आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब आप कोई पेपर या बुक लिखते हैं, तब उसमें संदर्भग्रंथ या बिबलिओग्राफी (Bibliography) को शामिल करना जरूरी होता है। एक बिबलिओग्राफी आपके रीडर को, आपके द्वारा यूज किए हुए सोर्सेस के बारे में बताती है। इसमें आपके द्वारा अपने काम के लिए यूज किए हुए सारे आर्टिकल्स, बुक्स और आपके द्वारा रखे या यूज किए हुए दूसरे रेफरेंसेस की एक पूरी लिस्ट रखी जाती है। बिबलिओग्राफी को आमतौर पर इन तीनों में से किसी एक स्टाइल में फॉर्मेट किया जाता है: अमेरिकन साइकोलॉजिकल असोशिएशन फॉर साइंटिफिक पेपर्स (American Psychological Association (APA) for scientific papers), मॉडर्न लेंग्वेज असोशिएशन फॉर ह्यूमेनिटीज़ पेपर्स (Modern Language Association (MLA) for humanities papers), और शिकागो मैन्युअल ऑफ स्टाइल फॉर सोशल साइंस (and Chicago Manual of Style (CMS) for the social sciences)। सुनिश्चित करें, कि आप हमेशा अपने सुपीरियर - फिर चाहे वो प्रोफेसर हो या बॉस - से उनके द्वारा पसंद की जाने वाली स्टाइल के बारे में पूछ लेते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक APA बिबलिओग्राफी लिखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पेपर के आखिरी पेज को बिबलिओग्राफी के लिए रिजर्व कर दें। इसे "रेफरेंसेस (References)" टाइटल दें। हैडिंग के नीचे, आप हर उस चीज़ को लिस्ट करेंगे, जिसे आपने पेपर में यूज किया है। [१]
  2. अपने सारे रेफरेंसेस को लास्ट नेम से अल्फाबेटिकली सॉर्ट कर दें: आपको औथर (लेखक) के पूरे लास्ट नेम को और फिर उनके फर्स्ट और मिडिल इनिश्यल्स (अगर मौजूद हो, तो) को यूज करना चाहिए। अगर वहाँ पर एक से ज्यादा औथर मौजूद हैं, तो औथर्स को सोर्स पर दिखाई देने वाले ऑर्डर में लिस्ट करें, फर्स्ट औथर के लास्ट नेम के साथ आपके रेफरेंस में मौजूद सोर्सेज को अल्फाबेटाइज़ करें। [२]
    • उदाहरण के लिए, अगर सोर्स के लिए औथर का नाम "John Adams Smith" है, तो आप उनके हिस्से के टाइटल को लिस्ट करने के पहले उन्हें "Smith, J.A." से लिस्ट कर सकते हैं।
  3. अगर यहाँ पर सात (seven) से ज्यादा औथर्स हैं, तो इलिप्सेस (ellipses) का यूज करें: पहले सात औथर्स को लिस्ट करें और फिर इलिप्सेस (तीन पीरियड्स की एक सीरीज) का यूज करें। इलिप्सेस के बाद, सोर्स में लिस्ट हुए लास्ट औथर के नाम लिखें। [३]
    • उदाहरण के लिए, अगर एक सोर्स में बारह (twelve) औथर्स हैं और सातवाँ औथर "Smith, J.A." है और बारहवाँ "Timothy, S.J.," आप पहले छह औथर्स को लिस्ट करेंगे, फिर "Smith, J.A. ...Timothy, S.J" लिखेंगे।
  4. समान औथर्स के सोर्सेज को को क्रोनोलोजिकल (कालानुक्रमिक) ऑर्डर में लिस्ट करें: आपके द्वारा लिखे जाने वाले पेपर के टाइप के हिसाब से, आपके पास में एक ही औथर के कई सोर्सेज हो सकते हैं। पहले पब्लिश हुए सोर्स के साथ शुरुआत करें और फिर बाकी के सोर्स को क्रोनोलोजिकली लिस्ट कर लें। [४]
