आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ऐसा चाहे आपकी अपनी जिद की वजह से या फिर कलाई के फिसलने की वजह से हुआ हो, आपने अपनी आइब्रो को शेव कर दिया है और अब आपको समझ नहीं आ रहा कि क्या करें। क्या आपको अपनी दूसरी आइब्रो को भी शेव कर लेना चाहिए? (इसका जवाब है: नहीं, ऐसा बिलकुल भी न करें!) इसे वापस बढ़ने में कितना टाइम लग जाएगा? और इस टाइम के बीच में आप क्या कर सकते हैं? घबराएँ नहीं--आपके पास में अपनी आइब्रो को छिपाने के और वहाँ के बालों की बढ़त को जल्द से जल्द पाने के कई सारे सिम्पल ऑप्शन मौजूद हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

मेकअप से आइब्रो ड्रॉ करना (Drawing Your Eyebrow with Makeup)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक आइब्रो पेंसिल और पाउडर चुनें, जिसका कलर ठीक आपकी नेचुरल कलरिंग के जैसा ही हो: अगर आपके पास में अभी भी आपकी एक आइब्रो बची है, तो ये आपके लिए थोड़ा ज्यादा आसान रहेगा--बस पेंसिल को आपकी आइब्रो के बालों के शेड के साथ में मैच करें, अपने बालों के कलर को एक गाइड की तरह यूज करें। अगर आपके बाल ब्रुनेट (काले) या रेड हैं, तो एक ऐसे कलर की तलाश करें, जो आपके बालों से एक शेड हल्का हो। अगर आपके बाल ब्लोण्ड हैं, तो फिर एक शेड डार्क चुनने की कोशिश करें। [१]
    • इस मामले में आप आइब्रो पेंसिल की जगह पर आइलाइनर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। आप असल में अपनी आइब्रो बना रहे हैं और आइलाइनर के स्मज होने या फैलने और आपके द्वारा बनाई आइब्रो को बर्बाद करने की संभावना ज्यादा रहती है।
    • पाउडर को चुनने के लिए भी ठीक इसी तरीके का इस्तेमाल करें, लेकिन बहुत ज्यादा भी परफेक्ट मैच करने की कोशिश न करें--अगर कलर काफी अलग हैं, तो ये आपके द्वारा बनाई ब्रो में और डाइमैन्शन एड कर देंगे।
    • एक सही कलर पाने के लिए या फिर अपने लुक में बस और डेप्थ एड करने के लिए ब्रो पाउडर या आइशेडो को मिक्स करने से न घबराएँ।
    • स्पार्कल या शिमर वाली सभी चीजों से दूर रहें, क्योंकि ये अननेचुरल दिखाई देंगे।
  2. सुनिश्चित करें कि आपकी स्किन साफ है और उस पर जरा भी एक्सट्रा मॉइश्चराइजर नहीं है। जब आपकी स्किन से पूरे दिनभर नेचुरल ऑयल रिलीज होता है, आपका मेकअप बहुत आसानी से खिसक सकता या फिर स्मज हो सकता है। पाउडर ऑयल को सोखने में मदद करेगा और साथ ही मेकअप को भी चिपके रहने के लिए कुछ मिल जाएगा, ताकि ये आपके चेहरे पर बना रहे।
    • पाउडर को फैलाने के लिए एक सॉफ्ट, फ्लफी ब्रश का इस्तेमाल करें।
  3. अपनी ब्रो के शेप को तराशने के लिए आइब्रो पाउडर या आइशेडो और एक स्टिफ, एंगल्ड मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करें: इस एप्लिकेशन को बहुत हल्का होना चाहिए, बस इससे बस आइब्रो का एक हल्का सा शेप बनना चाहिए। आप चाहें तो आपकी मिसिंग ब्रो की शुरुआत और उसके आखिरी सिरे का पता लगाने के लिए, दूसरी आइब्रो को भी एक गाइड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। नहीं तो ऐसी कुछ दूसरी ट्रिक्स भी हैं, जिनकी मदद से आप इसे जान सकते हैं।
