आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

मेसी हेयरस्टाइल (messy hairstyle) आपको स्टाइलिश और कूल बना सकती है, लेकिन आप असल में सोकर उठे बिना की प्रकार इस लुक को पा सकते हैं? मेसी हेयर में आपके बालों के वॉल्यूम और वेव्स यानि उछाल को बढ़ाया जाता है और ऐसे कुछ आसान तरीके हैं, जिन्हें आजमाकर आप ये कर सकते हैं।

इस गाइड में ऐसी 10 चीजें बताई गई हैं, जिनकी मदद से आप मेसी, आसान हेयरस्टाइल को बना सकते हैं। (How to Have Messy Hair, Male in Hindi, Purush Kaise Messy Hair Banaen)

विधि 1
विधि 1 का 10:

नाई से अपने बालों को टेक्सचर करने के लिए कहें (Have a barber texture your hair, rock a messy, effortless hairstyle)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बालों को टेक्सचर कराना वैकल्पिक है, लेकिन ये निश्चित रूप से मेसी बालों को स्टाइल करना आसान बनाने में मदद करता है: अपनी नजदीकी नाई की दुकान पर जाएँ और अपने नाई से कहें कि वो आपके बालों को टेक्सचर करे। उसे बता दें कि आप अपने बालों में मेसी स्टाइल बनाना चाहते हैं, ताकि वो आपके बालों को सही जगह पर, सही तरीके से टेक्सचर कर सके। [१]
    • टेक्सचर करना असल में बालों को अलग अलग जगह पर अलग अलग लंबाई में काटना होता है। इस तरह से, जब आप इन्हें अलग अलग टेक्निक इस्तेमाल करके स्टाइल करते हैं, तब ये अलग ही दिखाई देते हैं और आखिर में और भी अधिक बिखरे और फैले लगते हैं।
    • आपके बालों की लंबाई कितनी रखना है, ये आपका फैसला है। शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग बालों को मेसी हेयर स्टाइल में बनाने के तरीके हैं।
विधि 2
विधि 2 का 10:

साइड पर हाइ फेड या एक अंडरकट कराएं (Get a high fade or an undercut on the sides)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये शॉर्ट मेसी हेयरस्टाइल के साथ में अच्छी तरह से काम करता है: अपने नाई से 1 या 2 नंबर के गाइड ट्रिमर का इस्तेमाल करके साइड में और पीछे के बालों को छोटा काटने के लिए बोलें। ऊपर थोड़ी अधिक लंबाई पाएँ, ताकि आप उन्हें अपने नए मेसी हेयर के लिए स्टाइल कर सकें। [२]
    • साइड पर मौजूद बहुत छोटे बाल आपके सिर पर सबसे ऊपर के बालों के साथ में काफी कॉन्ट्रास्ट तैयार करता है, जिससे कि सभी की नजरें आपके सिर पर सबसे ऊपर बनाए मेसी स्टाइल के ऊपर ही रहेंगी।
विधि 3
विधि 3 का 10:

अपने बालों को सप्ताह में 2 से 3 बार शैम्पू करें (Shampoo your hair 2-3 times a week)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कम शैम्पू करने से आपके बालों को थोड़ा भराव मिलता है, जो मेसी स्टाइल के लिए अच्छा होता है: यदि आपको अपने बालों को हर दिन शैम्पू किया करते हैं, तो अब बालों को कम बार शैम्पू करने की आदत बना लें। ये आपके बालों को और भी अधिक हेल्दी और भरा हुआ बना देता है, क्योंकि कम शैम्पू के साथ आप अपने बालों के नेचुरल ऑयल और नमी को नहीं खो रहे होते हैं। [३]
    • यदि आपके बाल तेजी से चिकने हो जाते हैं, तो हर अगले दिन उन्हें शैम्पू करें। यदि बाल जल्दी चिकने नहीं होते हैं, तो हर 3 दिन में शैम्पू करना अच्छा होता है।
    • अपो चाहें तो चिकनाई से छुटकारा पाने के लिए बालों को धोने के बीच में ड्राई शैम्पू (dry shampoo) इस्तेमाल कर सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 10:

अपने बालों को स्टाइल करने के लिए मैट पोमेड या वेक्स का इस्तेमाल करें (Use matte pomade or wax to style your hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस तरह के प्रॉडक्ट आपके बालों को अधिक नेचुरल बनाए रखते हैं: आपके द्वारा चुने हुए प्रॉडक्ट की जरा सी मात्रा लें और उसे अपने हाथ के बीच में एक पतली, एक समान परत में फैला लें। अपनी उँगलियों को बालों में से चलाकर इसे अपने बालों में लगाएँ, फिर अपने बालों को आप जैसा मेसी लुक चाहें, उसमें स्टाइल करें। [४]
    • उदाहरण के लिए, यदि आपके बालों की लंबाई मीडियम है, तो आप एक अव्यवस्थित स्वेप्ट-बैक लुक (disheveled swept-back look) के लिए अपने पीछे के बालों पर इसे ब्रश कर सकते हैं। या फिर, एक और भी फ्री और लूज टेक्सचर लुक पाने के लिए प्रॉडक्ट को अपने बालों में लगाने के बाद अपने बालों को उनकी नेचुरल पोजीशन में गिरने दें।
    • हेयर वेक्स को पुट्टी (putty), क्ले (clay), टेक्सचरिंग पेस्ट (texturing paste) या स्टाइलिंग पेस्ट (styling paste) की तरह भी जाना जाता है।
    • ट्रेडीशनल ग्लॉसी पोमेड या जेल के जैसे चमकीले प्रॉडक्ट से बचें, जो आपके द्वारा तैयार किए मेसी लुक पर से सारा ध्यान हटा सकते हैं।
    • आप अपने सूखे या गीले बालों पर स्टाइलिंग प्रॉडक्ट लगा सकते हैं।
विधि 5
विधि 5 का 10:

अपने बालों को एक सी साल्ट स्प्रे से स्टाइल करें (Style your hair with a sea salt spray)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये आपके बालों को "ठीक बीच से होकर आए" बालों के जैसा लुक देने में मदद करता है: अपने गीले बालों के साथ शुरुआत करें — शॉवर के लिए जाते समय ऐसा करना सही समय होता है। सी साल्ट स्प्रे को अपने पूरे बालों पर सभी तरफ स्प्रे करें, फिर अपने बालों को स्टाइल करते समय इसे अपने हाथों से बालों में फैलाएँ। [५]
    • आप जितना चाहें उतना अधिक या कम सी साल्ट स्प्रे का इस्तेमाल करें। आप जितना अधिक स्प्रे इस्तेमाल करते हैं, आपके बाल सूखने पर उतने ही सूखे और मोटे दिखाई देते हैं।
    • आप एक कमर्शियल सी साल्ट स्प्रे खरीद सकते हैं या फिर एक स्प्रे बोतल में 1 कप (240 mL) पानी और एक छोटा चम्मच (17 g) समुद्री नमक मिलाकर, अपना खुद का सी साल्ट स्प्रे बना सकते हैं।
विधि 6
विधि 6 का 10:

अपने बालों को ब्लो ड्राई करें (Blow dry your hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये आपके बालों को एक मेसी हवा में बिखरा हुआ लुक देता है: गीले बालों के साथ में शुरुआत करें और ब्लो ड्रायर को अपने बालों पर पूरे में ले जाकर बालों को सभी एंगल से सुखाएँ। ब्लो ड्राई करते समय अपने हाथ से अलग अलग डाइरैक्शन से सुखाने के लिए और जैसा आप चाहते हैं, एक पूरा बिखरा, हवा में बिगड़े हुए बालों का लुक पाने के लिए आपके बालों को अलग अलग एंगल से ब्रश करें। [६]
    • ब्लो ड्रायर को हिलाते रहें और ऐसी कल्पना करें कि जैसे ये हवा है — जो मुक्त और बहुत तेज है। अपने बालों को केवल एक ही दिशा में ब्लो ड्राई न करें, नहीं तो आपके बाल मेसी और नेचुरल नहीं दिखेंगे।
    • अपने बालों को टॉवल से रगड़कर सुखाने से बचें, क्योंकि स्टेटिक एनर्जी की वजह से बाल फ्रिजी (frizzy) हो जाएंगे।
    • आप चाहें तो सारा दिन एक हवा वाले बीच पर बिताने जैसा लुक पाने के लिए अपने बालों पर सी साल्ट स्प्रे लगाने के बाद भी ऐसा कर सकते हैं।
विधि 7
विधि 7 का 10:

मेसी फॉक्स हॉक लुक आज़माएँ (Try a messy faux hawk)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बालों के किनार को छोटा काटें और ऊपर से कम से कम 3–4 इंच (7.6–10.2 cm) लंबाई छोड़ें। अपने बालों पर सबसे ऊपर एक मीडियम-टू- हाइ होल्ड प्रॉडक्ट लगाएँ और बालों के सिरों को सीधे एक मोहॉक (mohawk) जैसे शेप में ऊपर लाएँ। [७]
    • ये अलग अलग लंबाई और टेक्सचर के बालों पर अच्छा लगता है, इसलिए एक मॉडर्न, अट्रेक्टिव हेयरस्टाइल पाने के लिए इसे आजमाने से न कतराएँ।
विधि 8
विधि 8 का 10:

अपने बालों को एक तरफ से ऊपर कंघी करें (Comb your hair over to one side)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये अपने बालों को स्टाइल करने का एक क्लासिक और आसान तरीका है: अपने पसंद के प्रॉडक्ट को अपने बालों पर लगाएँ, फिर अपने बालों को मेसी बनाने के लिए उन्हें हाथ से आराम से दबाएँ। एक मेसी तरीके से कंघी किए लुक को पाने के लिए अपने बालों को अपने सिर के एक तरफ तेजी से ब्रश करने के लिए अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करें, जो नेचुरल और अनस्ट्रक्चर्ड दिखता है। [८]
    • ये अलग अलग लंबाई के बालों पर काम करता है, लेकिन आपको अपने सिर पर ऊपर कम से कम मीडियम-लेंथ बालों को रखना होगा, जैसे 3–4 इंच (7.6–10.2 cm) की लंबाई चलेगी।
विधि 9
विधि 9 का 10:

आपे बालों को स्पाइक करें (Spike your hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपके सिर के ऊपर बाल छोटे हैं, तो इस लुक को चुनें: अपने बालों पर सूखे में प्रॉडक्ट को लगाएँ। बालों को एक साथ दबाएँ और अलग करें और फिर आपके मनचाहे मेसी लुक को पाने के लिए अपने बालों को अलग अलग डाइरैक्शन में खींचें। [९]
    • ये लुक लगभग सभी हेयर टेक्सचर और मोटाई पर अच्छा लग सकता है।
विधि 10
विधि 10 का 10:

नेचुरल एफ़्रो लुक रॉक करें (Rock a natural afro)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये कर्ली और एफ़्रो स्टाइल बालों वाले लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है: अपने बालों को लंबा बढ़ने दें और उन्हें बहुत ज्यादा शैम्पू नहीं करके और हर दिन मॉइश्चराइजर लगाकर नम रखें। बालों को खुद ही नेचुरल, मेसी लुक प्राप्त करने के लिए आप कुछ न करें, उन्हें ऐसे ही छोड़ दें। [१०]
    • आप चाहें तो अपने बालों को साइड पार्ट भी कर सकते हैं, इसके लिए एफ़्रो के बीच में एक स्पॉट को चुनें और बालों को विपरीत दिशा में ब्रश करें। हालांकि अपने एफ़्रो बालों को बहुत ज्यादा ब्रश न करें, ताकि ये बिखरे हुए दिखते रहें।
    • एफ़्रो स्टाइल बालों को सप्ताह में 2 से 3 बार से भी कम शैम्पू करना बेहतर होता है। जैसे कि हफ्ते में केवल एक बार भी काफी हो सकता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,३१७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?