PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको आपके विंडोज (Windows) कंप्यूटर के एक पेंट (Paint) प्रोग्राम का यूज करके किसी इमेज के लिए बैकग्राउंड चेंज करना सिखाएगी। भले ट्रेडीशनल MS Paint प्रोग्राम आपको एक ट्रांसपेरेंट इमेज बनाने नहीं देता है, आप चाहें तो आपकी इमेज में एक ऐसा सॉलिड कलर भर के एक ग्रीन स्क्रीन बैकग्राउंड तैयार कर सकते हैं, जिसे बाद में एक अलग इमेज से रिप्लेस किया जा सके। आप चाहें तो इमेज के यूज करने वाले सेक्शन को क्रॉप करने के लिए 3D का यूज कर सकते हैं, फिर सामने आई इमेज को बैकग्राउंड में पेस्ट कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

Paint यूज करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जिस इमेज के बैकग्राउंड को आप बदलना चाहते हैं, उसे सर्च करें: आप इस प्रोजेक्ट के लिए जिस इमेज को उपयोग में लाना चाहते हैं, उस इमेज पर जाएँ। आप कोई भी इमेज यूज कर सकते हैं, लेकिन यह ध्यान में रखें की हायर-रेसोल्यूशन इमेज के साथ काम करना ज्यादा आसान होगा।
  2. ऐसा करने से एक ड्रॉप-डाउन मेनू प्रॉम्प्ट होता है।
  3. को सिलैक्ट करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू के बीच के तरफ होता है। एक पॉप-आउट विंडो दिखाई देगी।
  4. को क्लिक करें: यह ऑप्शन पॉप-आउट मेनू में होता है। ऐसा करने से आपकी फोटो Paint में खुल जाएगी।
  5. ऐसा करने के लिए Paint टूल बार के "Tools" सेक्शन में पेंसिल के आकार के आइकॉन पर क्लिक करें।
  6. ड्रॉप-डाउन बॉक्स Size पर क्लिक करें, फिर रिजल्टिंग ड्रॉप-डाउन मेनू में सबसे मोटी लाइन पर क्लिक करें।
  7. यह Paint विंडो के ऊपर-दाएँ तरफ होता है।
  8. आप जिस इमेज के भाग को सेव करना चाहते हैं, उसके चारों ओर बहुत सावधानी के साथ ड्रॉ करें: ऐसा करने से, आप जिस इमेज के लिए बैकग्राउंड चेंज करना चाहते हैं, उसके और फोटो का वो सेक्शन, जिसे आप हरा रखना चाहते हैं, के बीच बाउंड्री तैयार करने में मदद मिलेगी।
    • आप विंडो के नीचे-दाएँ कोने में + आइकॉन में क्लिक करके जूम इन कर सकते हैं।
  9. आसपास की जगह को भरने के लिए हल्के हरे कलर का उपयोग करें: इसे करने का सबसे बेहतर तरीका आपकी इमेज के हिसाब से अलग-अलग होगा; उदाहरण के लिए, यदि आपके इमेज के बाएँ भाग के अधिकतर बैकग्राउंड को आप बाद में हटाना चाहते हैं, तो आप रेक्टेंगल ड्रॉइंग आइकॉन सिलैक्ट कर सकते हैं, Fill पर क्लिक करें, Solid color पर क्लिक करें, और फिर, Color 2 बॉक्स पर क्लिक करें और हल्के-हरे ऑप्शन पर दो बार क्लिक करें। फिर आप उस पूरे सेक्शन को क्लिक और ड्रेग कर सकते हैं, जिसे आप एक बड़े हरे बॉक्स के साथ ब्लॉक करने के लिए हटाना चाहते हैं।
    • जब आपका काम पूरा हो चुका हो, तो आपके सब्जेक्ट के आस-पास एक हरा बैकग्राउंड मौजूद होना चाहिए।
  10. एक बार जब आप अपने इमेज में हरा स्क्रीन बैकग्राउंड एड कर चुके हैं, फिर नीचे दिए अनुसार इमेज को नई फ़ाइल में सेव करें:
    • File पर क्लिक करें।
    • Save as को सिलैक्ट करें।
    • JPEG picture पर क्लिक करें।
    • फ़ाइल का नाम एंटर करें, फिर सेव लोकेशन पर (जैसे, Desktop ) क्लिक करें।
    • Save पर क्लिक करें।
  11. हरी स्क्रीन को रिप्लेस करने के लिए एक अलग प्रोग्राम का उपयोग करें: MS Paint आपके हरे स्क्रीन को एक अलग इमेज के साथ रिप्लेस नही कर सकता; आपको ऐसा करने के लिए अपने पसंदीदा फोटो मेनिपूलेशन ऑप्शन का (जैसे, Photoshop) या वीडियो एडिटर का उपयोग करना होगा।
    • क्योंकि पूरा बैकग्राउंड अब एक ही कलर का है, इसलिए कोई भी ग्रीन स्क्रीन की एडिटिंग आपको आपके सिलेक्ट किए बैकग्राउंड के शुरुआती विषय के साथ ही छोड़ेगी।
विधि 2
विधि 2 का 2:

Paint 3D यूज करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्टार्ट में paint 3d टाइप करें, फिर स्टार्ट विंडो के ऊपर की तरफ Paint 3D ऑप्शन पर क्लिक करें।
  2. पर क्लिक करें: यह ऑप्शन Paint 3D विंडो के बीच में होता है।
  3. पर क्लिक करें: यह ऑप्शन विंडो के बीच की तरफ होता है। ऐसा करने से एक नई विंडो खुलती है।
  4. उस फोटो की लोकेशन पर जाएँ, जिसके लिए आप बैकग्राउंड को बदलना चाहते हैं, फिर फोटो को सिलैक्ट करने के लिए उस पर एक बार क्लिक करें।
  5. पर क्लिक करें: यह विंडो के नीचे-दाएँ कोने में होता है। आपकी इमेज Paint 3D में खुलेगी।
  6. टैब पर क्लिक करें: यह 3-बाई-3 ग्रिड आइकॉन Paint 3D विंडो के ऊपर-दाएँ भाग में होता है। ऐसा करने से विंडो के दाएँ भाग पर एक नया कॉलम खुलता है।
  7. पर क्लिक करें: आप इस टैब को Paint 3D विंडो के लेफ्ट-हैंड साइड में पाएंगे।
  8. कैनवस के किनारों को आपके सबजेक्ट के आस-पास खींचें: इससे सुनिश्चित होगा कि आपकी फ़ाइनल इमेज को जितना हो सके, उतना कम एडिटिंग की जरूरत है।
    • इन किनारों को जितना हो सके, उतना इमेज रखे जाने वाले हिस्सों के अंदर जाए बिना, जितना हो सके उतना करीब रखने की कोशिश करें।
  9. पर क्लिक करें: यह पेज के दाएँ भाग पर होता है।
  10. उन सभी सेक्शन को हटाएँ या एड करें, जिन्हें आप हटाना या रखना चाहते हैं: वो कोई भी भाग, जो दोनों ही नीले और पूरे कलर में आउटलाइन है (जैसे, ग्रे आउट नहीं है), फोटो क्रॉप को करते ही सेव हो जाएगा। यदि सेक्शन के वे भाग जो आप सेव करना चाहते हैं, शामिल नही है, या यदि पार्ट्स जिसे आप सेव नहीं करना चाहते हैं, वे शामिल हैं , तो आप नीचे दिये अनुसार सेक्शन को जोड़ या हटा सकते हैं।
    • राइट-हैंड कॉलम के ऊपर की तरफ Add आइकॉन पर क्लिक करें, फिर इमेज के सेक्शन के आस-पास के शामिल किए जाने लायक सेक्शन पर एक आउटलाइन खींचे।
    • राइट-हैंड कॉलम के ऊपर की तरफ Remove आइकॉन पर क्लिक करें, फिर इमेज के उस भाग के आस पास आउटलाइन खींचे, जिसे आप हटाना चाहते हैं।
  11. पर क्लिक करें: यह पेज के दाएँ भाग पर होता है।
  12. ऐसा करने के लिए Ctrl + X को दबाएँ। आपके इमेज का चुना हुआ भाग Paint 3D विंडो से गायब होते हुए दिखाई देना चाहिए।
  13. पर क्लिक करें: यह विंडो के ऊपर-बाएँ कोने में एक फोल्डर-शेप आइकॉन होता है।
  14. नीचे दिए अनुसार करें:
    • Open पर क्लिक करें।
    • Browse files पर क्लिक करें।
    • प्रॉम्प्ट किए जाने पर Don't save पर क्लिक करें।
    • इमेज को सिलैक्ट करें जिसका आप बैकग्राउंड में उपयोग करना चाहते हैं।
    • Open पर क्लिक करें।
  15. जैसे ही बैकग्राउंड इमेज खुल जाए, आपकी ओरिजिनल इमेज के कॉपी किए गए सेक्शन को बैकग्राउंड पर पेस्ट करने के लिए Ctrl + V को दबाएँ।
    • यदि जरूरत है, तो आप ओरिजिनल इमेज के किसी एक कोने को अंदर या बाहर क्लिक करके और खींचकर उसका आकार बदल सकते हैं।
  16. अपने प्रोजेक्ट को एक इमेज के रूप में सेव करने, नीचे दिए अनुसार करें:
    • विंडो के ऊपर-बाएँ कोने में फोल्डर-शेप Menu आइकॉन पर क्लिक करें।
    • Save as पर क्लिक करें।
    • Image पर क्लिक करें।
    • अपनी इमेज के लिए एक नाम एंटर करें, फिर एक सेव लोकेशन (जैसे, Desktop ) पर क्लिक करें।
    • Save पर क्लिक करें।

सलाह

  • ऐसी कई सारी नॉन-पेंट—भुगतान और बिना भुगतान वाली सर्विसेज—उपलब्ध हैं, जो आपको आपके इमेज के ग्रीन स्क्रीन बैकग्राउंड को आपकी पसंद के एक अलग बैकग्राउंड से बदलने देंगी।

चेतावनी

  • Paint में अपने माउस के स्क्रॉल व्हील (या स्क्रॉल व्हील फंक्शन) का यूज करने से बचें, क्योंकि अगर आपकी इमेज जूम इन हुई, तो ऐसा करके आप उसे बर्बाद भी कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,३६२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?