    • एक पेंसिल को अपनी नाक के सामने रखें। पेंसिल का वो सिरा, जो अपनी आँख के नजदीक होगा, वो आपकी ब्रो के शुरुआती पॉइंट को मार्क करेगा। अंदर की तरफ इस लाइन के आगे मत जाएँ। [२]
    • पेंसिल को आपकी नाक के समाने रोके रखें, लेकिन टिप को चलाकर उसे आपकी आँख के बाहरी कोने तक ले जाएँ। इसे तकरीबन एक 45 डिग्री के एंगल पर रहना चाहिए। यही वो जगह है, जहां आपकी ब्रो को खत्म होना चाहिए। [३]
    • अगर आप स्ट्रेट सामने की तरफ देख रहे हैं, तो इसका घुमाव ठीक आपकी आइरिस (आपकी आँख का कलर वाला भाग) के ऊपर होना चाहिए। [४]
    • अगर आप से कोई भी गलती हो जाती है, तो मेकअप को साफ करने के लिए बस एक कॉटन स्वेब का इस्तेमाल करें।
  4. एक बहुत शार्प आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करें और जेंटल, अपवर्ड स्ट्रोक्स में बहुत थोड़े से बाल बनाना शुरू करें: आपको आपके ब्रो पाउडर या आइशेडो से बनाए शेप को फॉलो करना है और ऐसे शॉर्ट, फेदरिंग स्ट्रोक्स का इस्तेमाल करना है, जो ठीक असली छोटे बालों के जैसे दिखें। पेंसिल को बहुत शार्प रखना बहुत जरूरी है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप इसे शार्प करने के लिए रुकते हैं और उसके टिप को बारीक रखते हैं।
    • बहुत ज्यादा ज़ोर से प्रैस न करें या आपके स्ट्रोक्स को बहुत डार्क न बनाएँ। अगर आप आपकी आइब्रो को हल्के स्ट्रोक्स की कई लेयर्स में बनाएँगे, तो ये थोड़ा ज्यादा नेचुरल दिखेगा।
    • फिर से, आप से हुई किसी भी गलती को फिक्स करने के लिए एक कॉटन स्वेब यूज करें।
  5. एक बार फिर से ट्रांस्लुसेंट पाउडर से डस्ट करके अपनी आइब्रो को सेट करें: थोड़ा ज्यादा बेहतर तरीके से बनाए रखने के लिए, एक मेकअप सीलर या लैकर का इस्तेमाल करना आपकी आइब्रो को नमी से और आपके हाथों से (ठीक गलती से अपने ही हाथों अपनी मेहनत को बर्बाद करने जैसा) बचाए रखेगा। इस क्लियर प्रॉडक्ट को आप आपकी ब्रो पर पेंट कर सकते हैं और उसे सूखने दे सकते हैं। ये शायद थोड़ा शाइनी लगेगा, इसलिए पाउडर की एक और दूसरी लेयर के साथ इसे हल्का करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपनी आइब्रो को छिपाना (Hiding Your Eyebrow)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बैंग्स (bangs) के साथ एक्सपरिमेंट करें: अगर आपने कभी भी सोचा है कि आप बैंग्स में कैसी दिखेंगी, तो अब इसे ट्राई करने का परफेक्ट टाइम है। इन्हें इतना लंबा काटें, ताकि इनसे आपकी आइब्रो कवर हो जाएँ, लेकिन इतना भी ज्यादा नहीं कि ये आपकी आँखों पर जाने लगें।
    • अगर आपकी केवल एक ही आइब्रो गायब हुई है, तो साइड स्वेप्ट बैंग्स (side-swept bangs) ट्राई करें। आप चाहें तो आपकी बैंग्स को थोड़ा लंबा भी रख सकते हैं और अपनी ठीक कंडीशन में मौजूद ब्रो को दिखा सकते हैं।
    • अगर आप अपने बालों को काटने को तैयार नहीं हैं, तो आप आपकी ब्रो के वापस बढ़ने तक पहनने के लिए क्लिप इन बैंग्स (clip-in bangs) भी खरीद सकते हैं।
