आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि आपके स्नैपचैट फ्रेंड्स में से किसी एक को आप अपनी बेस्ट फ्रेंड्स की लिस्ट में कैसे ला सकते हैं, जो कि उन ख़ास 6 लोगों की लिस्ट है जिनके साथ आप सबसे अधिक बार बातचीत करते हैं।
चरण
-
समझें कि बेस्ट फ्रेंड लिस्ट कैसे काम करती है: स्नैपचैट पर सबसे अच्छे दोस्त बनाने के लिए, आपको अपने दूसरे दोस्तों से बात करने की तुलना में अपने कुछ बेस्ट फ्रेंड्स से ज्यादा बातें करनी होंगी।
- आपके दोस्त को भी उनके बाकी दोस्तों के मुकाबले आपसे ज्यादा बात करना होगा।
- यहाँ आपके ज्यादा से ज्यादा 6 बेस्ट फ्रेंड्स हो सकते हैं।
-
स्नैपचैट ओपन करें: स्नैपचैट एप्प को खोलें, जिसका लोगो एक सफेद भूत (जीव) के रूप में होता है और पीले बैकग्राउंड में होता है। अगर आपने लोग इन कर लिया है तो स्नैपचैट कैमरा खुल जायेगा।
- अगर आपने लोग इन नहीं किया है तो अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर LOG IN(लोग इन) पर क्लिक करें,
-
अपने ‘प्रोफाइल’ आइकॉन पर क्लिक करें: ये आपको स्क्रीन पर ऊपर बाएं कोने में दिखाई देगा। ऐसा करने पर आपका प्रोफाइल पेज खुल जायेगा।
-
क्लिक करें ऐड फ्रेंड्स : यह ऑप्शन आपको स्क्रीन के बीच में दिखाई देगा।
- अगर आप शारीरिक रूप से अपने दोस्त के पास ही हैं और उनके मोबाइल में स्नैपचैट ओपन है तो आप उन्हें अपने प्रोफाइल पेज के ऊपर देख सकते हैं।
-
सर्च बार में क्लिक करें: ये आपको स्क्रीन के सबसे ऊपर दिखाई देगी। आपके फ़ोन का कीबोर्ड पॉप अप होगा।
-
आपके दोस्त का यूजरनेम टाइप करें: ये स्नैपचैट के डेटाबेस में सर्च करेगा। अब आपको आपके दोस्त का यूजरनेम पेज के बीच दिखाई देगा।
-
क्लिक करें + ऐड : यह आपको आपके दोस्त के यूजरनेम के आगे दिखाई देगा। इससे आपका दोस्त आपकी फ्रेंड्स लिस्ट में आ जायेगा।
-
अपने दोस्त को भी अपनी तरफ से ऐड करने को कहें: एक बार आपके दोस्त आपको ऐड कर लेते हैं, तब आप उनसे अपने मन का कुछ भी भेज या शेयर कर सकते हैं।
-
कैमरा पेज पर वापस आयें: अगर आपने पहले ये नहीं किया है तो स्क्रीन के ऊपर बायें कोने में “बैक” बटन पर क्लिक करें। इससे आप प्रोफाइल पेज पर पहुँच जायेंगे। इसके बाद अपनी प्रोफाइल पेज को बंद करने के लिए X पर क्लिक करें।
-
एक स्नेप(फोटो) लें: कैमरे को जिस चीज को भेजना चाहते हैं उसकी तरफ पॉइंट करें, फिर गोलाकार बटन “कैप्चर” पर क्लिक करें।
- अगर आप वीडियो स्नेप लेना चाहते हैं, “कैप्चर” पर क्लिक करके होल्ड करें जब तक आपकी रिकॉर्डिंग ख़त्म ना हो जाये उसके बाद छोड़ दें।
-
