को एडजस्ट करने के लिए पोस्ट-प्रोसेसिंग फ़िल्टर को यूज़ करें: अधिकांश वीडियो एडिटिंग ऐप्स में पोस्ट-प्रोसेसिंग टूल आमतौर पर Filters and Effects मेनू के पास होता है। वीडियो क्वालिटी को इंप्रूव करने के लिए पोस्ट-प्रोसेसिंग टूल को लोकेट करें और सेलेक्ट करें।
  8. वीडियो को H.264 कोडेक यूज़ करने वाले MP4 फ़ॉर्मैट में रेंडर करें: जब आप अपने वीडियो के लुक से खुश हो जाते हैं, तो आप इसे रेंडर कर सकते हैं। वीडियो को रेंडर या एक्सपोर्ट करने का ऑप्शन आमतौर पर फ़ाइल मेनू में मिलता है। जब आप एक वीडियो को रेंडर या एक्सपोर्ट करते हैं, तो आपसे फ़ाइल फ़ॉर्मैट चुनने के लिए कहा जाएगा। H.264 कोडेक यूज़ करने वाला MP4 सबसे कॉमन फ़ाइल फ़ॉर्मैट है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,२१९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?