PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपके बाथ टब में पानी रुका हुआ है, या रसोईघर की सिंक का पानी नाली में धीरे बह रहा है, तो हो सकता है कि नाली जाम हो गई हो या बंद हो गई हो। अगर आपको यह बात समय रहते पता चल जाये तो आप आसानी से घर की कुछ साधारण चीजों से नाली को साफ कर सकते हैं। सिरका, बेकिंग सोडा, बोरेक्स, और बहुत सारा गर्म पानी, ऐसी कुछ चीजें हैं जिनसे बंद नालियाँ साफ करी जा सकती हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

नाली साफ़ करने के लिए मिश्रण तैयार करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर नाली बंद होने के कारण उसमें से पानी बहुत धीरे बह रहा है तो इस काम में थोड़ा समय लग सकता है। पर साफ़ करने के पूर्व, सारा पानी जो पहले से उसमें भरा हुआ हो उसे निकाल देना अच्छा है क्योंकि तब नाली को साफ करने वाला मिश्रण बाधा डालने वाले पदार्थ पर जल्दी काम कर सकेगा।
  2. घर/किचन में उपलब्ध सफाई करने वाली चीजें एकत्र करें: बाज़ार से बंद नाली खोलने वाला उत्पाद (drain opener) खरीदने की जगह आप उसे घर में बना सकते हैं। ज्यादातर इनमे सिरका और अन्य कोई पदार्थ होते हैं जो आपस में मिलकर ऐसा प्रभाव उत्पन्न करते हैं जिससे बंद नाली खुल जाती है। आपके पास ऐसा कोई कारक हो तो देखें:
    • सिरका (वाइट या ऐप्पल साइडर विनेगर white or apple cider vinegar) एक अम्लीय पदार्थ है जो झागदार अभिक्रिया उत्पन्न करता है।
    • सिरके के समान निम्बू का रस भी एसिडिक होता है। उसकी खुशबू ताज़गी देती है। उससे रसोईघर की सिंक्स की बंद नालियों को साफ कर सकते हैं।
    • बेकिंग सोडा को प्रायः मल्टी-पर्पज सफाई करने की चीज जैसे इस्तेमाल करते हैं।
    • नमक बाधा डालने वाले पदार्थ को हटाने में मदद करेगा।
    • बोरेक्स को प्रायः मल्टी-पर्पज सफाई करने वाली चीज जैसे उपयोग करते हैं।
  3. नाली में सिरका और एक अन्य नाली खोलने का कारक उँडेलें: उन्हें नाली में डालने से पहले मिलाने की आवश्यकता नहीं है। जब अभिक्रिया होगी तो मिश्रण अपने आप से झाग बनाएगा। [१]
    • सिरका और बेकिंग सोडा साथ में उपयोग करने के लिए: 1/2 प्याला बेकिंग सोडा और 1/2 प्याला वाइट विनेगर मिलाएं।
    • निम्बू का रस और बेकिंग सोडा साथ में इस्तेमाल करने के लिए: 1 प्याला बेकिंग सोडा और 1 प्याला निम्बू का रस मिलाएं।
    • नमक, बोरेक्स और सिरका साथ में इस्तेमाल करने के लिए: 1/4 प्याला बोरेक्स, 1/4 प्याला नमक और 1/2 प्याला सिरका मिलाएं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

