आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

नए स्केट्स अगर आपके पैर में ठीक से फिट नहीं होते हैं तो आपके पैरों में दर्द हो सकता है या लाल चक्कते बन सकते हैं। अच्छी बात ये है कि आप उनको बेक करके उनके मटेरियल को नरम बना सकते हैं और उनको अपने पैर के मुताबिक शेप (shape) या मोल्ड (mold) कर सकते हैं। इस तरह आप उनको काफी समय तक पहनकर अनुकूलित करने के बजाय पहले ही एक आरामदेह नाप का बना सकते हैं। अधिकांश हॉकी स्टोर्स कुछ पैसे लेकर स्केट्स को आपके लिए बेक करते हैं। लेकिन अगर आप ये खुद करना चाहें तो यहाँ पर दी गयी कुछ आसान स्टेप्स का पालन करें।

भाग 1
भाग 1 का 2:

ओवन में बेक करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ओवन को 79 °C (175 °F) के टेम्प्रेचर तक गर्म या प्री-हीट हो जाने दें: स्केट के मटेरियल को ढीला करने के लिए आपको उसे इतना गर्म करना है कि उसके कण नरम हो जाएँ लेकिन उसका मटेरियल खराब न हो। इसके लिए 79 °C (175 °F) का टेम्प्रेचर बिल्कुल ठीक है क्योंकि इतनी गरमाई से स्केट के ऊपर का प्लास्टि गलेगा नहीं। [१]
    • अगर आपके पास एक ओवन थर्मामीटर हो तो आप उसे यूज़ करें। कभी-कभार ओवन सही गरमाई नहीं डिस्प्ले करता है। एकदम सही टेम्प्रेचर जानने के लिए आप टेम्प्रेचर को एक थर्मामीटर की मदद से दोबारा चेक करें।
  2. ज्यादातर जब ओवन प्री-हीट हो जाते हैं तो वे कोई संकेत देते हैं। कुछ ओवन्स में से आवाज़ आती है और बाकियों में एक छोटी सी लाइट होती है जो बुझ जाती है। आप ओवन के दरवाजे को कसके बंद करें ताकि उसमें से गर्म हवा बाहर न निकल जाये।
    • अगर आप स्केट को बेक करते समय उस पर लगातार गरमाई लगायेंगे तो वह हमेशा के लिए खराब हो सकता है। लेकिन जब आप उसे प्री-हीट करे हुए ओवन में रखेंगे तो उसमें और गरमाई नहीं उत्पन्न हो रही होगी इसलिए स्केट बेक होगा लेकिन टूटेगा नहीं। [२]
  3. आप एक स्केट को बेकिंग ट्रे पर रखें और उसकी टंग (tongue) को ढीला करें: हॉकी स्केट्स बहुत बड़े होते हैं और अधिकांश ओवन्स में एक बार में केवल एक ही स्केट फिट होता है। यदि आप दोनों स्केट्स को किसी तरह से ओवन में फिट कर भी लेते हैं तो भी आपको स्केट्स को एक-एक करके ही बेक करना चाहिए। इस तरह आपको कम टेंशन होगी, खासतौर से यदि आप पहली बार स्केट को बेक कर रहे हैं। आप उसकी सारी लेसेस (laces) खोलें और स्केट के बीच में रखें, फिर टंग को ढीला करें। [३]
    • अगर आप बेक करने से पहले टंग को ढीला नहीं करेंगे तो उसे मोल्ड करते समय आपको उसमें अपने पैर को फिट करने में परेशानी हो सकती है।
  4. आपको टाइमर सेट करना चाहिए ताकि आपको समय का ध्यान रहे। [४] जब स्केट तैयार हो जायेगा तो आपको हल्की सी प्लास्टिक की सुगंध आयेगी और जूता नरम हो जायेगा। आपको जूते को तुरंत बाहर निकालना चाहिए और मोल्ड करने की प्रक्रिया को शुरू करना चाहिए।
    • जब बेक करने का आधा समय बीत जाये तो आप एक बार चेक करें कि सब कुछ ठीक से हो रहा है। आप ओवन का दरवाजा खोलें और स्केट के बाहर के मटेरियल को हल्के से दबाकर देखें कि वह नरम हुआ है कि नहीं।
    • आपको स्केट्स को ज़रूरत से ज्यादा नहीं बेक करना चाहिए वरना वे हमेशा के लिए बर्बाद हो जायेंगे।
भाग 2
भाग 2 का 2:

स्केट्स को शेप (shape) या मोल्ड (mold) करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आमतौर पर स्केट करते समय आप जो मोज़े पहनते हैं उन्हें पहनें: अपने स्केट को पहनकर देखते समय आप जो मोज़े पहनेंगे, वे कितने मोटे हैं, उसके मुताबिक आपके स्केट का समग्र शेप बदल सकता है। सामान्य रूप से आप जो स्केट करते समय मोज़े पहनते हैं उन्हें पहनें ताकि सबसे परिशुद्ध शेप बने।
  2. स्केट को ओवन से निकालकर सीधे एक कुर्सी के पास ले जाएँ: स्केट को मोल्ड करते वक्त, समय सबसे ज्यादा महत्व रखता है। स्केट जैसे-जैसे ठंडा होगा मोल्ड होता जायेगा इसलिए आपको जल्दी से रेडी होना चाहिए। [५]
  3. उसकी टंग को सामने मोड़ें और अपने पैर को स्केट के अंदर रखें: अपने पैर को स्केट के अंदर स्लाइड करें और पक्का करें कि आपकी हील स्केट के पीछे के हिस्से पर है। अपने पैर को स्केट के अंदर ठीक से बैठाने के लिए स्केट को जमीन पर दो-चार बार थपथपाएं। [६]
    • अगर स्केट सही टेम्प्रेचर तक गरम हुआ है तो वह हल्का गर्म होगा लेकिन इतना गर्म नहीं होगा कि आप जल जाएँ।
  4. टंग को वापस अपने पैर पर लायें और स्केट की लेस बांधें: अपने पैर को स्केट के अंदर रखने के बाद आप उसकी टंग को वापस अपने पैर रखें ताकि वह अपनी जगह पर ठीक से बैठ जाये। टंग को उसकी पोज़ीशन में सेट करने के बाद आप स्केट की लेस बांधें, जैसे आप सामान्य रूप से स्केट करते समय करते हैं। उसे इतना टाइट होना चाहिए जितना आपके लिए आरामदेह हो। [७]
  5. 15 मिनट तक इंतज़ार करें और स्केट को मोल्ड होने दें: जब स्केट आपके पैर के चारोंओर मोल्ड हो रहा हो तब आप अपने पैर को स्थिर रखें। धीरे-धीरे स्केट का मटेरियल आपके पैर के चारोंओर सख्त होने लगेगा और आपके पैर के शेप का हो जायेगा। [८]
    • यदि वह कम्फर्टेबल हो तो आप अपनी हील को कुर्सी के नीचे रखें या टक करें और ब्लेड के सामने के किनारे को जमीन पर छुआएं। ये, स्केट करते समय आपके पैर का जो शेप होता है उसके समान होगा। ऐसा करने से स्केट ज्यादा अच्छी फिटिंग वाला बनेगा।
    • अगर आप चाहते हैं कि स्केट ज्यादा चौड़ा हो तो आप उसे पहनकर खड़े हो जाएँ। इससे स्केट का मटेरियल बाहर की तरफ फैल जायेगा। स्केट को पहनकर इधर-उधर चलें। जब आप खड़े हों तो पूरे स्केट पर बराबर से वजन डालें।
  6. 15 मिनट बाद स्केट की लेस खोलें और उसे उतारें। फिर दोबारा उसकी लेस बांधें। उसके बाद उसे एक ठंडी जगह पर 24 घंटे के लिए रखें और उसके मटेरियल को सख्त हो जाने दें। [९]
    • अगर आप शेप करने के बाद स्केट को पर्याप्त समय के लिए नहीं छोड़ेंगे और जल्दी पहन लेंगे तो हो सकता है कि उसे मोल्ड करना बेकार हो जाये या वह खराब हो जाये।
  7. पहले स्केट को बेक और मोल्ड करने के बाद आप दूसरे स्केट के साथ दोबारा पूरी प्रक्रिया को करें। एक बार में एक स्केट को बेक करना सबसे अच्छा है। इस तरह आप उसे मोल्ड करने के काम पर ठीक से फोकस कर सकते हैं और सबसे बढ़िया शेप दे सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८४३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?