आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप बार-बार केवल अपने बैंग्स कटाने के लिए सलून जाकर और इनके ऊपर पैसे खर्च करके थक चुकी हैं? तो फिर अपने आप से बैंग्स काटकर अपने टाइम और कुछ पैसे बचाने की शुरुआत कर दें! फिर चाहे आप ब्लंट काटना चाह रही हैं या फिर साइड में, अपने खुद के बालों की कटिंग करना एक बहुत आसान काम है, जिसे लेकर आपको जरा भी डर नहीं होना चाहिए।

विधि 1
विधि 1 का 2:

ब्लंट या स्ट्रेट बैंग्स कट करना (Cutting Blunt or Straight Bangs)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बालों को उनकी जड़ों से एक ट्राएंगल बनाते हुए पार्ट करें: क्योंकि आपके बैंग्स सभी जगह पर स्ट्रेट रहेंगे, इसलिए आपको अपने बालों को हमेशा की तरह किसी एक ही साइड पर पार्ट करने की जरूरत नहीं है। एक कंघी लें और उसके सिरे को अपनी हेयरलाइन के एक या दो इंच ऊपर, अपने सिर के सेंटर पर रखें। आपको शायद थोड़ा और आगे, जैसे एक इंच या इससे भी ज्यादा तक भी जाने की जरूरत पड़ सकती है, जहां पर कंघी के बैलेंस होने के लायक आपके सिर पर एक फ्लेट पार्ट मिल जाए। फिर, अपने सिर के सेंटर से लेकर आपकी आइब्रो के आखिर तक एक नीचे की तरफ जाने वाली डाइगोनल लाइन बना लें। बस इतना ध्यान रखें कि ये उस बढ़ते हुए एरिया के ऊपर है, जहां आपके बाल आपके सिर के साइड से नीचे जाते हैं। फिर, ठीक ऐसा ही दूसरे साइड के लिए भी दोहराएँ। अपने बैंग्स को अपने बाकी के बालों से अलग करने के लिए, बीच की ओर खींचें। [१]
    • आपके ऐसा करने के बाद, आपके पास में अब आपके बालों में एक ट्राएंगल जैसा शेप रहेगा, जिसका पॉइंट या नुकीला वाला सिरा आपकी हेयर लाइन से कुछ इंच ऊपर और ट्राएंगल की साइड्स आपके माथे के साइड्स से नीचे आते हुए रहेंगे।
    • जैसे ही आप एक पार्ट तैयार कर लें, फिर आपको अपने बैंग्स को सामने की ओर कंघी करना है और फिर अपने बाकी के बालों को वापस पीछे पिन कर देना है या फिर उन्हें अपने चेहरे से अलग रखने के लिए एक पोनीटेल में बांध लेना है।
  2. Watermark wikiHow to अपने बालों में खुद से बैंग्स काटें (Cut Your Own Bangs)
    अगर आप पहली बार अपने बैंग्स काट रही हैं, तो ऐसे में अच्छा होगा अगर आप अपने बालों को सूखा ही रहने दें, ताकि आप आपकी चाही हुई लंबाई को ठीक काट सकें, लेकिन अगर आप आपके बैंग्स को ट्रिम कर रही हैं, तो ऐसे में उनके ऊपर थोड़ा सा पानी स्प्रे करना अच्छा रहेगा, ताकि आपके बाल एक सही डाइरैक्शन में जा रहे हों और साथ ही आपके माथे पर सीधे रखे हों। [२]
    • आप चाहें तो एक फ्लेट आयरन का यूज करके अपने बैंग्स को स्ट्रेट कर सकती हैं। जरूरी है कि आपके बैंग्स में कोई भी वेव या टेढ़ापन न हो, क्योंकि आपको उन्हें अपने माथे के ऊपर जितना हो सके, उतना ज्यादा एक-बराबर रखने की कोशिश करना है।
    • एक बात का ख्याल रखें कि सूखे बालों के ऊपर ऐसा करने से आपको ज्यादा अच्छे रिजल्ट मिलेंगे, लेकिन ऐसा करना थोड़ा ज्यादा मुश्किल भी होगा। बेस्ट रिजल्ट्स पाने के लिए अपने बालों के ऊपर पूरे में पानी छिड़क लें।