  5. अगर आपके पास में औथर नेम नहीं है, तो आपके पास मौजूद इन्फोर्मेशन का यूज करें: कभी-कभी अमेरिकन मेडिकल असोशिएशन (American Medical Association) जैसे किसी ओर्गेनाइजेशन के द्वारा सोर्सेज पब्लिश किए जा सकते हैं, या फिर उसमें कोई औथर ही नहीं हो सकता है। अगर कोई ओर्गेनाइजेशन एक औथर है, तो ओर्गेनाइजेशन का ही नाम लिख लें। अगर वहाँ पर कोई भी औथर नहीं है, तो सोर्स के टाइटल के साथ शुरुआत करें। [५]
    • उदाहरण के लिए, अगर आपके पास में आपके सोर्स के तौर पर लिखने लायक बिना किसी औथर के एक वर्ल्ड हैल्थ ओर्गेनाइजेशन रिपोर्ट है, तो आप ऐसे लिखेंगे, "वर्ल्ड हैल्थ ओर्गेनाइजेशन, "रिपोर्ट ऑन डेवलपमेंट स्ट्रेटजीस इन डेवलपिंग नेशन्स," जुलाई 1996।"
  6. हर एक सोर्स की पहली लाइन के बाद, हर एक लाइन को इंडेंट (Indent) करें: अगर आपका सोर्स एक से ज्यादा लाइन ले रहा है, तो आपको हर एक लाइन को 0.5 इंचेस (1.25 cm) इंडेंट करने की जरूरत होगी। जब आप नैक्सट सोर्स पर मूव करें, पेपर के ओरिजिनल मार्जिन के साथ स्टार्ट करें। [६]
  7. आर्टिकल्स को औथर्स नेम, इसके बाद में साल (year), फिर आर्टिकल का टाइटल, इटैलिक्स (italics) में पब्लिकेशन का नाम, वॉल्यूम और इश्यू नंबर (अगर मौजूद हो, तो) और रेफेरेंस किए हुए पेजेस के साथ साइट किया जाना चाहिए। ये फ़ारमैट इस तरह से होगा: Author, A. A., & Author, B. B. (Year). "Title of article." Title of Journal , volume number(issue number), pages. [७]
    • उदाहरण के लिए, एक आर्टिकल साइटेशन कुछ ऐसा नजर आ सकता है: Jensen, O. E. (2012). "African Elephants." Savannah Quarterly , 2(1), 88.
    • अगर पीरियोडिकल आर्टिकल हमेशा ही पेज नंबर 1 के साथ शुरू होता है (इस तरह के पीरियोडिकल्स को “paginated by issue” पीरियोडिकल्स कहा जाता है), तो आपको आर्टिकल की फुल रेंज को शामिल करना होगा।
    • अगर आर्टिकल को ऑनलाइन निकाला गया है, तो फिर इसके साइटेशन को "Retrieved from" के बाद वेब एड्रेस लिखते हुए पूरा करें।
  8. आर्टिकल्स को औथर नेम, इसके बाद में पब्लिकेशन इयर (year), फिर आर्टिकल का टाइटल, इटैलिक्स (italics) में बुक का टाइटल, पब्लिशर की लोकेशन और आखिर में पब्लिशर का नेम होना चाहिए। इसका फ़ारमैट ऐसा होता है: Author, A. A. (Year). Title of book. Location: Publisher. [८]
    • उदाहरण: Worden, B. L. (1999). Echoing Eden. New York, New York: One Two Press.
    • अगर टाइटल एक शब्द से ज्यादा बड़ा है और उसमें कोई प्रोपर नाउन्स (nouns) मौजूद नहीं है, तो सिर्फ पहले शब्द को ही कैपिटलाइज किया जाना चाहिए। इसके साथ ही किसी भी सबटाइटल के पहले लैटर को ही कैपिटलाइज किया जाना चाहिए।
  9. वेबसाइट को साइट करें: औथर का नेम, पूरी डेट, वेब पेज का टाइटल और "retrieved from" के बाद वेब एड्रेस को शामिल करें। इसका फ़ारमैट कुछ इस तरह से होगा: Author, A. A. (Year, Month day). Title of web page/document. Retrieved from http://URL to specific page. [९]
    • उदाहरण के लिए, एक साइट की हुई वेबसाइट कुछ इस तरह से दिखेगी: Quarry, R. R. (May 23, 2010). Wild Skies. Retrieved from http://wildskies.com.
