PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

शरीर से बालों को निकालने का, स्त्री और पुरुष दोनों के लिए समान रूप से, अभी तक का सबसे आम और सुविधाजनक तरीका शेविंग (Shaving) ही रहा है। वैसे तो शेव करने के लिए त्वचा पर कई जगहें होती हैं, प्रयोग में लाने के लिए कई प्रकार के औज़ार (implements) होते हैं और उन सबके प्रयोग करने की बहुत सारी विधियाँ भी होती हैं परंतु कुछ बेसिक रूल्स “होते हैं” जिनका हर व्यक्ति को शेविंग के समय पालन करना चाहिए।

विधि 1
विधि 1 का 5:

रेज़र का चुनाव करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुविधा और कीमत के हिसाब से डिस्पोजेबुल रेज़र्स का चुनाव करें: वैसे तो रेज़र, तेज़ धार को छोडकर, के हर हिस्से से त्वचा सुरक्षित रहती है परंतु खरोंच और कटना असामान्य नहीं है इसलिए रेज़र्स को सावधानी से प्रयोग करना बेहद जरूरी है।
    • डिस्पोजेबुल रेज़र्स सस्ते होते हैं और आश्चर्य की बात नहीं है कि डिस्पोजेबुल भी होते हैं। उन्हें थोक में खरीदना और पाँच या कुछ और बार प्रयोग करने के बाद फेक देना सबसे अच्छा होता है क्योंकि उसके बाद ब्लेड की धार कुंद पड़ जाती है।
  2. ज्यादा अच्छी शेविंग के लिए मल्टी-ब्लेड रेज़र्स खरीदें: इन रेज़र्स में आम तौर पर बदले जा सकने वाले डिस्पोजेबुल ब्लेड कार्ट्रिजेज़ लगाए जाते हैं, कभी-कभी पूरा का पूरा रेज़र (हंडिल सहित) भी प्रयोग के बाद फेंका जा सकता है। ब्राण्ड्स और मॉडेल्स के बीच उपयोगिता, मजबूती, कार्य-क्षमता जैसे बहुत सारे अंतर होते हैं जैस कि कई ब्लेड्स मल्टिपुल सिंगिल-ब्लेड की तुलना में कम समय में ज्यादा बार त्वचा पर फिराये जा सकते हैं और यहाँ तक कि आपके बालों को, बेहतर कटिंग के लिए, सवांर भी सकते हैं। [१]
    • मल्टी-ब्लेड रेज़र्स को डिस्पोजेबुल रेज़र्स की तुलना में ज्यादा प्रचारित किया जाता है हालांकि कभी-कभी इसका विरोध भी होता है। मल्टी-ब्लेड मैन्यूफैक्चरर्स दावा करते हैं कि उनके ब्लेड्स डेढ़ महीने तक चलते हैं [२] , जबकि उनके अधिकांशतः ब्लेड्स मात्र दो सप्ताह तक ही अच्छी शेविंग कर पाते हैं। [३]
    • यदि आपको कीमत की चिंता है तो मल्टी-ब्लेड्स आपके लिए सर्वोत्तम विकल्प नहीं हो सकते हैं। मल्टी-ब्लेड्स रीफ़िल्स के पैकेजेज़ आपको निरंतर महंगे पड़ सकते हैं। यदि किफायत आपका उद्देश्य है तो आप डिस्पोजेबुल या सेफ़्टी रेज़र्स ही प्रयोग करें।
    • हैंडिल के ब्लेड माउंट्स (blade mounts) भिन्न-भिन्न हो सकते हैं परंतु एक एक अच्छे ब्लेड टाइप के लिए एक नया हैंडिल, ब्लेड्स को जल्दी-जल्दी न बदल कर, अपनी कीमत जल्दी अदा कर सकता है। आप चाहें तो ज्यादा हाई-एंड वाले माउंट्स भी खरीद सकते हैं जिनमें कामर्शियल मल्टी-ब्लेड्स फिट हो सकते हैं।
