आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपकी सफेद शर्ट आजकल बहुत "टेन" या "ग्रे" जैसी दिखने लगी है? क्या आप अपनी उस शानदार, ब्राइट "नई शर्ट" को वापस सफेद करना चाहते हैं? बस जरा सी ब्लीच के साथ, आप ऐसा कर सकते हैं! कई टाइप के फेब्रिक, ब्लीच शानदार, स्पार्कलिंग व्हाइट चमक को वापस पाने का एक क्विक ईज़ी अफोर्डेबल तरीका ऑफर करते हैं। हालांकि, अगर आपकी शर्ट का फेब्रिक ब्लीच की उस स्ट्रॉंग क्लीनिंग पॉवर को नहीं हैंडल कर सकता है, घबराएँ नहीं — आप अभी भी सूरज की ब्लीचिंग पॉवर के साथ में अपनी सफेद शर्ट को फिर से पहले की तरह सफेद बना सकते हैं!

विधि 1
विधि 1 का 4:

ब्लीच के साथ में सोखना (Soaking With Bleach)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लौंड्री ब्लीच का इस्तेमाल करें। शुरुआत करने के लिए, अपनी शर्ट को बाल्टी में, कटोरे में या और किसी दूसरे सूटेबल मजबूत कंटेनर में डालें। इसे कम से कम कुछ इंच तक ठंडे पानी से कवर करें।
    • दूसरे सफेद कपड़ों को भी आपकी शर्ट के साथ में एड कर सकते हैं। केवल एक कपड़े की बजाय ज्यादा कपड़ों को ब्लीच करना ज्यादा अच्छा होता है। व्हाइट अंडरवियर, सॉक्स, पिलोकेस और टॉवल अक्सर इसके लिए अच्छे होते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं, एक्सट्रा पानी एड करें, ताकि जब आप कपड़े को पानी में दबाएँ, तब कपड़े पर कम से कम कुछ इंच ऊपर तक पानी रहना चाहिए।
    • आपको एक इतने बड़े कंटेनर का इस्तेमाल करना होगा, जिसमें कपड़े को सोखते समय उसे चलाने और घुमाने की जगह रह जाए। साफ कंस्ट्रक्शन ग्रेड बाल्टी इस काम के लिए अच्छी होगी। अगर आपको मिल सके, तो एक ढक्कन वाली की तलाश करें, ये किसी भी एक्सीडेंट को होने से रोकता है, साथ में अगर अंदर इस्तेमाल किया जाए, तो फ्यूम्स को भी कम कर सकती है। दूसरी आम संभावनाओं में एक बड़ा कुकिंग पॉट, एक बाथटब या आपकी वॉशिंग मशीन शामिल है।
  2. Watermark wikiHow to सफेद शर्ट को ब्लीच करें (Bleach a White Shirt)
    शायद आपकी ब्लीच की बॉटल पर इस्तेमाल करने की मात्रा के लिए डाइरैक्शन दिए होंगे। अलग-अलग ब्लीच के अलग-अलग कंसंट्रेशन होता है। अगर आपने केवल आपकी शर्ट को बस सोखा है, इसलिए आपको केवल एक ही चम्मच मात्रा की जरूरत पड़ेगी। हालांकि, अगर आपने काफी सारे सफेद कपड़े सोखे हैं, आपको तकरीबन 1 कप तक मात्रा मिलाने की जरूरत पड़ेगी। [१] आमतौर पर, प्रति 4 लीटर पानी के लिए करीब 1/4 कप ब्लीच रिकमेंड किया जाता है। [२] अगर आपका कपड़ा गंदा है, जिसे केवल व्हाइटनिंग अकेले की जरूरत नहीं, इसलिए एक्सट्रा क्लीनिंग पॉवर के लिए आपको उसमें दूसरे क्लीनिंग एजेंट्स को एड करने की जरूरत पड़ेगी! एड करने लायक कुछ दूसरे मटेरियल में, ये नाम शामिल हैं: [३]
    • लौंड्री डिटर्जेंट
    • डिश डिटर्जेंट
    • बोरेक्स
    • वॉशिंग सोडा
    • नोट: ब्लीच और अमोनिया को कभी भी एक-साथ न मिलाएँ — यह जहरीली क्लोरैमाइन गैस छोड़ सकता है। [४]