  3. स्ट्रेट बैंग्स कई अलग-अलग स्टाइल्स में आ सकती हैं, इसलिए उन्हें काटने से पहले आपको पता करना है कि आप उन्हें अपने ऊपर कैसा दिखाना चाहती हैं। कुछ लोग एक अच्छा लुक पाने के लिए उनके बैंग्स को सीधे उनके माथे पर, अपनी आइब्रो के ठीक ऊपर तक जाना पसंद करते हैं और दूसरों को लंबे बैंग्स, जो उनके बाकी के बालों से मिलते समय नीचे की तरफ एंगल बनाएँ, पसंद होते हैं।
  4. Watermark wikiHow to अपने बालों में खुद से बैंग्स काटें (Cut Your Own Bangs)
    अपनी पॉइंटर फिंगर और मिडिल फिंगर के बीच में इकट्ठे किए बालों को लेकर एक स्ट्रेट लाइन बनाएँ, जो आपकी नाक की टिप के बराबर हो। आपके बैंग्स इतने लंबे नहीं रहने वाले हैं, क्योंकि उनसे आपकी आँखें ढँक जाएंगी, लेकिन ये एक अच्छा शुरुआती पॉइंट है, ताकि आपको एकदम तुरंत एक परफेक्ट कट करने की जरूरत न पड़े। अपनी उँगलियों के नीचे के बालों को काटें, लेकिन इतना ध्यान रखें कि आप केवल उन्हीं बालों को काट रही हैं, जिन्हें आपने अपनी उँगलियों के सामने के भाग के बीच में दबाए रखा है।
    • आप चाहें तो एक स्ट्रेट कट पाने के लिए टेप का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। टेप के एक टुकड़े को अपने बैंग्स के साथ में रखें और फिर टेप के नीचे से आपकी बैंग्स की चाही हुई लंबाई पर एक स्ट्रेट लाइन काट दें। [३] ये एक स्ट्रेट लाइन बनाने की शानदार टेक्निक है। अपने हाथ से एक फ्री हैंड स्ट्रेट लाइन पाने के लिए बहुत ज्यादा सटीक कटिंग करने की और बहुत ज्यादा तेज धार की कैंची या शियर्स की जरूरत पड़ती है, ताकि फ्री हैंड कट करते समय आपके पास में आखिर में एक टेढ़ी लाइन न रह जाए।
    • अब जब तक कि आपके बैंग्स आपकी चाही हुई लंबाई पर नहीं पहुँच जाते, तब तक उनको एक 1/4 इंच के इंक्रीमेंट में काटना जारी रखें। अगर आपके बैंग्स गीले हैं, तो बालों को खींचने से बचाने के लिए उनमें कंघी फेर लें। उन्हें आपकी चाही हुई लंबाई से 1/2 ज्यादा लंबा काटें, क्योंकि सूखने के बाद आपके बाल थोड़ा सा सिकुड़ जाएंगे।
    • अगर आप आपके बैंग्स को नीचे की तरफ एंगल करना चाहती हैं, तो उन्हें अपनी एक आँख के बीच से सीधा अपनी दूसरी आँख के मिडिल तक काट दें। फिर, जैसे ही आप इस पॉइंट तक पहुँच जाएँ, नीचे के एंगल पर काटना शुरू कर दें। फिर ऐसा ही दूसरी आँख के लिए भी, जब तक कि आप अपने बाकी के बालों तक नहीं पहुँच जाती, एक नीचे के ओर के एंगल में काटते हुए दोहराएँ। आप एक बहुत गहरा एंगल कट कर सकती हैं या फिर आप आपके बालों में एक हल्का एंगल भी काट सकती हैं -- ये सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने बैंग्स के डाइगोनल को कितना ड्रामेटिक बनाना चाहती हैं। [४]