  3. नजदीकी शेव और किफायत के लिए डबल-एजेड (double-edged) ब्लेड्स चुनें: आजकल ये ब्लेड्स पुरुषों में ज्यादा ही लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं। [४] वैसे तो मल्टी-ब्लेड रेज़र्स तकनीकी रूप से सेफ़्टी रेज़र्स ही होते हैं परंतु जब लोग “सेफ़्टी रेज़र” कहते हैं तो उनका आशय मल्टी-ब्लेड रेज़र्स से ही होता है। अब सिंगिल एज़ (edge) वाले ब्लेड्स बहुत कम दिखते हैं।
    • हैंडिल को अलग से खरीदें। वैसे तो ये 650 से 700 रूपये में मिल जाते हैं परंतु ज्यादा हाई-एंड वाले हैंडिल्स लगभग 6500 रूपये तक मिलते हैं। सामान्यतया, हैंडिल ज्यादा महंगा होता है जबकि ब्लेड्स अपेक्षाकृत काफी सस्ते होते हैं।
    • डबल-एजेड (double-edged) ब्लेड्स थोक में खरीदें। एक ब्लेड आपको लगभग 60 रूपये के अंदर ही मिल सकता है। आपके सेफ़्टी रेज़र का हैंडिल पेंच से जुड़ा होने के कारण खुल सकता है जिसकी वजह से आप ब्लेड को हैंडिल में स्वयं ही लगा सकते हैं।
    • डबल-एजेड ब्लेड्स से सामान्यतया पाँच बार शेव किया जा सकता है। चूंकि ये सस्ते होते हैं इसलिए यदि आप प्रतिदिन शेव करते हैं तो उसे हर सप्ताह बदल दें।
    • डबल-एजेड ब्लेड्स काफी तेज़ धार वाले होते हैं इसलिए अनुभवहीन लोगों द्वारा प्रयोग किए जाबे पर उनकी त्वचा पर खरोंच लग सकता है या कट सकता है। सेफ़्टी ब्लेड्स को त्वचा पर कई बार फिराने से अच्छा शेव होता है।
  4. अधिकांश इलेक्ट्रिक शेवर्स विशेष रूप से सूखी त्वचा पर शेव करने के लिए डिजाइन्ड होते हैं। उनसे ज्यादा नजदीकी शेव नहीं हो पाता है। [५] इलेक्ट्रिक रेज़र का ऊपरी भाग इस तरह बना होता है कि आप ड्राइव करते समय भी उससे शेव कर सकते हैं, हालांकि ऐसा करने की सलाह नहीं दी जाती है।
    • खासकर सस्ते इलेक्ट्रिक शेवर्स धीमे (slow) होते हैं क्योंकि सेफ़्टी रेज़र्स के विपरीत वे त्वचा पर फिराने से हर बार सारे बाल निकाल नहीं पाते हैं।
    • लंबे अवधि में वे मैनुअल रेज़र्स की तुलना में शायद सस्ते न साबित हों क्योंकि उनके हेड धीरे-धीरे घिस जाते हैं और उन्हें बदलने में उतना ही खर्च आ सकता है जितना कि मैनुअल रेज़र्स के कार्ट्रिजेज़ को बदलने में।
    • कुछ इलेक्ट्रिक शेवर्स को पानी या लेदर के साथ प्रयोग किया जा सकता है; ये कार्डलेस होते हैं और स्पष्ट रूप से चिन्हित होते हैं तथा महंगे भी होते हैं।
  5. सुंदरता और शुद्धता (precision) के लिए एक सीधा (Straight) रेज़र खरीदें: डिस्पोजेबुल रेज़र्स और इलेक्ट्रिक शेवर्स के आने के बाद से इनके प्रति रुचि में कमी आई है क्योंकि इनको प्रयोग करने के लिए खासे कौशल की आवश्यकता पड़ती है।
    • सीधे रेज़र्स शायद बाज़ार में मिलने वाले सबसे तेज़ धार वाले होते हैं। (उनका वज़न भी सामान्य सेफ़्टी रेज़र्स की तुलना में ज्यादा होता है)। सामान्य डिस्पोजेबुल शेवर्स से शेव करने की तुलना में सीधे रेज़र्स से शेव करने से आपकी त्वचा के कटने की संभावना ज्यादा होती है। जब एक कुशल नाई के द्वारा शेव किया जाता है तो सीधे रेज़र्स से सबसे नजदीकी शेव बनता है।
विधि 2
विधि 2 का 5:

