आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

स्टिकर के अवशेष बहुत बेकार लगते हैं और इनसे निपटना बहुत मुश्किल हो सकता है। अच्छी बात ये है, कि इन्हें बहुत आसानी से निकाला जा सकता है। हालांकि आप इसे कैसे करते हैं, ये पूरी तरह से इस बात पर डिपेंड करता है, कि वो अवशेष कितना जिद्दी है। ये विकिहाउ आपको ऐसा करने के कई तरीके सिखाएगा।

क्लीनिंग स्पेशलिस्ट माइकल ड्रिस्कल सलाह देती हैं: "इसे करने की मेरी फेवरिट मेथड, कुकिंग ऑइल और बेकिंग सोडा से बनी हुई सिंपल रेमेडी है। पेस्ट बनाने के लिए 2 टेबलस्पून्स कुकिंग ऑइल को 3 टेबलस्पून्स बेकिंग सोडा से मिला लें। अब जब तक कि अवशेष पूरी तरह से न निकल जाए, तब तक अपनी उँगलियों से इसे हिलाते रहें और एक पेपर टॉवल से इसे साफ कर दें।"

विधि 1
विधि 1 का 3:

रब करना, प्रैस करना और स्क्रेप करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to स्टिकर के अवशेष निकालें (Remove Sticker Residue)
    अवशेष को सीजर्स (कैंची), क्रेडिट कार्ड या एक चाकू से स्क्रेप करें (कुरेदें): अगर आप किसी शार्प चीज़ यूज कर रहे हैं, तो ब्लेड फ्लेट को सर्फ़ेस पर लगाने की पुष्टि कर लें। नहीं तो, आप जिस हिस्से को साफ करने की कोशिश कर रहे हैं, उसके ग्रूव्स को कट करने के रिस्क में रहेंगे। एक क्रेडिट कार्ड यूज करके आप सर्फ़ेस पर बिना कोई डैमेज किए, सर्फ़ेस को स्क्रेप करके अवशेष को निकाल सकते हैं।
    • ग्लास या मेटल सर्फ़ेस पर नाइफ या सीजर्स यूज करते वक़्त सावधानी बरतें। ये बहुत आसानी से स्क्रेच हो सकते हैं। ग्लास या मेटल पर से अवशेष हटाने के लिए, किसी और मेथड का यूज करने की कोशिश करें।
    • लग सकने वाली चोट से बचे रहने के लिए, अपने से दूर स्क्रेप करने की पुष्टि करें।
  2. Watermark wikiHow to स्टिकर के अवशेष निकालें (Remove Sticker Residue)
    अपनी उँगलियों पर मास्किंग टेप लपेट लें और इसे अवशेष के विपरीत प्रैस करें: टेप से अपनी इंडेक्स और मिडिल फिंगर पर एक टाइट रिंग बनने की और स्टिकी साइड के बाहर की ओर होने की पुष्टि करें। इसे सर्फ़ेस के विपरीत प्रैस करें और फिर इसे खींच लें। टेप पर चिपके हुए अवशेष की तरफ ध्यान दें और जब तक आप ज्यादा से ज्यादा अवशेष न निकाल लें, तब तक इसे रिपीट करते रहें।
    • अगर काम पूरा होने से पहले टेप की स्टिकीनेस खत्म हो जाती है, तो आप या तो रिंग को रोटेट कर लें या फिर टेप की एक दूसरी नई लेंथ यूज कर लें।
  3. Watermark wikiHow to स्टिकर के अवशेष निकालें (Remove Sticker Residue)
    एधेसिव की एक बॉल बनाने के लिए, अपनी उँगलियों का यूज करें: ये तब और भी असरदार होता है, जब अवशेष एकदम ताजा हो और बहुत ज्यादा लचीला न हो। एक बराबर प्रैशर अप्लाई करते हुए, पूरे अवशेष के ऊपर अपनी उँगली चलाएँ। अब वो अवशेष एक ऐसी बॉल में रोल हो जाएगा, जिसे आसानी से सर्फ़ेस पर से निकाला जा सकता है।
  4. Watermark wikiHow to स्टिकर के अवशेष निकालें (Remove Sticker Residue)
    अब एक गीली वाइप यूज करते हुए, बचे हुए अवशेष को रब कर लें: आप या तो क्लीनिंग सप्लाई से वेट वाइप्स यूज कर सकते हैं या फिर सैनिटाइजिंग वाइप्स भी यूज कर सकते हैं। अब जब तक कि आपको चिपचिपापन महसूस होना बंद न हो जाए, तब तक रब करें। आपको सर्फ़ेस को पूरी तरह से सूखा रखना चाहिए और अवशेष से पूरी तरह से छुटकारा पाने के लिए, कुछ और बार रब करना होगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सोपी वॉटर और विनिगर यूज करना (Using Soapy Water and Vinegar)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to स्टिकर के अवशेष निकालें (Remove Sticker Residue)
    ये मेथड ग्लास जार जैसे आइटम्स के ऊपर अच्छी तरह से काम करती है, जिन्हें डैमेज किए बिना सोक किया और भिगोया जा सकता है। एक बड़े बाउल जैसे ऐसे किसी कंटेनर को लें, जो कुछ कप पानी के साथ में, आपके आइटम को भी रख सके। डिशवॉशिंग डिटर्जेंट को हॉट वॉटर के साथ मिलाएँ और अपने कंटेनर को भर लें।
    • कंटेनर को पूरा ऊपर तक मत भरें, नहीं तो जब आप अपने आइटम को डालेंगे, तब ये ओवरफ़्लो होने लगेगा।
  2. ग्लास जार वाले उदाहरण का यूज करते हुए, स्टिकर और उसके अवशेष के पूरी तरह से डूबे हुए होने की पुष्टि कर लें। इस आधे घंटे के दौरान, ग्लू घुल जाएगी और अवशेष खुद ही, बहुत आसानी से निकलने लगेगा।
  3. Watermark wikiHow to स्टिकर के अवशेष निकालें (Remove Sticker Residue)
    आधे घंटे के लिए सोक करने के बाद, जितना भी अवशेष बचा हुआ होगा, उसे निकालना ज्यादा मुश्किल नहीं रहेगा। एक कपड़े या रैग को गीला कर लें, फिर जब तक अवशेष निकल नहीं जाता, तब तक रब करते रहें।
  4. Watermark wikiHow to स्टिकर के अवशेष निकालें (Remove Sticker Residue)
    अगर आपकी सर्फ़ेस पर अभी भी कुछ अवशेष चिपका हुआ है, तो पानी के बाउल में विनिगर मिलाएं। जो भी अवशेष मौजूद होगा, वो सोक करने के बाद, खुद ही सॉफ्ट हो जाएगा और विनिगर के साथ में आसानी से बाहर आ जाएगा।
    • मार्बल, स्टोन्स, एल्यूमिनियम या कास्ट आयरन पर विनिगर मत यूज करें। ये इन सर्फ़ेस को घिस सकता और डैमेज कर सकता है। [१]
विधि 3
विधि 3 का 3:

दूसरे हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स (घरेलू सामान) का यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डिस्पोज़ेबल ग्लव्स पहनें और काम की जगह को प्रोटेक्ट कर लें: इस मेथड में यूज होने वाले कुछ हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स, शायद स्किन को इरिटेट कर सकते हैं। इससे बचने के लिए लेटेक्स ग्लव्स पहन लें। अगर आप किसी एक टेबल या काउंटरटॉप पर काम कर रहे हैं, तो आगे बढ़ने से पहले, इसे एक न्यूज़पेपर से कवर करने की पुष्टि कर लें।
  2. सही प्रोडक्ट, आपके द्वारा साफ की जाने वाली सर्फ़ेस के ऊपर, साथ ही निकाली जाने वाली अवशेष की मात्रा पर डिपेंड करेगा। पोरस (सुराखदार) सर्फ़ेस पर ऑइली प्रोडक्ट्स मत यूज करें और मेटल्स और स्टोन्स पर विनिगर जैसे कोरोसिव प्रोडक्ट्स यूज करते वक़्त सावधानी बरतें। कुछ हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स, खासतौर पर स्टिकर के अवशेष को निकालने के लिए डिजाइन किए हुए प्रोडक्ट्स के मुक़ाबले कहीं ज्यादा इफेक्टिव होते हैं। [२]
  3. Watermark wikiHow to स्टिकर के अवशेष निकालें (Remove Sticker Residue)
    ज़्यादातर सर्फ़ेस के लिए रबिंग अल्कोहल का यूज करें: चूंकि ये किसी भी तरह का कोई अवशेष नहीं छोड़ती है, तेज़ी से सूख जाती है और चिपचिपे अवशेषों को बेअसर करने में सबसे अच्छी होतो है, इसलिए ये आपकी बेस्ट चॉइस हो सकता है। [३] अगर आपके पास में रबिंग अल्कोहल नहीं है, तो आप वोड्का यूज कर सकते हैं। रम जैसी स्वीट अल्कोहल को अवॉइड ही करें, क्योंकि ये अपने पीछे अपने खुद के अवशेष को छोड़ सकती है।
    • एक रैग या कपड़े को अल्कोहल से नम कर लें और सर्फ़ेस पर तेज़ी से रब करें।
    • करीब 15 मिनट्स रब करने के बाद, बचे हुए अवशेष की जांच करने के लिए, सर्फ़ेस को देखें। जब तक सर्फ़ेस पूरी तरह से साफ न हो जाए, तब तक इसे करना जारी रखें।
  4. Watermark wikiHow to स्टिकर के अवशेष निकालें (Remove Sticker Residue)
    नॉन-पोरस (बिना सुराख वाली) सर्फ़ेस पर कुकिंग ऑइल यूज करें: चिपचिपे अवशेष के ऊपर जरा सा कुकिंग ऑइल सोखने देने से, आपके लिए इसे निकालना और आसान बन जाएगा। चूंकि इसमें कई स्ट्रॉंग केमिकल्स की कमी होती है, इसलिए ये ज्यादा सेंसिटिव स्किन के ऊपर सही हो सकता है। हालांकि, कुछ ऑइल को एब्जोर्ब कर लेंगे और धब्बा भी छोड़ देंगे; लकड़ी या कपड़े जैसी पोरस सर्फ़ेस को अवॉइड करें। अगर आप कन्फ़्यूजन में हैं, तो अपने सर्फ़ेस के एक छोटे, अस्पष्ट स्पॉट पर ऑइल को टेस्ट करें। अगर ये बिना कोई दाग या निशान छोड़े साफ कर देता है, तो फिर आप आगे बढ़ सकते हैं।
    • एक पेपर टॉवल पर ऑइल लें और उसे सर्फ़ेस के ऊपर रख दें।
    • अब ऑइल के चिपचिपे अवशेष पर सोखने तह इंतज़ार करें।
    • पेपर टॉवल हटा लें और अवशेष को स्क्रेप या रब करके निकाल लें। [४]
  5. Watermark wikiHow to स्टिकर के अवशेष निकालें (Remove Sticker Residue)
