आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पढ़ाई से लेकर रसोई तक, कोई भी जानकारी पाने के लिए आजकल इन्टरनेट का इस्तेमाल करना कॉमन हो गया है। इस बात में कोई डाउट नहीं कि इन्टरनेट काफी सारी चीजों को आसान बना देता है, लेकिन उसके साथ ये आपके बच्चों के लिए या फिर आपके लिए भी गलती से पॉर्न वैबसाइट या एडल्ट कंटेन्ट (Adult Content) से सामना होने का रिस्क भी रखता है। यदि आप एक पेरेंट हैं और आपका बच्चा पढ़ने, गेम खेलने या फिर कुछ सर्च करने के लिए इन्टरनेट का इस्तेमाल करता है, तो आपको मालूम ही होगा कि इस तरह की साइट्स कभी भी उसके सामने आ सकती हैं। ऐसे में हो सकता है कि आप ऐसे एक तरीके की तलाश में हों, जिससे आप अपने वेब ब्राउज़र पर इस तरह की पॉर्न वैबसाइट को ब्लॉक कर सकें। तो टेंशन न लें, ऐसे कई तरीके हैं, जिनकी मदद से आप Google Chrome पर एडल्ट वैबसाइट को ब्लॉक करके आप इन साइट्स से को सामने आने से रोक सकते हैं। गूगल क्रोम के लिए ऐसे कई सारे एक्सटेंशन (Chrome Extensions) मौजूद हैं, जो आपको एडल्ट कंटेन्ट को ब्लॉक करने की सुविधा देते हैं। आप चाहें तो Android पर Family Link यूज करके पॉर्न ब्लॉक कर सकते हैं या फिर iPhone और iPad पर रेस्ट्रिक्शन एनेबल कर सकते हैं। इस विकिहाउ की मदद से आप गूगल क्रोम पर पॉर्न ब्लॉक करना सीख जाएंगे।

विधि 1
विधि 1 का 4:

BlockSite Extension यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. BlockSite एक फ्री एक्सटैन्शन है, जिसका इस्तेमाल आप अपने क्रोम वेब ब्राउज़र पर एडल्ट वैबसाइट को ब्लॉक करने के लिए कर सकते हैं। BlockSite एक्सटैन्शन इन्स्टॉल करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • गूगल क्रोम में https://chrome.google.com/webstore/category/extensions पर जाएँ।
    • ऊपरी दाएँ कोने में सर्च बार में BlockSite टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • " BlockSite: Block Websites & Stay Focused " लिखे हुए बैनर को क्लिक करें।
    • Add to Chrome लिखे हुए नीले बटन को क्लिक करें।
    • प्रॉम्प्ट होने पर Add Extension क्लिक करें।
  2. क्लिक करें: ये BlockSite एक्सटैन्शन के एड होने के बाद वेब पेज पर ऑटोमेटिकली सामने आने वाला एक टील बटन (teal button) है।
  3. क्लिक करें: ये "Choose your plan" लिखे विंडो के ऊपरी दाएँ कोने में होता है। ये आपको एक फ्री अकाउंट के साथ आगे बढ़ने की अनुमति देता है।
    • अगर आप एक पैड सब्स्क्रिप्शन लेने की बजाय एक फ्री 3 दिन के ट्रायल को आजमाना चाहते हैं, तो आप Free 3-Day Trial क्लिक कर सकते हैं। अगर आप सब्सक्राइब करना चाहते हैं, तो अपनी पसंद के अनुसार किसी भी पैड सब्स्क्रिप्शन को भी क्लिक कर सकते हैं।
  4. क्लिक करें: ये पेज में सबसे नीचे होता है। ये आपको BlockSite के लिए सेटिंग्स पेज पर ले जाता है। BlockSite पहले से ही इन्स्टॉल हो चुका है और एडल्ट कंटेन्ट को ब्लॉक कर रहा है।
  5. एक्सटैन्शन को Incognito मोड में भी काम करने की अनुमति देना, यूजर्स को Adult Blocker की सेटिंग को Incognito मोड में बायपास करने से रोक देता है। BlockSite को Incognito मोड में एनेबल करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
    • गूगल क्रोम एड्रेस बार में chrome://extensions/ एंटर करें।
    • "BlockSite: Block Websites & Stay Focused" लोकेट करें और Details क्लिक करें।
