आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपकी वॉशिंग मशीन में लगातार साबुन का इस्तेमाल होते रहने का मतलब ये नहीं निकल आता कि ये अपने आप साफ हो जाती है। अगर आप आपके कपड़ों को ऐसी मशीन में धोते हैं, जिसमें बदबू आती है, तो मुमकिन है कि वही बदबू आपके कपड़ों में भी जा सकती है। भले ही केमिकल क्लीनिंग सलुशन आपकी मशीन को डैमेज कर सकता है, आप विनेगर और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से अपना खुद का क्लीनिंग सलुशन तैयार कर सकते हैं। फिर चाहे आपकी मशीन टॉप लोड (top-load) हो या फ्रंट लोड (front-load), आप आपकी मशीन को साफ और हमेशा अच्छा महकता हुआ बनाए रख सकते हैं!

विधि 1
विधि 1 का 2:

टॉप-लोड मशीन को स्क्रब करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी मशीन को सबसे लंबे और सबसे गरम साइकिल पर सेट कर दें: अपने वॉशर को पूरी तरह से भरने के लिए मशीन के डायल्स को सबसे ज्यादा बड़े लोड साइज पर घुमा दें। अगर आप आपके वॉशर के रन होने के टाइम को मेनुअली सेट नहीं कर सकते हैं, तो फिर “हैवी ड्यूटी (heavy duty)” साइकिल का यूज करें। टेम्परेचर नॉब को सबसे हॉट वॉश सेटिंग पर सेट करें, स्टार्ट बटन प्रैस करें, ताकि ड्रम में पानी भरना शुरू हो जाए और लिड को खुला रखें। [१]
    • अगर आपकी मशीन में एक “ड्रम क्लीन (drum clean)” साइकिल है, तो फिर उसी सेटिंग को यूज करें।
    एक्सपर्ट टिप

    Ashley Matuska

    Dashing Maids की मालिक
    एशले माटुस्का डैनवर, कोलोराडो में एक स्थायी रूप से केंद्रित सफाई एजेंसी Dashing Maids की मालिक और संस्थापक हैं। उन्होंने 5 साल तक क्लीनिंग इंडस्ट्री में काम किया है।
    Ashley Matuska
    Dashing Maids की मालिक

    आप आपकी वॉशिंग मशीन को कितनी बार साफ करते हैं, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप उसे कितनी बार इस्तेमाल करते हैं। Dashing Maids की मालिक Ashley Matuska कहती हैं: "मैं आमतौर पर हफ्ते में करीब 10 या और लौंड्री करती हूँ, इसलिए मैं अपनी वॉशिंग मशीन को महीने में एक बार साफ करती हूँ। अगर आप मशीन को इससे कम बार यूज करते हैं, तो आप उसे हर दूसरे महीने में साफ कर सकते हैं। उसे साफ करने के लिए, लोड को सैनिटाइज़ सेटिंग पर चला दें या फिर पुराने मॉडल के लिए, उसे गरम पानी के साथ सबसे बड़ी लोड या लंबी सेटिंग पर सेट कर दें।"