    कुकिंग ऑइल के साथ में मिला हुआ बेकिंग सोडा एक ऐसा पेस्ट बनाएगा, जिसे आप किसी सर्फ़ेस से स्टिकर के अवशेष निकालने के लिए यूज कर सकते हैं। अपनी उँगलियों का यूज करते हुए, स्टिकर के अवशेष के ऊपर पेस्ट को रब करें। अब बेकिंग सोडा और कुकिंग ऑइल, सर्फ़ेस को स्क्रेच किए बिना ही स्टिकर के अवशेष को अपने साथ में खींचकर ले आएंगे। एक बार जैसे ही स्टिकर के अवशेष बाहर निकल आएँ, फिर एक पेपर टॉवल से एक्सट्रा पेस्ट को साफ कर लें।
    • बचे हुए पेस्ट को आप एक प्लास्टिक बैग में स्टोर करके रख सकते हैं और बाद में फिर कभी इसे यूज कर सकते हैं।
  6. हालांकि इसके लिए अल्कोहल के मुक़ाबले जरा सी और ज्यादा मेहनत की जरूरत पड़ती है, स्टिकर के अवशेष पर विनिगर लगाने से, इसे निकालना आसान बन जाता है। [५] बेस्ट सोल्यूशन पाने के लिए, विनिगर को जरा से पानी में मिलाए जाने की पुष्टि कर लें। विनिगर को मार्बल, स्टोन, एल्यूमिनियम या कास्ट आयरन पर यूज न करें। इस तरह की सर्फ़ेस विनिगर से डैमेज हो सकती हैं। [६]
    • एक रैग या कपड़े को विनिगर से गीला कर लें और फिर सर्फ़ेस को तेज़ी से रब करें।
    • 15 सेकंड तक रब करने के बाद, कितना अवशेष बचा है, देखने के लिए, सर्फ़ेस को चेक करें। अब जब तक सर्फ़ेस पूरी साफ न हो जाए, तब तक रब करते रहना जारी रखें।
  7. Watermark wikiHow to स्टिकर के अवशेष निकालें (Remove Sticker Residue)
    कई सारे एसिडिक प्रोडक्ट्स के लिए एक सेफ आल्टर्नेटिव, पीनट बटर की ऑइलीनेस, चिपचिपे अवशेष को हटाने के लिए अच्छी होती है। [७] अगर आप किसी विशेष सर्फ़ेस के ऊपर किस प्रोडक्ट को यूज किया जाना चाहिए, को लेकर कन्फ़्यूजन में हैं, तो ऐसे में पीनट बटर आपके लिए सेफ चॉइस रहेगी।
    • चिपचिपी सर्फ़ेस के ऊपर पीनट बटर फैला लें और इसे 15 मिनट्स तक के लिए रहने दें।
    • पीनट बटर को साफ कर दें; अवशेष का ज़्यादातर हिस्सा इसके साथ में निकल आएगा। [८]
  8. गू गोन (Goo Gone) जैसे खास रूप से डिजाइन किए हुए प्रोडक्ट्स को यूज करें: इस प्रोडक्ट को खासतौर पर स्टिकर के अवशेष को निकालने के लिए डिजाइन किया गया होता है। ये किसी भी सर्फ़ेस के ऊपर यूज करने के लिए सेफ है, लेकिन ये अपने पीछे ऑइली अवशेष छोड़ जाता है। [९]
    • पैकेजिंग पर दिए हुए इन्सट्रक्शन्स को फॉलो करें। उसमें आपको मालूम हो जाएगा, कि ये प्रोडक्ट किन सर्फ़ेस के लिए सेफ है और साथ ही इसे किस तरह से यूज किया जाना चाहिए।
  9. चूंकि मेयोनीज़ में विनिगर और ऑइल दोनों ही शामिल होते हैं, इसलिए ये चिपचिपे अवशेष निकालने के लिए अच्छा रहता है। हालांकि, आपको इसे लकड़ी, प्लास्टिक और कपड़े जैसी पोरस सर्फ़ेस पर यूज करने से बचना चाहिए, क्योंकि ये इनके ऊपर धब्बे छोड़ सकता है। [१०]
    • स्टिकर के अवशेष के ऊपर मेयोनीज़ फैला लें।
    • अब जब तक कि अवशेष पूरी तरह से न चला जाए, तब तक सर्फ़ेस को रब करते रहें।