    • कभी-कभी, अपने बैंग्स को लेना और उन्हें एक बार अपनी उँगलियों के ऊपर घुमाना और फिर एक स्ट्रेट लाइन में काटना मददगार होता है। ये बालों को एक-साथ थोड़ा ज्यादा टाइट धकेल देता है, ताकि आप बस एक या दो कट्स कर सकें। ये आपके बैंग्स में एक आर्क भी तैयार कर देता है, जो सामने से इसे छोटा और साइड्स में लंबा बना देता है। [५]
    • इतना ध्यान रखें कि आप कटिंग पूरी करने से पहले उसकी लंबाई को एक बार फिर से क्रॉस चेक कर रही हैं। आईने में देखें और अपने स्ट्रेंड्स को अलग-अलग साइड पर रखकर देख लें कि वो एक-बराबर हैं।
  5. Watermark wikiHow to अपने बालों में खुद से बैंग्स काटें (Cut Your Own Bangs)
    एक बार जैसे ही आपके बैंग्स आपकी चाही हुई लंबाई में आ जाएँ, आपको उन्हें ज्यादा नेचुरल लुकिंग (बशर्ते आप ब्लंट बैंग्स नहीं करना चाह रही हैं, जिस मामले में आप आपकी बैंग्स के साथ में एक बहुत सीधी लाइन बनाना होगी) बनाना होगा। अपनी कैंची लें और कैंची को अपने बालों की स्ट्रेंड के ऊपर पेरेलल रखने की पुष्टि करते हुए, अपने बैंग्स के सिरों के ऊपर छोटे कट करें।
  6. स्ट्रेट बैंग्स को आमतौर पर ज्यादा अटेन्शन की जरूरत होती है, इसलिए आपको उन्हें हर बार स्टाइल करते समय स्ट्रेट करना या ब्लो ड्राय करना होता है। अगर आप एक ब्लो ड्रायर यूज कर रही हैं, तो एक राउंड ब्रश लें और बैंग्स को नीचे, जड़ों को सीलिंग की ओर ऊपर खींच लें। फिर, अपने राउंड ब्रश को नीचे से अपने बैंग्स की जड़ों से लेकर सिरों तक एक या दो बार, वॉल्यूम क्रिएट करने के लिए एक आर्किंग या घुमावदार मोशन में खींचें। आप इसी मोशन को फ्लेट आयरन के साथ भी कर सकती हैं।
    • अगर आपके बाल नेचुरली कर्ली या वेवी हैं, अपने बैंग्स को फ्लेट ब्रश से सुखा लें। ब्रश को अपने माथे केकरीब पकड़कर रखें और उसे जड़ों से लेकर सिरों तक ड्रायर के पीछे मूव करें। ये आपके बैंग्स में ज्यादा वॉल्यूम एड करने से बचा लेगा।
विधि 2
विधि 2 का 2:

साइड बैंग्स काटना (Cutting Side Bangs)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक पतले दांतों वाली कंघी लें और जब तक कि आपके बाल स्मूद और उलझन से मुक्त नहीं हो जाते, तब तक उन्हें ब्रश करें। साइड बैंग्स के लिए, आपको एक साइड पार्ट बनाने की जरूरत होगी। अपने बालों को इस तरह से पार्ट करें, ताकि वो नेचुरली नीचे आएँ।
  2. Watermark wikiHow to अपने बालों में खुद से बैंग्स काटें (Cut Your Own Bangs)
    कंघी के सिरे को लेकर, अपनी हेयरलाइन से एक या दो इंच पीछे, अपने साइड पार्ट से पर्पेंडीकुलर एक पार्ट तैयार कर लें। (दूसरे शब्दों में कहें, तो सामने से पीछे की बजाय, साइड से साइड।) अगर आप मोटे बैंग्स की तलाश में हैं, तो आप और पीछे भी पार्ट कर सकते हैं। ये आपके बैंग्स को आपके बाकी के बालों से अलग रखने में मदद करेगा। [६]
  3. Watermark wikiHow to अपने बालों में खुद से बैंग्स काटें (Cut Your Own Bangs)