शेव से पूर्व की तैयारी

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने चेहरे या जिस एरिया को आप शेव करना चाहते हैं उसे वाश (Wash) करें: वाश करने से अतिरिक्त आयल और त्वचा के मृत सेल्स (cells) निकल जाते हैं अन्यथा वे रेज़र के लिए बाधा बन सकते हैं या संक्रमण उत्पन्न कर सकने वाले बैक्टीरिया को कम करते समय आपकी त्वचा में जलन पैदा कर सकते हैं। पानी से धोने से शेव किए जाने वाले बालों में नमी भी आ जाती है जिससे वे सॉफ्ट हो जाते हैं और उन्हें शेव करना अपेक्षाकृत आसान हो जाता है।
    • शेव से पहले बालों को वाश करने के लिए गुनगुने पानी का प्रयोग करें। गुनगुना पानी आपके फालिकील्स को सॉफ्ट बनाती है और रोमछिद्रों को खोलती है जिससे नजदीकी शेव हो पाता है।
    • शावर लेने के “बाद” शेव करें। यदि आप सुबह शेव करते हैं तो शावर लेने के बाद पानी के त्वचा में अवशोषित होने में बहुत कम समय लगेगा और शेव करना स्मूथ (smooth) हो जाएगा।
  2. Watermark wikiHow to शेव करें
    गीले चेहरे पर कोई लुब्रिकेंट या बेहतर होगा कि कोई शेविंग क्रीम लगाएँ: त्वचा को सीधे शेव नहीं करना चाहिए अन्यथा आपकी त्वचा खुरदुरी दिखाई पड़ेगी। त्वचा पर बिना लुब्रिकेंट लगाए रेज़र को उसके संपर्क में नहीं लाना चाहिए अन्यथा ब्लेड, बालों के बजाय, आपकी त्वचा की पर्त निकाल देगा। [६]
    • अपने पूरे चेहरे पर शेविंग क्रीम (या जेल) अच्छे से लगाएँ: शेविंग क्रीम बालों को नरम और त्वचा को नम बनाता है परंतु कम मात्रा में उपलब्ध होने की अवस्था में आप कंडीशनर या यहाँ तक कि साबुन से भी काम चला सकते हैं (परंतु तभी जब आपके पास वास्तव में कमी हो)।
    • यदि आप शेविंग क्रीम लगाने के लिए “शेविंग ब्रश” प्रयोग कर रहे हैं तो थोड़ी सी शेविंग क्रीम किसी काफी मग, बाऊल या अन्य किसी बर्तन में ले लें। अपने शेविंग ब्रश को ठंडे पानी में भिगोएँ। शेविंग ब्रश को बाऊल में उपस्थित शेविंग क्रीम में गोल-गोल घुमायें। आवश्यकतानुसार, और ज्यादा ठंडा पानी मिलाते हुए शेविंग क्रीम को इतना फेटें कि वह मुलायम फेनयुक्त हो जाये। इस काम में 2-3 मिनट लगना चाहिए। शेविंग ब्रश की सहायता से क्रीम को अपने चेहरे पर गोलाकार घुमाते हुए कई बार लगाएँ।
  3. यदि आपके पास इसके लिए समय है तो शेव करते समय आपको इसका अंतर महसूस होगा। शेविंग क्रीम आपके दाढ़ी को नमी पहुंचाता रहेगा जिससे वो सॉफ्ट और गीला होता जाएगा। [७]
विधि 3
विधि 3 का 5:

रेज़र से गीला शेव करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप किसी मल्टी-ब्लेड रेज़र का प्रयोग कर रहे हैं जो आज कल बेहद प्रचलित है, तो रेज़र को इस तरह पकड़ें कि आपका इंडेक्स फिंगर शाफ्ट के टॉप तक पहुँच जाये और रेज़र का फ्लैट हेड आपकी त्वचा पर टिक जाये। हैंडिल लगभग 30 अंश पर उठा हुआ होना चाहिए।
    • यदि त्वचा की वक्रता (curves) पर रेज़र का फ्लैट टिकाने के लिए कार्ट्रिज की सहायता करने वाला कोई स्प्रिंग लगा हो तो शेविंग करने के लिए हैंडिल को इतना उठाए कि स्प्रिंग दब जाये और ब्लेड त्वचा के नजदीक आ जाये।
    • रेज़र के हैंडिल को त्वचा पर चलाएं। दबाव डालना आवश्यक नहीं है क्योंकि दबाव डालने या रेज़र को अगल-बगल (sideways) चलाने से त्वचा कट सकती है। त्वचा की सतह पर रेज़र को यथासंभव हल्के से चलाएं।
    • जैसे-जैसे आप अभ्यास करेंगे वैसे-वैसे आप रेज़र को त्वचा पर और बेहतर ढंग से सेट कर पाएंगे, त्वचा पर चला पाएंगे और स्ट्रोक के अंत में उसी फ़्लो में उठा पाएंगे। जिन एरियाज़ (areas) में पहुँचना मुश्किल हो वहाँ पर कोई रोलिंग रेज़र जैसे कि ‘हेडब्लेड” (Headblade) उचित कोण बनाए रख सकता है। [८]
  2. Watermark wikiHow to शेव करें
    पहली बार हमेशा बालों की दिशा में शेव करें। आम तौर पर इसका अर्थ है नीचे की ओर शेव करना परंतु हमेशा ऐसा नहीं होता है। बालों के उगने के विपरीत दिशा में शेव करने से नजदीकी शेव तो बनती है परंतु इसमें कई बार त्वचा कट जाती है। यदि आपकी त्वचा पर रैशेज़ पड़ने की प्रवृत्ति हो या अक्सर अंतरवर्धित बाल उग आते हों या आप अपने चेहरे पर किसी भी तरह की ज्यादती नहीं चाहते हों तो बालों के उगने की दिशा में ही शेव करने से शुरूआत करें। शेव करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें:
    • यदि कुछ दिनों से शेव न करने के कारण आपके चेहरे पर बाल ज्यादा उग आए हों तो शेव करने से पहले दाढ़ी के बालों को ट्रिम करें। रेज़र से 1-2 महीने पुरानी दाढ़ी को शेव करने की तुलना में 1-2 दिन पुरानी दाढ़ी शेव करना आसान होता है।
    • हर व्यक्ति के चेहरे के बालों का पैटर्न एक खास ढंग का होता है। यदि आप अपने दाढ़ी के बालों के उगने की दिशा के बारे में श्योर (sure) न हों तो 1-2 दिनों तक शेव न करें और दाढ़ी के बढ्ने की दिशा पर ध्यान दें। चेहरे के अलग-अलग हिस्सों में बाल अलग-अलग दिशाओं में उग सकते हैं । इसका अर्थ है की आपको रेज़र को अलग-अलग दिशाओं में चलाना पड़ेगा ताकि आप बालों की दिशा में शेव कर सकें।
    • दाढ़ी बनाते समय एक ही जगह पर कई बार रेज़र चलाना उचित है। जब आप बालों की दिशा में शेव करते हैं तो उतने बाल नहीं कट पाते हैं जितने दाढ़ी के विपरीत दिशा में शेव करने से (इसमें उतनी ब्लीडिंग भी नहीं होती है)। एक बार क्रीम लगाकर एक ही बार शेव करना सर्वथा उचित है और दूसरी बार शेव करने के लिए दूसरी बार क्रीम लगाएँ। इससे न तो आपका मर्दाना लुक (look) कम होगा और न ही आप औरतों की तरह दिखेंगे।
    • नजदीकी (परंतु सुरक्षित) शेव के लिए दूसरी बार रेज़र फिराते समय कोशिश करें की ब्लेड सीधी लाइन में चलाने के अलावा साइड मूवमेंट भी करें। यदि आपके बाल नीचे की ओर बढ़ते हैं तो बांयें से दांयें (या दांयें से बांयें) शेव करें। इससे आपको नजदीकी शेव मिलेगा और बालों की विपरीत दिशा में शेव करने की तुलना में कम जलन होगी।
    • कुछ लोग चार विभिन्न दिशाओं में शेव करते हैं। इससे आपको नजदीकी शेव मिलता है क्योंकि बाल अलग-अलग दिशाओं में उग सकते हैं चाहे छोटे हिस्से में ही क्यों न हों।
  3. Watermark wikiHow to शेव करें
    ब्लेड्स के बीच में कुछ बाल फंसते ही रहते हैं इसलिए उन्हें निकालने के लिए नियमित रूप से रेज़र को गुनगुने पाने में डुबोते रहें: आपका ब्लेड यथासंभव साफ होना चाहिए और उसमें कुछ भी फंसा नहीं होना चाहिए। जब भी आपको लगे कि ब्लेड में कुछ जम रहा है तो आप रेज़र को पानी में डुबो कर नचाते रहिए। पानी में साबुन मिलाकर उसे सॉफ्ट बनाना भी एक अच्छा विचार है (इससे पानी झागदार रहेगा और प्रयोग के उपरांत ब्लेड के सूखने के बाद उस पर किसी मिनरल्स आदि के चिपकने की संभावना भी नहीं रहेगी)।
  4. Watermark wikiHow to शेव करें
    वास्तव में आपको अपनी त्वचा को खींचना नहीं है परंतु यदि आपकी त्वचा किसी भी तरह से ढीली है तो ऐसा करने से रेज़र चलाने के लिए त्वचा उस जगह पर सपाट और सख्त हो जाती है।
    • उदाहरण के लिए यदि आप अपने काँख (underarms) को शेव कर रहे हैं तो अपने बांह को यथासंभव ऊंचा उठायें ताकि आपके काँख की त्वचा तन कर सख्त हो जाये। एक मल्टी-ब्लेड में उपस्थित चोटियाँ या रबर-युक्त लीडिंग एज़ (leading edge), शेविंग से ठीक पहले आपके लिए त्वचा को खींच कर टाइट करने में सहायता प्रदान कर सकते हैं।
    • पुरुषों के जबड़े के नीचे का हिस्सा मुश्किल भरा होता है क्योंकि यह कंटूर (contour) की तरह होता है। जब इस एरिया को शेव करते हैं तो गाल पर की त्वचा को ऊपर की ओर उठाएँ ताकि आपके जबड़े के नीचे की त्वचा अब उसके ठीक ऊपर आ जाये। अब बाल की दिशा में शेव करें।
  5. Watermark wikiHow to शेव करें
    शेव करते समय रेज़र पर दबाव डालने की अपने इच्छा को रोकें: आपको रेज़र पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहिए। यदि ऐसा आवश्यक हो तो इसका अर्थ है कि रेज़र की धार पर्याप्त तेज़ नहीं रह गई है। एक तेज़ धार वाला रेज़र त्वचा के लेवेल में बालों को उनकी जड़ों से सफाई के साथ काटता है।
    • ज्यादा दबाव डालने से त्वचा किसी अपेक्षाकृत निचली जगह पर कट सकती है परंतु इससे ब्लेड उस संवेदनशील त्वचा के संपर्क में भी आ पाता है जो फोलिकिल के दूसरे साइड को घेरे रहती है।
    • दबाव डालने से कुंद धार वाले ब्लेड के लिए बालों को चीरना आसान हो जाता है न कि उन्हें काटना। इससे बेहतर होगा कि आप रेज़र को त्वचा पर न्यूनतम दबाव के साथ गाइड करें। रेज़र को त्वचा की सतह पर यथासंभव फ्लैट रखें ताकि उसका धारदार सिरा त्वचा पर आवश्यकता से अधिक छिलाई न करने पाए।
विधि 4
विधि 4 का 5:

ईलेक्ट्रिक शेवर से ड्राई शेविंग करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to शेव करें
    ईलेक्ट्रिक शेव्ज (shaves) के लिए विशेष रूप से बने प्री-शेव लोशन लगाएँ: चूंकि इलेक्ट्रिक शेवर्स दाढ़ी के बालों की “शेविंग के बजाय “शियरिंग” (shearing) करता है इसलिए आप चाहेंगे कि आपके बाल सीधे खड़े और कमजोर हों।
    • "लेक्ट्रिक शेव" (Lectric Shave) हो या कोई अन्य, एल्कोहल बेस्ड प्री-शेव लोशन्स अतिरिक्त आयल को हटाते हैं और आपके चेहरे के बालों को खड़े रहने में मदद करते हैं ताकि ड्राई-शेव आसान हो जाये।
  2. Watermark wikiHow to शेव करें
    इलेक्ट्रिक शेवर को, चाहे बालों की दिशा में या उनके विपरीत दिशा में, शेव करने के लिए अपने चेहरे पर लगाएँ: जहां रेज़र्स के द्वारा दाढ़ी के बालों के विपरीत दिशा में शेव करना मुश्किल होता है वहीं इलेक्ट्रिक रेज़र के साथ ऐसा करना आसान होता है।
    • यदि आप फ़्वाइल (foil) शेवर की जगह कोई रोटरी शेवर प्रयोग कर रहे हैं तो शेवर को अपने चेहरे पर छोटे-छोटे सर्कुलर मोशन्स में चलाएं।
    • हल्का दबाव डालें। ज्यादा दबाव न डालें अन्यथा आपके त्वचा का कुछ हिस्सा छिल कर निकल जाएगा। ज्यादा जल्दी-जल्दी न चलाएं और शेवर को आपका कठिन कार्य करने दें।
    • चेहरे के संवेदनशील हिस्सों को पहले शेव करे। ऐसा इसलिए कि शेवर ऑन होने के थोड़ी देर बाद गरम होने लगता है जिससे आपके संवेदनशील त्वचा में जलन हो सकती है। इसीलिए संवेदनशील हिस्सों को पहले शेव करना और शेष हिस्सों को उसके बाद में शेव करना सबसे अच्छा होता है ।
  3. Watermark wikiHow to शेव करें
    वांछित जगहों को तब तक शेव करें जब तक वे स्मूथ न हो जाएँ: चूंकि इलेक्ट्रिक शेवर बालों को काटने की जगह कतरता है इसलिए इसे बालों को पूरी तरह से साफ करने के लिए कई बार फिराना पड़ता है। वांछित जगह पर चलाते समय धैर्य रखें और याद रखे कि आपको ज्यादा दबाव नहीं डालना है।
  4. प्रयोग करने के बाद इलेक्ट्रिक रेज़र को साफ कर लें: आपके इलेक्ट्रिक रेज़र में बाल और मृत त्वचा फंसे हो सकते हैं जो डिवाइस में भी फंस सकते हैं। इसलिए उसके हेड को उठाएँ और गंदगी को ट्रैश बिन में डाल दें।
    • आप चाहे तो सफाई करने के बाद शेवर के हेड पर थोड़ा सा मेटैलिक लुब्रिकेंट डाल सकते हैं। इससे शेवर का हेड आपकी त्वचा पर स्मूथली चलेगा।
विधि 5
विधि 5 का 5:

शेविंग के बाद की कार्यवाही

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to शेव करें
    यदि आपके पास समय हो तो शेव करने के बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी और फेशियल स्क्रब से धोकर साफ कर लें: शेव के बाद चेहरे को धोकर साफ करने से, उस पर एकत्रित हुई मृत त्वचा, यदि कोई हो, तो वह साफ हो जाएगी।
    • ऐसे फेशियल स्क्रब्स जिनमें टी ट्री आयल (tea tree oil) और विच हेज़ेल (witch hazel) होते हैं वे विशेष रूप से अच्छे होते हैं क्योंकि वे फुंसियों से सुरक्षा करते हैं और त्वचा की जलन को शांत करते हैं। [७]
  2. जहां कहीं भी कटा होगा, ठंडा पानी उसे शांत करेगा और साथ ही ब्लड वेसेल्स को संकरा करके, कटने के कारण होने वाली, ब्लीडिंग को कम करेगा। [९]
  3. Watermark wikiHow to शेव करें
    तौलिये से न रगड़ें क्योंकि उससे ताज़ी शेव की हुई त्वचा में जलन हो सकती है। यदि आपके चेहरे की त्वचा सूखी रहती हो तो ढेर सारा ऐसा म्वाईश्चराइज़र लगाएँ जिसमें परफ्यूम या अन्य कोई जलन पैदा करने वाला पदार्थ न मिला हो (उदाहरण के लिए बेबी आयल)। तुरंत शेव हुई त्वचा पर डिओड्रेन्ट, ऐन्टी-पर्स्पाइरेंट्स (anti-perspirants), परफ्यूम या अन्य कोई डंक जैसा प्रभाव डालने वाली चीज कभी न लगाएँ।
    • शेव के बाद आप अपनी त्वचा पर आफ्टरशेव को कूलेंट के रूप में या किसी हल्के परफ्यूम को लगा सकते हैं परंतु इससे आपके चेहरे पर जलन हो सकती है। यदि आप आफ्टरशेव लगते हैं और इससे चेहरे के किसी हिस्से में डंक जैसा लग सकता है और तब आपको पता चलता है कि आपने शेव के दौरान उस एरिया को कितना इरिटेट किया है। अगली बार उस एरिया में शेव करते समय सावधानी बरतें।
  4. शेव के बाद अपने ब्लेड को भिगोएँ, साफ करें और सुखाएँ: शेव के दौरान यदि ब्लेड पर कोई चीज एकत्रित हो गई हो तो उसे हटायें। इससे पानी में ऊपस्थित प्रदूषक और मिनरल्स ब्लेड पर सूख कर उसे कुंद नहीं कर पाएंगे। स्टेनलेस स्टील के ब्लेड्स भी पानी के संपर्क में आने के बाद कुछ अंश तक आक्सीडाइज़ हो सकते हैं। प्रयोग के बाद रेज़र को पूर्ण रूप से सुखा कर आक्सीकरण की क्रिया को धीमा करें। डेनिम जींस पर ब्लेड्स को नान-कटिंग दिशा में लगभग 10 से 20 बार रगड़ कर उस पर धार लगाई जा सकती है जिससे वह सूख जाता है ब्लेड का सामने का हिस्सा पालिश भी होकर कई गुना ज्यादा बार तक काम करता है।