    • Allow in Incognito के सामने के टॉगल स्विच को क्लिक करें।
  6. BlockSite सेटिंग्स पेज, इसके इन्स्टॉल होने के बाद अपने आप से ओपन हो जाएगा। आप चाहें तो BlockSite सेटिंग्स पेज को कभी भी ओपन करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
    • एक्सटैन्शन आइकॉन, जो क्रोम के ऊपरी-दाएँ कोने में एक पजल के टुकड़े की तरह दिखता है, को क्लिक करें।
    • BlockSite: Block Websites & Stay Focused क्लिक करें।
    • ड्रॉप-डाउन मेनू में एक गियर की तरह दिखने वाले आइकॉन को क्लिक करें।
  7. Blocksite एडल्ट कंटेन्ट को ऑटोमेटिकली ब्लॉक करता है। अगर ऐसी कोई वैबसाइट है, जो ब्लॉक नहीं हुई है और आपको लगता है कि उसे ब्लॉक होना चाहिए, तो आप उसे ब्लॉक्ड लिस्ट में एड कर सकते हैं, ऐसा करने के लिए, बाएँ तरफ मेनू में Block Sites क्लिक करें। सबसे ऊपर दिए बार में उस वैबसाइट का URL एंटर करें, जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं और फिर Add item क्लिक करें।
    • वैकल्पिक रूप से, आप Whitelist मोड में एंटर कर सकते हैं, जो केवल आपके द्वारा अप्रूव की गई वैबसाइट को छोड़कर, बाकी सभी को ब्लॉक कर देगा। Whitelist मोड यूज करने के लिए, "Whitelist mode" के सामने के चेकबॉक्स को क्लिक करें। आप जिस वैबसाइट को अप्रूव करना चाहते हैं, उसके URL को बार में एंटर करें और फिर Add item क्लिक करें।
  8. BlockSite आपको कीवर्ड्स और फ्रेज के जरिए भी कंटेन्ट को ब्लॉक करने का ऑप्शन देता है। कीवर्ड के जरिए कंटेन्ट ब्लॉक करने के लिए, इन दिए स्टेप्स को फॉलो करें:
    • BlockSite सेटिंग्स वेब पेज ओपन करें।
    • बाएँ तरफ मेनू में Block by Words क्लिक करें।
    • जिस शब्द या फ्रेज को आप ब्लॉक करना चाहते हैं, उसे एंटर करें।
    • Add item क्लिक करें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

Smart Internet Porn Filter एक्सटैन्शन यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Smart Internet Porn Filter एक फ्री एक्सटैन्शन है, जो एडल्ट कंटेन्ट को ब्लॉक करती है और इसे यूज करना आसान है। पीसी या Mac पर Google Chrome पर इस एक्सटैन्शन को एड करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • गूगल क्रोम में, https://chrome.google.com/webstore/category/extensions पर जाएँ। ये गूगल क्रोम एक्सटैन्शन के लिए वैबसाइट के लिए URL है।
    • सर्च बार में Smart Internet Porn Filter टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • " Smart Internet Porn Filter from vRate " लिखे हुए बैनर को क्लिक करें।
    • Add to Chrome लिखे हुए नीले बटन को क्लिक करें।
    • प्रॉम्प्ट होने पर Add Extension क्लिक करें।
  2. एक्सटैन्शन को Incognito मोड में भी काम करने की अनुमति देना, यूजर्स को Adult Blocker की सेटिंग को Incognito मोड में बायपास करने से रोक देता है। BlockSite को Incognito मोड में एनेबल करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
    • गूगल क्रोम एड्रेस बार में chrome://extensions/ एंटर करें।
    • "Smart Internet Porn Filter from vRate" लोकेट करें और Details क्लिक करें।
    • Allow in Incognito के सामने के टॉगल स्विच को क्लिक करें।