    ये आमतौर पर आपकी आइब्रो के सेंटर की ओर या ब्रो की हाइलाइट होता है और ये आपके बैंग्स की चौड़ाई का अंदाजा करने में मदद करेगा। अगर आप एकदम शुरुआत से बैंग्स की शुरुआत कर रही हैं, तो अपनी आइब्रो की सबसे ऊंची टिप से लेकर ऊपर से हेयरलाइन तक एक लाइन माप लें। जहां आपकी वो लाइन खत्म होती है, वहाँ एक पार्ट बनाएँ। अपने बालों को अपने पार्ट के एक साइड पर अपने माथे के मिडिल की ओर मूव करें और बालों को वापस अपने सिर के साइड पर पिन कर सकती हैं, ताकि वो आपके चेहरे से दूर रह सकें।
    • आपके इस स्टेप को पूरा करने के बाद, आपके पास में अब अपने चेहरे के सेंटर पर बालों का एक सेक्शन होगा, जो आपके बाकी के बालों से अलग होगा।
    • अगर आपके पहले से बैंग्स हैं, तो आपकी चौड़ाई पहले से तय रहेगी, इसलिए पहले से मौजूद लंबाई की बैंग्स लें और उन्हें बीच की ओर पार्ट करें, साथ में उन्हें अपनी हेयर लाइन से अलग कर लें।
  4. Watermark wikiHow to अपने बालों में खुद से बैंग्स काटें (Cut Your Own Bangs)
    अपने बैंग्स को ऊपर खींचें और उन्हें साइड से देखें: इन्हें एक से दो इंच तक मोटा रहना चाहिए। अगर आप मोटे बैंग्स चाहती हैं, तो अपनी हेयरलाइन के पीछे के हॉरिजॉन्टल पार्ट से थोड़े और बालों को सामने खींचें और अगर आप पतले बैंग्स चाहती हैं, तो अपनी हेयरलाइन पार्ट से थोड़े कम पार्ट खींचकर ठीक इसका विपरीत करें।
  5. Watermark wikiHow to अपने बालों में खुद से बैंग्स काटें (Cut Your Own Bangs)
    एक क्लिप या बॉबी पिन की मदद से अपने बाकी के बालों को अपने बैंग्स से अलग रखने के लिए पीछे खींच लें। ये आपके लिए अपने बाकी के बालों को काटने की चिंता किए बिना अपने बैंग्स को काटना आसान बना देगा।
  6. Watermark wikiHow to अपने बालों में खुद से बैंग्स काटें (Cut Your Own Bangs)
    अगर आपके बाल नेचुरली कर्ली हैं और आपके बैंग्स में थोड़ी बाउंस है, तो इसके लिए आपको एक स्प्रे बॉटल से अपने बालों को गीला करना होता है। अपने बालों को हल्का सा एक स्प्रे बॉटल से स्प्रे करें और कंघी कर लें, ताकि आपकी बैंग्स फ्लेट रहें। अगर आपके बाल नेचुरली वेवी या स्ट्रेट हैं, तो बैंग्स को सूखे में काटना सबसे अच्छा होता है, ताकि आप उन्हें बहुत ज्यादा भी छोटा न काट लें। [७]
    • अपने बैंग्स को कभी भी पूरा पानी में न सोखें या न ही उन्हें पूरा गीला करें। आपके बाल गीले में ज्यादा लंबे होते हैं, इसलिए जब भी आप गीले बालों को काटती हैं, सूखने के बाद ये छोटे हो जाएंगे। बहुत छोटे बैंग्स काटने से बचने के लिए, अपने हल्के गीले या सूखे बालों में बैंग्स काटने की कोशिश करें।
    • अगर आपके बाल बैंग्स काटने के पहले बहुत ज्यादा गीले हैं, तो उनके 80% गीले रहने तक उन्हें ब्लो ड्राय कर लें। ब्लो ड्राय करते समय, सुनिश्चित करें कि आप आपके बैंग्स को सीधे नीचे या फिर अपने पार्ट की विपरीत दिशा में ब्रश करते जा रही हैं। अपने बैंग्स को नीचे की ओर उनके नॉर्मली रहने वाली डाइरैक्शन में मत ब्लो ड्राय करें। ये एक "रेनबो इफेक्ट (rainbow effect)" तैयार करेगा, जिसमें आपके बैंग्स में हाइ आर्क बन जाएगा। आपके बैंग्स जब इस तरह से होते हैं, तब आपके लिए उन्हें काटना मुश्किल होता है, इसलिए आपके लिए विपरीत दिशा में थोड़ी वॉल्यूम क्रिएट करना ही ठीक रहता है।
