PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

लॉक्ड (Locked) लेअर्स सुनिश्चित करती हैं कि आप ऑरिजिनल इमेज या अपने वर्क के सेक्शन में गलती से कोई बदलाव न कर दें। यही कारण है कि आपके द्वारा ओपन की जाने वाली कोई भी इमेज शुरू से "background layer" के नाम से लॉक्ड रहती है। Photoshop नहीं चाहता है कि आप ऑरिजिनल फोटो को गलती से खराब कर दें। हालाँकि इसका मतलब यह नहीं है कि लॉक्ड लेअर्स को अडजस्ट करने के कोई तरीक़े नहीं हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

बैकग्राउंड लेअर को अनलॉक करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसी कोई चेंज या सेटिंग नहीं है जिससे आप इमेज को ओपन करने से पहले बैकग्राउंड लेअर को अनलॉक कर सकें। बस इमेज को नोर्मल रूप से ओपन करें।
  2. यह लेअर्स के नाम से आपकी स्क्रीन के दाएँ में एक लम्बा बॉक्स है। आप इमेज की "Background" की शुरुआत से लेकर छोटे थम्बनेल भी देखेंगे। बैकग्राउंड के बग़ल में एक छोटा पैडलॉक जैसा आइकन होना चाहिए जो बताता है कि लेअर लॉक्ड है।
    • ' ट्रबलशूटिंग: I don't see "Layers:" टॉप बार में "Window" क्लिक करें। सुनिश्चित करें कि "Layers" चेक की हुई है। यदि ऐसा है, और पेलेट अभी भी ओपन नहीं है, तो "Window" → "Workspace" → पर क्लिक करें और "Essentials" दबाएँ। अभी भी समस्या हो रही है? "Painting" को रीसेट करें और उस पर क्लिक करें। [१]
  3. बैकग्राउंड के अनलॉक वर्ज़न का डूप्लिकेट बनाने के लिए लेअर पर क्लिक करें और Ctrl/Cmd + J दबाएँ: यह शायद सबसे सुरक्षित तरीक़ा है, क्योंकि यह कुछ गलत हो जाने पर आपके लिए एक बढ़िया ऑरिजिनल कॉपी को सेव करता है। PC यूज़र्स के लिए, बैकग्राउंड लेअर के हाईलाइट होने पर Ctrl+J दबाएँ। Mac यूज़र्स के लिए, यह Cmd+J है। आपकी नई लेअर अनलॉक हो जाएगी और एडिट होने के तैयार हो जाएगी।
    • आप टॉप बार से "Layers" पर भी क्लिक कर सकते हैं, फिर "Duplicate Layer" पर क्लिक करें।
  4. बैकग्राउंड लेअर को रीनेम करने और इसे अनलॉक करने के लिए डबल-क्लिक करें: बस लेअर के टाइटल, "Background" पर डबल-क्लिक करें और इससे लेअर को रीक्रीएट करने के लिए छोटा बॉक्स ओपन हो जाएगा। इस बॉक्स से, आप:
    • नेम चेंज
    • ब्लेंडिंग मोड सेट
    • ऑर्गनिज़ेशन के लिए लेअर को कलर कोड
    • लेअर की बेस ओपैसिटी (opacity) सेट कर सकते हैं। [२]
  5. एक अनलॉक्ड रिप्लेसमेंट लेअर को क्रीएट करने के लिए "Layer" पर फिर "New Layer from Background" पर क्लिक करें: टॉप बार में, टॉप के पास राइट ऑप्शन "Layer" होना चाहिए। सरल और आसान तरीक़े से, यह आपकी बैकग्राउंड लेअर को एक बिल्कुल नई लेअर से बदल देता है। आपके पास एक खाली बैकग्राउंड नहीं, बस एक अनलॉक्ड सेक्शन होगा।
विधि 2
विधि 2 का 2:

लॉक्ड और अनलॉक्ड लेअर्स की ट्रबलशूटिंग

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप लेअर को बदल नहीं सकते हैं या नई लेअर को ऐड नहीं कर पाते हैं तो तुरंत "Color Settings" चेक करें: कुछ फ़ाइल फ़ॉर्मैट, खासकर "Indexed Color", Photoshop के साथ बिलकुल कम्पैटिबिलिटी नहीं रखते हैं। अच्छी बात है कि, फुल लेअर कंट्रोल को ओपन करके, उन्हें जल्दी चेंज किया जा सकता है:
    • Photoshop के टॉप बार से "Image" पर क्लिक करें: आपकी इमेज पहले से ओपन होनी चाहिए।
    • "Mode" पर क्लिक करें।
    • अपनी कलर सेटिंग्स को टेम्परेरिली कुछ और पर सेट करने के लिए "RGB Color" पर क्लिक करें।
  2. लेअर्स पेलेट में छोटे पैडलॉक पर क्लिक करके लेअर को री-लॉक करें: लेअर के पेलेट में ऐक्चूअल लेअर्स के ऊपर कई बटन होते हैं। पैडलॉक पर क्लिक करने से कोई भी लेअर (या लेअर्स, क्योंकि आप एक बार में Ctrl/Cmd-Click को मल्टिपल बार दबा सकते हैं) लॉक हो जाएगी जिसे आपने हाईलाइट किया है। यह इसे अनलॉक भी कर देगी। ध्यान रखें, हालाँकि यह बैकग्राउंड लेअर पर कभी काम नहीं करेगा। [३]
  3. लेअर्स को जल्दी लॉक और अनलॉक करने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट यूज़ करें: लेअर्स को लॉक करने का कीबोर्ड शॉर्टकट Ctrl/Cmd + / है। इससे सभी सेलेक्ट की हुई लेअर्स लॉक और अनलॉक हो जाती हैं।
    • Mac: Cmd + /
    • PC: Ctrl + / [४]
  4. Ctrl/Cmd + Alt/Opt + / से बैकग्राउंड के अलावा सभी लेअर्स को अनलॉक करें: यह शॉर्टकट, बैकग्राउंड के अलावा सभी को एडिटिंग के लिए ओपन कर देता है। ध्यान दें, हालाँकि शुरू से लॉक्ड बैकग्राउंड लेअर पर असर नहीं होगा। आपके सिस्टम पर निर्भर करते हुए, शॉर्टकट्स कुछ इस प्रकार हैं:
    • Mac: Cmd + Opt + /
    • PC: Ctrl + Alt + / [५]
  5. कॉम्प्लेक्स एडिटिंग के लिए लेअर के कुछ पोर्शन को लॉक करें: आप असल में सटीक एडिटिंग के लिए लेअर के कुछ हिस्से को लॉक कर सकते हैं। ये बटन पैडलॉक बटन के ठीक बग़ल में होते हैं, और आपके द्वारा उन पर माउस रखने पर उनके नाम डिस्प्ले होंगे। ट्राई करें:
    • Lock Transparent Pixels: आइकन एक चेकरबोर्ड है। इससे ऐसा होता है ताकि आप लेअर में किसी भी ट्रैन्स्पेरेंट चीज को एडिट न कर सकें, जिसका मतलब है कि लेअर के नीचे कुछ भी गलती से प्रभावित नहीं होगा।
    • Lock Image Pixels: आइकन एक पैंटब्रश है। आप कुछ भी नहीं बल्कि लेअर के ट्रैन्स्पेरेंट हिस्से को एडिट कर सकते हैं।
    • Lock Pixel Position: आइकन एक क्रॉसरोड है। आपको लेअर को बिलकुल भी मूव करने से रोकता है, हालाँकि आप अभी भी पैंट, री-कलर, और टेक्स्ट को ऐड कर सकते हैं। [६]

सलाह

  • यदि "Layers" पैलेट आपके वर्कस्पेस में नहीं है, तो मेनू बार से Window पर क्लिक करें और "Layers" सेलेक्ट करें।

चेतावनी

  • बड़ी गलतियों को रोकने के लिए अपनी ऑरिजिनल इमेज या बैकग्राउंड की डुप्लिकेट कॉपी रखना लगभग हमेशा सबसे अच्छा होता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • Adobe Photoshop

संबंधित लेखों

अपने फोन को एक माइक के रूप में यूज करें
Excel में शीट्स को लिंक करें
किसी Excel शीट को अनप्रोटेक्ट करें
वर्ड में एक इंडेक्स बनाएँ (Create an Index in Word)
एमएस वर्ड (MS Word) में शब्दों को तिरछा करें
फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करें (File ko PDF mein convert karen)
MS Paint में एक इमेज बैकग्राउंड चेंज करें (ग्रीन स्क्रीन)
Microsoft Word में टेक्स्ट का ओरिएनटेशन बदलें
पावरपॉइंट डाउनलोड करें (PowerPoint download karen)
एक्सेल (Excel) में वॉटरमार्क डालें
एक्सेल में एक इन्वेंट्री (inventory) लिस्ट बनाएँ
वर्ड (Word) को पावरपॉइंट (PowerPoint) में बदलें
SQL सर्वर डेटाबेस बनाएँ (Create a SQL Server Database)
वर्ड में X बार सिंबल बनाएँ (Word mein X Bar symbol banaein)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८९० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?