आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बेज कार्डिगन (Beige cardigans) पहनकर आप क्यूट और फ़्लर्टी दिख सकती हैं या कम्फ़र्टेबल और स्टाइलिश फील कर सकते हैं। इस कलर की कार्डिगन काफी वर्स्टाइल होती हैं और आप इन्हें किसी भी समय पहन सकते हैं, इन्हें केजुअल रख सकते हैं या फिर इन दोनों ही स्टाइल के बीच की एक स्टाइल में ड्रेस कर सकते हैं! अलग-अलग रंगों, पैटर्न और टेक्सचर को आजमा के, आप जब भी इन्हें पहनें, तब सबसे हटके, स्टाइलिश नजर आएँ। (Beige Cardigan, Sweater Kaise Pahnen)

विधि 1
विधि 1 का 10:

एक क्लासिक आउटफिट के लिए लाइट वॉश जींस के साथ में इसे पेयर करें (Wear a pair of light wash jeans for a classic outfit)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी कार्डिगन पहनें और उसके बटन लगा लें, फिर लाइट-वॉश, हाइ-वेस्टेड जींस पहन लें। एक क्रॉप्ड इफेक्ट के लिए अपनी कार्डिगन के सामने के भाग को अंदर दबाएँ। [१]
    • ये कार्डिगन पहनने का एक अधिक मॉडर्न तरीका है और ये बहुत फ़ैशनेबल भी है।
    • लाइट वॉश जींस आपके कार्डिगन के बेज कलर को और भी अधिक ब्राइट और ज्यादा एक्साइटिंग बना देते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 10:

ब्लैक आउटफिट के साथ में अपने कार्डिगन को हटके दिखाएँ (Let your cardigan stand out with a black outfit)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बेज कलर डार्क टॉप के साथ में और भी खुल के दिखता है: ब्लैक शर्ट पहनें, फिर अपने बेज कार्डिगन को दिखने के लिए इसके साथ में नीचे भी काले कपड़े पहनें। [२]
    • ऑफिस के लिए एक अच्छा टॉप या ब्लाउज़ और स्कर्ट, जबकि एक बैंड टी और रिप्ड जींस एक कॉन्सर्ट के लिए या फिर अपने फ्रेंड्स से मिलने जाने के लिए अच्छा दिखता है।
    • अपने आउटफिट को एक जैसा दिखाने के लिए ब्लैक शूज के साथ में अपने लुक को पूरा करें।
विधि 3
विधि 3 का 10:

बेज को किसी दूसरे रंग के साथ में मैच करें (Match beige with another neutral)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ट्राउसर, पेंट या स्कर्ट चुनें, जो ओटमील या केमल कलर के हों, फिर उसे अपनी बेज कार्डिगन के साथ में पेयर करें। [3]
    • बेज कलर पर बेज ही पहनने से एक साथ एक ही कलर ज्यादा दिखने लगेगा, इसलिए ऐसे न्यूट्रल कलर चुनें, जो आपकी बेज कार्डिगन से लाइट या डार्क कलर के हों।
    • अपने मोनोक्रोमेटिक आउटफिट को कंप्लीट करने के लिए ब्राउन बूट्स पहनें और एक ब्राउन हैंडबैग लें।
    • या, पिंक, रेड या ग्रीन शूज और एसेसरी के साथ आउटफिट में कलर एड करें।
विधि 4
विधि 4 का 10:

एनिमल प्रिंट यूज करें (Play around with animal print)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप लेपर्ड या चीता प्रिंट के साथ में किसी भी बेज कार्डिगन में जान डाल सकते हैं: अपने आउटफिट को मैच करने के लिए बेज के साथ में एक एनिमल प्रिंट ब्लाउज़ या ड्रेस पहनें। [4]
    • स्नेकस्किन भी बेज कलर के साथ में अच्छी लगती है, क्योंकि ये अधिक न्यूट्रल कलर प्रिंट होता है।
    • बेज कार्डिगन अपने कुछ गर्मियों के कपड़ों को बरसात में इस्तेमाल करने का एक अच्छा तरीका होते हैं। एक पैटर्न ड्रेस एक समर पीस अधिक लगता है, लेकिन यदि आप इसके ऊपर एक कार्डिगन पहनेंगे, तो आप इस पैटर्न को तोड़ते हुए इसे बारिश में पहनने के लिए भी उचित बना सकते हैं।
विधि 5
विधि 5 का 10:

एक स्कार्फ के साथ इस रंग को उभारें (Add a pop of color with a scarf)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपको लगता है कि बेज कलर आप पर ठीक नहीं लग रहा है, तो अपने आउटफिट में कुछ कलर एड कर लें: अपनी त्वचा के साथ में बेज रंग को सूट करने के लिए एक ब्राइट स्कार्फ पहन लें। [5]
    • रेड और पर्पल जैसी बेरी टोंस भी बेज के साथ में हमेशा अच्छी दिखती हैं।
    • मशरूम ग्रीन और अन्य ग्रे टोंस भी अच्छे विकल्प हैं। ये बेज को कॉम्प्लिमेंट तो करते हैं, लेकिन फिर भी थोड़े कॉन्ट्रास्ट होते हैं, जो लुक को कोज़ी और एलिगेण्ट बनाए रखता है।
    • आप चाहें तो इयरिंग, नैकलेस और सनग्लासेस के साथ में भी कलर एड कर सकते हैं।
विधि 6
विधि 6 का 10:

अपनी कार्डिगन को बटन-डाउन के साथ में पहनें (Layer your cardigan over a button-down)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये बिजनेस केजुअल लुक है, जिसे आप ऊपर या नीचे ड्रेस कर सकते हैं: एक ब्राइट कलर बटन डाउन पहनें, फिर ऊपर से अपनी कार्डिगन पहन लें। [6]
    • एक असली बिजनेस केजुअल लुक के लिए, ट्राउसर पहनें। नहीं तो आप जींस भी पहन सकते हैं।
    • अपने हाथों पर एक अलग ही कलर एड करने के लिए अपने बटन-डाउन की स्लीव्स को अपनी कार्डिगन के नीचे से निकालें।
विधि 7
विधि 7 का 10:

यदि मौसम ठंडा है, तो अपनी कार्डिगन के ऊपर से एक कोट पहनें (Add a coat on top of your cardigan if it’s cold out)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ठंडे मौसम में, एक पतली कार्डिगन पहनना शायद काफी नहीं होगा: एक फन लेयर्ड लुक के लिए ऊपर से एक कोट या जैकेट पहनें, जो काफी खूबसूरत लगेगा। [7]
    • आप चाहें तो म्यूटेड लुक के लिए और भी न्यूट्रल टोंस को चुन सकते हैं या फिर आप अपने आउटफिट के साथ में मजेदार ब्राइट कलर भी एड कर सकते हैं।
विधि 8
विधि 8 का 10:

एक स्लिम बेल्ट के साथ में अपनी कमर को डिफ़ाइन करें (Define your waist with a slim belt)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपकी कार्डिगन बड़े साइज की है, तो आपका फिगर इसमें थोड़ा बिगड़ा दिख सकता है: अपने फिगर को शो ऑफ करने के एक फनी रास्ते के लिए अपनी कार्डिगन के ऊपर एक बेल्ट लगाएँ। [8]
    • बेज कार्डियन के साथ में ब्राउन बेल्ट अच्छे लगते हैं।
    • एक प्रोफेशनल लुक के लिए इस लुक को एक स्कर्ट और स्टॉकिंग के साथ पेयर करें।
विधि 9
विधि 9 का 10:

अपने लुक को जुड़ा हुआ बनाने के लिए बेज शूज पहनें (Make your look cohesive with beige shoes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप कई सारे कलर्स एक साथ पहन रहे हैं, तो अपने कार्डिगन को अपने फुटवियर के साथ में मैच करें: ऐसे शूज चुनें, जिसकी टोन या शेड आपकी बेज कार्डिगन के साथ में मैच करती हो, ताकि आपका आउटफिट एक साथ में जुड़ा हुआ सा लगे। [9]
    • फ्लेट्स और म्यूल्स और अधिक केजुअल आउटफिट होते हैं, जबकि हील्स और बूटीज़ आपके लुक को नैक्सट लेवल पर ले जा सकते हैं।
    • यदि आपके पास में पूरे बेज कलर के शूज नहीं हैं, तो बेज एक्सेण्ट वाले शूज चुनने की कोशिश करें।
विधि 10
विधि 10 का 10:

सोने की ज्वेलरी के साथ पहनें (Accessorize with gold jewelry)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वॉर्म गोल्ड टोन बेज कार्डिगन को उभारने में मदद करते हैं: अपने आउटफिट में जान डालने के लिए गोल्ड नैकलेस, इयरिंग, ब्रेसलेट और रिंग पहनें। [10]
    • एक स्टेटमेंट नैकलेस आपकी कार्डिगन में मौजूद बटन डिटेलिंग के ऊपर ध्यान लाने में मदद कर सकता है।
    • अपने बेल्ट के बकल के हार्डवेयर और अपने हैंडबैग को अपनी ज्वेलरी के साथ में मैच करने की कोशिश करें।

सलाह

  • यदि आपकी स्किन टोन कूल है, तो कूल बेज पहनें। यदि आपकी स्किन टोन वॉर्म है, तो अपने लिए वॉर्म बेज कार्डिगन चुनें।

संबंधित लेखों

कपड़ों के फीके पड़े रंग को वापस पाएँ (Restore Faded Clothes)
काले जीन्स के फीके पड़े रंग को वापस नया जैसा करें
कपड़े तह करें
अपने पेंट का माप लें (Measure Your Pants)
शॉर्ट ड्रेस को स्टाइलिश और कम्फ़र्टेबल तरीके से पहनें (Style a Short Dress, Fashion Tips)
कपड़े की इलास्टिक के खिंचाव को कम करें
अपने चाँदी के जेवर साफ़ करें
किसी जीन्स को अपनी कमर पर फिट करें
जीन्स के लिए माप लें (Measure for Jeans)
एक शर्ट को तह करें
नकली लीवाइज़ (Levis) की पहचान करें
असली कश्मीरी पशमीना शॉल पहचानें (Pure Kashmiri Pashmina Shawls ko Pahchane in Hindi)
बिना इस्तरी (आयरन) के कपड़ों की सिलवटें निकालें
अपने जीन्स के क्रॉच होल को ठीक करें (Fix the Crotch Hole in Your Jeans)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,००९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?