आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

सिख धर्म के पवित्र ग्रंथों के अनुसार, धर्म को मानने वाले व्यक्ति को पगड़ी पहनना चाहिए, और अपने बालों को नहीं काटना चाहिए। [१] सिख धर्म की पगड़ी की स्टाइल और इसे किस तरह से बांधा जाता है, ये अन्य धर्म में बांधी जाने वाली पगड़ी की स्टाइल से बहुत अलग होता है, जैसे कुछ स्टाइल में पगड़ी में पीछे एक लंबा पूंछ जैसा हिस्सा छोड़ दिया जाता है। [२] सिख पगड़ी बांधने के आपको कई सारे तरीके मिल जाएंगे, और आप अपनी पसंद के अनुसार इसमें कुछ बदलाव भी कर सकते हैं, हालांकि, इस गाइड में आपको दो तरीके बताए जाएंगे। (Sikh Turban Tutorial in Hindi, Pag Bandhe, Patka Turban, Turban wrap)

विधि 1
विधि 1 का 3:

पटका पगड़ी बांधना (Tying a Patka, Sikh Style Kids Pagdi)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to सिख पारंपरिक पगड़ी या पंजाबी पगड़ी बाँधें (Panjabi Pagdi Kaise Bandhe, Sikh Turban)
    सिख धर्म मानने वाले लोग आमतौर पर अपने बालों को अपने सिर के ऊपर तक एक तरह के जूड़े में इकट्ठा कर लेते हैं, जिससे कि ये कपड़े के अंदर आ जाए।
    • पटका को बच्चों की पगड़ी या फिर एक्टिव स्पोर्ट्स में पहने जाने योग्य पगड़ी माना जाता है। अक्सर, सिख इसे अपनी रेगुलर पगड़ी के नीचे बांधा करते हैं, ताकि ये पगड़ी को अपनी जगह पर रोके रख सके, इसीलिए इस गाइड में सबसे पहले इस पगड़ी की बात की गई है। यह पूरी पगड़ी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कपड़े से छोटा कपड़ा है।
  2. Watermark wikiHow to सिख पारंपरिक पगड़ी या पंजाबी पगड़ी बाँधें (Panjabi Pagdi Kaise Bandhe, Sikh Turban)
    यदि आप अपने बालों की पोनीटेल (ponytail) बनाने वाले हैं तो अपने सारे बालों को अपने सिर पर सबसे ऊपर ले आएँ: सभी बालों को एक साथ घुमाना या ट्विस्ट करके बालों की एक मोटी रस्सी जैसी बनाना शुरू करें। [३]
  3. Watermark wikiHow to सिख पारंपरिक पगड़ी या पंजाबी पगड़ी बाँधें (Panjabi Pagdi Kaise Bandhe, Sikh Turban)
    अपने बालों की मोटी रस्सी को उसी के ऊपर लपेटना शुरू करें: अपने सिर पर सबसे ऊपर सामने की तरफ एक गांठ बांध लें। इसे इसी के ऊपर लपेटना जारी रखें। यदि ये पर्याप्त लंबी है, तो आप एक स्लिप नॉट बनाने के लिए इसे इसी के अंदर से खींच सकते हैं। यदि नहीं, तो सिरे को गांठ के चारों ओर लपेट दें। यदि आपके बाल अपनी जगह पर नहीं रुक पाते हैं, तो आप एक इलास्टिक बैंड इस्तेमाल कर सकते हैं। [४]
  4. Watermark wikiHow to सिख पारंपरिक पगड़ी या पंजाबी पगड़ी बाँधें (Panjabi Pagdi Kaise Bandhe, Sikh Turban)
    कुछ सिख अपनी पगड़ी के अंदर पटका बांधा करते हैं। [५]
  5. Watermark wikiHow to सिख पारंपरिक पगड़ी या पंजाबी पगड़ी बाँधें (Panjabi Pagdi Kaise Bandhe, Sikh Turban)
    अपने दोनों हाथों से कोनों को पकड़कर, इसे अपने माथे पर रखें। दोनों कोनों को अपने सिर के सामने से पीछे ले जाकर बाँधें। [६]
  6. Watermark wikiHow to सिख पारंपरिक पगड़ी या पंजाबी पगड़ी बाँधें (Panjabi Pagdi Kaise Bandhe, Sikh Turban)
    एक को अपने सिर पर मौजूद गांठ के ऊपर और चारों ओर लपेटें और इसे अभी के लिए अपनी ठुड्डी के नीचे रखें। दूसरे वाले सिरे को विपरीत दिशा से लेकर क्रॉस करें। [७]
  7. Watermark wikiHow to सिख पारंपरिक पगड़ी या पंजाबी पगड़ी बाँधें (Panjabi Pagdi Kaise Bandhe, Sikh Turban)
    इन्हें अपने बालों की गांठ के पीछे लपेटें। [८]
विधि 2
विधि 2 का 3:

सिम्पल पगड़ी बांधना (Dastar Tutorial, Tying a Basic Turban)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to सिख पारंपरिक पगड़ी या पंजाबी पगड़ी बाँधें (Panjabi Pagdi Kaise Bandhe, Sikh Turban)
    पगड़ी बांधने के दौरान पगड़ी के एक सिरे को मुंह में दबाने से आपको अपने दोनों हाथों को खाली रखने का मौका मिल जाता है।
  2. Watermark wikiHow to सिख पारंपरिक पगड़ी या पंजाबी पगड़ी बाँधें (Panjabi Pagdi Kaise Bandhe, Sikh Turban)
    पगड़ी को अपने सिर के पीछे चारों ओर लपेटें और फिर उसे अपनी बालों की गांठ के चारों ओर ले आएँ: इसे गांठ के चारों ओर से ले जाते हुए घुमाकर वापिस सामने लाएँ। इसे अपने सिर के एक तरफ नीचे की तरफ जाने दें।
  3. Watermark wikiHow to सिख पारंपरिक पगड़ी या पंजाबी पगड़ी बाँधें (Panjabi Pagdi Kaise Bandhe, Sikh Turban)
    इस बार फिर से इसे लपेटते समय अपने सिर के किनारे पर ऊंचा रोल करते जाएँ। इसे दूसरी तरफ से नीचे से गुजारें। [९]
  4. Watermark wikiHow to सिख पारंपरिक पगड़ी या पंजाबी पगड़ी बाँधें (Panjabi Pagdi Kaise Bandhe, Sikh Turban)
    आगे बढ़ने के साथ इसकी परतें बनाते जाएँ। असल में, आप इसे लपेटने के दौरान अपने सिर के सामने इसका एक स्टेयर-स्टेप यानि बढ़ता हुआ सीढ़ी जैसा प्रभाव जैसा बना सकते हैं। [१०]
  5. Watermark wikiHow to सिख पारंपरिक पगड़ी या पंजाबी पगड़ी बाँधें (Panjabi Pagdi Kaise Bandhe, Sikh Turban)
    जब आप अपने पगड़ी के कपड़े के सिरे पर पहुँच जाएँ, तब इसे अपनी पगड़ी की सबसे ऊपर वाली सिलवट के नीचे अंदर दबा दें। इसे अच्छी मजबूती के साथ में खींचने का ध्यान रखें ताकि ये अपनी जगह पर ठीक से बनी रहे। [११]
  6. Watermark wikiHow to सिख पारंपरिक पगड़ी या पंजाबी पगड़ी बाँधें (Panjabi Pagdi Kaise Bandhe, Sikh Turban)
    पीछे के सिरे को जो आपके मुंह में था, अंदर की ओर मोड़ें: कपड़े के सिरों को पीछे की ओर खींचे और कपड़े की सिलवटों में धकेलें। [१२]
विधि 3
विधि 3 का 3:

शाही पगड़ी बांधना (Tying a Fortress Turban, Shahi Pagdi)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to सिख पारंपरिक पगड़ी या पंजाबी पगड़ी बाँधें (Panjabi Pagdi Kaise Bandhe, Sikh Turban)
    यदि आप एक सिरे को अपने मुंह में दबाकर रखेंगे तो इसे लपेटने के लिए आप अपने दोनों हाथों इस्तेमाल कर पाएंगे। मुंह के बाएँ तरफ के भाग में इसे अंदर दबाएँ।
  2. Watermark wikiHow to सिख पारंपरिक पगड़ी या पंजाबी पगड़ी बाँधें (Panjabi Pagdi Kaise Bandhe, Sikh Turban)
    पगड़ी को अपने सिर के पिछले हिस्से में चारों ओर लपेटें: बाईं ओर से शुरू करें और फिर दाएँ तरफ से ऊपर की ओर आ जाएँ। इसे गाँठ के ऊपर से गुजारें।
  3. Watermark wikiHow to सिख पारंपरिक पगड़ी या पंजाबी पगड़ी बाँधें (Panjabi Pagdi Kaise Bandhe, Sikh Turban)
    जब आप बाईं नीचे आते हैं, पगड़ी को नीचे लपेटें, इसके साथ में अपने कान के ऊपरी भाग को ढकें।
  4. Watermark wikiHow to सिख पारंपरिक पगड़ी या पंजाबी पगड़ी बाँधें (Panjabi Pagdi Kaise Bandhe, Sikh Turban)
    दाएँ तरफ, हर बार लपेटने के साथ में नीचे जाते जाएँ। बाएँ तरफ पर, हर बार लपेटने से साथ ऊंचा उठाते जाएँ।
  5. Watermark wikiHow to सिख पारंपरिक पगड़ी या पंजाबी पगड़ी बाँधें (Panjabi Pagdi Kaise Bandhe, Sikh Turban)
    जब आप लपेटेंगे, तब आपके सिर के सामने के भाग पर एक सबसे ऊंचा उठा हुआ भाग बनना तैयार हो जाएगा। सिरों को इसी उठे हुए भाग के ऊपर लपेट दें। जब सिरों से इस उभरे हुए भाग पर दबाव आएगा, तब ये एक बो (bow) के सेंटर की तरह दिखेगा। हर साइड बीच के भाग के मुक़ाबले ज्यादा चौड़ा होगा।
    • इस तरह की पगड़ी को राजाओं के द्वारा इस्तेमाल किया जाता था। (Panjabi Turban, Punjabi Shahi Pagdi Banaen)
  6. Watermark wikiHow to सिख पारंपरिक पगड़ी या पंजाबी पगड़ी बाँधें (Panjabi Pagdi Kaise Bandhe, Sikh Turban)
    दूसरे सिरे को वापिस पीछे से घुमाकर लाएँ। पटका (अंदर बंधी हुई पगड़ी) के सामने दिख रहे भाग को छिपाते हुए, इसे अपने सिर के शीर्ष के ऊपर से खींचकर लाएँ। इसे ऊपरी सिलवटों के अंदर दबा दें।
  7. Watermark wikiHow to सिख पारंपरिक पगड़ी या पंजाबी पगड़ी बाँधें (Panjabi Pagdi Kaise Bandhe, Sikh Turban)
    पगड़ी को थोड़ा ढीला करें ताकि ये आपके सिर के सभी हिस्सों पर ठीक से फिट हो जाए।

चेतावनी

  • यदि आप पगड़ी को बहुत टाइट बांध लेते हैं, तो ये आपको असहज लगेगी और अगर ये ठीक से टाइट नहीं रहेगी तो ये बीच में ही खुल जाएगी।

संबंधित लेखों

हाथ की रेखायें पढें
दाहिनी हथेली में खुजली का क्या मतलब है
हाथ की रेखाएँ पढ़ें
न्यूमेरोलोजी में अपने नाम का नंबर जानें (Name Number in Numerology, Kaise Jaane)
क्या होते हैं एंजेल नंबर? अंकज्योतिष में 1111 नंबर का दिलचस्प अर्थ
कैसे जानें की आप पर किसी ने जादू-टोना किया है
जानें अंकज्योतिष में 555 नंबर का क्या मतलब है
बुरी आत्मा या पिशाच से छुटकारा पाएँ (Pretatma, Pishach, Buri Aatma Se Chutkara Payen)
जानें अंकज्योतिष के अनुसार क्या हैं एंजेल नंबर 1212 के दिलचस्प अर्थ?
किसी मृत व्यक्ति से बात करें
हाथ पढ़ने की कला सीखें (Read Palms, Hast Rekha Vigyan, Palmistry Knowledge)
गहराई से ध्यान लगायें
पामिस्ट्री का इस्तेमाल कर किसी की आयु की गणना करें
अपने आत्मिक चक्रों को खोलें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १६,८२३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?