  3. Smart Internet Porn Filter सेटिंग्स पेज ओपन करने के लिए इन दिए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • एक्सटैन्शन आइकॉन, जो क्रोम के ऊपरी-दाएँ कोने में एक पजल के टुकड़े की तरह दिखता है, को क्लिक करें।
    • Smart Internet Porn Filter from vRate क्लिक करें।
    • सामने आए मेनू में Settings क्लिक करें।
  4. जब आप पहली बार Smart Internet Porn Filter सेटिंग्स पेज को ओपन करेंगे, आप से एक PIN सेट करने के लिए बोला जाएगा। इसके बाद से जब भी आप Smart Internet Porn Filter के सेटिंग्स पेज पर जाएंगे, तब आप से हर बार इस पिन को एंटर करना होगा। PIN सेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
    • पहली लाइन में एक PIN एंटर करें।
    • सेकंड लाइन में फिर से अपने PIN को एंटर करें।
    • थर्ड लाइन में एक वैलिड ईमेल एड्रेस एंटर करें। एक ऐसे ईमेल का इस्तेमाल करने का ख्याल रखें, जिस पर आपके बच्चों को एक्सेस नहीं है।
    • Submit क्लिक करें।
  5. Settings पेज पर दो ब्राउज़र मोड होंगे: Adult मोड और Child मोड। Adult मोड सभी वैबसाइट को एक्सेस करने की अनुमति देगा। ब्राउज़र मोड सिलेक्ट करने के लिए, Settings पेज ओपन करें और पेज पर सबसे ऊपर Adult mode या Child mode क्लिक करें।
  6. एडल्ट कंटेन्ट फिल्टर की सेंसिटिविटी एडजस्ट करने के लिए "Settings" के नीचे के स्लाइडर बार का इस्तेमाल करें। बार को "Low" पर सेट करना सभी अनुचित इमेज को ब्लॉक करेगा, जबकि आपको एक वेब पेज को ब्राउज़ करने की अनुमति देगा। सेंसिटिविटी को हाइ पर सेता करना, सभी अनुचित वेब पेज पर एक्सेस कर पाना ब्लॉक कर देगा।
    • इसके अलावा, आप रिवीलिंग और कम कपड़ों वाली इमेज को, साथ में न्यूडिटी को ब्लॉक करने के लिए "Also block racy/provocative content" के सामने के चेकबॉक्स को क्लिक करें।
  7. Smart Internet Porn Filter ऑटोमेटिकली एडल्ट कंटेन्ट को ब्लॉक करने की कोशिश करेगा। हालांकि, अगर ऐसी कोई वैबसाइट है, जो ब्लॉक नहीं हुई है और आपको लगता है कि उसे ब्लॉक होना चाहिए, तो आप उसे ब्लॉक्ड लिस्ट में एड कर सकते हैं, ऐसा करने के लिए, इन दिए हुए स्टेप्स को यूज करें:
    • Smart Internet Porn Filter सेटिंग पेज ओपन करें।
    • "Override: Specify websites to block or allow" सेक्शन तक स्क्रॉल करें।
    • Block Websites - Blacklist क्लिक करें।
    • जिस वैबसाइट को आप ब्लॉक करना चाहते हैं, उसके URL को एंटर करें।
    • Add क्लिक करें।
  8. अगर आप देखते हैं कि Smart Internet Porn Filter एक ऐसी वैबसाइट को ब्लॉक कर रहा है, जिसे आप एक्सेस करना चाहते हैं, तो आप उसे Whitelist मोड में एड कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, इन स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • Smart Internet Porn Filter सेटिंग पेज ओपन करें।
    • "Override: Specify websites to block or allow" सेक्शन तक स्क्रॉल करें।
    • Allow Websites - Whitelist क्लिक करें।
    • जिस वैबसाइट को आप अनुमति देना चाहते हैं, उसके URL को एंटर करें।
    • Add क्लिक करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

Parental Controls - Adult Blocker Extension यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Adult Blocker एक फ्री एक्सटैन्शन है, जिसे आप Google Chrome पर एड कर सकते हैं, जो एडल्ट कंटेन्ट को ब्लॉक करता है। PC या Mac पर गूगल क्रोम पर इस एक्सटैन्शन एड करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • गूगल क्रोम में https://chrome.google.com/webstore/category/extensions पर जाएँ। ये Google Chrome एक्सटैन्शन के लिए वेबस्टोर के लिए URL है।
