आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
कभी सोचा है कि सेंटीमीटर को इंच में कैसे बदलते हैं? कन्वर्जन मास्टर बनने के लिए इस आर्टिकल में दिए गये चरणों का पालन करें। आपको हैरानी होगी कि यह जानकारी कितने बार काम आयेगी।
-
सेंटीमीटर और इंच के बीच का अन्तर जानें: सेंटीमीटर (cm.) लम्बाई और दूरी नापता है। यह मीट्रिक सिस्टम का हिस्सा है, जिसे दुनियाभर में उपयोग किया जाता है। यह एक मीटर का सौवाँ भाग होता है। इंच मापने की एक इकाई है जो लम्बाई और दूरी नापती है। यह आमतौर पर सिर्फ अमेरिका, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम में उपयोग की जाती है। इसे संक्षेप में (in.) लिखा जाता है यह एक फ़ीट का बारहवाँ (1/12) और गज (यार्ड) का छत्तीसवाँ (1/36) हिस्सा होता है। [१] X रिसर्च सोर्स
- 1 से.मी. 0.394 इंच के बराबर होता है।
-
सेंटीमीटर को इंच में बदलने का पहला फ़ॉर्मूला जानें: यह फ़ॉर्मूला: [सेंटीमीटर की संख्या] X 0.39 = [इंच की संख्या] है। इस समीकरण का मतलब है कि कैलकुलेटर का उपयोग करके, आप सेंटीमीटर की संख्या को लें जिसे आप बदलना चाहते हैं उसे 0.39 से गुणा कर दें और आपको इंचों की संख्या मिल जाएगी। [२] X रिसर्च सोर्स
- उदाहरण के लिए, यदि आप 10 सेंटीमीटर को इंच में बदलना चाहते हैं, तो समीकरण इस तरह लिखा जायेगा: 10 से.मी. X 0.39 = 3.9 इंच।
-
दूसरा फ़ॉर्मूला जानें: दूसरा फ़ॉर्मूला: [सेंटीमीटर की संख्या] / 2.54 है। इसका मतलब, आप सेंटीमीटर की संख्या लें जिसे आप बदलना चाहते हैं और इसे 2.54 से भाग कर दें। [३] X रिसर्च सोर्स
____ cm* 1 in
2.54cm= ? in - यदि आप 10 से.मी. को इंच में बदलना चाहते हैं, तो समीकरण: 10 से.मी. /2.54 = 3.93 इंच होगा।