    • अगर कोई औथर मौजूद नहीं है, तो टाइटल के साथ स्टार्ट करें। अगर कोई डेट मौजूद नहीं है, तो "n.d." लिखें।
  10. दूसरे साइटेशन रूल्स के लिए एक भरोसेमंद सोर्स को चेक करें: APA में आपकी रेफरेंस लिस्ट में सोर्स साइट करने के कई नियम होते हैं। अगर आप मूवीज, डिसर्टैशन (dissertations), ऑनलाइन पीरियोडिकल्स या दूसरे सोर्स जैसी दूसरी चीजों के ऊपर काम कर रहे हैं, तो एक भरोसेमंद सोर्स का यूज करें। Purdue University’s OWL (Online Writing Lab) वेबसाइट एक अच्छा रिसोर्स होता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक MLA बिबलिओग्राफी लिखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. MLA स्टाइल में, आखिर में "वर्क्स साइटेड (works cited)" के नाम से बिबलिओग्राफी के लिए एक पेज रिजर्व रखें। अपने पेपर के लास्ट पेज के बाद में अगले पेज के ऊपर "वर्क्स साइटेड" लिखें। इस पेज में आपके पेपर के बाकी के नाम की तरह ही हैडर होना चाहिए, और आपके पेज नंबर को भी इस पेज के साथ जारी रहना चाहिए। [१०]
  2. आर्टिकल्स (articles), प्रिपोजीशन्स (prepositions) और कंजंग्शन्स (conjunctions) को छोड़कर, बाकी सारे शब्दों को कैपिटलाइज करें: आपको आपके सोर्सेज के टाइटल के “an,” “the,” और “of” को छोड़कर, बाकी सारे शब्दों को कैपिटलाइज करना चाहिए। अगर आप आपके टाइटल को कैपिटलाइज करने के तरीके को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं, तो फिर आप अपने टाइटल्स को चेक करने के लिए, Title Capitalization जैसे ऑनलाइन कैपिटलाइजेशन जनरेटर्स यूज कर सकते हैं। [११]
  3. आपके MLA बिबलिओग्राफी के सारे पेज को डबल स्पेस्ड होना चाहिए। अगर हर एक चीज़ डबल-स्पेस्ड होगी, तो आपको हर एक सोर्स के बीच एक्सट्रा स्पेस रखने की जरूरत नहीं होगी। [१२]
  4. सेम सोर्स के लिए हर एक सक्सेसिव लाइन को इंडेंट करें: अगर आपका सोर्स एक से ज्यादा लाइन ले रहा है, तो हर एक सक्सेसिव लाइन को 0.5 इंचेस (1.25 cm) पर इंडेंट करें। एक बार आप नया सोर्स शुरू करें, फिर वापस ओरिजिनल मार्जिन पर लौट जाएँ। [१३]
  5. अपने सोर्सेस को औथर के लास्ट नेम से, अल्फाबेटिकली लिस्ट करें: औथर के लास्ट नेम के बाद, अगर ये भी सोर्स पर मौजूद हों, तो आपको उनके फुल फर्स्ट नेम और उनके मिडिल नेम या इनिशियल को लिस्ट करना चाहिए। [१४]
    • औथर के नाम को अपनी बिबलिओग्राफी में लिस्ट करते वक़्त आपको उनके टाइटल या डिग्री का यूज करने की जरूरत नहीं है। फिर चाहे इन्हें, इनके सोर्स पर इसी तरह से लिस्ट क्यों न किया गया हो, तब भी ऐसा करना ही ठीक रहता है।
  6. कॉमा (comma) से अलग करते हुए और एक पीरियड के साथ एंड करते हुए, औथर के लास्ट और फर्स्ट नेम को शामिल करें। इसके बाद, टाइटल के एंड में एक पीरियड के साथ, इटैलिक्स में टाइटल आता है। पब्लिकेशन की जगह और पब्लिशिंग कंपनी के नाम को एक कोलन (colon) और फिर कॉमा और पब्लिकेशन डेट के साथ अलग किया जाता है। [१५]
    • उदाहरण के लिए, एक बुक साइटेशन कुछ इस तरह से दिखना चाहिए: Butler, Olivia. Parable of the Flower. Sacramento: Seed Press, 1996.