    • सर्च बार में Adult Blocker टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • " Parental Control - Adult Blocker " लिखे हुए बैनर को क्लिक करें।
    • Add to Chrome लिखे हुए नीले बटन को क्लिक करें।
    • प्रॉम्प्ट होने पर Add Extension क्लिक करें।
  2. एडल्ट ब्लॉकर वेब पेज के साथ वाले टैब पर क्लिक करें: इस टैब का आइकॉन एक छोटे रेड शील्ड की तरह दिखता है। वेब पेज आप से एक पासवर्ड एंटर करने के लिए कहेगा।
    • शायद आपको एक और दूसरा वेब पेज दिखेगा, जिस पर लिखा होगा कि Adult Blocker वैबसाइट एक अनसपोर्टेड प्रोटोकॉल यूज करती है यदि ऐसा है, तो टैब को बंद कर दें।
  3. पासवर्ड बनाने के लिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • एक छोटे, लाल शील्ड की तरह दिखने वाले आइकॉन वाले टैब को क्लिक करें।
    • अपना मनचाहा पासवर्ड एंटर करें और Set a new password क्लिक करें।
    • एक बार फिर से अपना पासवर्ड एंटर करें और Enter क्लिक करें।
  4. एक्सटैन्शन को Incognito मोड में भी काम करने की अनुमति देना, यूजर्स को Adult Blocker की सेटिंग को Incognito मोड में बायपास करने से रोक देता है। Incognito मोड को एनेबल करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
    • गूगल क्रोम एड्रेस बार में chrome://extensions/ एंटर करें।
    • "Parental Control - Adult Blocker" लोकेट करें और Details क्लिक करें।
    • Allow in Incognito के सामने के टॉगल स्विच को क्लिक करें।
  5. नया पासवर्ड सेट करने के लिए, साथ में वेब पेज की अनुमति हटाने के लिए आप Adult Blocker Settings पेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। Adult Blocker सेटिंग पेज ओपन करने के लिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • एक्सटैन्शन आइकॉन, जो क्रोम के ऊपरी-दाएँ कोने में एक पजल के टुकड़े की तरह दिखता है, को क्लिक करें।
    • Parental Control - Adult Blocker क्लिक करें।
    • अपना पासवर्ड एंटर करें और Enter क्लिक करें।
  6. अगर आप देखते हैं कि Adult Blocker एक ऐसी वैबसाइट को ब्लॉक कर रहा है, जिसे आप एक्सेस करना चाहते हैं, तो आप उसे Whitelist मोड में एड कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, इन स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • Adult Blocker सेटिंग पेज ओपन करें।
    • पेज पर सबसे ऊपर WHITELIST टैब को क्लिक करें।
    • जिस वैबसाइट को आप अनब्लॉक करना चाहते हैं, उसके URL को एंटर करें।
    • Add क्लिक करें।
  7. अगर ऐसी कोई वैबसाइट है, Adult Blocker जिसे ब्लॉक नहीं कर रहा है और आपको लगता है कि उसे ब्लॉक होना चाहिए, तो आप उसे Blacklist में एड कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, इन स्टेप्स को यूज करें:
    • Adult Blocker सेटिंग पेज ओपन करें।
    • पेज पर सबसे ऊपर BLACKLIST टैब को क्लिक करें।
    • जिस वैबसाइट को आप ब्लॉक करना चाहते हैं, उसे एंटर करें।
    • Add क्लिक करें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

