आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक टाइल लगा शॉवर आपके घर में खूबसूरती और मजबूती एड करता है और आप बस खुद भी अपने शॉवर के टाइल को इन्स्टाल कर सकते हैं। ऐसी कई चीजें हैं, जिन्हें आपको एक लीक प्रूफ शॉवर तैयार करने के लिए करने की जरूरत पड़ेगी। अगर आप एक शॉवर को पहली बार टाइल कर रहे हैं, तो फिर अपना काम शुरू करने के पहले एक कांट्रैक्टर से बात कर लें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

शॉवर को टाइल्स के लिए तैयार करना (Preparing the Shower for Tiles)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to शॉवर टाइल इन्स्टाल करें (Tile a Shower)
    आपको शायद शॉवर पेन और सीलिंग को भी निकालने की जरूरत पड़ेगी। नीचे जरा भी प्लास्टिक न रखें, क्योंकि ये नमी को रोक सकती है और फिर सड़न शुरू हो सकती है। बल्कि, नमी को जमा होने से रोकने में मदद के लिए ऐसे प्रॉडक्ट यूज करें, जिन पर आप पेंट कर सकें।
  2. Watermark wikiHow to शॉवर टाइल इन्स्टाल करें (Tile a Shower)
    इन्स्टाल करने के लिए वेपर बेरियर चुनें और मैनुफेक्चरर के इन्सट्रक्शन के अनुसार उसे लगाएँ: नमी को दीवार और वॉल फ्रेमिंग तक पहुँचने से रोकने के लिए आपको उसके पीछे मॉइश्चर बेरियर के साथ में कंक्रीट बैकर को इन्स्टाल करने की जरूरत पड़ेगी। अगर आप वेपर बेरियर नहीं इन्स्टाल कर पाते हैं, तो शायद टाइल्स से निकलने वाली और दीवारों में पहुँचने वाली नमी की वजह से फफूंदी और मोल्ड की समस्या का सामना कर सकते हैं।
    • जब एक बाहरी दीवार पर वेपर बेरियर इन्स्टाल करें, तब आपके लिए कंक्रीट के फर्श पर प्लास्टिक वेपर बेरियर को सील करना उपयोगी हो सकता है, लेकिन इसे सीलिंग के ऊपर तक ले जाना नहीं। इंसुलेशन को गलत तरीके से इन्स्टाल करके या फिर ठंडे माहौल में, उम्मीद है कि वेपर बेरियर के पीछे बने कंडेन्शन की वजह से फ्रेमिंग मेम्बर में सड़न आ सकती है। इस संभावना से बचने के लिए, वेपर बेरियर को थोड़ी खाली जगह के साथ में इन्स्टाल करें, ताकि वेपर बेरियर के पीछे का ये गैप थोड़ी हवा पा सके। Red Guard के जैसे एक रोल ऑन प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करें।
    • वेडी बोर्ड (Wedi boards) भी कुछ लोगों के द्वारा यूज किए जाने वाले ऑप्शन हैं, जो सीमेंट बोर्ड से भी ज्यादा बेहतर तरीके से काम करते हैं। अगर आप Trugard या Kerdi के जैसे एक मेम्ब्रेनस बेरियर को चुनते हैं, तो आप इसे प्लेन पुराने ड्रायवॉल में इन्स्टाल कर सकते हैं या फिर इसकी जगह एक सीमेंट बोर्ड इन्स्टाल कर सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to शॉवर टाइल इन्स्टाल करें (Tile a Shower)
    सीमेंट बोर्ड रखना ठीक एक ड्रायवॉल रखने के जैसा ही है। आप एक डायमंड बिट के साथ एक ग्राइंडर यूज करके फिट करने के लिए कट कर सकते हैं और फिर इसे स्टड्स पर स्क्रू कर सकते हैं। पेनल के बीच में एक 1/8" का गैप रखें और फिर शॉवर पेन और बैकर के निचले भाग के बीच में एक बहुत जरा सी स्पेस रखें, ताकि दोनों एक-साथ घिसने की वजह से दबे नहीं।
    • जहां से शॉवर हैड और हैंडल आने वाले हैं, उस जगह पर छेद काटने के लिए कार्बाइड बिट के साथ में एक होल सॉ (hole saw) यूज करें।