  2. Watermark wikiHow to वॉशिंग मशीन को नेचुरल तरीके से साफ करें
    आपके किचन में मौजूद स्टैंडर्ड व्हाइट विनेगर अच्छी तरह से काम करेगा। जब ड्रम पानी से भर जाए, फिर अपनी मशीन के अंदर विनेगर डाल दें। [२]
    • विनेगर का ऐसा कंटेनर खरीदें, जिसे केवल सफाई के मकसद से इस्तेमाल किया जाए, ताकि आपको हर बार सफाई करते समय विनेगर लेने के लिए भागकर किचन में न जाना पड़े।
  3. ड्रम में पानी भरते समय बेकिंग सोडा मिलाएँ, ताकि वो अच्छी तरह से मशीन में मिक्स हो जाए। बेकिंग सोडा विनेगर के साथ में रिएक्ट करके किसी भी अवशेष को निकाल देगा और आपकी मशीन को अंदर से साफ कर देगा। [३]
    • आपके लौंड्री रूम या कपड़े धोने की जगह पर कुकिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले बेकिंग सोडा से अलग बेकिंग सोडा का एक दूसरा बॉक्स रखें। इस तरह से, आप जरूरत पड़ने पर कभी भी आपके लिए सलुशन तैयार कर सकेंगे।
  4. मशीन की लिड को 1 मिनट के लिए बंद कर दें, ताकि साइकिल स्टार्ट हो सके। इससे बेकिंग सोडा, विनेगर और पानी और भी अच्छी तरह से मिक्स हो जाएगा और आपके क्लीनिंग सलुशन को पूरे ड्रम में फैलने देगा। एक मिनट के बाद, साइकिल को पॉज करने के लिए लिड को वापस उठा दें। [४]
    • कुछ वॉशिंग मशीन साइकिल के स्टार्ट होने के बाद लिड को लॉक कर देंगी। उसे अनलॉक करने और लिड को खोलने के लिए स्टॉप या पॉज बटन को दबाएँ।
  5. Watermark wikiHow to वॉशिंग मशीन को नेचुरल तरीके से साफ करें
    एक टूथब्रश या एक स्पंज की मदद से ब्लीच, डिटर्जेंट और सॉफ्टनर को अच्छी तरह से साफ करें: आपकी मशीन के पानी में एक कड़क टूथब्रश के ब्रिसल को डुबोएँ और सभी जगह अच्छे से स्क्रब करें। उन एरिया पर फोकस करें, जहां पर फफूंदी या गंदगी जमना शुरू हो गई है। जैसे ही आप उन्हें स्क्रब कर लेते हैं, फिर एक साफ कपड़े से गंदगी को पोंछकर साफ कर दें। [५]
    • अगर एक टूथब्रश से कोई मदद नहीं मिल रही है, तो एक कड़क ब्रिसल क्लीनिंग ब्रश का या स्पंज के स्क्रबर साइड का इस्तेमाल करें।
    • निकलने वाले किसी भी पार्ट को पानी में डाल दें और उन्हें स्क्रब करने से पहले, 20 मिनट के लिए सोखने दें।
    • लिड के चारों ओर प्लास्टिक सील चेक करें। अगर आपको और मिट्टी या गंदगी नजर आती है, तो उस एरिया को टूथब्रश से स्क्रब कर दें।
  6. मशीन को बंद कर दें और साइकिल को कम्प्लीट होने दें: लिड को बंद कर दें और अगर साइकिल खुद ही ऑटोमेटिकली शुरू नहीं हो जाता, तो मशीन पर मौजूद स्टार्ट बटन को दबा दें। साइकिल के पूरी तरह से कम्प्लीट होने का और ड्रम से सलुशन के ड्रेन होने का इंतज़ार करें। [६]
    • समय का सही इस्तेमाल करने के लिए, साइकिल के रन होते समय ही आपकी मशीन के साइड्स और टॉप को एक गीले कपड़े से साफ कर लें।
  7. Watermark wikiHow to वॉशिंग मशीन को नेचुरल तरीके से साफ करें
    साइकिल के फिनिश होने के बाद ड्रम के साइड्स और बॉटम को पोंछकर साफ कर लें: एक साफ कपड़े का इस्तेमाल करके, आपकी मशीन के अंदर के इंटीरियर पर मौजूद अवशेषों को साफ कर दें। अगर जरूरत पड़े, तो मशीन में मौजूद किसी भी मुश्किल जगह को स्क्रब करने के लिए, कपड़े के एक सिरे को 3 भाग पानी और 1 भाग विनेगर से बने मिक्स्चर में डुबोएँ। [७]
    • अगर उसमें बहुत सारा अवशेष रह गया है, तो उसे हटाने के लिए 4 कप (950 ml) विनेगर के साथ एक और साइकिल रन कर दें।
    • फफूंदी को जमने से रोकने और ड्रम को सूखने के लिए आपके वॉशिंग मशीन की लिड को साइकिल के दौरान बीच में खोले रखें।
    • अपने वॉशर को फ्रेश रखने के लिए उसे हर महीने साफ करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

फ्रंट-लोड मशीन को धोना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to वॉशिंग मशीन को नेचुरल तरीके से साफ करें
    विनेगर और एक स्पंज की मदद से सील से फफूंदी हटा दें: विनेगर से भरे एक बाउल में एक स्पंज डुबोएँ और आपके वॉशिंग मशीन के डोर के आसपास की सील के नीचे उससे स्क्रब करें। अगर फफूंदी निकल नहीं रही है, तो फिर अपने स्पंज का यूज करने से पहले उसे 20 मिनट के लिए विनेगर से सोखने दें। एक पेपर टॉवल की मदद से सील को सुखा लें। [८]
    • फफूंदी को लूज करने के लिए एक कड़क ब्रिसल वाले टूथब्रश का इस्तेमाल करें।
  2. Watermark wikiHow to वॉशिंग मशीन को नेचुरल तरीके से साफ करें
    विनेगर को सीधे ड्रम में नीचे डाल दें। आगे बढ़ने से पहले आपके वॉशिंग मशीन के डोर को बंद कर दें। [९]
    • अगर आप बहुत ज्यादा कचरा जमा देखते हैं, तो उसे लूज करने में मदद के लिए और 1⁄2 कप (120 ml) विनेगर डाल दें।
    एक्सपर्ट टिप