एडल्ट कंटेन्ट ब्लॉक करने के अन्य तरीके (Other Ways to Block Adult Content)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. भले आप एडल्ट कंटेन्ट को ब्लॉक करने के लिए Google Chrome एक्सटैन्शन यूज कर सकते हैं, लेकिन एक टेक्नॉलॉजी का नॉलेज रखने वाला यूजर शायद इन एक्सटैन्शन को बायपास करने के तरीके भी ढूंढ निकालेगा। इसके साथ ही आपको अपनी इन्टरनेट से जुड़ी सभी डिवाइस पर पेरेंटल कंट्रोल्स को एनेबल रखना चाहिए। Windows, macOS, iPhone और iPad, पर पेरेंटल कंट्रोल्स होते हैं, जिन्हें आप Settings या System Preferences मेनू से एक्सेस कर सकते हैं।
    • आप चाहें तो Android पर Family Link एप यूज करके वैबसाइट ब्लॉक कर सकते हैं।
  2. आपकी डिवाइस पर उपलब्ध पेरेंटल कंट्रोल के अलावा, आप पेरेंटल कंट्रोल एप्स भी इन्स्टॉल कर सकते हैं। Norton और McAfee के जैसे कई एंटीवायरस प्रोग्राम पर पेरेंटल कंट्रोल सेटिंग्स होती हैं। इसके अलावा, Qustodio, Locategy, और Net Nanny के जैसे एप्स भी आपके डिवाइस पर एडिशनल पेरेंटल कंट्रोल एड कर सकते हैं, साथ ही आपके बच्चों के लिए इन्टरनेट एक्टिविटी को मॉनिटर कर सकते हैं। [१]
  3. अनुचित वैबसाइट को ब्लॉक करने के साथ में, Safe Search फिल्टर्स को एनेबल करना, Google जैसे सर्च इंजन में अनुचित सर्च रिजल्ट्स को फिल्टर करता है।
    • https://www.google.com/ नेविगेट करें।
    • सुनिश्चित करें कि आप उसी अकाउंट पर लॉगिन हैं, जिसके लिए आप Safe Search एनेबल करना चाहते हैं।
    • निचले-दाएँ कोने में Settings क्लिक करें।
    • सामने आने वाले मेनू में Search Settings क्लिक करें।
    • Turn on Safe Search के सामने के चेकबॉक्स को क्लिक करें।
  4. पेरेंटल कंट्रोल एप्स यूज करने के अलावा, Disney द्वारा Circle, या Gryphon जैसे प्रॉडक्ट एक Wi-Fi एक्सटैंडर के रूप में काम करते हैं, जो आपके राउटर के साथ में पेयर होते हैं और आपके Wi-Fi नेटवर्क के लिए पेरेंटल कंट्रोल्स को अप्लाई करते हैं। [२]
  5. अधिकांश Wi-Fi राउटर आपको लॉगिन करने और विशेष वैबसाइट को ब्लॉक करने की सुविधा देते हैं। आप चाहें तो बिल्ट-इन पेरेंटल कंट्रोल फंक्शनेलिटी के साथ एक राउटर भी खरीद सकते हैं। ये आपको आपके पूरे वाई-फ़ाई नेटवर्क पर पेरेंटल कंट्रोल अप्लाई करने की अनुमति देता है।
  6. कई इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर अपनी खुद की सर्विस इस्तेमाल करते हैं, जो अनुचित कंटेन्ट को ब्लॉक कर सकते और स्क्रीन टाइम लिमिट कर सकते हैं। अपने इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर को कांटैक्ट करें या उनकी वैबसाइट पर लॉगिन करके देखें पेरेंट्स के लिए वो कौन सी सर्विसेज ऑफर करते हैं। [३]
  7. आपने कौन से पेरेंटल कंट्रोल्स सेट किए हैं, उनके अलावा भी बेहतर होगा कि आप अपने बच्चे की इन्टरनेट एक्टिविटी को रेगुलरली खुद से आप मॉनिटर करें। उनकी ब्राउज़र हिस्ट्री चेक कर सकते हैं साथ में गूगल अकाउंट हिस्ट्री भी चेक कर सकते हैं । उनकी डिवाइस पर उनके द्वारा डाउनलोड किए फ़ोटोज़ और वीडियोज और साथ में उनके द्वारा यूज किए जा रहे एप्स चेक करें। सुनिश्चित करें कि टेक्स्ट मैसेज, डाइरैक्ट मैसेज या Reddit या Telegram के जैसे एप्स के जरिए उन्हें किसी तरह के पॉर्नोग्राफिक मैसेज नहीं आ रहे हैं। [४]

चेतावनी

  • नॉन-रेस्ट्रिक्टेड यूजर्स Google Chrome से एक्सटैन्शन को हटा सकते हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २९,००३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?