    • बोर्ड की मोटाई को अपनी इच्छा के अनुसार बढ़ाने के लिए उसके पीछे शिम्स यूज करके उस अपने शॉवर पैन के साथ में एक टाइल लिप से जुड़ा सीमेंट फ्लश बनाएँ। यहाँ पर कोम्पोजिट शिम्स यूज करने का ध्यान रखें।
    • सीम को पेनल के बीच में सील करने के लिए 100% सिलिकॉन कौल्क यूज करें: और फिर बोर्ड के पीछे से स्टड पर सिलिकॉन लगाएँ। पेनल के बीच में सीम टेप भी एड करें।
  4. Watermark wikiHow to शॉवर टाइल इन्स्टाल करें (Tile a Shower)
    अगर सीलिंग के पास क्राउन मॉडलिंग यूज कर रहे हैं, तो सीमेंट बोर्ड की बजाय करीब 12 से 18 इंच या 30.5 से 46 cm पर ड्रायवॉल बिछा लें। क्राउन मॉडलिंग को अपनी जगह पर फिक्स करने के लिए यूज किए कील सीमेंट बैकर में से नहीं जा पाएंगे; इसलिए आपको एक ग्रीनबोर्ड की तरह एक मॉइश्चर रजिस्टेंट ड्रायवॉल की जरूरत पड़ेगी, जिसमें कील लग सकें और जो मॉडलिंग को जोड़ पाए।
    • अगर आप टाइल्स के पीछे ड्रायवॉल यूज कर रहे हैं, तो नमी ग्राउट में से अंदर पहुँच जाएगी और जिसकी वजह से समय के साथ ड्रायवॉल खराब हो जाएगी। इसी वजह से आपको इसे केवल दीवार के सबसे ऊपर ही यूज करना चाहिए, जहां ये गीली न हो सके।
  5. Watermark wikiHow to शॉवर टाइल इन्स्टाल करें (Tile a Shower)
    किसी भी किनार को सीम टेप से दबाएँ और पतले मोर्टार की मदद से बैकर बोर्ड और वॉलबोर्ड के मिलने के पॉइंट पर सेट करें: अगर बैकर बोर्ड और वॉलबोर्ड के बीच में कोई भी गैप है, तो आपको सीम टेप यूज करना होगा और फिर उस गैप को एक पतले मोर्टार से भरना होगा, ताकि ये पीछे से एक-सा नजर आए। याद रखें की सीम को 3/16" या कम गैप के साथ में टाइट रहना चाहिए।
  6. Watermark wikiHow to शॉवर टाइल इन्स्टाल करें (Tile a Shower)
    आप जिस भी एरिया पर टाइल लगाने वाले हैं, उस एरिया पर एक वॉटर रजिस्टेंट प्राइमर पेंट करें: गैप को भरने के लिए किनारों पर काम करने के बाद, आराम से इस वॉलबोर्ड पर और साथ में बैकर पर एक हाइ क्वालिटी वॉटर रजिस्टेंट एक्सटीरियर प्राइमर लगाएँ।
विधि 2
विधि 2 का 3:

टाइल्स को लगाना (Laying the Tiles)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to शॉवर टाइल इन्स्टाल करें (Tile a Shower)
    सब्सट्रेट पर अपने टाइल लेआउट को मार्क करें और पहले कोर्स को बहुत सावधानी से मार्क करें: [1] अगर आपकी शॉवर को घेरने वाली दीवार परफेक्ट स्क्वेर नहीं हैं या फिर अगर आप एसेंट टाइल्स इन्स्टाल करने का प्लान करते हैं, तो इन टाइल्स का लेआउट सबसे ज्यादा जरूरी बन जाता है। बैकर बोर्ड के नीचे से, जहां पर टाइल की हाइट माइनस 1/2" हो, से ऊपर मापें। ऐसा करने से आपको आपके शॉवर पैन के टाइल लिप के ऊपर आपको एक 1/2" का ओवर्लेप मिल जाएगा। सुनिश्चित करें कि आप ग्राउट जाइंट के लिए भी जगह छोड़ रहे हैं। इसे शार्पी के साथ में और एक लेवल यूज करके मार्क करें, मार्क को शॉवर स्टॉल के ऊपर ट्रांसफर करें। ये सबसे ऊपर की लाइन को ऊपर से गाइड करेगा, ताकि सभी टाइल्स लेवल में रहेंगे। लेआउट के भी काम करने की पुष्टि के लिए, केवल ड्राय टाइल्स का ही यूज करें।