  3. फिर, अपनी शर्ट के अच्छी तरह से, एक-बराबर सोखने की पुष्टि के लिए बाल्टी में मौजूद लिक्विड को चला लें। फिर, 5 से 10 मिनट के लिए एक टाइमर सेट करें और फिर इंतज़ार करें और ब्लीच को उसका काम करने दें! शर्ट के पूरी तरह से सोखने की पुष्टि के लिए आपको उसे हर कुछ मिनट के अंदर चलाने की जरूरत पड़ेगी।
    • सफेद कपड़ों को बहुत ज्यादा देर के लिए न सोखने दें। यहाँ तक कि कॉटन और लिनेन के जैसे ऐसे फेब्रिक्स, जिन्हें सेफली ब्लीच किया जा सकता है, को भी अगर लंबे समय के लिए ब्लीच के संपर्क में रखा जाए, तो कमजोर और डैमेज हो सकते हैं। [५]
  4. Watermark wikiHow to सफेद शर्ट को ब्लीच करें (Bleach a White Shirt)
    जैसे ही शर्ट सोख जाए, उसे ब्लीच मिक्स्चर से बाहर निकालें और ठंडे, साफ बहते पानी के नीचे रखकर धोएँ। आपको फेब्रिक में से ब्लीच और बाकी के दूसरे केमिकल्स को निकालने के लिए ऐसा करना होगा। अगर सूखने दिया जाए, तो ये मटेरियल फेब्रिक में अजीब से अवशेष छोड़ सकते हैं, जिनमें शायद क्लोरीन की स्ट्रॉंग महक आ सकती है, स्किन को इरिटेट कर सकते हैं और संभावित रूप से पीले निशान छोड़ सकते हैं।
  5. Watermark wikiHow to सफेद शर्ट को ब्लीच करें (Bleach a White Shirt)
    जैसे ही आपकी शर्ट को धो लिया जाए और उसे साफ करने में इस्तेमाल किए ब्लीच या डिटर्जेंट साफ हो जाएँ, उसे दबाएँ और एक्सट्रा पानी को निचोड़कर निकालें। फिर, आराम से इसे जैसे आप हमेशा धोते हैं, वैसे धोएँ। ज़्यादातर के लिए, ड्राइंग मशीन का इस्तेमाल करना या फिर नॉर्मली कपड़े को सुखाने के लिए एक रस्सी बांधना सबसे सिम्पल ऑप्शन होता है।
    • हालांकि, आप आपकी शर्ट को बाहर हवा में सूखने के लिए छोड़ सकते हैं। सफेद कपड़ों को धूप में सुखाने से असल में हल्के "ब्लीचिंग" इफेक्ट नजर आते हैं, जिससे सफेद कपड़े और भी सफेद (इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे के सेक्शन को देखें) हो जाते हैं। इससे ब्लीच यूज करने के जितना अच्छा असर तो नहीं मिलेगा, लेकिन धूप से ब्लीचिंग तो होती है।
विधि 2
विधि 2 का 4:

वॉशिंग मशीन में ब्लीच यूज करना (Using Bleach With a Washing Machine)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to सफेद शर्ट को ब्लीच करें (Bleach a White Shirt)
    ऊपर बताई हुई मेथड मात्र किसी शर्ट को ब्लीच करके सफेद करने की एक अकेली मेथड नहीं है — आप चाहें तो बहुत कम एक्सट्रा एफर्ट के साथ अपने वॉशिंग मशीन में ही नॉर्मल साइकिल के दौरान ब्लीच का इस्तेमाल कर सकते हैं। शुरुआत करने के लिए, अगर आपकी शर्ट पर दाग लगे हैं, तो एक पेपर टॉवल, एक चम्मच या और किसी दूसरे टाइप के टूल को यूज करके शर्ट पर गिरे एक्सट्रा मटेरियल को निकाल सकते हैं। आप दाग के असली सोर्स को जितना जल्दी निकलेंगे, आपकी शर्ट आगे उतनी ही अच्छी दिखाई देगी।
