आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्योंकि हम स्वयं अपने फ़ोन पर मेसेज या कॉल नहीं करते, अपना खुद का नंबर जानना कई लोगों को महत्वपूर्ण नहीं लगता, खास तौर से वो लोग जो पोस्टपेड मोबाइल सर्विस का इस्तेमाल करते हैं और जिन्हें बार बार अपना रिचार्ज करने के लिए नंबर नहीं देना पड़ता | लेकिन, अपना मोबाइल नंबर याद रखना उतना ही ज़रूरी है जितना की अपना नाम याद रखना | यदि आपके पास बिज़नस कार्ड नहीं है फिर भी अपनी कॉन्टैक्ट इनफार्मेशन आप और लोगों को दे सकते हैं | अगर आपको अपना मोबाइल नंबर नहीं पता है या आप भूल गए हैं, तो आप उसकी पहचान सिम द्वारा कर सकते हैं | आपके पास फ़ोन नंबर है और आप आप सिम कार्ड का सीरियल अंक ढूंढ रहे हैं तो इस आर्टिकल पर जाएँ | ये सीरियल अंक सिम कार्ड पर भी लिखा होता है |

विधि 1
विधि 1 का 8:

कैरियर या सर्विस प्रोवाइडर से पूछें (Asking the Carrier)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके पास एक पुराना सिम है पर उसे जांचने के लिए फ़ोन नहीं है, तो उसे ऐसे स्टोर ले जाएँ जो उस कैरिएर के सिम कार्ड बेचता है | अक्सर वहां मोजूद स्टाफ उस नंबर की पहचान करने में सफल रहते हैं |
  2. अगर आपके पास चालू फ़ोन है पर आप उसका इस्तेमाल सिम कार्ड को सक्रीय करने के लिए नहीं करना चाहते, तो सिम कार्ड पर लिखे कंपनी के कस्टमर केयर नंबर को ढूँढें | अक्सर लगभग सभी सिम कार्ड पर उनका सीरियल अंक छापा गया होता है | जो व्यक्ति आपका फ़ोन उठाए उसे ये नंबर बताएं, और उससे इस कार्ड से जुड़ा नंबर बताने को कहें |
  3. कई सर्विस प्रोवाइडर किसी सिम कार्ड को तब तक फ़ोन नंबर नहीं देते जब तक उसे सक्रिय नहीं किया जाता | जब आप एक बिलकुल नया सिम कार्ड खरीदते हैं, हो सकता है उस पर कोई नंबर ना हो | जब आप उसे सक्रिय करने के लिए फ़ोन में डालेंगे, तभी वह आपको उसका नंबर देंगे |
विधि 2
विधि 2 का 8:

सिम कार्ड का किसी और फ़ोन में इस्तेमाल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने सर्विस प्रोवाइडर के हेल्प कोड्स की मदद लें: कुछ सर्विस प्रोवाइडर के पास एक ख़ास कोड होता है जिसको डायल या मेसेज करने से आपका मोबाइल नंबर अपने आप स्क्रीन पर दिखा दिया जायेगा:
    • एयरटेल कस्टमर डायल करें #*121*93# |
    • आईडिया कस्टमर डायल करें *131*1# |
    • वोडाफोन उपभोगता इसे डायल कर सकते हैं *111*2# |
    • BSNL ग्राहक *222# को डायल कर सकते हैं |
    • MTNL प्रीपेड ग्राहक *8888# डायल कर सकते हैं |
    • अन्य सर्विस प्रोवाइडर हो सकता है ये सुविधा दें ना दें | अन्य सर्विस प्रोवाइडर के नामों और “फोन कोड “ के साथ ऑनलाइन सर्च कर के कोशिश कर लें |
  2. कुछ सिम कार्ड फ़ोन के अंदर की सेटिंग्स में अपना नंबर नहीं दिखाते हैं | ऐसी अवस्था मे, आपको अपने सिम कार्ड के सर्विस सर्विस प्रोवाइडर को फ़ोन कर पूछना पड़ेगा |
    • अगर आप उस रहस्यमयी सिम कार्ड को किसी फ़ोन में डाल कर फ़ोन कर रहे हैं, तो सर्विस प्रोवाइडर अपने आप उस नंबर की पहचान कर लेगा | अगर नहीं, तो सिम कार्ड को पास में रखें ताकि सीरियल अंक पढ़ने में सुविधा हो |
  3. उस सिम कार्ड का इस्तेमाल करें जिसका नंबर आप जानना चाहते हैं | यदि किसी फ़ोन में कॉलर आई डी है तो वह आपके सिम कार्ड के नंबर को पहचान लेगा | लेकिन यदि आप निजी नंबर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो सकता है ऐसा संभव ना हो |
विधि 3
विधि 3 का 8:

आई फ़ोन

आर्टिकल डाउनलोड करें

फ़ोन सेटिंग्स की मदद से

  1. स्प्रिंगबोर्ड पर गियर आइकॉन एप में जा कर अपने आई फ़ोन की सेटिंग्स स्क्रीन को खोलें |
  2. सेटिंग्स खंड में जा कर मोजूद विकल्पों में से “फ़ोन “ का चुनाव करें |
  3. इससे फोन में डले सिम कार्ड का नंबर सामने आ जायेगा |
विधि 4
विधि 4 का 8:

कांटेक्ट लिस्ट से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्प्रिंगबोर्ड पर कहीं से भी या फिर आई फ़ोन की स्क्रीन के निचले हिस्से में स्थित एप डॉक में मोजूद हरे फ़ोन आइकॉन को टैप कर फ़ोन की कांटेक्ट लिस्ट को खोलें |
  2. अपनी कांटेक्ट में सबसे ऊपर जाएँ | अपने सबसे पहले कांटेक्ट के ऊपर अपनी ऊँगली रखें और नीचे को खींचें | फ़ोन की संपर्क जानकारी दिख जानी चाहिए, और साथ में मोजूदा सिम कार्ड का नंबर भी | [१]

आई ट्यून्स की मदद से

  1. ये तरीका मैक और विंडोज दोनों तरीके के कंप्यूटर पर काम करना चाहिए | [२]
    • चेतावनी: यदि आपने अपना आई फ़ोन पहले ही कंप्यूटर के साथ नहीं जोड़ा है तो, ध्यान रखें | इस दौरान ज़रा सी भी गलती से फ़ोन पर मोजूद सारा संगीत डिलीट हो सकता है |
  2. हर आई फ़ोन के साथ एक यू एस बी केबल आता है: इसका एक सिरा आई फ़ोनके चार्जिंग पोर्ट में लगायें | दूसरा सिरा कंप्यूटर के यू एस बी पोर्ट से जोडें |
    • ये तरीका वायरलेस सिंकिंग के दौरान भी काम करता है |
  3. अगर पुछा जाये तो आई ट्यून्स स्टोर में साईग्न इन करें: कुछ यूज़र्स को एक पॉप अप दिखेगा जिसमें लिखा होगा “ कृपया अपने आई ट्यून्स स्टोर में साईग्न इन करें” | अगर आपको ये दिखाई दे, तो अपने आई फ़ोन पर इस्तेमाल किया जाने वाला एप्पल आई डी वहां एंटर करें |
    • यदि पॉपअप ना दिखे तो इस चरण को छोड़ दें |
  4. कुछ यूज़र्स को ऐसा पॉपअप दिख सकता है जिसमें फ़ोन को इरेज़ और सिंक करने के लिए पुछा जा रहा होगा | यदि ऐसा हो, तो “कैंसिल” क्लिक करें | किसी और के कंप्यूटर से सिंक करने से आपके फ़ोन का सारा संगीत डिलीट हो सकता है |
    • यदि पॉपअप ना दिखे तो इस चरण को छोड़ दें |
  5. बटन का स्थान आपके आई ट्यून्स के संस्करण पर निर्भर होता है | [३]
    • आई ट्यून्स 12: ऊपर दांयी और स्थित, फ़ोन की तस्वीर वाले छोटे बटन पर क्लिक करें |
    • आई ट्यून्स 11: ऊपर बांयी ओर स्थित “आई फ़ोन” नाम के बटन को क्लिक करें | अगर आपको वह दिखाई ना दे, तो ऊपर बांयी ओर स्थित “लाइब्रेरी” पर क्लिक कर स्टोर से बाहर आ जाएँ | अगर फिर भी नज़र ना आये, तो ऊपर मोजूद ड्राप डाउन मेनू में जा कर “व्यू” विकल्प को चुन, “हाईड साइडबार” पर क्लिक करें |
    • आई ट्यून्स 10 और उससे पहले: दांये तरफ के साइडबार में “डिवाइसस” को ढूँढें | उस शब्द के नीचे मोजूद अपने फ़ोन के नाम का चुनाव करें |
  6. ये आई टयूनस विंडो के ऊपर, आई फ़ोन की तस्वीर के बगल में लिखा होगा |
    • अगर आपको फ़ोन नंबर नहीं दिखाई दे, तो “सम्मरी” बटन पर क्लिक करें | ये दांये तरफ के साइडबार, या स्क्रीन में सबसे ऊपर स्थित टैब पर मोजूद विकल्पों में से एक हो सकता है |
विधि 5
विधि 5 का 8:

एंड्राइड फ़ोन

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एप स्क्रीन पर जाकर गियर आइकॉन एप को टैप कर एंड्राइड की डिवाइस सेटिंग्स मेनू को खोलें |
  2. सेटिंग मेनू के अन्दर मोजूद कई सारे विकल्पों में से “अबाउट डिवाइस” या “अबाउट फ़ोन” का चुनाव करें | इस विकल्प को पाने के लिए आपके शायद नीचे जाना होगा |
    • एल जी जी 4 के लिए, आपको पहले “जेनेरल” टैब पर जा कर, “अबाउट फ़ोन” को चुनना होगा | [४]
  3. आपके डिवाइस के मुताबिक, इनमें से किसी एक विकल्प की सहायता से आपको आपका फ़ोन नंबर मिल सकता है | [५]
  4. स्टेटस स्क्रीन से नीचे आयें, आपको “माय फ़ोन नंबर” विकल्प दिखेगा जिसमें आपके सिम कार्ड का नंबर होगा |
    • अगर आपको अपना नंबर ना दिखे, तो “सिम स्टेटस” को ढूँढें | उस पर टैप कर के उस अंतिम सब मेनू पर जांयें जहाँ आपका नंबर दिख रहा होगा | [६] [७]
विधि 6
विधि 6 का 8:

विंडोज फ़ोन

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने विंडोज फ़ोन की होम स्क्रीन पर स्थित “फ़ोन” टाइल को टैप कर अपने कांटेक्ट लिस्ट को खोलें |
  2. स्क्रीन को निचले बांये हाथ पर तीन बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक कर और विकल्प देखें
  3. मोजूद विकल्पों में “सेटिंग्स” पर जा कर अपने कांटेक्ट लिस्ट की सेटिंग्स को खोलें |
  4. स्क्रीन पर आगे बढ़ें और आपको “माय फ़ोन नंबर” के नीचे अपना सिम कार्ड नंबर दिखाई दे जायेगा |
  5. कुछ विंडोज फ़ोन डिवाइस में अलग तरीके से मेनू दिखाई गयी होती है :
    • एल जी ओपटीमस क्वांटम: मेनू → सेटिंग्स → एप्लीकेशनस → फ़ोन → "माय फ़ोन नंबर को ढूँढें " [८]
विधि 7
विधि 7 का 8:

ब्लैकबेरी फ़ोन

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने ब्लैकबेरी फ़ोन की स्क्रीन के दांयें ओर बढ़ेंगे तो आपको और एप्स दिखाई देंगी |
  2. एप स्क्रीन पर जाकर गियर आइकॉन एप को टैप कर ब्लैकबेरी सिस्टम सेटिंग्स को खोलें |
  3. के नीचे मोजूद श्रेणी में जांयें: सिस्टम सेटिंग स्क्रीन पर “अबाउट “ का चुनाव कर “श्रेणी” खोलें तो एक ड्राप डाउन सूची सामने आएगी
  4. अपने नंबर को देखें.ड्राप डाउन सूची में से “सिम कार्ड” विकल्प को चुनने से आपका मोबाइल नंबर स्क्रीन पर सामने आ जायेगा |
विधि 8
विधि 8 का 8:

आई पेड

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये एक भूरा गियर आइकॉन होगा.
  2. अक्सर ये सूची में सबसे ऊपर दिखाई देता है |
  3. उसे "सेलुलर डाटा नंबर " नाम भी दिया जाता है |. [९]
    • आई पेड फ़ोन काल करने के लिए नहीं बनाये गए होते हैं | वह सिर्फ सिम कार्ड की मदद से डाटा को डाउनलोड करते हैं |

सलाह

  • ये तरीके सिर्फ जी एस एम् फ़ोन या उन तरीकों के फ़ोन पर काम करते हैं जहाँ सिम कार्ड का इस्तेमाल होता है|
  • अगर आपके पास सी डी एम् ऐ फ़ोन है, या फोन सिम का इस्तेमाल नहीं करता तो आपको मोबाइल नंबर पाने के लिए अपने सर्विस प्रोवाइडर को फ़ोन करना होगा |

चेतावनी

  • अगर ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल ना किये जाएँ तो कुछ कैरिएर अपने आप ही सिम कार्ड को रद्द कर देते हैं | अगर आप किसी पुराने सिम कार्ड को सक्रिय नहीं करा पा रहे हैं तो हो सकता है की वह इस्तेमाल योग्य हो ही नहीं |

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५२,८१९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?