आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

GIMP में कोई "Draw Circle" टूल नहीं होता है, जबकि ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप प्रोवाइड किए गए टूल का इस्तेमाल करके सर्कल्स बना सकते हैं। पाथ टूल एक वेक्टर (vector) सर्कल बनाएगा, जिसमें आप एक बॉर्डर एड कर सकते हैं। आप एलिप्स (Ellipse) सिलैक्ट फंक्शन से सर्क्युलर बॉर्डर बनाने के लिए सिलैक्ट टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप बिना किसी सीमा के एक मजबूत सर्कल बनाने के लिए उसी बेसिक फंक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

पाथ टूल से एक बॉर्डर वाला सर्कल बनाना (Creating a Bordered Circle with the Path Tool)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप इसे टूलबॉक्स के ऊपरी-बाएं कोने में पाएंगे। यह डैश बार्डर के साथ ओवल (ovel) जैसा दिखता है।
  2. एलिप्स बनाना शुरू करने के लिए अपने कैनवास पर क्लिक करें और ड्रैग करें: डिफ़ॉल्ट रूप से, आप एक फ़्रीफ़ॉर्म एलिप्स शेप बना रहे होंगे।
  3. Shift को दबाएं और होल्ड करें: ड्रैग करना शुरू करने के बाद Shift को होल्ड करने से आप फ्रीफॉर्म एलिप्स के बजाय एक एकदम सही सर्कल बना पाएंगे। यदि यह पहली बार में काम नहीं करता है, तो आपको एक नया एलिप्स स्टार्ट करने और फिर से कोशिश करने की जरूरत हो सकती है।
    • यदि आपको किसी विशिष्ट आकार का सर्कल बनाने की जरूरत है, तो टूलबॉक्स के नीचे के भाग में "Size" फ़ील्ड का इस्तेमाल करें।
  4. GIMP मेनू बार से सिलैक्ट मेनू पर क्लिक करें और "To Path" को सिलैक्ट करें: यह आपके सर्कल से एक वेक्टर ऑब्जेक्ट बनाएगा।
  5. आपके द्वारा बनाया गया सर्कल गायब होता दिखाई देगा। यह सामान्य बात है।
  6. कलर पिकर में उस कलर को सिलैक्ट करें, जिसे आप बॉर्डर के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं: टूलबॉक्स में मौजूदा फॉरग्राउंड कलर पर क्लिक करें और उस कलर को सिलैक्ट करें, जिसे आप सर्कल के लिए बॉर्डर के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं।
  7. एक नई विंडो दिखाई देगी। आप सर्कल को एक में कन्वर्ट कर रहे हैं।
  8. "Line width" फ़ील्ड में सर्कल बॉर्डर की चौड़ाई सेट करें: डिफ़ॉल्ट रूप से, यह पिक्सेल होगा लेकिन आप इसे माप की दूसरी यूनिट में बदल सकते हैं।
    • आप अधिक आर्टिस्टिक इफैक्ट के लिए अलग अलग टूल्स के साथ स्ट्रोक बनाना चुन सकते हैं।
  9. आपके द्वारा सिलैक्ट किए गए कलर और साइज़ में बॉर्डर के साथ सर्कल बनाया जाएगा।
  10. सर्कल को बनाने के बाद एक अलग कलर से भरने के लिए आप बकेट फिल टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। कलर पिकर से आप जिस कलर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे सिलैक्ट करें, फिर सिलैक्टेड बकेट फिल टूल के साथ सर्कल के अंदर क्लिक करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सिलैक्ट टूल से एक बॉर्डर वाला सर्कल बनाना (Creating a Bordered Circle with the Select Tool)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप इसे टूलबॉक्स विंडो के ऊपरी-बाएं कोने में पाएंगे। बटन में डॉटेड बॉर्डर वाला ओवल होता है।
  2. एलिप्स बनाना स्टार्ट करने के लिए कैनवास पर क्लिक करें और ड्रैग करें: एलिप्स टूल ओवल और सर्कल बना सकता है
  3. Shift को होल्ड करें: शेप एक पूरे सर्कल में स्नैप करेगा। यदि यह ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो रिलीज़ करने की कोशिश करें और फिर से शुरू करें, GIMP कई बार मुश्किल हो सकता है। सुनिश्चित करें कि जब तक आप खींचना शुरू नहीं करते, तब तक Shift को दबाए न रखें।
    • यदि आपको सर्कल को एक विशिष्ट आकार का बनाने की जरूरत है, तो टूलबॉक्स के "Tool Options" सेक्शन में "Size" फ़ील्ड का इस्तेमाल करें।
  4. GIMP मेनू बार में सिलैक्ट मेनू पर क्लिक करें और "Border" चुनें: एक नया मेनू दिखाई देगा, जो आपको अपने द्वारा अभी बनाए गए सिलैक्शन को सिलैक्ट करने की अनुमति देता है, अनिवार्य रूप से आपको एक आउटलाइन बनाने की अनुमति देता है।
  5. उस साइज़ को एंटर करें, जिसका इस्तेमाल आप अपने सर्कल बॉर्डर के लिए करना चाहते हैं: पतले बॉर्डर के लिए, सिंगल-पिक्सेल बॉर्डर के लिए "1" एंटर करें। बड़े नंबर्स सिलैक्शन के हर साइड में उस नंबर में पिक्सेल को एड कर देंगी। उदाहरण के लिए, "2" एंटर करने से चार पिक्सेल चौड़ी सीमा बन जाएगी।
    • यदि आप अलग अलग यूनिट्स के साथ काम करना पसंद करते हैं, तो आप माप की यूनिट को बदल सकते हैं।
  6. उस कलर को सिलैक्ट करें, जिसे आप सर्कल बॉर्डर के लिए कलर के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं: टूलबॉक्स में फॉरग्राउंड कलर पर क्लिक करें और कलर पिकर का इस्तेमाल उस कलर को सिलैक्ट करने के लिए करें, जिसे आप सर्कल की सीमा के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं।
  7. यह सर्कल की सीमा को आपके द्वारा सिलैक्ट किए गए कलर से भर देगा। आपके सर्कल में अब एक बॉर्डर कलर और एक पारदर्शी सेंटर होता है।
  8. आप चाहें, तो सर्कल को अलग कलर से भरने के लिए बकेट फिल टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। उस कलर को सिलैक्ट करें, जिसे आप फॉरग्राउंड कलर के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं, फिर बकेट फिल टूल को सिलैक्ट करें और सर्कल के अंदर क्लिक करें। [१]
विधि 3
विधि 3 का 3:

बिना बॉर्डर वाला सर्कल बनाना (Creating a Borderless Circle)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आमतौर पर जबकि यह टूल एक ओवेल आकार का सिलैक्शन बना रहा है, आप इसका इस्तेमाल सर्कल बनाने के लिए भी कर सकते हैं। आपको यह टूल टूलबॉक्स विंडो के ऊपरी-बाएं कोने में मिलेगा।
  2. क्लिक करके और ड्रैग करके एक एलिप्स बनाना स्टार्ट करें. एलिप्स आकार बनाना शुरू करने के लिए अपने कैनवास पर क्लिक करें और ड्रैग करें।
  3. Shift को होल्ड करें: यह एलिप्स को एक पूरे सर्कल आकार में ले जाएगा। अपने माउस बटन को छोड़ते समय Shift को पकड़े रहना सुनिश्चित करें। यदि यह पहली बार ठीक से काम नहीं करता है, तो एक नया एलिप्स स्टार्ट करने की कोशिश करें।
    • आप टूलबॉक्स के "Tool Options" सेक्शन में "Size" फ़ील्ड का इस्तेमाल करके सर्कल का एकदम सही साइज़ स्पेसिफाइ कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि एक पूरे सर्कल बनाने के लिए ऊंचाई और चौड़ाई समान है।
  4. उस कलर को चुनें, जिससे आप सर्कल को भरना चाहते हैं: कलर पिकर खोलने के लिए टूलबॉक्स में फॉरग्राउंड कलर बॉक्स पर क्लिक करें। यह कलर सर्कल को भर देगा। सर्कल बिना बार्डर के होगा।
  5. GIMP मेनू बार में एडिट मेनू पर क्लिक करें और "Fill with FG color" को सिलैक्ट करें: सर्कल आपके द्वारा सिलैक्ट किए गए कलर से भर जाएगा।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०१७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?