    • जिद्दी निशानों के लिए, बेकिंग सोडा और पानी का एक पेस्ट बनाकर देखें और उसे दाग के ऊपर ब्रश करें। बेकिंग सोडा धीरे-धीरे थोड़े स्टेनिंग मटेरियल को सोख लेगा, जिसके बाद में इसे ब्रश से घिसकर हटाया जा सकता है।
  2. Watermark wikiHow to सफेद शर्ट को ब्लीच करें (Bleach a White Shirt)
    अब, लिक्विड लौंड्री डिटर्जेंट की बहुत थोड़ी सी मात्रा को सीधे आपकी शर्ट के ऊपर बचे रह गए किसी भी दाग के ऊपर डालें। दाग को साफ करने के लिए, उसके ऊपर एक सॉफ्ट-ब्रिसल्ड टूथब्रश (एक ऐसा, जिसे आप आपके दांतों पर नहीं यूज करने वाले हैं) का इस्तेमाल करें। स्क्रब किए डिटर्जेंट को धोने के पहले शर्ट पर ही लगा रहने दें — जिससे इसे दाग को लूज करने में मदद मिले, जिसके बाद में आपकी सफेद शर्ट लंबे समय के लिए सफेद ही बनी रहेगी।
    • अगर आपके पास में लिक्विड लौंड्री डिटर्जेंट नहीं है, तो आप पानी के साथ में जरा सा पाउडर डिटर्जेंट मिला सकते हैं और उसे भी ठीक इसी तरह से यूज कर सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to सफेद शर्ट को ब्लीच करें (Bleach a White Shirt)
    अब, आपकी प्री-ट्रीट की हुई सफेद शर्ट (और बाकी के दूसरे सफेद कपड़े, जिन्हें आप धो रहे हैं) को अपनी वॉशिंग मशीन में डालें। इस पॉइंट पर, आप आपके ब्लीच को एड कर सकते हैं। आप ऐसा किस तरह से करते हैं, इसका तरीका आपकी वॉशिंग मशीन के टाइप के ऊपर डिपेंड करेगा — सबसे कॉमन टाइप के लिए डाइरैक्शन नीचे दिए गए हैं: [६]
    • ब्लीच डिस्पेन्सर वाली मशीन: ब्लीच डिस्पेन्सर ट्रे में इंडिकेटेड लाइन तक ब्लीच भरें। वॉशिंग मशीन ऑटोमेटिकली एक सही समय पर ब्लीच को लोड में रिलीज कर देगी।
    • बना ब्लीच डिस्पेन्सर वाली मशीन: वॉश साइकिल स्टार्ट करें, फिर पानी में डिटर्जेंट और आधा कप पानी एड करें, फिर फाइनली आपके कपड़े उसमें एड करें।
    • बहुत बड़ी मशीन: अगर ब्लीच डिस्पेन्सर मौजूद हो, तो ऊपर बताए अनुसार उसे यूज करें। अगर मशीन में ब्लीच डिस्पेन्सर नहीं है, तो वॉश साइकिल के शुरू होने के बाद उसमें 1 कप ब्लीच एड कर दें।
  4. वॉशर को कपड़ों के ऊपर इस्तेमाल किया जाने वाली सबसे ज्यादा हीट पर चलाएं: अब आप आपकी वॉशिंग मशीन को चालू करने को तैयार हैं! ज़्यादातर क्लीनिंग और व्हाइटनिंग पॉवर के लिए, गारमेंट को धोने के लिए उसके फेब्रिक के लिए इस्तेमाल किए जाने योग्य सबसे ज्यादा गरम टेम्परेचर का इस्तेमाल करें। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि इसे कितने गरम पानी से धोया जा सकता है, तो गारमेंट के केयर लेबल को चेक कर लें — आमतौर पर, कॉटन, डेनिम और इसी तरह के टफ फेब्रिक्स को धोने के लिए गरम टेम्परेचर की जरूरत पड़ती है, जबकि दूसरे नाजुक या फ्रेजाइल फाइबर्स केवल गुनगुनी हीट को ही सहन कर सकते हैं। [७]
  5. Watermark wikiHow to सफेद शर्ट को ब्लीच करें (Bleach a White Shirt)
