PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

व्हाट आर द ऑड्स (What Are the Odds) या ऑड्स आर (Odds Are), एक आसान सा गेम है जहाँ आप दूसरे खिलाड़ी को कुछ अजीब कार्य करने का डेयर देते हैं | एक खिलाड़ी दूसरे से पूछता है की इस डेयर को खत्म कर पाने के ऑड्स कितने है, और दूसरा खिलाड़ी 2 से 100 के बीच का कोई नंबर लिमिट लगाने के लिए चुनता है | इसके बाद दोनों इस रेंज के बीच में एक एक नंबर चुनते हैं | अगर आप वही नंबर बोलते हैं, तो जिस व्यक्ति को डेयर किया गया है उसे उसको पूरा करना पड़ेगा! इस गेम को खेलते हुए अपने दोस्तों के साथ एक मज़ेदार शाम बिताएँ, लेकिन ऐसा कुछ नहीं करें जिससे आपको चोट लगे |

विधि 1
विधि 1 का 2:

डेयर देना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप डेयर दे रहे हैं, तो कुछ ऐसा चुनें जिससे आपके दोस्त हँसें और सामान्य तौर पर कोई भी कर ले | ऐसे डेयर चुनें जो खत्म करने में आसान हैं, खास तौर से अगर आप नए लोगों के साथ खेल रहे हैं | अगर आपने दोस्तों के साथ पहले खेल रखा है, आप कितनी भी मुश्किल डेयर चुन सकते हैं | [१]
    • ऐसा डेयर नहीं चुनें जो गैर कानूनी हो या जिसमें जान को ख़तरा हो | मज़ा करने के लिए गेम खेलें , नाकि मुसीबत मोल लेने के लिए |
    • आसान डेयर हैं किसी दोस्त से शर्ट अदला बदली करना, अजनबी को गले लगाना, या किसी अनजाने शख्स से पूछना की उसके पास केला है क्या ?
    • मध्यम वर्ग के डैयर्स में शामिल हैं, बाकि की रात अपने ऊपर टैटू बनाना, टेबल को चाटना, या किसी भीड़ वाले स्थान में गाना गाना |
    • कठिन डैयर्स में शामिल हैं परमानेंट टैटू बनवाना, शहर से बाहर जाने के लिए अगली फ्लाइट की टिकट खरीदना, या कचरे से कुछ निकाल कर खाना |
  2. किसी से पूछें की क्या वो आपके द्वारा चुना गया डेयर पूरा करना चाहेंगे | अगर आप बहुत सारे दोस्तों के साथ हैं, तो इस गेम को खत्म करने के लिए एक दोस्त को चुनें | किसी ऐसे को डेयर बिलकुल नहीं करें जिन्होनें इस गेम को खेलने के लिए हाँ नहीं बोला है | [२]
    • अगर आप खेल रहे हैं और हार गए हैं, तो आपको डेयर करना चाहिए! खेलने का फैसला लेने से पहले सावधानी से चुनाव करें |
  3. अपने दोस्त से पूछें की उनके डेयर पूरे करने के ऑड्स कितने हैं: ऐसे सवाल करें, “What are the odds that you will…” और इसके बाद डेयर बोल दें | जिससे आपने सवाल किया है वो 2 और 100 के बीच की संख्या बता देगा | ये बाकि के गेम के लिए नंबर रेंज की एक ऊपरी सीमा तय कर देगा | [३]
    • उदाहरण के तौर पर, अगर आप पूछते हैं, “What are the odds that you will eat a spoonful of hot sauce?” और आपका दोस्त जवाब दे, “1 इन 20,” फिर उन्हें बाद में भी इस रेंज के बीच नंबर चुनना होगा |
  4. तीन से काउंट डाउन करें और साथ ही साथ दी हुई रेंज में से एक नंबर बताएँ: दूसरे खिलाड़ी की आँखों में आँखें डालें और दोनों अपना काउंटडाउन शुरू करें | एक बार आपने 1 कह दिया, जो रेंज आपने तय की थी उसके बीच एक नंबर बताएँ | ध्यान रहे की दोनों साथ में नंबर बोलें ताकि किसी को भी चीटींग का मौका नहीं मिले |
    • उदाहरण के तौर पर,अगर रेंज 1 इन 20 है, तो दोनों काउंट डाउन करें, “3...2...1…” और फिर 1 और 20 के बीच में नंबर बोलें |
विधि 2
विधि 2 का 2:

गेम ख़त्म करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपने वही नंबर बोला जो डेयर देने वाले व्यक्ति ने बोला है तो उस डेयर को पूरा करें: डेयर तभी पूरी करने की ज़रुरत है, जब आपने और दूसरे व्यक्ति ने एक ही नंबर बोला है | अगर आप डेयर करने वाले व्यक्ति हैं, तो जितनी जल्दी हो उसे खत्म कर दें | अगर आपने डेयर दिया है, तो आराम से बैठें और अपने दोस्त को उसे ख़त्म करने दें! [४]
    • अगर डेयर किसी ऐसी चीज़ का है, जो आप तुरंत नहीं कर सकते हैं, तो मौका मिलते ही उसे खत्म कर दें | उदाहरण के तौर पर, अगर डेयर मूंछ शेव करने की थी, तो आप घर पहुँचते ही उसे खत्म कर सकते हैं |
    • अगर आप डेयर करने के लिए इच्छुक नहीं है, तो आप इस राउंड को छोड़ने का फैसला कर सकते हैं |
    • काउंटडाउन शुरू करने से पहले डेयर के लिए समय की सीमा तय कर लें (यानि की वो समय जिसमें हारने वाले को डेयर खत्म करना है ) |
  2. अगर आपने डेयर दिया है और उसके अंत में पैसे लगने हैं तो पैसे दे दें: अगर डेयर के अंत में कुछ ख़रीददारी करनी है तो अपने दोस्त को डेयर ख़त्म करने के लिए पैसे दें | उनसे प्यार से बात करें क्योंकि आपने ही उन्हें सबसे पहले ये डेयर दिया था | [५]
    • उदाहरण के तौर पर, अगर आपने उस व्यक्ति को परमानेंट टैटू बनवाने का डेयर दिया है, तो हारने की स्थिति में उन्हें पैसे दे दें |
  3. जिस व्यक्ति को आपने डेयर किया था उसे अगला डेयर चुनने दें: बारी बारी से एक दूसरे के लिए डेयर चुनें | अगर आप दो से ज़्यादा खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं, ये सुनिश्चित करें की हर किसी के पास डेयर को हाँ बोलने का मौका मिले | जैसे जैसे गेम आगे बढ़े, उसे कठिन बनाते जाएँ ताकि जीत का मज़ा भी और बढ़े | [६]
    • जो डेयर कहे जा चुके हैं उनसे अलग डेयर चुनें | इस तरह से, एक ही डेयर बार बार दोहराया नहीं जायेगा |

चेतावनी

  • ऐसे डेयर नहीं चुनें जो गैर कानूनी हों या जिनसे जान को खतरा हो |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२१४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?