सलाह

  • दूसरे पॉसिबल क्लीनिंग एजेंट्स में WD-40, बाहर मिलने वाले प्रोडक्ट्स (proprietary products), स्प्रे डियोडरेंट या परफ्यूम, (नॉन-ऑइली) नेल वार्निश रिमूवर, लाइटर फ्यूल बगैरह शामिल है। बस एक बात ध्यान में रखें, कि प्रोडक्ट में जितने ज्यादा इंग्रेडिएंट्स होंगे, उनके द्वारा फेब्रिक, प्लास्टिक और लकड़ी जैसी एब्जोर्ब करने वाली सर्फ़ेस के ऊपर मार्क छोड़ने की संभावना भी उतनी ही ज्यादा रहेगी।
  • अच्छे स्क्रेपर्स प्लास्टिक यूटेन्सिल्स, ओल्ड क्रेडिट या बैंक कार्ड्स या पर्पस-मेड प्लास्टिक पेंट स्क्रेपर्स से बने हो सकते हैं।
  • एक पेपर टॉवल के ऊपर जरा सा नेल पॉलिश रिमूवर डाल दें और प्रभावित हिस्से को हल्के से रब करें। ये किसी भी एक्सट्रा एधेसिव को आसानी से निकाल देगा।
  • मेटल सर्फ़ेस को व्हाइट-आउट से कवर कर दें और फिर एक एरेज़र से रब करें। इससे चिपचिपा अवशेष बाहर आ जाएगा और सारे दाग भी हट जाएंगे।
  • अगर आप प्लास्टिक सर्फ़ेस पर से लेबल स्टिकर को स्क्रेप कर रहे हैं, तो सावधानी बरतें, क्योंकि लगातार स्क्रेप करते रहने की वजह से प्लास्टिक मटेरियल वीक हो सकता है।
  • अगर आपको समझ नहीं आ रहा है, कि साफ की जाने वाली सर्फ़ेस पर यूज करने के लिए कौन सा प्रोडक्ट सेफ है, तो सोपी वॉटर मत यूज करें, क्योंकि इसकी वजह से डैमेज हो सकता है।
  • क्लोरोक्स (Clorox) डिसइन्फेक्टिंग वाइप्स भी सही तरह से काम करती हैं।
  • आपके फोन या फोन केस के ऊपर मौजूद स्टिकर अवशेष को बहुत आसानी से, सिर्फ नेल पॉलिश रिमूवर में कॉटन बॉल को डिप करके और फिर उस एरिया पर रब करके साफ किया जा सकता है। नेल पॉलिश यूज की हुई सर्फ़ेस को बाद में साफ करना मत भूलें।
  • आप चाहें तो बस पाँच मिनट के अंदर साफ करने के लिए एक स्प्रे या नॉर्मल संसक्रीन भी यूज कर सकते हैं।
  • आप चाहें तो स्टिकर के अवशेष को हटाने के लिए हॉट सोपी वॉटर भी यूज कर सकते हैं।