मिश्रण को हिलाएं

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बाथ टब का स्टॉपर लगाकर नाली को बंद करें या एक तेज़ गर्म कपड़े (steaming hot cloth) से नाली को ढकें। नाली को 30 मिनट के लिए बंद रहने दें। इस समय झाग बाधा डालने वाले पदार्थ को नष्ट करेगी। [२]
  2. बाधा डालने वाले पदार्थ को हिलाने के लिए एक छोटा सिंक की नाप का प्लंजर इस्तेमाल करें। प्लंजर को कसकर रखें (seal) और ऊपर नीचे दबाएं।
    • अगर आप बाथ टब या सिंक को पानी से भरकर प्लंजर का उपयोग करेंगे तो वह ज्यादा अच्छा काम करेगा। पानी के अतिरिक्त दबाव की वजह से बाधा डालने वाले पदार्थ पर ज्यादा जोर पड़ेगा और नाली खुल जाएगी।
  3. एक हैंगर (hanger) से बाधा डालने वाले पदार्थ को खींचें: अगर नाली में बाल फंसे हुए हैं तो उनको निकालने के लिए एक हैंगर इस्तेमाल करें। एक हैंगर लें और उसे घुमाएं ताकि आपके पास एक मेटल का टुकड़ा हो जिसके एक छोर पर छोटा हुक हो। हुक वाले हिस्से को संभालकर नाली में डालें। तार को नाली में घुमाएं और बाधा डालने वाले पदार्थ को पकड़ें। फिर तार को उस पदार्थ के साथ धीरे से बाहर खींचें।
    • यह काम संभालकर करें ताकि सिंक या बाथ टब में मेटल से खरोंच न लगे। हैंगर को घुमाते समय भी सावधानी से काम करें, उसका मेटल तेज़ हो सकता है।
  4. वह एक लम्बी मेटल की रस्सी के समान होता है। आप उसको संभालकर नाली के अंदर डालें और जब वह फंस जाये तो उसे घुमाएं। इस प्रकार वह बाधा डालने वाले पदार्थ को पकड़ लेगा और जब आप उसे धीरे से बाहर निकालेंगे नाली खुल जाएगी। उसके बाद आप पानी बहाकर नाली को धोएं और जरूरत हो तो इस प्रक्रिया को दोहराएं। [३]
    • मेटल स्नेक तेज़ हो सकता है इसलिए ग्लव्स पहनें। बाधा डालने वाले पदार्थ को रखने के लिए पास में एक पुराना तौलिया और बाल्टी रखें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

ड्रेन को फ्लश (Flush) करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कम से कम 6 प्याला पानी या पानी की कई केतलियाँ उबालें। नाली का ढक्कन हटाकर उसमें धीरे से गर्म पानी डालें।
    • अगर प्लास्टिक का पाइप है तो आप सिर्फ गर्म पानी इस्तेमाल करें। नाली में उबलता हुआ पानी न डालें। [४]
  2. अगर फिर भी पानी धीरे से बह रहा है तो प्रक्रिया को दोहराएं, जब तक नाली साफ हो जाये।
    • अगर फिर भी पानी ठीक से नहीं बहता है तो हो सकता है कि बालों का गोला फंसा हुआ हो। उसे आपको हाथ से हटाना पड़ेगा। मान लीजिये नाली पूरी तरह से बंद हो जाती है तो एक प्लम्बर को बुलाना अच्छा है।
  3. नाली को फ्लश करने के लिए गुरुत्व और दबाव का उपयोग करें: ये बाथ टब की बंद नाली के लिए अच्छा है क्योंकि आप उसमें ज्यादा पानी भर सकते हैं। बाथ टब में गर्म पानी भरें। फिर नाली को खोलें और पानी के दबाव से, बाधा डालने वाले पदार्थ को बह जाने दें। [५]

सलाह

  • यह पक्का पता करें कि पाइप्स घिस तो नहीं गए हैं।
  • 2 या 3 बार कोशिश करने के बाद आपको स्थिति में सुधार नज़र आना चाहिए। मान लीजिये बालों के गोले से नाली बंद है, तो आपको उसे हाथ से निकालना पड़ेगा।
  • ये तरीके अच्छा काम करेंगे अगर आप नाली के पूरी तरह से बंद हो जाने से पहले उपचार करेंगे।

चेतावनी

  • नाली को साफ करने के लिए कभी कभी कॉन्सेन्ट्रेटिड विनेगर (ऐसिटिक ऐसिड) और कॉस्टिक सोडा का उपयोग करते हैं। वे त्वचा, आँखों, नाक और गले में दाह या जलन उत्पन्न कर सकते हैं। इसलिए उनको त्वचा, आँखों और कपड़ों पर न लगने दें।
  • अगर आप नाली में बाज़ार से खरीदा हुआ कोई ड्रेन क्लीनर डाल चुके हैं तो ये उपाय न इस्तेमाल करें। बाज़ार के क्लीनर और सिरके की अभिक्रिया से खतरनाक धूम उत्पन्न हो सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३९,८८३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?