”सेंड” आइकॉन पर क्लिक करें: ये ‘ब्लू और व्हाइट कलर एरो’ के आकार का होगा जो कि स्क्रीन के नीचे दाईं तरफ होगा। ऐसा करने पर आप अपनी फ्रेंड्स लिस्ट में आ जाएँगे।
- अगर आप इफेक्ट्स डालना चाहते हैं तो भेजने से पहले आप डाल सकते हैं।
-
दोस्त को सेलेक्ट करें: अपने दोस्त का नाम डालें जिसे आप स्नेप भेजना चाहते हैं।
- अभी के लिए बाकी दोस्तों को ना भेजें क्यूँकि आपका पहला लक्ष्य है अपने दोस्तों को बेस्ट फ्रेंड्स लिस्ट में लाना।
-
”सेंड” आइकॉन पर क्लिक करें: ये एक ब्लू-व्हाइट एरो होगा और स्क्रीन के नीचे-दाईं तरफ आपको दिखाई देगा। इससे आपका स्नेप आपके दोस्त को सेंड हो जायेगा।
- अगर आपका स्नेप बेस्ट फ्रेंड लिस्ट स्कोर में काउंट हो तो उसके लिए, आपके दोस्त को आपका स्नेप ओपन करना होगा।
-
उसी यूजर को और फोटोज और वीडियो स्नैप्स भेजें: जिसे आप बाकी लोगों से ज्यादा स्नैप्स भेजते हैं वो यूजर आपके बेस्ट फ्रेंड्स लिस्ट में आ जायेगा।
- आप उसे जितने ज्यादा स्नैप्स भेजते हैं उतनी जल्दी वो आपकी बेस्ट फ्रेंड लिस्ट में आ जायेगा।
-
इस बात का ध्यान रखें कि वो भी आपको स्नैप्स भेजता रहे: वो दोस्त आपकी बेस्ट फ्रेंड्स लिस्ट में आ जायेगा, लेकिन उस यूजर को भी उसके बाकी दोस्तों से ज्यादा आपको स्नैप्स भेजना होगा।
-
फ्रेंड्स पेज ओपन करें: कैमरा पेज में लेफ्ट से राइट की तरफ स्वाइप करें, यहाँ पर आपके सामने एक ऐसी लिस्ट आ जानी चाहिए जिन्हे आप अक्सर स्नैप्स(recently snapped friends) भेजते हैं।
-
अपने दोस्त के साथ चैट ओपन करें: अपने दोस्त का नाम खोजें, नाम के ऊपर लेफ्ट से राइट स्वाइप करें, इससे उनका चैट पेज ओपन हो जायेगा।
-
मैसेज लिखें: जो आप अपने दोस्त को भेजना चाहते हैं लिखें।
- आप चाहें तो “फोटोज” आइकॉन पर क्लिक करके अपने मोबाइल की गैलरी से फोटोज भी भेज सकते हैं।
-
क्लिक करें सेंड : ऐसा करने पर आपका स्नेप आपके दोस्त को पहुँच जायेगा, जो कि आपके दोस्त अपने मोबाइल में स्नैपचैट में जाकर ओपन करके देख सकते हैं।
- किसी किसी एंड्राइड फ़ोन्स में सेंड की जगह ऐसा निशान ✓ होगा।
-
अपने दोस्तों से अक्सर बातें करते रहें: जितने ज्यादा चैट्स आपके बीच होंगी उतनी जल्दी आप एक दूसरे की बेस्ट फ्रेंड्स लिस्ट में आ सकेंगे।
सलाह
- आपकी बेस्ट फ्रेंड्स लिस्ट एक दिन में कई बार बदल सकती है अगर आप कई दोस्तों को स्नेप करते हैं।
- अगर आपके बेस्ट फ्रेंड्स के नाम में इमोजी(भावात्मक छोटे चित्र) है तो आपके बेस्ट फ्रेंड को भी आपके नाम में वही इमोजी दिखाई देगा।
चेतावनी
- आप आपके स्नैपचैट के अंदर अपनी बेस्ट फ्रेंड्स लिस्ट को एडिट नहीं कर सकते।