सलाह

  • जल्दबाज़ी न करें। इसे ठीक ढंग से करने के लिए पर्याप्त समय दें।
  • यदि किसी बड़े एरिया या शरीर के कई भागों को शेव कर रहे हों तो पहले उस हिस्से को शेव करें जहां पर बाल नर्म और हल्के हों। इससे मोटे बालों को भीग कर मुलायम होने के लिए थोड़ा अतिरिक्त समय मिल जाएगा।
  • सुनिश्चित करें कि आप फ़ोम को ढेर सारे गुनगुने पानी में मिला रहे हैं (जब तक कि फ़ोम समाप्त न हो जाए) अन्यथा ड्राई फ़ोम रेज़र के रास्ते में “बाधा” बन जाएगा और बालों को उतना मुलायम नहीं कर पाएगा जितना आप चाहते हैं।
  • खून बहना बंद करने के लिए एक फर्स्ट-एड स्टिप्टिक (styptic) पेंसिल खरीदें जो सस्ता होता है।
  • ट्रिपिल-ब्लेड रेज़र्स और चार-ब्लेड वाले रेज़र्स मुश्किल जगहों के लिए जैसे कि नाक के नीचे के हिस्से की शेविंग की शुद्धता को गंभीर रूप से प्रभावित करते हैं।
  • मल्टी-ब्लेड रेज़र्स त्वचा को सिंगिल ब्लेड रेज़र्स की तुलना में ज्यादा इरिटेट करते हैं क्योंकि पहला ब्लेड बालों को काटने के बजाए खींचता है।
  • यदि आप अभी भी कम उम्र के हैं तो अपने पेरेंट्स की सहायता लें।
  • सुनिश्चित करें कि आप सही एरिया की शेविंग कर रहे हैं।
  • ज्यादा दबाव डाल कर शेव न करें अन्यथा इससे आपको तकलीफ होगी।
  • यदि रेज़र से शेव कर रहे हों तो उसे अगल-बगल न चलाएं।
  • सेफ़्टी रेज़र्स या सीधे रेज़र्स नजदीकी शेव के लिए अच्छे होते हैं परंतु उन्हें प्रयोग करने के लिए डिस्पोजेबुल, मल्टिपुल ब्लेड और इलेक्ट्रिक शेवर्स की तुलना में ज्यादा कौशल की आवश्यकता होती है।

चेतावनी

  • धार कुंद पड़ जाने के बाद ब्लेड बदलना न भूलें। एक कुंद ब्लेड से आपकी त्वचा में रगड़न और जलन का एहसास होगा और रेज़र-बर्न होने की संभावना बढ़ जाएगी।
  • साबुन पर आधारित शेविंग क्रीम और एल्कोहल पर आधारित आफ्टरशेव यदि आपकी त्वचा को सूखा बना देते हैं तो उनसे बचें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक अच्छा रेज़र
  • एक शेविंग ब्रश (संभवतया)
  • एक अच्छी म्वाइश्चराईजिंग शेविंग क्रीम
  • एक आफ्टरशेव बाम/म्वाइश्चराईजर जो एल्कोहल पर आधारित न हो
  • एक अच्छे ढंग से प्रकाशित बाथरूम मिरर (mirror)
  • एक साफ तौलिया और फेस क्लाथ
  • ढेर सारे फ्रेश ब्लेड्स
  • आपकी त्वचा के कंडीशन के अनुसार एक अपपत्रित (exfoliate) करने वाला फेस वाश

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,८०० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?