    जब आपकी वॉशिंग मशीन का काम पूरा हो जाए, अपनी सफेद शर्ट को और उसके साथ में धोए गए दूसरे कपड़ों को निकालें। जैसे चाहें, वैसे सुखाएँ — ज़्यादातर के लिए, इसका मतलब आमतौर पर एक ड्रायर का इस्तेमाल करना होता है, हालांकि आप चाहें तो अगर बाहर धूप निकली हो, तो उसे हवा में सूखने के लिए छोड़कर थोड़ी एनर्जी सेव कर सकते हैं।
    • खासतौर से दाग वाले या गंदे सफेद शर्ट के लिए, आपको शायद उन्हें उनकी शानदार चमक पर वापस रिस्टोर करने के लिए इस साइकिल को कई बार रिपीट करने की जरूरत पड़ेगी। बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, इस नॉर्मल टेक्निक को इस गाइड में डिस्क्राइब की गई किसी दूसरी वॉशिंग टेक्निक के साथ में इस्तेमाल करके देखें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

सफेद शर्ट को धूप में ब्लीच करना (Sun-Bleaching White Shirts)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to सफेद शर्ट को ब्लीच करें (Bleach a White Shirt)
    इस तरीके के लिए, आप अपनी सफेद शर्ट को जितना हो सके, उतना सफेद दिखाने के लिए सूरज की किरणों की नेचुरल ब्लीचिंग पॉवर का इस्तेमाल करने वाले हैं। ब्लीच के कमर्शियली उपलब्ध होने के पहले, लोग अपने सफेद कपड़ों की ब्राइटनेस और चमक को बरकरार रखने के लिए इसी तरीके को इस्तेमाल किया करते थे। शुरुआत करने के लिए, अपनी सफेद शर्ट को हमेशा की तरह धो लें। आप चाहें तो ऊपर दर्शाई गई किसी एक मेथड का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप जैसे भी चाहें उसी तरीके से धो सकते हैं।
  2. फिर, अगर सूरज चमक रहा है और बारिश का कोई संकेत नहीं है, अपने गीले कपड़ों को बाहर ले जाएँ। शर्ट को एक हॉरिजॉन्टल वायर पर या एक वुडन ड्राइंग रैक के ऊपर टांगें। अगर आपके पास में इनमें से कोई भी चीज नहीं है, तो आप इसे एक साफ, फ्लेट सरफेस पर, जैसे कि फर्श पर या पेशो पर भी फैलाकर देख सकते हैं या फिर उसे रेलिंग के ऊपर भी फैलाकर सुखा सकते हैं। शर्ट को एक ऐसी पोजीशन पर रखने की कोशिश करें, जहां पर इसे भरपूर धूप मिल सके — जितनी ज्यादा धूप मिलेगी, उतनी ही बेहतर रहेगी।
  3. अब, आपको केवल इंतज़ार ही करना है! समय के साथ, धूप खुद भी फेब्रिक में जमी नमी को नेचुरली भाप बनाकर उड़ा के अपना काम करेगी। जब ये ऐसा करती है, धूप आराम से फेब्रिक को खुद ही ब्लीच करते जाएगी, जिसके बाद में आपको कमर्शियल ब्लीच का इस्तेमाल किए बिना ही काफी अच्छी, सफेद शर्ट मिल जाएगी। ये तरीका कपड़ों के डायपर और दूसरे बार-बार गंदे होने वाले कपड़ों के लिए अच्छा रहता है।
    • धूप की ब्लीचिंग पॉवर उसकी किरणों से आने वाली अल्ट्रावॉयलेट किरणों से आती है। ये रेडिएशन असल में मॉलिक्यूलर लेवल पर दाग में कलर बनाने वाले केमिकल के बॉन्ड को तोड़ सकती है, जिसकी वजह से कपड़े "फेड" या हल्के हो जाते हैं। [८]