  7. औथर के लास्ट और फर्स्ट नेम से स्टार्ट करें, उसके बाद पीरियड लिखें। इसके बाद, बुक के टाइटल को कोट्स में, टाइटल के बाद एक पीरियड के साथ (लेकिन इसमें अभी भी लास्ट कोटेशन मार्क के अंदर) होना चाहिए। पिरियोडिकल या बुक के नेम को इटैलिक्स में, उसके बाद कॉमा और फिर वॉल्यूम और इश्यू नंबर और डेट ऑफ पब्लिकेशन, इन सबको कॉमा के साथ अलग करके लिखना चाहिए। आखिर में, एक कोलन आर्टिकल के टाइटल की डेट ऑफ पब्लिकेशन, टाइटल ऑफ पब्लिकेशन, वॉल्यूम और इश्यू नंबर, डेट और सोर्स के पेजेस को अलग करता है। [१६]
    • उदाहरण के लिए, स्कोलर्ली जर्नल (scholarly journal) में पब्लिश हुआ आर्टिकल कुछ ऐसा नजर आएगा: Green, Marsha. "Life in Costa Rica." Science Magazine vol. 1, no. 4, Mar 2013: 1-2.
    • अगर आप एक न्यूज़पेपर में आर्टिकल को साइट कर रहे हैं, तो फिर आपको न्यूज़पेपर के नेम, उसके बाद में इसके पब्लिश होने की डेट और पेज नंबर की जरूरत होगी। उसका साइटेशन कुछ ऐसा नजर आएगा: Smith, Jennifer. “Tiny Tim Wins Award.” New York Times, 24 Dec 2017, p. A7.
  8. औथर के लास्ट नेम और फर्स्ट नेम (अगर हो, तो) से शुरुआत करें, उसके बाद एक पीरियड लिखें। फिर कोट्स में आर्टिकल या प्रोजेक्ट के टाइटल, उसके बाद में कोट्स में वेबसाइट के टाइटल को लिखें। दोनों ही टाइटल्स को पीरियड्स में एंड होना चाहिए। फिर डेट ऑफ पब्लिकेशन और उसके स्पोन्सरिंग इन्स्टीट्यूशन का नाम पैरन्थसिस (parentheses) कॉमा के साथ अलग करते हुए लिखें। फाइनली, डेट ऑफ एक्सेस और फुल वेब एड्रेस साइटेशन को पूरा करता है।
    • उदाहरण के लिए, वेबसाइट्स साइटेशन कुछ ऐसा नजर आएगा: Jong, June. "How to Write an Essay." Writing Portal. 2 Aug. 2012. University of California. 23 Feb. 2013. <http://writingportal.com>
    • कुछ वेबसाइट्स, खासतौर पर एकेडमिक, में DOI (डिजिटल ऑब्जेक्ट आइडेंटिफ़ायर) होगा। अगर एक DOI मौजूद है, तो वेबसाइट के यूआरएल की जगह पर इस नंबर के सामने “doi:” लिखें।
  9. दूसरे टाइप के सोर्स के लिए साइटेशन रूल्स ढूँढने के लिए, एक भरोसेमंद सोर्स का यूज करें: ऐसे कई सारे रूल्स हैं, जिन्हें आप आपके रिसर्च पेपर में यूज कर सकते हैं। इन साइटेशन रूल्स को तलाशने के लिए एक भरोसेमंद सोर्स का यूज करें। आप चाहें तो सोर्स की तलाश करने के लिए, MLA स्टाइल गाइड की एक कॉपी खरीद सकते हैं या फिर आप Purdue’s OWL (ऑनलाइन राइटिंग लैब) जैसी वेबसाइट का यूज कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक CMS बिबलिओग्राफी लिखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके पेज के एंड के बाद वाले पहले पेज पर, पेज में सबसे ऊपर “बिबलिओग्राफी (Bibliography)” रखें। पेज के टाइटल और आपके पहले सोर्स के बीच में दो लाइन स्पेस होना चाहिए। [१७]
  2. औथर के लास्ट नेम के साथ अपने सोर्स को अल्फ़ाबेटिकल ऑर्डर में लिस्ट करें: हर एक औथर के नाम को, सोर्स में उनके नजर आने के ऑर्डर में लिस्ट किया जाना चाहिए। अगर किसी सोर्स में औथर नहीं है, तो फिर यहाँ पर सोर्स के टाइटल पहले लैटर को यूज करें। [१८]
