आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक गन्दी सिंक ड्रेन ना सिर्फ बदबू छोड़ती है बल्कि इस्तेमाल करने योग्य भी नहीं रहती है। अगर आप एक अच्छी महक वाली बैक्टीरिया से मुक्त ड्रेन चाहते हैं, तो ये ज़रूरी है कि आप सिंक ड्रेन की सफाई करते रहें । सिंक ड्रेन की सफाई सिंक बेसिन से मुश्किल होगी क्योंकि आप साधारण स्पंज से उस के अंदर तक नहीं पहुंच सकते हैं। अच्छी बात ये है, कि ऐसे कई तरीके हैं जिससे आप साधारण सिंक ड्रेन या गार्बेज डिस्पोजल ड्रेन की सफाई कर सकते हैं। आपको बस प्राकृतिक पदार्थों जैसे नीम्बू और विनेगर की ज़रुरत होगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

विनेगर और बेकिंग सोडा से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ड्रेन के ऊपर अगर कोई कवर हैं तो उन्हें हटा दें। अगर आपके यहाँ पॉप-अप ड्रेन स्टॉपर है, तो कवर को काउंटर क्लॉकवाइज घुमा कर उसे ड्रेन पर से हटा दें। अगर बर्तन धोने के बाद कोई बचा हुआ खाना पड़ा है या ड्रेन के ऊपर कोई बाल इकट्ठे हो गए हैं तो उन्हें हटा दें। ड्रेन की सफाई से पहले सिंक को पूरी तरह से खाली कर दें। [१]
    एक्सपर्ट टिप

    ड्रेन में फंसे बाल या गंदगी को पकड़ने के लिए स्नेक टूल उसमें से 3-5 चलाएं, और फिर गरम पानी चला कर ड्रेन को साफ़ कर दें।

    Bridgett Price

    Maideasy की सह-मालिक और क्लीनिंग गुरु
    ब्रिजेट फीनिक्स, एरिजोना में एक लोकल रेजिडेंशियल क्लीनिंग कंपनी, Maid Easy की सह-मालिक हैं। वह क्लीनिंग बिज़नेस के डेली ऑपरेशन्स को मैनेज करती है।
    Bridgett Price
    Maideasy की सह-मालिक और क्लीनिंग गुरु
  2. शुरू करने से पहले एक केतली में पानी खौलाएं और उसे ड्रेन में अंदर डाल दें। शुरुआत में फ्लश करने से अगर ड्रेन में कोई छोटी गंदगी बन गयी होगी तो वो हट जाएगी। [२]
  3. मेजरिंग कप में लेकर 1/2 कप (110.40 ग्राम) बेकिंग सोडा नापें। धीरे से पाउडर को ड्रेन में डाल दें। [३]
    एक्सपर्ट टिप

    Bridgett Price

    Maideasy की सह-मालिक और क्लीनिंग गुरु
    ब्रिजेट फीनिक्स, एरिजोना में एक लोकल रेजिडेंशियल क्लीनिंग कंपनी, Maid Easy की सह-मालिक हैं। वह क्लीनिंग बिज़नेस के डेली ऑपरेशन्स को मैनेज करती है।
    Bridgett Price
    Maideasy की सह-मालिक और क्लीनिंग गुरु

    खुशबूदार विकल्प के लिए ऑरेंज सेंट वाला क्लीनर प्रयोग करें। मैं ड्रेन को गरम पानी से फ्लश कर, उसी गर्माहट के साथ ऑरेंज बेस का उत्पाद डालना पसंद करती हूँ I इससे आपकी ड्रेन तो पूरी तरह से साफ़ हो जाएगी और उसकी सेंट, आपके बाथरूम को महका देती है। फिर जब आप हाथ धोने के लिए सिंक को चालू करेंगे, वो सेंट फिर से आने लगेगी तो, वाकई में बहुत अच्छा लगता है।

  4. ड्रेन में 1/2 कप (118.29 मिलीलीटर) सफ़ेद विनेगर डाल दें: विनेगर को बेकिंग सोडा के ऊपर से डालें ताकि ऐसा केमिकल रिएक्शन बने जिससे ड्रेन साफ़ और सैनीटाईज़ हो जाए। बेकिंग सोडा फ़िज़्ज़ करने लग जायेगा। [४]
  5. इस मिश्रण को अपनी ड्रेन में 10 मिनट के लिए फ़िज़्ज़ होने दें: मिश्रण को 10 मिनट तक बने रहने दें, और वो ड्रेन में अंदर जाकर गंदगी और रुकावट को हटा देगा। [५]
  6. एक और पॉट पानी को उबालें और उसे सिंक में डाल कर बाकी का बेकिंग सोडा या विनेगर धो लें। अगर आपको सिंक में से फिर भी विनेगर की महक आ रही है, तो उसे फिर से खौलते पानी के एक और पॉट से फ्लश कर दें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

