PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

थीम पार्टियाँ (theme parties) बड़ी लोकप्रिय और मजेदार होती हैं | आपको कोई सन 80 के दशक की थीम पार्टी में बुलाता है, और आपको उस पार्टी में क्या पहनना है, कैसे तैयार होना है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है | इसलिए यहाँ हम आपके लिए कुछ टिप्स लाये हैं, जिनको अपनाकर आप 1980 के समय वाले लुक को पुनर्जीवित कर देंगे, और आप बड़ा ही मजेदार और शानदार अनुभव करेंगे | आपका यह बढ़िया लुक आपको सबसे घुलने-मिलने में मदद तो करेगा ही, बल्कि इससे आप पार्टी की चर्चा का विषय बन जाएंगे!

विधि 1
विधि 1 का 4:

पुराने समय के कपड़े खोजें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 80 के दशक की स्टाइल के कपड़े ढूँढने का सबसे सही तरीका है कि आप उस समय के वास्तविक कपड़े ढूंढें | कपड़ों की किफायती दुकानों पर ऐसे भड़कीले, पुराने स्टाइल के कपड़ों का खजाना छुपा रहता है, इसलिए आपको सबसे पहले यहीं ढूँढना चाहिए |
  2. 80 के दशक के वह आइटम खोजें जो अधिक पापुलर थे, जैसे कि जैकेट, पेराशूट पैंट्स, [१] डाय की हुई जींस, जिन शर्ट्स पर बड़े लोगो बने हों, मिनिस्कर्ट्स, लेग वारमर्स, स्ट्रेचिंग वाले स्टिरअप्स पैंट्स (stirrups pants), वन पीस जंपर्स (jumpers), और डेनिम जैकेट |
  3. विभिन्न प्रकार के मटेरियल को मिलाकर कपड़े बनाना 80 के समय में बहुत लोकप्रिय था | आप भी ऐसे कपड़े ढूँढने की कोशिश करें जो लेदर, डेनिम, वेलवेट, वेलोर (velour), या लेस से बनाए गए हों | ऐसे मटेरियल देखें जो कंट्रास्ट मेचिंग (contrast matching) के हों |
    • यदि आपने 1980 के समय के कपड़े पसंद कर लिए हैं, तो वे उस समय के लग रहे हैं कि नहीं, यह जानने के लिए कपड़े की किफायती दाम के स्टोर के बड़े व्यक्तियों से सलाह लें |

    टिप्स: ब्राइट कलर वाले और निराले प्रिंट ढूंढें ।

  4. अपने पुराने रिश्तेदारों से 80 के समय के कपड़ों के बारे में पूछें: आप देखकर विस्मित हो जाएंगे कि आपके रिश्तेदारों के घर में या उनकी अलमारियों में ऐसे कपड़ों के ढेर लगे हैं | ऐसे कोई रिश्तेदार या पड़ोसियों से पूछें, जिनके यहाँ उस समय के 20-25 साल के टीन्स (teens) (जिनका जन्म 1960 के आस-पास हुआ हो) के कपड़े रखे हों, और वे आपको उधार देने के लिए तैयार हों |
विधि 2
विधि 2 का 4:

अपने बालों को स्टाइल करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वाल्यूम (volume) वाले बालों के साथ जाएँ या घर पर ही रुकें: 80 के समय फूले हुये बालों का फैशन चलता था | [२] जिन लड़कियों के स्ट्रेट (straight) बाल होते थे, वे उन्हें पर्म (perm) करवा लेती थीं, जिससे उनके बाल हमेशा के लिए कर्ल (curl) हो जाते थे | हालाँकि आप यदि चाहें, तो बालों को अस्थायी समय के लिए कर्ल कर सकते हैं, थोड़े धैर्य के साथ उनमें हेयरस्प्रे, कोम्ब करके अपने बालों को कंघी कर के वाल्यूम लाएँ | [३]
  2. क्रिम्पर, फ्लैट आयरन का ही एक विशेष प्रकार होता है, जिसकी हाई हीट आपके बालों को क्रिम्प कर के उन्हें वेव्ज (waves) में बदल देती है | क्रिम्पिंग करने में कुछ समय जरूर लगता है, लेकिन यह आपको एकदम 80 के समय का परफेक्ट लुक देगी, और इससे आपके सीधे बालों में वाल्यूम भी आ जाएगा | कर्लिंग आयरन से आप अपने बालों को कर्ल करें फिर उन्हें अपनी उँगलियों से फैला दें, और उनमें हेयर स्प्रे लगाने से आपके बाल और अधिक बड़े और फूले हुये दिखेंगे | [४]
  3. ऐसा माना जाता है कि मलेट हेयर स्टाइल पुरुषों (एक प्रतिष्ठित सिंगर बेली रे सायरस ने इसका उदाहरण प्रस्तुत किया) के लिए होती है, लेकिन उस समय महिलाएँ भी अपने बालों में मलेट स्टाइल करवाती थीं |
    • आप सबको अपनी हेयर स्टाइल के बारे में जरूर बताएं, कि वह आगे से फॉर्मल और पीछे बड़े बाल हैं, यानि पार्टी स्टाइल है जिसे “मलेट हेयरस्टाइल” कहते हैं |

