PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको आपके विंडोज (Windows) या मैक (Mac) कंप्यूटर पर कुछ समय के लिए मैकफी सिक्यूरिटी सेंटर (McAfee Security Center) को बंद करना सिखाएगी। मैकफी को डिसेबल करना, इसे आपके कंप्यूटर से हटा नहीं देगा। एक बात का ध्यान रखें कि यदि मैकफी आपका एक अकेला एंटीवायरस सॉफ्टवेयर है, तो इसे बंद करने से आपके कंप्यूटर पर मैलवेयर के अटेक होने का रिस्क रहेगा।

विधि 1
विधि 1 का 2:

विंडोज पर (On Windows)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद विंडोज के लोगो को क्लिक करें या फिर Win दबाएँ।
  2. ऐसा करने से आपके कंप्यूटर पर McAfee प्रोग्राम के लिए सर्च शुरू हो जाएगी।
  3. क्लिक करें: इसे स्टार्ट विंडो में सबसे ऊपर, इसके नेम के नीचे "Desktop app" की एक सबहेडिंग के साथ में होना चाहिए।
  4. टैब क्लिक करें: ये मैकफी विंडो के अपर-लेफ्ट कॉर्नर में होता है।
  5. क्लिक करें: ये टैब मैकफी विंडो के टॉप-लेफ्ट साइड में होती है।
  6. क्लिक करें: ये Real-Time Scanning पेज के अपर-राइट साइड में होता है।
  7. आप चाहें तो "When do you want to resume Real-Time Scanning?" बॉक्स में रियल-टाइम स्कैनिंग को फिर से एक्टिवेट करने के लिए सेट कर सकते हैं। ये डिफ़ाल्ट टाइम 15 मिनट का होता है।
    • अगर आप मैकफी को तब तक के लिए डिसेबल करना चाहते हैं, जब तक कि आप खुद ही इसे फिर से चालू न कर दें, तो फिर टाइम लिमिट के लिए कभी भी सिलेक्ट न करें।
    • रियल-टाइम स्कैनिंग को बंद करने के बाद आप इस विंडो से बाहर निकल सकते हैं।
  8. टैब को क्लिक करें: ये ऑप्शन विंडो के लेफ्ट साइड में Real-Time Scanning टैब के नीचे रहता है।
  9. क्लिक करें: ये पेज के अपर-राइट साइड में होता है।
    • अगर फायरवॉल पेज खाली है, तो इसका मतलब कि आपका मैकफी फायरवॉल पहले से ही बंद है; अब आप अगले दो स्टेप्स को छोड़ सकते हैं।
  10. ऐसा करने से मैकफी फायरवॉल टाइम लिमिट के खत्म होने तक के लिए डिसेबल हो जाएगा।
  11. फायरवॉल विंडो के टॉप-राइट कॉर्नर में मौजूद X को क्लिक करें।
  12. क्लिक करें: ये ऑप्शन पेज के लेफ्ट साइड में Firewall के नीचे रहेगा।
  13. क्लिक करें: ये Automatic Updates पेज के टॉप-राइट कॉर्नर में होता है।
  14. Automatic updates के ठीक नीचे आपको Scheduled scans ऑप्शन दिखेगा।
  15. क्लिक करें: ये टॉप-राइट कॉर्नर में होता है। सभी मैकफी सर्विसेज अब डिसेबल हो जाएंगी।
  16. 16
    अपने पीसी से मैकफी को हटाएँ: अगर बाकी किसी भी चीज से कुछ नहीं हो रहा है, तो आप मैकफी को अपने कंप्यूटर से अनइन्स्टाल करके भी मैकफी की उपस्थिति को डिसेबल कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