  2. अपने बालों को एक डीप साइड पार्ट में पार्ट करें, जिससे आपको साइड स्वेप्ट बैंग्स का एक अपीयरेंस मिल सकता है: अगर आपकी राइट आइब्रो का पार्ट मिसिंग है, तो स्केल्प के लेफ्ट साइड पर पार्ट बनाएँ। अगर आपकी लेफ्ट आइब्रो मिसिंग है, तो राइट साइड पार्ट बनाएँ। अपने बालों को गीला करें और फिर एक फ़ाइन टूथ कंघी का इस्तेमाल करके अपने बालों को ठीक अपनी आइब्रो के सबसे ऊंचे पॉइंट के ऊपर पार्ट करें। [५] अपने बालों को पूरे माथे तक कंघी करके अपनी हल्की सी शेव हुई आइब्रो को छिपा लें।
    • अपने पार्ट को जगह पर बनाए रखने के लिए जरा से हेयरस्प्रे का इस्तेमाल करें।
  3. ये भले ही शुरुआत में सुनने में अजीब लगेगा, लेकिन असल में आप ऐसे नेचुरल दिखने वाले आइब्रो विग्स पा सकते हैं, जिन्हें आपकी हल्की सी कटी आइब्रो के ऊपर या फिर अगर आपने पूरी आइब्रो को शेव कर दिया है, तो आपकी स्किन के ऊपर चिपकाया जा सकता है।
    • आइब्रो विग्स कई कलर की वेराइटी में आते हैं और लगे रहते हैं, फिर चाहे आप आपके चेहरे को धोते हैं, तब भी, लेकिन इन्हें ऑयल-बेस्ड मेकअप रिमूवर से हटाना आसान होता है।
    • हाइ-क्वालिटी पेयर को छह महीने तक यूज किया जा सकता है--जो आपकी ब्रो के वापस बढ़ने के लिए काफी टाइम है।
  4. बेसबॉल हैट पहनें और अपनी आइब्रो को छिपाने के लिए उसे आपके माथे पर थोड़ा नीचे खींच लें: सुनिश्चित करें कि हैट आपके सिर पर टाइट फिट है, और उसे तब तक अपनी नाक की तरफ नीचे खींचते जाएँ, जब तक कि आप आपकी आइब्रो को कवर नहीं कर लेते। बस इतना सुनिश्चित कर लें, कि आपके कॉलेज में क्लास में हैट पहनकर आने में कोई पाबंदी नहीं है। अगर आपके टीचर आप से सबके सामने हैट को उतारने का कहते हैं, तो ये सारा ध्यान आप तक ले आएगा और आपको भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ेगा।
  5. ऐसा असल में काफी लोगों के साथ में होता है, कभी-कभी गलती से, तो कभी जानबूझकर। ये कुछ समय के लिए फनी दिखेगा, तो क्या हुआ? ये एक टेम्पररी सिचुएशन है और आप भी बस कुछ ही समय में वापस पहले जैसे दिखने लगेंगे। बस जो हुआ, उसे स्वीकार करें-- हाँ, मेरी आधी आइब्रो मिसिंग है --इग्नोर कर दें और आगे बढ़ जाएँ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

दोबारा ग्रोथ को बढ़ाना (Stimulating Regrowth)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उस एरिया को मसाज करके, अपने हेयर फोलिकल्स को स्टिमुलेट करें: ये सर्कुलेशन का ध्यान रखेगा, जो आपके बालों के फोलिकल्स के पोषण मिलने की पुष्टि करेगा। आपका शरीर हेयर सेल को बनाने के लिए जरूरी विटामिन और प्रोटीन पर आश्रित रहता है और आपकी आइब्रो पर बेहतर ब्लड फ़्लो, आपके सेल्स के लिए जरूरी सभी चीजें देने की पुष्टि करने में मदद कर सकता है।
    • अपनी उँगलियों के सिरे का इस्तेमाल करके ब्रो को जेंटल, सर्कुलर मोशन में रगड़ें।
    • अपनी आइब्रो को दिन में दो बार--एक बार दिन में और एक बार रात में मसाज करके देखें। आपको ऐसा केवल कुछ मिनट के लिए ही करने की जरूरत पड़ेगी।
