आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किसी के साथ सामने से कन्वर्जेशन शुरू करना काफी मुश्किल काम हो सकता है—लेकिन इंस्टाग्राम पर क्या कहना चाहिए, ये पता लगाना और भी ज्यादा मुश्किल हो सकता है। अगर आपकी नजरें किसी ऐसी लड़की पर आ रुकी हैं, जो सुपर कूल है, लेकिन आप श्योर नहीं हैं, कि क्या कहकर बात शुरू करना चाहिए, तो परेशान न हों, ऐसे आप अकेले नहीं हैं! अच्छी बात ये है कि ऐसे कई अलग-अलग तरीके हैं, जिनकी मदद से आप किसी लड़की के साथ बात शुरू कर सकते हैं।

इस गाइड में इंस्टाग्राम पर किसी लड़की के साथ कन्वर्जेशन शुरू करने के कुछ उपयोगी तरीके दिए गए हैं।

विधि 1
विधि 1 का 11:

उसकी पिक्चर पर कमेन्ट करें (Comment on her pictures)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर वो काफी ज्यादा पोस्ट करती है, तो उससे उसकी रीसेंट पिक्स के बारे में सवाल करें: अगर आप उनसे सवाल करते हैं, तो उनकी तरफ से आपको जवाब मिलने की संभावना ज्यादा हो जाती है। एक फन कन्वर्जेशन शुरू होने की बेहतर संभावना के लिए अपने कमेंट्स को रिस्पेक्टफुल और फ्रेंडली रखें। इस तरह के कमेंट्स ट्राई करें: [१]
    • “वाह, ये बीच बहुत अच्छा है। क्या ये पिछली गर्मियों की पिक्चर है?”
    • “मुझे नहीं पता था, तुम स्काइडाइविंग करने गई थीं! क्या ये डरावनी थी?”
    • “तुम्हारा छोटा भाई क्यूट है! उसकी उम्र कितनी है?”
विधि 2
विधि 2 का 11:

उसकी स्टोरी पर रिप्लाई करें (Reply to her story)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसके साथ चैट शुरू करने के लिए, उस दिन वो जो कर रही है, उस पर नजर डालें: अगर वो कुछ इंट्रेस्टिंग कुछ पोस्ट करती है, तो रिस्पोंस में उसे एक DM भेजकर देखें। आप उससे पूछ सकते हैं कि उसने कहाँ से खाना मंगाया है (अगर वो खाने की पिक्चर पोस्ट करते हैं), उससे उसके वेकेशन के बारे में पूछें (किसी बीच पिक्चर के रिस्पोंस में) या फिर उसे एक कॉम्प्लिमेंट दें (अगर वो एक क्यूट सेल्फी पोस्ट करती है)। उदाहरण के लिए: [२]
    • “ये सैंडविच बहुत अच्छा दिख रहा है। क्या ये अपने एरिया में खुले नए रेस्तरां से आया है?”
    • “इन पिक्चर्स को देखो! क्या ये गोवा बीच के आसपास के हैं?”
विधि 3
विधि 3 का 11:

खुद को इंट्रोड्यूस करें (Introduce yourself)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी अजनबी के साथ अपना नाम बताकर कन्वर्जेशन शुरू करें: ये तब बेहतर रहता है, जब आप लड़की को जरा भी नहीं जानते हैं और आप केवल कुछ नए फ्रेंड्स बनाने (या जरा फ़्लर्ट करने) की कोशिश कर रहे हैं। अपने मैसेज को सिम्पल और केजुअल रखें, ताकि उसे खुद पर दबाव न महसूस हो। ऐसा कुछ कहें: [३]
    • “हाय, मैं कुश हूँ। तुम्हारा नाम क्या है?”
    • “हाय, तुमसे इस तरह मिलकर अच्छा लगा। मैं जॉन।”
विधि 4
विधि 4 का 11:

अपने म्यूचुअल फॉलोअर्स के बारे में बात करें (Reference your mutual followers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर वो आपके किसी फ्रेंड की एक फ्रेंड है, तो आप उसके बारे में बात कर सकते हैं: वो आपके फ्रेंड्स और आपके म्यूचुअल फॉलोअर्स को कैसे जानती है, इस बारे में सवाल पूछकर कन्वर्जेशन शुरू करें। या, फिर केवल इस बात को सामने लाएँ कि कैसे आप दोनों इतने सारे लोगों को जानते हैं। उदाहरण के लिए: [४]
    • “वाह, हमारे बीच में 20 फॉलोअर्स कॉमन हैं। फिर हम कैसे पहले कभी एक-दूसरे से नहीं मिले?”
    • “हाय, तुम नैना को जानती हो? मुझा लगता है पिछले महीने हम उसकी पार्टी में मिले थे।”
विधि 5
विधि 5 का 11:

उसे एक मीम भेजें (Send her a meme)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर वो उसके पेज पर काफी सारे मीम पोस्ट करती है, तो उसे ये अप्रोच पसंद आएगी: अपने पर्सनल कलेक्शन में से कुछ मीम चुनें (या इंस्टाग्राम पर तलाश करें) और उसे प्राइवेटली उस लड़की को DM करें। अगर आप श्योर नहीं हैं कि क्या भेजा जाए, तो उसके सेंस ऑफ ह्यूमर के बारे में थोड़ा अंदाजा पाने के लिए उसके पेज पर एक नजर डालें। [५]
    • अगर आपको कुछ पाने में मुश्किल हो रही है, तो अभी के पॉपुलर मीम पाने के लिए इंस्टाग्राम पर “meme” सर्च करके देखें।
विधि 6
विधि 6 का 11:

उसके पेज पर मौजूद किसी चीज के बारे में बात करें (Talk about something from her page)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर वो काफी कुछ पोस्ट करती है, तो आप बहुत आसानी से एक कन्वर्जेशन टॉपिक चुन सकते हैं: अगर आपको कुछ इंट्रेस्टिंग या हॉबी मिलती हैं, जो आप दोनों के बीच कॉमन हैं, तो उसके बारे में बात करना शुरू करें। कोशिश करें कि बहुत ज्यादा आगे तक न जाएँ, क्योंकि 2 साल पुराने पोस्ट के बारे में बात करना, थोड़ा अजीब लग सकता है। ऐसा कुछ कहकर देखें: [6]
    • “वाह, क्या पिछले पोस्ट में वो नया Nikon कैमरा है? मैं काफी समय से उसे ट्राई करने का इंतज़ार कर रहा था”
    • “मुझे मालूम नहीं था कि तुम एक सर्फर हो! तुम कितने समय से लहरों पर राइड कर रही हो?”
विधि 7
विधि 7 का 11:

उसके साथ सामने से कन्वर्जेशन करने का चुनें (Pick up an in-person conversation)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप उसे असल में जानते हैं, तो आप जिस बारे में बात कर रहे थे, उसे बाद में आगे बढ़ा सकते हैं: ऐसे में उसे आपके DM को देखकर अजीब नहीं लगेगा, क्योंकि आप दोनों पहले से ही एक-दूसरे को थोड़ा-बहुत तो जानते हैं। उसकी मेमोरी को काम पर लगाने के लिए आपके बीच में पहले हुई बातचीत के बारे में एक छोटा सा मैसेज भेजें। उदाहरण के लिए: [7]
    • “याद है आज शर्मा सर क्लास में कैसे अजीब बिहेव कर रहे थे? मुझे समझ नहीं आ रहा वो क्या कर रहे थे।”
    • “हमने अभी तक अपने फेवरिट ऑथर्स का कम्पेरिजन पूरा नहीं किया! मुझे अभी तक ये बात समझ नहीं आ रही कि कैसे तुम्हें Philip K. Dick पसंद नहीं।”
विधि 8
विधि 8 का 11:

एक फ़्लर्ट भरा मैसेज भेजें (Send a flirty selfie)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप थोड़ा बोल्ड फील कर रहे हैं, तो आप एक क्यूट या फनी सेल्फी के साथ कदम आगे बढ़ा सकते हैं: एक पिक्चर लें और एक फ़्लर्टी कैप्शन के साथ उस पिक्चर को उसे प्राइवेट मैसेज में भेजें। सुनिश्चित करें कि आपकी पिक्चर बेकार नहीं है और पिक्चर भेजकर आप उसे अजीब नहीं महसूस करा रहे हैं। इस तरह का कैप्शन आज़माएँ: [8]
    • “क्यूट लग रहा था, बाद में डिलीट हो जाएगी”
    • “क्या मुझे इसे अपने फीड में पोस्ट करना चाहिए? सच बोलना।”
विधि 9
विधि 9 का 11:

कोई चीजी पिकअप लाइन आज़माएँ (Try a cheesy pickup line)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर वाली लड़कियां इस तरह की लाइन को पसंद करती हैं: अपने बीच की बातचीत को हल्का और मजेदार रखने के लिए कोई नॉन-सेक्सुअल लाइन चुनें। अगर उसे आपकी लाइन पसंद आती है, तो फिर ये बहुत ज्यादा दबाव महसूस किए बिना, उसके साथ फ़्लर्टी कन्वर्जेशन शुरू करने का एक अच्छा तरीका है। ऐसा कुछ कहकर देखें: [9]
    • “क्या तुम्हें किशमिश पसंद हैं? डेट (date) के बारे में क्या ख्याल है?”
    • “क्या तुम Tennessee से हो? क्योंकि तुम अकेली 10 हो, जो मुझे दिख रही है।”
    • “मैं सोच रहा था कहीं तुम्हारे पास एक एक्सट्रा दिल तो नहीं—क्योंकि मेरा चोरी हो गया है।”
विधि 10
विधि 10 का 11:

उसे आपका नंबर दें (Give her your number)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपने पहले भी बात की है, तो आप उसे नंबर भेजकर इसे आगे बढ़ा सकते हैं: या, अगर आपको DM करना पसंद नहीं है या फिर आप इंस्टाग्राम पर ज्यादा नहीं आते हैं, तो आप उसे नंबर दे सकते हैं। ये तब काम करता है, जब आप दोनों पहले से एक-दूसरे को असल लाइफ में जानते हैं या फिर आपके बीच में पहले थोड़ी बातचीत हो चुकी है। ऐसा कुछ बोलें: [10]
    • “हाय, तुम सुपर कूल लगती हो। अगर तुम और चैट करना चाहो, तो ये मेरा नंबर सेव कर लो।”
    • “हाय, हम पिछले हफ्ते स्नेहा की पार्टी में मिले थे। मैं तुम्हें अपना नंबर देना चाहता था, अगर तुम्हें यहाँ किसी भी चीज की जरूरत पड़े, तो मुझे बोल सकती हो।”
विधि 11
विधि 11 का 11:

ऐसा कुछ पोस्ट करें, जिसके लिए वो जरूर रिस्पोंड करे (Post something you know she’ll respond to)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये कन्वर्जेशन शुरू करने का सबसे इनडाइरैक्ट तरीका है, इसलिए इसे आखिरी उपाय के रूप में उपयोग करें: अगर आपको इस लड़की के बारे में कुछ बातें मालूम है (जैसे उसकी हॉबी क्या हैं, उसे क्या करना अच्छा लगता है, उसे कहाँ पर टाइम स्पेंड करना पसंद है) तो ऐसी एक पिक्चर अपनी स्टोरी में पोस्ट करके देखें अगर वो रिस्पोंड करे। अगर वो करती है, तो आप यहाँ से कन्वर्जेशन को आगे बढ़ा सकते हैं। [11]
    • उदाहरण के लिए, अगर उसे आउटडोर बहुत अच्छा लगता है, तो अपनी हाइकिंग या बाईकिंग की एक कूल पिक्चर पोस्ट करें।
    • या, अगर उसे खाना पसंद है, तो शहर के नए रेस्तरां में अपनी पिक्चर पोस्ट करें।

सलाह

  • कोशिश करें कि एक-साथ कई सारे DM न भेजें, क्योंकि ये थोड़ा अजीब लग सकता है।

चेतावनी

  • पहले पूछे बिना कभी कोई अनुचित या सेक्सुअल फोटो न भेजें।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७४,४०३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?