PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

हेयर मास्क बालों को हाइड्रेट कर नमी देने और मजबूती देने में मदद करते हैं। हेयर मास्क को प्रभावी तरीके से यूज करने के लिए, आपको उसे सही तरह से लगाना जरूरी है। हेयर मास्क को हल्के से गीले बालों पर और बालों की जड़ से लेकर सिरे तक लगाया जाना चाहिए। आप आपके मास्क को कितनी देर के लिए लगाए रखते हैं, ये मास्क के टाइप पर निर्भर करता है। आपके लिए और आपके बालों के टाइप के लिए सही हेयर मास्क का पता लगाने के लिए आपको कुछ एक्सपेरिमेंट्स करने होंगे। (Hair mask kaise lagaye, Hair mask lagane ka tareeka)

विधि 1
विधि 1 का 2:

मास्क को अच्छी तरह से लगाना (Applying the Mask Thoroughly)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कई सारे कमर्शियल हेयर मास्क कुछ स्पेशल इन्सट्रक्शन्स के साथ आया करते हैं। कुछ को केवल हफ्ते में एक बार यूज करने के लिए डिजाइन किया जाता है, और कुछ को एक खास टाइम फ्रेम के लिए लगाए रखने की जरूरत होती है। जरूरी नहीं है कि सभी हेयर मास्क को एक ही तरह के टाइम और फ्रिक्वेन्सी के लिए यूज किया जा सकता है। हेयर मास्क को लगाने के पहले, सारे इन्सट्रक्शन को सावधानी के साथ पढ़ने की पुष्टि कर लें। अगर आप मास्क यूज करते हैं और आपको उसके सही रिजल्ट्स नहीं मिलते हैं, तो इसका मतलब शायद आपने कुछ इन्सट्रक्शन्स सही तरह से फॉलो नहीं किए हैं। [१]
  2. किसी भी गंदगी फैलाने लायक मास्क को लगाते समय एक पुरानी टी-शर्ट पहनें: हेयर मास्क से गंदगी फैलने की उम्मीद रहती है। जब हेयर मास्क लगाएँ, तब एक पुरानी टी-शर्ट, एक हेयर-स्टाइलिंग केप या ऐसे दूसरे कपड़े पहनें, जिनके गंदे होने से आपको कोई परेशानी नहीं। मास्क लगाने की प्रोसेस में कपड़े बहुत आसानी से गंदे हो जाते हैं। [२]
    • आप चाहें तो मास्क लगाते समय अपने ऊपर एक टॉवल भी लपेटकर रख सकते हैं।
    • हेयर स्टाइलिंग केप को आप किसी भी ब्यूटी स्टोर से खरीद सकते हैं। ये केप उस तरह की होती हैं, जैसी आप हेयर कट के दौरान पहना करती हैं।
  3. हेयर मास्क लगाने के पहले, अपने बालों को नॉर्मली जैसे धोती हैं, वैसे ही धो लें। फिर, अपने बालों को टॉवल से थपथपाकर सुखा लें। हेयर मास्क लगाने के पहले अपने बालों को ब्लो ड्राय न करें। मास्क लगाते समय आपके बालों को थोड़ा सा गीला रहना चाहिए। [३]
  4. अगर आप आपके गीले बालों को करीब-करीब तीन या चार बराबर भाग में बाँट लेंगी, तो आपके लिए मास्क लगाना आसान हो जाएगा। उदाहरण के लिए, आपके दोनों ही साइड्स पर दो सेक्शन, एक सामने और एक पीछे की तरफ करें। इन सेक्शन्स को क्लिप्स या हेयर टाई से बांध लें और एक बार में एक-एक सेक्शन करके, अपने बालों पर मास्क लगा लें। [४]
    • लंबे और मोटे बालों पर शायद और ज्यादा सेक्शन करने की जरूरत होगी। आपको उन्हें बालों के 4 से 8 हिस्सों में बांटना पड़ेगा।
    • हालांकि, अगर आपके बाल बहुत छोटे हैं, तो फिर सेक्शन करने की कोई जरूरत नहीं है।
  5. मास्क को स्केल्प पर मसाज करना शुरू करें। फिर, मास्क को नीचे अपने बालों के सिरों तक लेकर आएँ। मास्क लगाते समय, एक जेंटल मसाजिंग मोशन का यूज करके, मास्क को अपने बालों पर एक-समान रूप से फैलाने की कोशिश करें। [५]
    • अपने बालों के सिरों के ऊपर ज्यादा ध्यान दें। सिरे पर अक्सर रूखापन आ जाता है और इन्हें एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है।
  6. अपने सिर के पूरे बालों पर मास्क लगाने के बाद, एक मीडियम या चौड़े दांतों की कंघी लें। मास्क के लग जाने के बाद अपने बालों पर कंघी करें। इससे मास्क के पूरे बालों के ऊपर एक-समान रूप से फैले होने की पुष्टि हो जाएगी। [६]
    • शायद ये सभी तरह के बालों के ऊपर काम नहीं करेगा। उदाहरण के लिए, अगर आपके बाल कर्ली हैं, तो फिर आप केवल अपनी उँगलियों से बालों पर कंघी कर सकती हैं या फिर आप इस स्टेप को छोड़ सकती हैं।
  7. मास्क को जरूरी समय तक लगाए रखने के बाद, उसे शावर में धो लें। फिर, अपने बालों को फिर से हाइड्रेट करने के लिए, उन पर हमेशा की तरह कंडीशनर लगाएँ।
विधि 2
विधि 2 का 2:

मास्क के प्रभाव को बेहतर करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मास्क लगाने के बाद, अपने सिर को एक शावर कैप और हॉट टॉवल से ढँक लें: मास्क को लगाने के बाद अपने बालों के ऊपर एक प्लास्टिक शावर कैप लगा लें। फिर, शावर कैप के चारों तरफ एक हॉट टॉवल लगा लें। उसे 10 मिनट के लिए अपनी जगह पर रहने दें। ये मास्क को आपके स्केल्प के साथ ज्यादा अच्छी तरह से संपर्क बनाने में मदद करेगा, जिसकी वजह से वो पूरी तरह से प्रभावी बन जाएगा। [७]
  2. मास्क के उद्देश्य के अनुसार टाइम में बदलाव करें: आप आपके मास्क को कितनी देर के लिए लगाए रखती हैं, ये बदलता रहता है। अगर आप एक कमर्शियल मास्क यूज कर रही हैं, तो फिर इन्सट्रक्शन मेनुअल को रेफर करें। होममेड मास्क के साथ, आप उससे जो भी रिजल्ट्स पाना चाहती हैं, उसके हिसाब से मास्क को अलग-अलग टाइम पीरियड तक लगा रहने दें। [८]
    • प्रोटीन ट्रीटमेंट्स के लिए, मास्क को 10 मिनट के लिए लगा रहने दें।
    • हाइड्रेटिंग ट्रीटमेंट के लिए, मास्क को 5 से 10 मिनट के लिए बालों में लगा रहने दें।
    • नारियल के तेल वाले मास्क को कम से कम 30 मिनट के लिए लगा रहने दें।
    • ओलेप्लेक्स (Olaplex) मास्क को कम से का 10 मिनट के लिए लगाया जाना चाहिए, लेकिन अगर इन्हें ज्यादा समय के लिए छोड़ा जाए, तो ये और भी अच्छी तरह से काम करते हैं। ओलेप्लेक्स मास्क को 30 मिनट या और ज्यादा देर के लिए लगा रहने दें।
  3. अगर आपके बाल बहुत रूखे हैं, तो अपने हेयर मास्क को लगाकर, उसके साथ सोएँ: अगर आप बहुत रूखे बालों को ट्रीट करने की कोशिश कर रही हैं, तो फिर हेयर मास्क लगाकर सो जाएँ। अपने बालों पर टॉवल, शावर कैप या और किसी तरह की कवरिंग लगाएँ और उसे रातभर के लिए लगा रहने दें। सुबह, अपने बालों को शावर में धो लें। आपके बालों को अब काफी सॉफ्ट और पहले ज्यादा मॉइस्चराइज़ नजर आना चाहिए। [९]
  4. अगर आपके बाल ग्रीसी या चिकने हैं, तो अगली बार कम हेयर मास्क यूज करें: हेयर मास्क यूज करने के बाद आपके बालों में ज्यादा चिकनापन नहीं लगना चाहिए। अगर हेयर मास्क यूज करने के बाद आपके बालों में चिकनापन महसूस होता है, तो इसका मतलब आपने शायद बहुत ज्यादा प्रॉडक्ट इस्तेमाल किया है। अगली बार, इस मात्रा में थोड़ी कमी ले आएँ और फिर देखें अगर इससे कुछ असर पड़ता हो। [१०]
    • अगर हेयर मास्क की बहुत जरा सी मात्रा लेने के बाद भी आपके बाल चिकने लगते हैं, तो फिर शायद ये मास्क आपके बालों के टाइप के हिसाब से गलत हो सकता है। ऐसे में ऑइली बालों के लिए डिजाइन किए हेयर मास्क का यूज करके देखें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३९,५६० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?