  7. इसके पहले कि आप आपके बैंग्स को काटें, आपको तय करना होगा कि आप बैंग्स को कितना लंबा रखना चाहती हैं। आपको ऐसी बैंग्स रखना हैं, जो आओकी आँखों को ढँकती हों या आपको ऐसी बैंग्स रखना होगी, जो आपकी आइब्रो के ऊपर से शुरू होती हो। अगर आप श्योर नहीं हैं, तो आप हमेशा लंबे बैंग्स के साथ में शुरुआत कर सकती हैं और उन्हें छोटा काट सकती हैं।
  8. Watermark wikiHow to अपने बालों में खुद से बैंग्स काटें (Cut Your Own Bangs)
    अपने बालों को एक डाइगोनल लाइन में बाँट लें और उसे उस लाइन के पर्पेंडीकुलर खींच लें। दूसरे शब्दों में, आपके बालों को आपके सिर के साइड पर एक 45 डिग्री के एंगल पर बाहर खिंचना चाहिए। फिर, काटने से पहले आप जिन भी बालों को काटने वाली हैं, उन्हें इस एंगल में ले आएँ। अपने बैंग्स को अपनी मिडिल और पॉइंटर फिंगर के बीच में पकड़कर रखें। [८]
    • अगर आप श्योर नहीं हैं कि आप आपके बैंग्स को कितना लंबा रखना चाहती हैं, तो फिर अपनी नाक की टिप से काटना शुरू करें और अपने कान के नीचे डाइगोनल खत्म करते हुए काटें। इससे लंबे, साइड स्वेप्ट बैंग्स तैयार हो जाएंगी।
    • सुनिश्चित कर लें कि आप खास बालों को काटने के लिए बनी कैंची का यूज ही कर रही हैं, क्योंकि ऐसा करने से आपको सबसे अच्छा कट मिलेगा।
    • अगर आप छोटे बैंग्स चाहती हैं, तो अपनी नाक के ऊपर से, आँखों की लाइन के साथ में शुरुआत करें और अपने कान के बीच की ओर नीचे एक डाइगोनल में काट दें।
    • शुरुआत करते समय हमेशा अपने बैंग्स को थोड़ा लंबा काटा करें -- आप जब चाहें तब उन्हें छोटा कर सकती हैं, लेकिन आपको अपने पहले कट को छोटा नहीं करना चाहिए, क्योंकि फिर यहाँ से वापस जाने का कोई रास्ता नहीं होता। आप चाहें तो अपने बैंग्स में एक-साथ ज्यादा बालों को काटने से बचने की पुष्टि करने के लिए 1/2 इंच के इंक्रीमेट में काटने की कोशिश कर सकती हैं।
  9. Watermark wikiHow to अपने बालों में खुद से बैंग्स काटें (Cut Your Own Bangs)
    अपने बैंग्स को काटने के बाद आप देखेंगी कि आपके बैंग्स में वहाँ एक बहुत सीधी लाइन रहेगी। इसकी वजह से वो अजीब और अननेचुरल नजर आएंगे, इसलिए आपको आपके बैंग्स में बहुत थोड़ी सी डेफ़िनिशन एड करने की जरूरत होगी। बालों को वापस एक 45 डिग्री के एंगल पर उठा लें और अपने बैंग्स के सिरे पर छोटे-छोटे कट्स करते हुए अपने बैंग्स में बालों के स्ट्रेंड्स के पेरेलल कट करें।
    • अगर आपके बाल सच में बहुत मोटे हैं या फिर आप अपने बालों को और भी ज्यादा नेचुरल लुक देना चाहती हैं, आप अपने बैंग्स के सिरों पर बालों के लिए बनी रेज़र का या फिर बालों को पतला करने वाले टूल का यूज कर सकती हैं।