  2. ओमेगा फेटी एसिड सेल्स को पोषण देता है और आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है, साथ में बालों को मजबूती देता और मॉइश्चराइज़ करता है। ये आसानी से स्किन में सोख जाता है, लेकिन इसे आपके पोर्स को ब्लॉक नहीं करेगा और ब्रेकआउट की परेशानी भी नहीं देगा।
    • केस्टर ऑयल चिपचिपा होता है, इसलिए आपको इसे थोड़े नारियल तेल या बादाम के तेल के साथ में पतला कर लेना चाहिए। अपनी उंगली पर थोड़ा डैब करें और फिर उसे अपने आइब्रो के उस एरिया पर शेव करें, जिसे आपने शेव कर दिया है।
    • अगर आपके पास में केस्टर ऑयल नहीं है, थोड़ा एक्सट्रा लिटिल वर्जिन ऑलिव ऑयल ट्राई करें, जिससे भी ठीक ऐसे ही प्रभाव देखने को मिलते हैं। [६]
  3. प्रोसेस को तेज करने के लिए एक आइब्रो या हेयर ग्रोथ सीरम खरीदें: आपकी आइब्रो तीन से चार महीने के साइकिल में बढ़ जाएगी। आपको ठीक उसी जगह पर दोबारा ग्रोथ दिखाई देगी, जहां से पहले भी आइब्रो को शेव करने के पहले बालों की ग्रोथ दिख रही थी, लेकिन आपकी ब्रो को पूरा बढ़ने में कुछ महीने तक का टाइम भी लग सकता है। अपनी ब्रो पर ग्रोथ सीरम लगाकर, आपके बाल ग्रोथ स्टेज में नॉर्मल से ज्यादा समय के लिए रहेंगे, नहीं तो ऐसा भी हो सकता है कि हमेशा इसी स्टेज में रहें। [७]
    • कई सारे ग्रोथ सीरम को कोई भी रिजल्ट दिखने से पहले कम से कम एक महीने तक डेली लगाया जा सकता है और आप जब प्रॉडक्ट को इस्तेमाल करना बंद कर देंगे, तब ग्रोथ होना बंद हो जाएगी। [८]
  4. अपनी ब्रो को बढ़ने में मदद के लिए प्रोटीन और विटामिन रिच डाइट का सेवन करें: अपने शरीर को बालों का बिल्डिंग ब्लॉक (प्रोटीन) प्लस विटामिन प्रोवाइड करना, जो सर्कुलेशन और सेल-रिपेयरिंग एंटी-ऑक्सीडेंट्स के साथ में हेल्प कर सके, आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ा सकता है। हेयर ग्रोथ धीमी हो जाती है और ये जब आपको भरपूर प्रोटीन नहीं मिलता, तब रेस्टिंग स्टेट में एंटर हो सकते हैं और अगर आपको भरपूर विटामिन नहीं मिलते, तो आपके बाल गिरने भी शुरू हो जाएंगे। [९] सुनिश्चित करें कि आप इन फूड्स की भरपूर मात्रा का सेवन करते हैं:
    • प्रोटीन के लिए ग्रीक योगर्ट, लीन मीट्स (जैसे कि चिकन और टर्की), अंडे और नट्स।
    • विटामिन A के लिए स्वीट पटेटो, गाजर और आम। [१०] [११]
    • बालों की ग्रोथ के लिए काफी फायदेमंद बायोटिन (एक B विटामिन) के लिए अंडे, बादाम, व्हीट ब्रान (wheat bran), सैल्मन, लो-फेट चीज और अवोकाडो। [१२]
    • विटामिन A और C के लिए पालक, केल (kale), ब्रोकली और स्विस चार्ड (Swiss chard)। [१३]

सलाह

  • आइब्रो कंडेंसेशन, बारिश और धूल को आँखों में जाने से रोके रखने में मदद करती है। इसी लिए, शायद आप ब्रो के वापस आने के पहले बारिश या धूल वाले मौसम में अपनी आँखों को प्रोटेक्ट करने के लिए सनग्लासेस पहनना उपयोगी पाएंगे। जब बहुत ज्यादा एक्सरसाइज करें, तब पसीने को रोकने के लिए अपने माथे पर एक स्वेटबैंड पहनें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९५४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?