  3. बीच में स्पेस के साथ अपनी एंट्रीज को सिंगल स्पेस करें: हर सोर्स को सिंगल स्पेस किया जाना चाहिए, फिर चाहे सोर्स कितनी भी लाइंस क्यों न ले रहा हो। हर एक एंट्री के बीच में एक लाइन स्पेस दें।
  4. सेम (same) सोर्स एंट्री के लिए हर एक सक्सेसिव लाइन को इंडेंट करें: अगर आपका सोर्स एक से ज्यादा लाइन ले रहा है, तो हर एक सक्सेसिव लाइन को 0.5 इंचेस (1.25 cm) पर इंडेंट करें। फिर एंट्री के आखिर में एक लाइन स्पेस एड करें और फिर अगली लाइन, जो ओरिजिनल मार्जिन के साथ शुरू हो रही है, को एड करें। [१९]
  5. औथर लास्ट नेम को पहले लिखते हुए, फिर कॉमा और फिर औथर के लास्ट नेम को लिखकर, उसके फुल नेम के साथ शुरुआत करें। फिर आर्टिकल टाइटल को पैरन्थसिस में, पैरन्थसिस के अंदर टाइटल के अंदर कॉमा के साथ आना चाहिए। फिर मैगजीन या जर्नल के टाइटल को इटैलिक में, उसके बाद वॉल्यूम नंबर और फिर इश्यू नंबर के साथ लिखा जाना चाहिए। इश्यू नंबर को एक “no.” के बाद लिखा जाना चाहिए। आर्टिकल के पब्लिश होने का महिना और साल पैरन्थसिस के बाद आता है, फिर एक कोलन और आर्टिकल की पेज रेंज आएगी। [२०]
    • उदाहरण: Skylar Marsh. "Walking on Water." Earth Magazine 4(2001): 23.
  6. औथर के लास्ट नेम को पहले लिखकर, उसके बाद कॉमा और फिर औथर के फर्स्ट नेम को लिखते हुए, औथर का फुल नेम लिखें। बुक का टाइटल इसके बाद, इटैलिक में आता है। फिर पब्लिकेशन की सिटी, उसके बाद कोलन आएगा। फिर पब्लिशर और पब्लिकेशन के साल को एक कॉमा के साथ अलग किया जाएगा और पूरा साइटेशन एक पीरियड के साथ खत्म होगा। [२१]
    • उदाहरण के लिए, एक बुक एंट्री कुछ इस तरह से दिखेगी: Walter White. Space and Time . New York: London Press, 1982
  7. कंपनी या ओर्गेनाइजेशन का नाम, वेब पेज या आर्टिकल का नाम, फिर इसके आखिरी बार मोडिफ़ाई किए जाने की डेट और फिर फुल वेब एड्रेस लिखें। अगर डिजिटल ऑब्जेक्ट आइडेंटिफ़ायर मौजूद नहीं है, तो फिर यूआरएल की जगह पर उसे ही यूज करें। ज़्यादातर DOIs को वेबपेज के नीचे या फिर टाइटल इन्फोर्मेशन के करीब ऊपर पाया जा सकता है। [२२]
    • उदाहरण: University of California. "History of University of California." Last modified April 3, 2013. http://universityofcalifornia.com.
    • अगर आपके द्वारा साइट किए जाने वाली वेबसाइट के लिए एक पब्लिकेशन डेट न दी हुई हो, तो आपको एक एक्सेस डेट की जरूरत नहीं होगी। अगर आपके पास में एक एक्सेस डेट है, तो ये साइटेशन के आखिर में जाएगी।

सलाह

  • आपके काम में यूज किए हुए हर एक सोर्स को रेफरेंस (reference) करना मत भूलें।
  • आपके टीचर या प्रोफेसर से पूछें, कि वो आपके पेपर में किस स्टाइल का यूज किया जाना पसंद करते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३१,३३२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?