गार्बेज डिस्पोजल ड्रेन की सफाई

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक नीम्बू को इतने छोटे स्लाइसेस में काटे कि वह आइसक्यूब ट्रे के एक सेक्शन में फिट हो सके। [६]
  2. स्लाइसेस को आइसक्यूब ट्रे में रखें और उन पर विनेगर डालें: आइसक्यूब ट्रे को विनेगर से भरें। ये विनेगर आपकी गार्बेज डिस्पोजल ड्रेन को डीओडराइज़ और सैनीटाईज़ करने में मदद करेगा। इसके साथ ये गार्बेज डिस्पोजल सिंक में मौजूद छेदों को भी साफ कर देते हैं। [७]
  3. ट्रे को रात भर को फ्रीजर में रख दें और सभी आइसक्यूब को जमने दें।
  4. आइसक्यूब्स को ट्रे से बाहर निकालें और अपने गार्बेज डिस्पोजल ड्रेन में डाल दें। [८]
  5. अपने गार्बेज डिस्पोजल को चालू कर दें ताकि सारी आइस टूट जाए: आइसक्यूब्स के ऊपर ठंडा पानी चलाएं और अपने गार्बेज डिस्पोजल को चला लें। ब्लेड्स आइस को तोड़ देंगे, और साइट्रस और विनेगर खुशबू फैला कर ड्रेन को साफ़ कर देगा। एक बार आपका हो जाए, ठंडा पानी चला कर ड्रेन को साफ़ कर दें ।
    • ठन्डे पानी से तेल और ग्रीज़ सख्त हो जाते है और गार्बेज डिस्पोजल ब्लेड आसानी से उन्हें तोड़ देता है । [९]
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपनी ड्रेन को साफ़ रखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी ड्रेन से ग्रीज़, कॉफ़ी ग्राउंड्स, और बालों को दूर रखें: ड्रेन के क्लॉग होने की आम वजह होती है कि आप उसमें गलत चीज़ें डालते हैं । सिंक ड्रेन में खाना, बाल, कॉफ़ी ग्राउंड्स, या ग्रीज़ डालने से बचें क्योंकि वह आपका सिंक क्लॉग कर सकते है । [१०]
    • अगर आपको तेल फेंकना है, तो खाना पकाने के बाद उसे एक ग्लास जार में भर लें और फिर कचरे में डाल दें ।
    • अगर आप सिंक के ऊपर शेविंग करते हैं, तो बेसिन के ऊपर पेपर टॉवल या ग्रोसरी बैग्स लगा दें ताकि बाल ड्रेन में अंदर जाने से पहले वहीँ फंस जाएँ । [११]
  2. बर्तन धोने के बाद अपनी ड्रेन को खौलते पानी से रिंस कर दें: अगर आप अपने सिंक बेसिन की डीप क्लीनिंग करते हैं या सिंक में बर्तन धोते हैं, तो बाद में ड्रेन में खौलता पानी डाल दें । ऐसा करने से ड्रेन में बदबू नहीं बनेगी । [१२]
  3. ड्रेन कवर प्रयोग करने से ड्रेन के अंदर कोई सामान नहीं जायेगा जिससे आपको उसे बार बार साफ़ नहीं करना पड़ेगा । अगर आपके पास ड्रेन कवर नहीं है, तो आप विकल्प के लिए मेश स्क्रीन प्रयोग कर सकते हैं ।
  4. हफ्ते में एक या दो बार, ड्रेन में ब्लीच डालें और रात भर के लिए छोड़ दें । इससे आपके ड्रेन के अंदर बैक्टीरिया नहीं पनपेगा और ना ही बदबू आएगी । [१३] अगर आपको ब्लीच की महक अच्छी नहीं लगती है, आप बर्तन धोने के बाद ड्रेन में बेकिंग सोडा डाल कर बदबू को हटा सकते हैं । [१४]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पानी उबालने के लिए केतली या पॉट
  • बेकिंग सोडा
  • सफ़ेद विनेगर
  • नीम्बू
  • आइसक्यूब ट्रे
  • ब्लीच
  • मेश स्क्रीन या ड्रेन कवर (वैकल्पिक)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७६९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?