    • टाइल्स की पहली लाइन को बिछाने का प्लान करने का एक और तरीका ये है कि आप शॉवर पैन के हाइ पार्ट और लो पार्ट का माप करें। एक पूरे टाइल के लो एंड पर एक कट स्पॉट बनाएँ, उसे मार्क करें और फिर टाइल्स को उसके ऊंची साइड को निचले साइड के बिना कटे टाइल के लेवल पर कट करें।
    • ग्राउट लाइंस को एंक्लोज़र के अंदर के कोने से दूर रखने से छोटे टाइल्स और हल्के ग्राउट जोइंट्स की जरूरत से बचा जा सकता है। इसी हिसाब से प्लान करें और अंदर के कोने के साथ में कट को टाइट बनाएँ।
  2. Watermark wikiHow to शॉवर टाइल इन्स्टाल करें (Tile a Shower)
    आपको थिन-सेट को पीनट बटर की कंसिस्टेन्सी में रखना है — न कि बहुत गाढ़ा, नहीं तो ये सूख जाएगा और इतना भी पतला नहीं कि आपको मोर्टार को बहुत मजबूती के साथ में सेट करने की जरूरत पड़े और साथ ही सफाई में भी मुश्किल आए। [2]
    • एक इलेक्ट्रिक ड्रिल या फिर आपके ड्रिल में मोर्टार मिक्सिंग बिट का यूज करके एक पतले-सेट मोर्टार को तैयार करें। ये एक जैसी कंसिस्टेन्सी की पुष्टि करेगा और आखिर में एक ज्यादा बेहतर प्रॉडक्ट भी मिलेगा। मोर्टार को 7 मिनट के लिए सेट होने दें और फिर इसे दोबारा मिक्स करें।
    • शॉवर में टाइल के लिए या फिर टब के आसपास एडेसिव के रूप में मेस्टिक न यूज करें, क्योंकि इसकी वजह से फफूंदी बढ़ना शुरू हो जाएगी।
  3. Watermark wikiHow to शॉवर टाइल इन्स्टाल करें (Tile a Shower)
    मोर्टार लगाने के लिए एक सीमेंट बोर्ड को गीला कर लें: अगर आप नहीं करते हैं, तो सीमेंट बोर्ड थिन-सेट से बहुत तेजी से नमी को खींच लेगा, जिससे कि सेट बहुत नाजुक हो जाएगा, जिससे उसमें दरार पड़ने की संभावना ज्यादा रहेगी।
  4. Watermark wikiHow to शॉवर टाइल इन्स्टाल करें (Tile a Shower)
    थोड़े थिन-सेट को टाइल के पीछे सेट को ट्रोवेल करें और उसे एक नोच वाले ट्रोवेल से फैलाएँ: [3] इस प्रोसेस को "बैक बटरिंग (back buttering)" कहा जाता है। बैक बटरिंग के साथ में बैकर बोर्ड पर मोर्टार लगाएँ और फिर टाइल्स को उसके ऊपर सेट कर दें। ये काफी ज्यादा साफ भी होगा!
    • सुनिश्चित करें कि टाइल के पीछे आप बहुत ज्यादा भी मोर्टार न लगाएँ। आपको केवल हर कोनों पर थोड़ा सा और बैक बटरिंग के लिए बीच में जरा सा ही लगाना चाहिए। बात जब थिन-सेट की आए, तब ज्यादा यूज करना ठीक नहीं रहता। एक बात का ध्यान रखें की बैक बटरिंग की जरूरत केवल तभी होती है, जब आप एक बड़े टाइल (8" x 8" या इससे भी बड़े) का यूज करते हैं और आपको सभी कोनों पर थिन-सेट मोर्टार की एक पतली सी डैब लगाने की जरूरत पड़ेगी।
  5. Watermark wikiHow to शॉवर टाइल इन्स्टाल करें (Tile a Shower)
    ऐसा करने से एक बहुत खूबसूरत विजुअल इफेक्ट तैयार होगा और एक-दूसरे के साइड में लगे हर एक टाइल को सेंटर में लगा हुआ दिखाएगा। बैक बटरिंग के बाद में, आराम से टाइल को बैकर बोर्ड पर दबाएँ और मोर्टार के सही तरीके से टाइल और बैकर बोर्ड दोनों पर ही चिपकने की पुष्टि के लिए जरा सा प्रैशर डालें। फिर, टाइल को एक हल्का सा ट्विस्ट करें और रबर मैलेट से सभी को, खासतौर से फर्श के टाइल्स को टेप करें।
    • टाइल को बैकर पर प्रैस करने के बाद में बचे रह गए एक्सट्रा थिन-सेट मोर्टार को पोंछकर साफ करें। भले ही आप टाइल्स के बीच में ग्राउट और कौल्क भरने वाले हैं, लेकिन फिर भी अच्छा होगा आप टाइल्स के बीच में केवल जरा सी ही जगह रखें। आपको नजर आने वाले थिन-सेट को खोदकर निकाल दें। थिन-सेट को सीधे अपनी उँगलियों से या एक क्यू-टिप की मदद से पोंछकर हटा दें।