चेतावनी

  • जब ऐसे किसी सब्सटेन्स को यूज कर रहे हों, जिसमें धुआँ निकलता हो, तो ध्यान से किसी अच्छे हवा वाले एरिया में ही इसे करे।
  • फ्लैमेबल (आग लग सकने लायक) प्रोडक्ट को बहुत सावधानी के साथ में हैंडल करें।
  • दाग बगैरह लग सकने के खतरे के बारे में जाँचने के लिए, हमेशा पहले किसी नजर न आने वाली जगह पर टेस्ट किया करें। कुछ मामलों में, जैसे कि इन सब्स्टेंसेस को प्लास्टिक सर्फ़ेस के ऊपर अप्लाई करने से, सर्फ़ेस के ऊपर ऑइल/अल्कोहल से नुकसान पहुँच सकता है या कलर भी बदल सकता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • क्रेडिट कार्ड, नाइफ (चाकू) या सीजर्स (कैंची)
  • मास्किंग टेप
  • वेट वाइप्स या हैंड वाइप्स
  • क्लीनिंग रैग या पेपर टॉवल
  • अल्कोहल, कुकिंग ऑइल या विनिगर
  • हॉट वॉटर
  • डिशवॉशिंग डिटर्जेंट
  • बड़ा बाउल

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

स्टिकर के जिद्दी अवशेष को निकालने के लिए, सबसे पहले अपनी उँगलियों से जितना हो सके, उतने अवशेष को कुरेदकर निकाल लें। फिर, प्लास्टिक के चाकू या फिर क्रेडिट कार्ड की किनार से बाकी के अवशेष को कुरेदकर निकाल लें। आप चाहें तो एक स्पंज की खुरदुरी वाली साइड की मदद से भी अवशेष को स्क्रब कर सकते हैं या फिर पेंसिल इरेज़र की मदद से उसे रगड़ सकते हैं। उस चीज को पहले गरम, साबुन वाले पानी में डुबोने से उसके अडेसिव या चिपकने वाले पदार्थ को लूज करने में मदद मिलेगी और साथ ही स्टिकर के अवशेष को निकालना भी आसान बन जाएगा। या, अडेसिव को लूज करने के लिए आप हेयरड्रायर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। स्टिकर के अवशेष को सॉफ्ट करने के लिए रबिंग अल्कोहल, वोड्का, WD-40, ऑलिव ऑयल या विनेगर जैसे सॉल्वेन्ट का इस्तेमाल करना भी एक और दूसरा ऑप्शन होता है। सॉल्वेन्ट को कुछ मिनट के लिए लगा रहने दें, फिर अपनी उंगली से या किसी दूसरे टूल की मदद से अवशेष को कुरेदकर निकाल दें। वोड्का, पीनट बटर या फिर मेयोनीज़ इस्तेमाल करने के बारे में जानने के लिए, पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,२५६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?