PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

कभी सोचा है कि सेंटीमीटर को इंच में कैसे बदलते हैं? कन्वर्जन मास्टर बनने के लिए इस आर्टिकल में दिए गये चरणों का पालन करें। आपको हैरानी होगी कि यह जानकारी कितने बार काम आयेगी।

  1. सेंटीमीटर (cm.) लम्बाई और दूरी नापता है। यह मीट्रिक सिस्टम का हिस्सा है, जिसे दुनियाभर में उपयोग किया जाता है। यह एक मीटर का सौवाँ भाग होता है। इंच मापने की एक इकाई है जो लम्बाई और दूरी नापती है। यह आमतौर पर सिर्फ अमेरिका, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम में उपयोग की जाती है। इसे संक्षेप में (in.) लिखा जाता है यह एक फ़ीट का बारहवाँ (1/12) और गज (यार्ड) का छत्तीसवाँ (1/36) हिस्सा होता है। [१]
    • 1 से.मी. 0.394 इंच के बराबर होता है।
  2. सेंटीमीटर को इंच में बदलने का पहला फ़ॉर्मूला जानें: यह फ़ॉर्मूला: [सेंटीमीटर की संख्या] X 0.39 = [इंच की संख्या] है। इस समीकरण का मतलब है कि कैलकुलेटर का उपयोग करके, आप सेंटीमीटर की संख्या को लें जिसे आप बदलना चाहते हैं उसे 0.39 से गुणा कर दें और आपको इंचों की संख्या मिल जाएगी। [२]
    • उदाहरण के लिए, यदि आप 10 सेंटीमीटर को इंच में बदलना चाहते हैं, तो समीकरण इस तरह लिखा जायेगा: 10 से.मी. X 0.39 = 3.9 इंच।
  3. दूसरा फ़ॉर्मूला: [सेंटीमीटर की संख्या] / 2.54 है। इसका मतलब, आप सेंटीमीटर की संख्या लें जिसे आप बदलना चाहते हैं और इसे 2.54 से भाग कर दें। [३]
    ____ cm * 1 in
    2.54 cm
    =  ? in
    • यदि आप 10 से.मी. को इंच में बदलना चाहते हैं, तो समीकरण: 10 से.मी. /2.54 = 3.93 इंच होगा।

संबंधित लेखों

गणित में भिन्न के सवालों को हल करें (Solve Fraction Questions in Math)
मिलीलिटर को ग्राम में बदलें, Convert Milliliters (mL) to Grams (g)
भाग करें (Division Kaise Kare)
माध्य,माध्यिका,और बहुलक प्राप्त करें
क्यूबिक मीटर (CBM) कैल्क्यूलेट करें
ग्राम को किलोग्राम में बदलें
सेकंड को मिनट में बदलें (Convert Seconds to Minutes)
फ़ीट को मीटर में बदलें (Convert Feet to Meters)
आयतन लीटर में निकालें (Calculate Volume in Litres)
वृत्त के क्षेत्रफल की गणना करें (Kaise, Calculate, Area of a Circle)
दो संख्याओं का लघुतम समापवर्त्य या LCM पता करें (Find the Least Common Multiple of Two Numbers)
फ़ारेनहाइट,सेल्सियस,और केल्विन को आपस में बदलें
समलंब चतुर्भुज का क्षेत्रफल निकालें (Calculate the Area of a Trapezoid)
किसी वस्तु का क्षेत्रफल ज्ञात करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २७,३४८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?