    • टाइल के बॉटम में और शॉवर पैन के लिप के बीच में बहुत जरा सी स्पेस को छोड़ने के लिए छोटे शिम्स या दूसरे स्पेसर का यूज करें। [4] कार्डबोर्ड के छोटे पीस भी एक उपयोगी शिम्स की तरह काम करते हैं, मोर्टार के सेट होने के बाद, आप आराम से इन शिम्स को और पैन के लिप और बॉटम टाइल के बीच से हटा सकते हैं।
  6. Watermark wikiHow to शॉवर टाइल इन्स्टाल करें (Tile a Shower)
    टाइल्स के बीच में स्पेसर का यूज करने की पुष्टि करते हुए, टाइल बिछाते रहना जारी रखें: स्पेसर आपके लिए टाइल्स के बीच में एक पहचानने लायक ग्राउट की लाइन छोड़ेंगे। छोटे 1/16" या 1/8" स्पेसर (या इससे भी बड़े) को एक समान ग्राउट लाइन पाने के लिए भरपूर स्पेस रखने के लिए टाइल की x- और y-एक्सिस पर कई जगह पर रखा जा सकता है।
  7. Watermark wikiHow to शॉवर टाइल इन्स्टाल करें (Tile a Shower)
    टाइल की आखिरी लाइन के ऊपर टाइल्स की एक नई लाइन सेट करते हुए, इस प्रोसीजर को दोहराएँ: जब तक कि आप शॉवर स्टॉल के टॉप पर नहीं पहुँच जाते, तब तक ऐसा ही करते रहें। आखिरी लाइन के टॉप का माप करें। अपनी अगली लाइन के लिए इस लाइन को एक एक गाइड की तरह लेवल के साथ मार्क करें। एक V-नोच ट्रोवेल से थिन-सेट को अपने टाइल्स के ऊपर फैलाएँ और मार्क की हुई लाइन के ठीक नीचे टाइल बिछाएँ। सभी जगह पर स्पेसर यूज करें।
    • एक-समान ग्राउट लाइन रहने की पुष्टि के लिए हर तीसरी और चौथी लाइन को मापते रहने का ध्यान रखें।
  8. Watermark wikiHow to शॉवर टाइल इन्स्टाल करें (Tile a Shower)
    ऐसा करने से सुनिश्चित हो जाएगा कि मोर्टार टाइल बैकिंग और सीमेंट बोर्ड बैकर दोनों पर ही सही तरह से चिपक गया है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने काम को पूरा करना (Finishing up the Job)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to शॉवर टाइल इन्स्टाल करें (Tile a Shower)
    ग्राउट की एक बैच मिक्स करें और उसे 5 से 7 मिनट के लिए रखा रहने दें। आप जिस एरिया को ग्राउट कर रहे हैं, उस एरिया को आराम से एक गीले स्पंज से गीला करें और एरिया पर थोड़ा सा ग्राउट भी गीला करें। इसे जोइंट्स पर स्मूद करने के लिए एक रबर फ्लोट को हर एक जाइंट पर एक डायगोनल एंगल पर हिट करके यूज करें। 30-40 मिनट के बाद (ग्राउट के बैग पर दिए गए डाइरैक्शन को चेक करें) आपको एक गीले स्पंज से और सर्कुलर मोशन में ग्राउट को पोंछकर हटाना होगा। जब तक ये साफ नहीं हो जाता, तब तक एक साफ स्पंज से पोंछते रहना जारी रखें।
    • टाइल शायद पोंछने के बाद जरा सा धुंधले से नजर आ सकते हैं, इसलिए आपको शायद उन्हें एक साफ स्पंज से बफ़ करके इस धुंधलेपन को हटाने की जरूरत पड़ेगी।
    • अगर आपने स्पेसर यूज किए हैं, तो टाइल्स को ग्राउट करने के पहले उन्हें निकाल लें।
  2. Watermark wikiHow to शॉवर टाइल इन्स्टाल करें (Tile a Shower)