मैक पर (On Mac)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये अपने मैक के मेनू बार में टॉप-राइट साइड में मौजूद एक रेड शील्ड आइकॉन में एक व्हाइट "M" की तरह दिखता है।
    • अगर आपको ये आइकॉन नहीं दिख रहा है, तो फिर टॉप-राइट कॉर्नर में मौजूद मैग्निफ़ाइंग ग्लास आइकॉन को क्लिक करें, "McAfee" टाइप करें और फिर Internet Security ऑप्शन को क्लिक करें।
  2. क्लिक करें: ये मैकफी ड्रॉप-डाउन मेनू में नीचे ही कहीं पर रहता है।
  3. टैब क्लिक करें: ये विंडो के अपर-लेफ्ट साइड में होता है।
  4. आप इस ऑप्शन को Home टैब के टॉप-राइट कॉर्नर में पाएंगे।
  5. क्लिक करें: ये गियर ड्रॉप-डाउन मेनू में सबसे ऊपर रहेगा। ऐसा करने से Real-Time Scanning के लिए एक विंडो खुल जाएगी।
  6. इसके लिए:
    • lock icon क्लिक करें।
    • अपना administrator password एंटर करें और OK क्लिक करें।
    • टॉप-राइट कॉर्नर में Real-Time Scanning स्विच को क्लिक करें।
    • Real-Time Scanning विंडो को बंद करें।
  7. एक बार फिर से गियर आइकॉन को क्लिक करें, फिर Firewall क्लिक करें: Firewall टैब, Real-Time Scanning ऑप्शन के ठीक नीचे होता है।
  8. ठीक रियल-टाइम स्कैनिंग विंडो को डिसेबल करने की तरह ही आप इसे भी डिसेबल करेंगे।
  9. एक बार फिर से गियर आइकॉन को क्लिक करें, फिर Automatic Updates क्लिक करें: ये Firewall ऑप्शन के नीचे होता है।
  10. ठीक रियल-टाइम स्कैनिंग विंडो और फायरवॉल को डिसेबल करने की तरह ही आप इसे भी डिसेबल करेंगे।
  11. एक बार फिर से गियर आइकॉन को क्लिक करें, फिर Scheduled scans क्लिक करें: "Mac Security" ऑप्शन के ग्रुप में सबसे नीचे होता है।
  12. गियर आइकॉन को क्लिक करें और अपना एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड एंटर करें, फिर OK क्लिक करें।
  13. ड्रॉप-डाउन बॉक्स क्लिक करें: ये "Scheduled scans" पेज के बाएँ तरफ रहता है।
    • अगर आपको ये ऑप्शन नहीं दिखता है, तो पेज में सबसे ऊपर Scheduled scans टैब को क्लिक करें।
  14. क्लिक करें: ऐसा करने से मैकफी आपके कंप्यूटर को स्कैन करने के लिए ऑटोमेटिकली फिर से एक्टिवेट होने से रुक जाएगा।
  15. 15
    एक बार फिर से गियर आइकॉन को क्लिक करें, फिर McAfee SiteAdvisor क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन मेनू में सबसे नीचे ही कहीं रहता है।
    • SiteAdvisor आपके मैक कंप्यूटर में मैकफी की उपस्थिति के लिए जिम्मेदार होता है।
  16. 16
    SiteAdvisor को डिसेबल करें: ऐसा करने के लिए SiteAdvisor पेज के टॉप-राइट कॉर्नर में मौजूद स्विच को क्लिक करें।
    • स्विच को क्लिक करने के काबिल होने के लिए जरूरी है कि आप अपने एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड को एंटर करें, जिसके लिए आपको लॉक आइकॉन को क्लिक करना होगा।
  17. आपके मैक के मैकफी प्रोग्राम को अब पूरी तरह से डिसेबल हो जाना चाहिए।
  18. 18
    अपने मैक से मैकफी को हटाएँ: अगर आप मैकफी के नोटिफिकेशन, आइकॉन और उसकी उपस्थिति के बाकी के सभी फॉर्म्स को हटाना चाहते हैं, तो आपको मैकफी को अपने कंप्यूटर से अनइन्स्टाल करना होगा। इसके लिए:

सलाह

  • कंप्यूटर के एंटीवायरस प्रोग्राम को डिसेबल करने के बाद अच्छा होगा कि आप ऑफलाइन ही रहें।

चेतावनी

  • एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर के बंद होने पर आपका कंप्यूटर काफी सारे ऑनलाइन खतरों के रिस्क में रहता है।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,२७३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?