    टिप्स: यदि आप अपने बाल मलेट स्टाइल में नहीं कटाना चाहती हैं, तो आप पार्टी के सामान वाले स्टोर से मलेट विग भी खरीद सकती हैं । आप एक बड़े बालों वाले विग को मलेट स्टाइल में भी काट सकती हैं ।

  4. आपके कर्ली बाल हों या स्ट्रेट, साइड पोनीटेल 80 के समय की अच्छी हेयर स्टाइल है | फूले हुये बाल हमेशा अच्छे लगते हैं, इसलिए यदि आप बालों को पोनीटेल बनाने के पहले कर्ल करें या उनमें कंघी करें और उसकी साइड पोनीटेल बना लें, तो यह आपको और ज्यादा वास्तविक लुक देगी |
विधि 3
विधि 3 का 4:

अपनी खुद की ड्रेस तैयार करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 80 का समय अलग-अलग प्रकार की स्टाइल्स के प्रयोगों का समय था | महिलाओं के कपड़े ऊपर साइड बड़े और नीचे तरफ छोटे होते थे | ऊपर बड़े साइज की शर्ट है तो उसके साथ बॉटम (bottom) में मिनीस्कर्ट पहनी जाती थी | [५] या फिर टाइट फिट पैंट या लेगी पहनती थीं |

    टिप्स: यदि आपके पास बड़े साइज के टॉप और छोटे साइज के बॉटम नहीं हैं, तो आप अपने पैरेंट्स की अलमारी में देखें (उनके पास 80 के समय के सही कपड़े मिलेंगे) । बॉटम के लिए अपने छोटे भाई-बहनों के कपड़े देखें, वे आपको छोटे और टाइट होंगे, उनसे लेकर पहनें ।

    टिप्स: यदि आपके पास बड़े साइज की स्वेटशर्ट (sweatshirt) है, तो उसके नेक को काट देने पर यह शोल्डर से फैल जाएगी और सन 80 का लुक देगी । आप टेंक टॉप (tank top) और उसके अंदर स्पोर्ट्स ब्रा पहनें, और ब्राइट कलर को महत्व दें ।

  2. उस समय शोल्डर पेड्स वाली स्टाइल महिलाओं के ड्रेसेस में बड़ी प्रसिद्ध थी | बड़े शोल्डर अच्छे माने जाते थे | इसलिए यदि आपके शर्ट्स में शोल्डर पेड्स नहीं हैं, तो आप अपनी शर्ट में अलग-अलग प्रकार के शोल्डर पेड्स भरकर ट्राइ कर सकते हैं | [६]
  3. बहुत सारे 80 के समय के फैशन के शौकीन लोग बोल्ड और भड़कीले कलर को मैच कर के पहनते थे | निओन (neon) कलर उस समय बहुत पापुलर रहा |
    • अपने टॉप और बॉटम को मैच करें और कंट्रास्ट कलर की ज्वेलरी मैच करें: अपनी कंट्रास्ट मैचिंग से पार्टी में धूम मचा दें | उदाहरण के लिए, इलेक्ट्रिक ब्लू पैंट्स और ब्राइट येलो टॉप और पिंक बेल्ट के साथ लाइटवेट ईयरिंग्स बहुत जँचते हैं |
    • ब्राइट कलर की कंट्रास्ट मैचिंग करें: यदि आपके पास इस तरह की मैचिंग के ड्रेसेस नहीं हैं, तो अलग-अलग प्रकार के ब्राइट कलर्स भी साथ में मिलाकर मैचिंग बना सकते हैं | [७]
    • ब्राइट कलर के टाइट्स मिनि स्कर्ट के नीचे पहनें, टाइट्स के ऊपर अलग-अलग कलर के लैगवार्मर्स पहनें |
  4. 80 के समय का शातिर लुक पाने का एक और तरीका है कि आप ज़्यादातर ब्लैक कलर पहनें और डेनिम पहनें |
    • कम से कम दो डेनिम के अलग-अलग आइटम पहनें | आमतौर पर पुरुष डेनिम पैंट्स के साथ डेनिम जैकेट पहनते थे | [८] महिलाएँ मिनिस्कर्ट के साथ डेनिम जैकेट पहनती थीं | पुरुष और महिलाएँ दोनों ही अक्सर डेनिम जैकेट के नीचे टाइट शर्ट पहनते थे |
    • डेनिम के साथ लेस वाले आइटम पहनें | डेनिम के लेस वाले टॉप को डेनिम जींस या मंकी वॉश जींस या मिनिस्कर्ट के साथ पहनने से 80 के समय का क्लासिक लुक आएगा | अलग-अलग टाइप के मटेरियल के कपड़े पहनने से आपको 80 के समय का हूबहू स्टाइल मिलेगा |
  5. 1980 के समय में एथलेटिक कपड़े बड़े पापुलर हुआ करते थे | हालाँकि आजकल के मॉडर्न एथलेटिक कपड़ों से उस समय के एथलेटिक कपड़े ज्यादा मैचिंग वाले होते थे |
    • 80 के समय के एथलेटिक कपड़े पहनने का एक दूसरा तरीका यह है, कि आप उस समय के वर्कआउट वाले कपड़े पहनें: लिओटर्ड (leotard), टाइट्स, और लेगवार्मर्स | इन सभी के ब्राइट कलर बहुत अच्छे लगते हैं |