    सील करने से पहले ग्राउट को करीब 3 दिनों के लिए क्योर होने दें: फिर, ग्राउट को सील करें। ग्राउट लाइन के ऊपर लिक्विड ग्राउट या एरोजोल ग्राउट सीलर की एक पतली लाइन चलाएं और फिर उसे पोंछकर साफ कर दें। उसे सूखने दें और फिर सील किए ग्राउट पर पानी डालकर उसके वॉटर रजिस्टेंट होने की जांच करें। सही तरीके से सील हुआ ग्राउट उसके ऊपर पानी को मोती बनाकर निकाल देगा।
  3. Watermark wikiHow to शॉवर टाइल इन्स्टाल करें (Tile a Shower)
    सुनिश्चित करें कि आप कलर से मैच होने वाले ग्राउट कौल्क को ही यूज कर रहे हैं। जब आप कौल्क करें, पूरे जाइंट पर गन को बहुत तेजी से हटाते रहना याद रखें। ज़्यादातर नौसिखिये या जानकारी न रखने वाले लोग बहुत धीमे कौल्क करते हैं और आखिर में जाइंट पर बहुत ज्यादा कौल्क गिरा देते हैं। ये ध्यान में रखने वाली कुछ बाते हैं:
    • जाइंट के ऊपर कौल्क लगाते समय टिप को तिरछा रखें।
    • आप गन के ट्रिगर को जिस रेट से दबा रहे हैं, उसे गन को जाइंट के ऊपर से खींचने की स्पीड के साथ में मैच करें। आपको गन को बहुत ज्यादा तेजी से भी नहीं खींचना है, बस ट्रिगर को धीमे दबाना या इसके विपरीत करना है।
    • कौल्क की बीड लगाने के बाद, उस मोती के ऊपर से अपनी गीली उंगली से हल्का सा प्रैशर डालकर उसे "एक-सा कर लें।"
    • सुनिश्चित करें कि आपकी ग्राउट चॉक ग्राउट से मैच करती है।
    • कौल्क को सूखने दें और अगर आप रिजल्ट्स से खुश नहीं हैं, तो इसे हटा दें।

सलाह

  • याद रखें कि आप कोनों को ग्राउट नहीं करने वाले हैं, आपको केवल कौल्क करना है , इसलिए एक-समान स्पेस मेंटेन करने की कोशिश करें।
  • ग्राउट को सूखा न रहने पर एक गीले स्पंज से पोंछना ग्राउट लाइंस को स्मूद बनाने में और बाद में जाकर आपको उसे स्क्रेप करने की मशक्कत से बचाने में मदद करता है। साथ में, चीजक्लॉथ से बफ़ करना (ग्राउट के सूखने के बाद हेज को हटाना) आपको बाद में उन्हें स्मूद करने (लगभग सैंड करने की तरह ही) देता है।
  • अपने थिनसेट और टाइल साइज के लिए एक सही ट्रोवेल चुनें, साथ में स्पेसिंग रिकमेंडेशन के ऊपर भी ध्यान दें और सही स्पेसर यूज करें। 1/8” या कम स्पेसिंग यूज करें, ताकि आप बिना सैंड किए ग्राउट (जिसे सील करना आसान है) को यूज कर पाएँ।
  • सुनिश्चित करें कि आप फर्श पर भी दीवार के टाइल्स यूज कर रहे हैं। फर्श के टाइल्स को दीवार पर यूज किया जा सकता है। टाइल के साइज के आधार पर और उसे इन्स्टाल करने की लोकेशन के अनुसार थिनसेट के लिए यूज होने वाले ट्रोवेल का साइज निर्धारित होता है।
  • अपने शॉवर पैन को शेप देने के लिए कार्डबोर्ड कट रखें और फिक्सचर को डैमेज करने से बचने के लिए उसे जगह पर टेप कर दें।
  • मेस्टिक न यूज करें। थिनसेट यूज करें और पहले से मिक्स चीजों से दूर रहें, बशर्ते आप सूखी जगह पर एक एक्सट्रा स्ट्रेंथ टाइप का इस्तेमाल न कर रहे हों।

चेतावनी

  • एक साथ पूरे शॉवर को ग्राउट न करें, इसके सेट होने के बाद आपको इसे साफ करना होगा, लेकिन इसके पहले इसे टाइल से निकाल पाना आपके लिए मुश्किल होगा।
  • सुनिश्चित करें कि सीलिंग फैन एक ग्राउंड फॉल्ट इंट्रप्टेड सर्किट से जुड़ा है। ये किफ़ायती सेफ़्टी डिवाइस काफी बिल्डिंग्स कोड के लिए सेफ होती हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६०९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?