  4. कपड़ों को पूरा दिन खत्म होने तक धूप में पड़े रहने दें: भले ही धूप में ब्लीच करना कमर्शियल ब्लीच का इस्तेमाल करने का एक आसान, आरामदायक विकल्प होता है। समय के साथ, धूप की किरणें असल में कपड़े के फेब्रिक को कमजोर कर सकती हैं, जिसकी वजह से उनके डैमेज होने और खराब होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। इसी वजह के लिए, आपको कपड़ों को जरूरत से ज्यादा लंबे समय के लिए धूप में छोड़ने से बचना चाहिए। जैसे ही आपके सफेद कपड़े सूख जाएँ, उन्हें बेकार में बर्बाद होने से बचाने के लिए, उन्हें बाहर ही रखे रहने की बजाय, अंदर ले आएँ।
विधि 4
विधि 4 का 4:

लौंड्री ब्लीच को सेफली यूज करना (Using Laundry Bleach Safely)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आमतौर पर, ब्लीच को केवल सफेद कलर के कपड़ों के लिए ही यूज किया जाना चाहिए। भले ही ये आपके सफेद कपड़ों को चमकाने के लिए शानदार होता है, लेकिन ब्लीच को जब दूसरे कलर के कपड़ों के ऊपर इस्तेमाल किया जाए, तब ये उन कपड़ों को बर्बाद कर सकते हैं। ब्लीच कलर वाले कपड़ों की डाइ को खींच सकती है, जिसकी वजह से कपड़े पेल या भद्दे, फेड हो जाते हैं। इससे भी बदतर, अगर बिना घुला ब्लीच डाइरैक्टली कलर वाले कपड़ों पर गिर जाता है, तो इसकी वजह से ये जहां पर शर्ट पर गिरती है, वहाँ पर धब्बेदार, अनईवन फेडेड पैच बन जाते हैं। इसी वजह के लिए, आपको आपके ज़्यादातर कलर वाले कपड़ों को ब्लीच से दूर ही रखना चाहिए।
    • ज्यादा स्पष्ट रूप से, असल में ऐसे केवल दो ही टाइप के ब्लीच हैं, जो कॉमनली उपलब्ध हैं: क्लोरीन बेस्ड ब्लीच, जो केवल ऊपर बताए रीज़न की वजह से सफेद कपड़ों के लिए सूटेबल होती है और ऑक्सीज़न ब्लीच, जिसे आमतौर पर "Oxi" (जैसे, Oxiclean) नाम के साथ में के जैसे क्लीनिंग प्रॉडक्ट की तरह बेचा जाता है। कुछ मामलों में, आप कलर वाले कपड़ों के ऊपर के दागों को साफ करने के लिए ऑक्सीज़न ब्लीच का इस्तेमाल कर सकते हैं। [९] हालांकि, क्लोरीन ब्लीच आमतौर पर वही होता है, ज़्यादातर लोग ब्लीच का नाम सुनकर जिसके बारे में सोचते हैं, हमने इसके बारे में ऊपर डिस्क्लेमर में फोकस किया है।
  2. Watermark wikiHow to सफेद शर्ट को ब्लीच करें (Bleach a White Shirt)
    अंदर की सिलाई पर कलरफास्टनेस या रंग की मजबूती को टेस्ट करें: भले ही क्लोरीन ब्लीच को आमतौर पर कलर वाले कपड़ों को साफ करने के लिए रिकमेंड नहीं किया जाता है, ऑक्सीज़न ब्लीच को आमतौर पर "कलरफास्ट" कपड़ों पर कम मात्रा में सेफली इस्तेमाल किया जा सकता है — इसलिए कलर वाले कपड़ों का रंग बहेगा नहीं। कभी-कभी, ये जानकारी गारमेंट के केयर लेबल पर भी दी गई होती है। अगर ऐसा नहीं है, तो आप गारमेंट को नीचे दिए गए एक क्विक टेस्ट के जरिए उसके कलरफास्टनेस को टेस्ट कर सकते हैं:
    • एक कप पानी में 1 चम्मच ऑक्सीज़न ब्लीच मिक्स करें। मिक्स्चर में एक कॉटन बॉल या स्वेब डुबोएँ और गारमेंट की अंदर की सीम पर (या गारमेंट की किसी ऐसी दूसरी जगह पर, जो दिखाई न दे) उसकी बस एक बूंद ट्रांसफर करें। करीब 10 मिनट के लिए इंतज़ार करें, फिर एक बार चेक करके देखें कि कलर फेड हुआ है या नहीं। अगर उसका कलर फेड हुआ है, तो गारमेंट को क्लीन करने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल करें।
