आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

भले ही आपके मन में ये एक कॉमन बात आती हो, कि वॉशिंग मशीन के अंदर का हिस्सा साफ ही रहता है, लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है। अपनी मशीन की सफाई नहीं कर पाने की वजह से बुरी बदबू, जर्म्स, बैक्टीरिया और फफूंदी जमा हो सकती है। अच्छी बात ये है कि विनेगर का इस्तेमाल करके आपकी टॉप लोडिंग मशीन या फ्रंट लोडिंग मशीन के लिए पूरी नेचुरल मेथड्स मौजूद हैं। सही मेथड्स का यूज करके, आप आपकी मशीन के साफ होने और आपके कपड़ों के प्रभावी तरीके से धोने की पुष्टि कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

टॉप लोड वॉशिंग मशीन को साफ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी वॉशिंग मशीन को सबसे हॉट टेम्परेचर पर और सबसे लॉन्ग साइकिल पर सेट करें: वॉशिंग मशीन शुरू करें और उसमें गरम पानी भरने दें। ऐसा करने के लिए भी सबसे हाइ लोड साइज का यूज करें। [१]
    एक्सपर्ट टिप

    Ashley Matuska

    Dashing Maids की मालिक
    एशले माटुस्का डैनवर, कोलोराडो में एक स्थायी रूप से केंद्रित सफाई एजेंसी Dashing Maids की मालिक और संस्थापक हैं। उन्होंने 5 साल तक क्लीनिंग इंडस्ट्री में काम किया है।
    Ashley Matuska
    Dashing Maids की मालिक

    हमारे एक्सपर्ट क्या करते हैं: "मैं आपको हर 3 महीने में आपकी वॉशिंग मशीन की सफाई करने की सलाह देती हूँ। इसे करने का आसान तरीका ये है कि क्योंकि साल में सीजन 4 बार बदला करते हैं, इसलिए आप इसे हर एक सीजन में शेड्यूल कर सकते हैं!"

  2. वॉशर के रन होते समय लिड को ओपन रखें। मेजरिंग कप का यूज करके चार कप (945 ml) व्हाइट विनेगर मेजर करें और उसे वॉशर में डाल दें। [२]
  3. एक ज्यादा डीप क्लीनिंग के लिए, आप पानी में बेकिंग सोडा मिला सकते हैं। एक कप (237 ml) बेकिंग सोडा मापें और फिर उसे बहुत सावधानी के साथ अपनी वॉशिंग मशीन में डाल दें। [३]
  4. लिड बंद कर दें और वॉशिंग मशीन को 5 मिनट के लिए चलने दें: अपनी मशीन को रन होने देना विनेगर और बेकिंग सोडा को आपकी वॉशिंग मशीन के अंदर मौजूद गंदगी और मिट्टी बगैरह को साफ करने में मदद करेगा। [४]
  5. लिड ओपन करें और मशीन को एक घंटे के लिए पॉज (pause) कर दें: गरम पानी और विनेगर को अपनी वॉशिंग मशीन में एक घंटे के लिए छोड़कर रखने से मशीन के अंदर की जमी हुई गंदगी और मिट्टी बगैरह को साफ करने में मदद मिलेगी। [५]
  6. मशीन के पॉज होने पर उसे बाहर से पोंछकर साफ कर दें: अपनी बाकी की मशीन को साफ करने के लिए एक साफ कपड़े और साइट्रस क्लीनर (citrus cleaner) का यूज करें। साइट्रस क्लीनर लाईमस्केल, साबुन के मैल और बिल्डअप को निकालने में अच्छे होते हैं। आप साइट्रस क्लीनर को स्टोर से खरीद सकते हैं या फिर अपने घर पर भी बना सकते हैं। क्लीनर को गंदे हिस्सों के ऊपर स्प्रे करें और मिट्टी और गंदगी को साफ करने के लिए एक कपड़े का यूज करें। [६]
    • साइट्रस क्लीनर्स गंदगी को साफ करने के लिए नींबू, ऑरेंज और लाईम जैसे फलों में पाई जाने वाले नेचुरल गुणों का इस्तेमाल करते हैं।
    • जब सफाई करें, तब आपके वॉशर में मौजूद फेब्रिक सॉफ्टनर और ब्लीच रिजर्वायर को भी अच्छे से पोंछने की पुष्टि कर लें।
    • आप चाहें तो मुश्किल से पहुंचने लायक जगहों तक जाने के लिए एक टूथब्रश का यूज भी कर सकते हैं।
  7. लिड को बंद कर दें और अपनी वॉशिंग मशीन के साइकिल को पूरा करें। साइकिल के पूरे होने तक और सारे पानी के मशीन से ड्रेन होने तक इंतज़ार करें।
  8. मशीन के अंदर के हिस्से को साफ करें और फिर से रिपीट करें: एक सूखे कपड़े से अपनी वॉशिंग मशीन के अंदर के हिस्से को पोंछ लें। इसके सूखने के बाद, फिर आप सफाई पूरी करने के लिए, आपकी मशीन के अंदर बची हुई गंदगी और जमे मैल बगैरह को साफ करने के लिए इन स्टेप्स को रिपीट कर सकते हैं। [७]
विधि 2
विधि 2 का 2:

एक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन की सफाई करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डिटर्जेंट डिस्पेन्सर को व्हाइट विनेगर से भर लें: डिटर्जेंट डिस्पेन्सर को 3/4 कप (178 ml) या फिर डिटर्जेंट डिस्पेन्सर के पूरे भरने तक विनेगर से भर लें। डिटर्जेंट डिस्पेन्सर आमतौर पर लेबल किया गया होता है और इसे फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन के टॉप पर पाया जा सकता है। इसके भर जाने के बाद, लिड बंद कर दें। [८]
  2. हॉट वॉटर सेटिंग पर नॉर्मल वॉश साइकिल स्टार्ट करें: अगर आपकी फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन में हॉट वॉटर सेटिंग नहीं है, तो फिर "whites" सेटिंग या "stain" सेटिंग सिलेक्ट करें। साइकिल को पूरा रन होने दें। [९]
  3. नॉर्मल साइकिल जब रन होता है, ½ कप (90 g) बेकिंग सोडा और 1 लीटर व्हाइट विनेगर को एक बाल्टी में मिला लें। जैसे ही सारे इंग्रेडिएंट्स मिल जाएँ, फिर इस सलुशन से एक कपड़ा गीला कर लें और उस कपड़े को वॉशर के बाहरी हिस्से को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें। [१०]
  4. बिना एडेड विनेगर या डिटर्जेंट के साथ एक रिंज साइकिल रन करें। इससे विनेगर की बदबू निकल जाना चाहिए और ये बची हुई किसी भी गंदगी को निकालने में भी मदद करेगा। ऐसा करने के बाद, वॉशर अब इस्तेमाल करने के लिए तैयार होगा। [११]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • व्हाइट विनेगर
  • कपड़े
  • साइट्रस क्लीनर
  • बाल्टी

संबंधित लेखों

कनखजूरों से छुटकारा पाएं (Get Rid of Centipedes)
दरवाजे को खोलें (अनलॉक करें)
टाइल वाले फर्श को साफ करें (Clean Tile Flooring)
स्विमिंग पूल में मौजूद हरे पानी से छुटकारा पाएं
दीवार में पानी के लीकेज की जांच करें (Detect Water Leaks in Walls)
पाइप की साइज नापें
सफेद कपड़ों पर लगे पीले दाग हटाएँ (Remove Yellow Stains from White Clothes)
कपड़े पर लगे सुपर ग्लू (Super Glue) के दाग को निकालें
हाथ से कपड़े धोएं
छिपकली को घर से बाहर निकालें (Chase Lizards out of Your House)
फ्लैटस्क्रीन टीवी साफ करें
स्टेनलेस स्टील के ऊपर पड़े निशानों को हटाएँ (Remove Stains from Stainless Steel)
मधुमक्खियाँ हटाएँ (Remove Bees)
वाशिंग मशीन की ड्रेन साफ़ करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,०२५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?