    Chris Willatt

    Alpine Maids, मालिक
    क्रिस विलैट Alpine Maids के मालिक और संस्थापक हैं, जो डेनवर, कोलोराडो में सबसे अधिक रेटेड सफाई एजेंसी है। उन्होंने 2012 में कोलोराडो यूनिवर्सिटी से BS की डिग्री प्राप्त की।
    Chris Willatt
    Alpine Maids, मालिक

    बदबू जमने से रोकने के लिए आपके वॉशर के डोर को बंद ही रखें। Alpine Maids के मालिक Chris Willatt कहते हैं: "विनेगर वॉशिंग मशीन में मौजूद फफूंदी को खत्म करने में मदद करता है। फफूंदी को पहले ही जमने से रोकने के लिए, इस्तेमाल करने के बाद वॉशिंग मशीन के डोर को खुला रखें, ताकि उसके अंदर का हिस्सा हवा में सूख सके।"

  3. Watermark wikiHow to वॉशिंग मशीन को नेचुरल तरीके से साफ करें
    गरम पानी और बेकिंग सोडा मिक्स करें और उसे डिटर्जेंट वेल (detergent well) या डिटर्जेंट डालने वाली जगह में डाल दें: एक छोटे बाउल में ¼ कप (55 g) बेकिंग सोडा के साथ 1⁄4 कप (59 ml) पानी मिलाएँ। जैसे ही सलुशन मिल जाए, फिर उसे सीधे मशीन के उस हिस्से में डाल दें, जिसमें आप डिटर्जेंट, फेब्रिक सॉफ्टनर और ब्लीच डालते हैं। इस तरह से आप जब मशीन को चलाएँगे, तब सभी वेल अच्छी तरह से साफ हो जाएंगे। [१०]
    • अगर आप पाउडर डिटर्जेंट का यूज करते हैं, तो फिर ¼ कप (55 g) को सीधे पाउडर डिटर्जेंट वेल में डाल दें।
  4. Watermark wikiHow to वॉशिंग मशीन को नेचुरल तरीके से साफ करें
    साइकिल के टेम्परेचर को आपकी मशीन में मौजूद सबसे हॉट सेटिंग पर सेट कर दें। आप कपड़ों के लिए नॉर्मली जिस नॉर्मल साइकिल या हैवी ड्यूटी साइकिल का यूज करते हैं, उसे चला दें, ताकि क्लीनर के पास ड्रम में सोखने का ज्यादा टाइम रहे। [११]
    • विनेगर और बेकिंग के साथ में हीट मिलकर ड्रम के अंदर रह गई फफूंदी या रह गई गंदगी को लूज या खत्म कर देगा।
  5. Watermark wikiHow to वॉशिंग मशीन को नेचुरल तरीके से साफ करें
    पूरा होने के बाद ड्रम को साफ करने के लिए एक साफ कपड़े से ड्रम को पोंछ लें: आपकी वॉशिंग मशीन के अंदर मौजूद एक्सट्रा गंदगी और फफूंदी को पोंछकर साफ करने के लिए साफ पानी में भीगे कपड़े का इस्तेमाल करें। अगर साइकिल के दौरान मशीन में जरा भी फफूंदी रह गई है, तो उसे स्क्रेप करके साफ करने के लिए एक ब्रश का इस्तेमाल करें। [१२]
    • महीने में एक बार इस क्लीनिंग को दोहराएँ, ताकि आपका वॉशर हमेशा साफ रहे।

सलाह

  • मशीन को मेंटेन रखे और हमेशा अच्छा महकते रहने के लिए महीने में एक बार जरूर साफ किया करें।
  • ड्रम साफ करते समय उसमें एशेन्सियल ऑइल की कुछ बूंदें डाल दें, ताकि आपकी वॉशिंग मशीन में अच्छी महक रह जाए।

चेतावनी

  • अगर आपकी सोकीं सेंसिटिव है, तो विनेगर की वजह इरिटेशन हो सकती है। खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए रबर ग्लव्स पहनें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • विनेगर
  • बेकिंग सोडा
  • सफाई के लिए कपड़े
  • टूथब्रश
  • रबर ग्लव्स (ऑप्शनल)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४४१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?