  3. ऊन, मोहेर (mohair, या महीन चिकना ऊन), लेदर, सिल्क या स्पेंडेक्स के ऊपर ब्लीच न यूज करें: ब्लीच एक पॉवरफुल क्लीनिंग टूल है — भले ही ये आपके सफेद कपड़ों को ब्रांड-न्यू बना सकता है, लेकिन ये कमजोर कपड़ों को डैमेज कर सकता है। आमतौर पर, आपको इसी वजह से ऊपर दिए मटेरियल से बने कपड़ों को ब्लीच नहीं करना चाहिए। ब्लीच कभी-कभी इन फेब्रिक्स से बने कपड़ों को खराब या काफी ज्यादा डिस्कलर कर सकता है। अगर आप इन फेब्रिक्स के सफेद वर्जन (जैसे कि सफेद ऊन, सफेद मोहेर और इसी तरह के दूसरे कपड़ों) के सफेद वर्जन को धो रहे हैं, तो आपको ब्लीच के मुक़ाबले हाइड्रोजन पैरॉक्साइड या ब्लीचिंग एजेंट का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाएगी।
    • जब भी कभी शक लगे, कपड़े के केयर लेबल को चेक कर लें। ऊपर दी गई लिस्ट पूरी नहीं है, इसलिए अगर आप कभी भी गारमेंट को धोने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल करना है या नहीं, को लेकर 100% श्योर न हों, तो लेबल को एक बार जल्दी से चेक कर लें।
  4. जैसा कि ऊपर बताया गया है, आपको ब्लीच और अमोनिया को कभी भी किसी भी सफाई के काम के लिए साथ में नहीं मिक्स करना चाहिए। ये दोनों केमिकल क्लीनिंग मटेरियल एक-साथ मिलाए जाने पर बहुत नुकसानदेह हो सकते हैं, जिसकी वजह से खतरनाक क्लोरैमाइन गैस निकलती हैं, जो आपको नुकसान (या, अगर आप लगातार इनके सामने रहते हैं, तो आपको मार भी सकती है) पहुंचा सकती हैं। क्लोरैमाइन गैस ऐसी कोई चीज नहीं, जिसे आप आपके घर में लेकर आएँ, इसलिए अमोनिया को ब्लीच से दूर रखें। नीचे क्लोरैमाइन गैस के संपर्क में आने की वजह से होने वाले कुछ प्रभाव दिए गए हैं:
    • खांसी
    • सीने में दर्द
    • न्यूमोनिया
    • मुंह, आँख और गले में इरिटेशन
    • मितली
    • साँसों में कमी

सलाह

  • अगर शर्ट पूरी व्हाइट हैं, तो रेगुलर ब्लीच यूज करें, अगर कलर वाली हैं, तो कलर सेफ ब्लीच यूज करें।
  • शर्ट को पहनने से पहले ठंडे पानी में कुछ और बार धोएँ।
  • ग्लव्स पहनें!
  • लिक्विड हाइड्रोजन पैरॉक्साइड को ब्लीच की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है।

चेतावनी

  • ब्लीचिंग के पहले एक बार अच्छी तरह से सोच-विचार कर लें। ब्लीच परमानेंट है, इसलिए आपको ऐसी किसी चीज को ब्लीच नहीं करना चाहिए, जिसे आप परमानेंटली ब्लीच नहीं करना चाहते।
  • चीजों को जरूरत से ज्यादा ब्लीच न करें, नहीं तो वो ब्लीचिंग की वजह से पीली पड़ जाएगी।
  • ब्लीच यूज करते समय सावधान रहें, क्योंकि ये एक हार्मफुल केमिकल है, इसलिए इसे आँखों, स्किन से दूर रखें और निगलने से बचें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,५६५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?