    टिप्स: पफी (puffy) एथलेटिक पैंट्स के साथ मैचिंग की जैकेट और साथ में स्निकर्स (sneakers) आपके लिए 80 के समय का बढ़िया लुक हो सकता है । हालाँकि वेलवेट या वेलोर स्वेट के सेट्स ढूँढने में कॉफी मुश्किल होगी, पर ये बेहतर रहेंगे ।

विधि 4
विधि 4 का 4:

अपने लुक के लिए एसेसरीज (accessories) भी पहनें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बिना उँगलियों वाले ग्लव्ज उस समय बहुत पापुलर थे, इन्हें ज्यादा शातिर लुक पाने के लिए खासतौर पर डेनिम और लेस वाले ड्रेसेस के साथ पहनते थे | [९] लेस वाले ग्लव्ज बढ़िया रहेंगे, पर कोई भी ग्लव्ज चल जाएंगे |
  2. यह जरूरी नहीं है की दोनों ईयरिंग्स मैच करें | दो अलग-अलग टाइप के ईयरिंग्स पहनें | उस समय यह पुरुष और महिलाएँ दोनों के लिए पहनना पापुलर थे | [१०] आप ब्राइट कलर के मैच कर के पहन सकते हैं या आपके ड्रेस से कंट्रास्ट मैच भी चल जाएंगे, दोनों ही बढ़िया रहेंगे | यदि आपके पास चंकी या फेदर वाले ईयरिंग्स नहीं हों, तो गोल्ड के लटकने वाले ईयरिंग्स भी आपके कम आ जाएंगे |
  3. बहुत सारी लड़ियों वाला चंकी नैकलेस, आपके 80 के समय वाले फैशनदार लुक को पूरा करने में मदद करेगा | उस समय मोटी चेन या मोती वाले हार पापुलर थे, और क्रूसिफिक्स (crucifix) भी उनमें शामिल थे | आप ज्यादा नैकलेस पहनें तो बढ़िया होगा | आप अलग-अलग टाइप की बहुत सारी चूड़ियाँ पहने सकते हैं, और कंट्रास्ट मेटल का चंकी ब्रेसलेट भी पहनें |
  4. प्लास्टिक रिम (plastic rim) वाला बड़ा चश्मा उस समय दिन में और रात में घर और बाहर पहनना बड़ा पापुलर था | बच्चों वाले सस्ते चश्मे के साथ ब्राइट ईयरिंग्स बिल्कुल 80 के समय वाले पापुलर लुक के समान लगेंगे | इसके अलावा गोल्ड-रिम वाले चश्मे भी बड़े पापुलर हुआ करते थे, ये आपको पार्टी के सामान वाले स्टोर पर मिल जाएंगे | [११]
  5. 80 के समय के मेकअप में डार्क कलर की लिपस्टिक (महिलाओं और शातिर पुरुषों) के लिए और बहुत ब्राइट आई-शैडो पापुलर था | [१२] आई-शैडो को अपनी पूरी पलकों से लेकर आई-ब्रो के कोने तक लगाएँ | 80 के समय की कुछ सेलिब्रिटीस एक बार में आई-शैडो के दो-तीन कलर लगाकर आजमाती रहती थीं |
  6. अपने बालों में चौड़ा स्वेटबैंड (खासतौर पर मलेट के ऊपर) पहनने से आपको 80 के समय वाला लुक मिलेगा | यह बैंड 80 के समय के वर्कआउट वाले ड्रेसेस के साथ अच्छा लगता है: या तो इसे वेलोर स्वेटसूट के साथ या लिओटर्ड या टाइट्स या लैगवार्मर के साथ मैच कर के पहनें |

सलाह

  • यदि आपके पास इनमें से कोई ड्रेस नहीं है, तो उसे कोई उसी के समान कपड़े को बदलकर बनाएँ, जैसे कि यदि आपके पास लैगवार्मर्स नहीं हैं, तो आप घुटने तक लंबे वाले मोजों से इसे बना सकते हैं |
  • कुछ अलग हटके और मजेदार-सा करने के लिए निओन पिंक, डार्क रेड, या डार्क पर्पल लिपस्टिक लगाएँ |
  • अपने 80 के लुक को बढ़ा-चढ़ाकर बनाएँ | क्योंकि 80 के समय वाली थीम पार्टी रखने का उद्देश्य मस्ती और पागलपन करना है |
  • आप अपने नैल्स को चमकीला बनाए के लिए ब्राइट कलर के नैलपॉलिश लगाएँ, ऑरेंज, ग्रीन और येलो सभी कलर बढ़िया हैं | नैलपॉलिश के कलर आपके ड्रेस से अलग हों |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७६९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?