  10. एक ब्लो ड्रायर और राउंड ब्रश का यूज करें, अपने बैंग्स को जड़ों से लेकर सीलिंग की ओर तक या फिर अपने सिर के पीछे की ओर ब्रश करें। आपको अपने बैंग्स को स्ट्रेट ब्रश करते हुए कभी भी ब्लो ड्राय नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसकी वजह से आपके बैंग्स में थोड़ा वॉल्यूम एड हो जाएगा। आप चाहें तो एक फ्लेट आयरन का यूज करके अपने बैंग्स को जड़ों से ऊपर की तरफ सीधा खींचकर आयरन करके उनमें वॉल्यूम एड कर सकती हैं।
    • आप आपके बैंग्स को फ्लेट रखने और नीचे की तरफ उनमें थोड़ा सा कर्ल एड करने के लिए विपरीत दिशा में, जहां पर ये नेचुरली आते हैं, भी ब्लो ड्राय कर सकती हैं। अब क्योंकि ये सूखने ही वाले होते हैं, उन्हें पलट लें और हमेशा की तरह ब्लो ड्राय कर लें।

सलाह

  • किसी दूसरे इंसान से मदद की मांग करें; ये आपको गलती करने से बचा लेगा।
  • अगर आपके बाल नेचुरली कर्ली हैं, तो उनमें काफी सारी एक्सट्रा लेंथ रखें (उदाहरण के लिए, रिंगलेट्स वाले लोगों को वो जितना काटना चाहते हैं, उसके आधे से ज्यादा भाग को नहीं काटना चाहिए।) हर एक कट के बाद, अपने बालों को बाउंस/फ्रिज या जो भी उनका नेचुरल शेप है, उसी में रहने दें, ताकि आगे बढ़ने से पहले आप उनकी नई लंबाई की पहचान कर सकें।
  • धीरे-धीरे और सावधानी के साथ आगे बढ़ें, खासकर अगर आप अभी पहली बार उन्हें काट रही है।
  • बाथरूम या गैरेज जैसे किसी हार्ड फ्लोर के ऊपर काम करें, ताकि उसे आसानी से साफ किया जा सके। आपको एक पुराना टॉवल या फिर एक पुरानी शर्ट भी पहनना चाहिए, जिसे आप बाद में बदल सकें।
  • कर्ली बालों के लिए: हर एक कर्ल के लिए, अपनी कैंची को एक 45 डिग्री के एंगल पर पकड़ें, जैसे कि आप आप कर्ल के बाहर के साइड को कर्ल के अंदर के साइड के बालों से लंबा रख रही हैं। इससे हर एक कर्ल एक नाइस पॉइंट पर रह जाता है और एक-साथ बेहतर बने रहते हैं।
  • अपनी कैंची के सिरों (सबसे ज्यादा धार वाले भाग) के साथ छोटे कट करें। अपनी उँगलियों को सीधा रखें, साथ में अपने एक हाथ में अपने बालों को पकड़े रखें और दूसरे से कट करें।
  • अगर आपके बाल कर्ली हैं, तो आपको उन्हें उन भाग पर स्ट्रेट करना होगा, जहां आप बैंग्स काटना चाहती हैं, क्योंकि ऐसा करने से आपको उनकी असली लंबाई देखने में आसानी होगी।

चेतावनी

  • अपने चेहरे और आँखों के नजदीक कैंची यूज करते समय सावधानी रखें।
  • हमेशा आईने के सामने ही कटिंग किया करें, ताकि बैंग्स को काटते समय आपको समझ आ जाए कि वो कैसे दिखने वाले हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • बालों के लिए कैंची या तेज धार की कैंची
  • एक सँकरे दांतों वाली स्टाइलिंग कंघी
  • एक्सट्रा बालों को रोकने के लिए कुछ क्लिप्स
  • देखने के लिए एक आईना, जिसे आपको पकड़ने की जरूरत न पड़े
  • टेप

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८४४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?