आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप किसी लड़की को ऑनलाइन इंप्रेस करना चाहते हैं और उसे दिखाना चाहते हैं कि आप कितने ऑसम हैं, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि आखिर कन्वर्जेशन शुरू कहाँ से करें या फिर आपको किन चीजों के बारे में बात करना चाहिए। ऐसे आप अकेले नहीं हैं! लड़कियों से बात करना आपको शायद पहले जरा परेशान करने वाला मामला महसूस हो सकता है, लेकिन असल में ये होता बेहद आसान है। बेशक, आपको हमेशा रिस्पेक्टफुल रहकर केवल दिखाना है कि ऐसा क्या है जो आपको इंट्रेस्टिंग और फन बनाता है। हमने यहाँ पर लड़कियों से ऑनलाइन बात करते समय उससे पूछे जाने वाले सवालों के जवाब दिए हैं, ताकि अगली बार जब भी आपके सामने ऐसी कोई लड़की आए, जिससे आप बात करना चाहें, तो आप बिना घबराए उससे बात कर पाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 5:

आप किसी लकड़ी के साथ में किस तरह से कन्वर्जेशन स्टार्ट कर सकते हैं?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक ओपन-एंडेड क्वेश्चन के लिए "हाँ" या "न" से आगे के जवाब की जरूरत होती है, इसलिए ये बातचीत को बढ़ाने का एक अच्छा तरीका होता है। ऐसे कोई भी ओपन-एंडेड क्वेश्चन, जो उसके इन्टरेस्ट को बढ़ाते हों, आपके काम आएंगे। आप चाहें तो उसके बारे में और जानने के लिए एक आइस ब्रेकर क्वेश्चन (बात शुरू करने वाले सवाल), कुछ फ़्लर्टी या फिर कोई रैनडम सवाल पूछ सकते हैं। जैसे: [१]
    • तुम्हें वीकेंड्स पर क्या करना अच्छा लगता है?
    • तुम्हारे जैसी खूबसूरत लड़की इस तरह की जगह में क्या कर रही है?
    • तुम्हें अभी कौन सी बुक्स पढ़ी हैं?
    • तुम्हारे हिसाब से एक परफेक्ट डे कैसा होना चाहिए?
    • अगर तुम्हें कोई सुपर पॉवर मिले, तो वो क्या होना चाहिए?
  2. कभी-कभी सिम्पलिसिटी ही बेस्ट होती है! केवल एक सिम्पल हैलो के साथ में कन्वर्जेशन शुरू करना उसे बता सकता है कि आप उस पर बहुत ज्यादा दबाव डाले बिना उसके साथ में बात करना चाहते हैं। ऐसा कुछ ट्राई करें: [२]
    • हाय! तुम्हारा दिन कैसा गुजर रहा है?
    • मैं सिर्फ तुम्हें हाय कहना चाहता था!
    • हे, तुमने अभी तक क्या-क्या किया?
    • हाय, उम्मीद है कि तुम्हारा ये वीक अच्छा गुजर रहा होगा।
    • हे, व्हाट्स अप?
विधि 2
विधि 2 का 5:

ऑनलाइन किसी लड़की का अटेन्शन पाने के लिए मैं क्या कह सकता हूँ?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पहले उसके इन्टरेस्ट के बारे में सिम्पल क्वेश्चन के साथ शुरुआत करें: लोगों को उनके बारे में बात करना अच्छा लगता है और वो लड़की, जिसमें आपको इन्टरेस्ट है, उसे भी अच्छा लगेगा कि आपको उसके बारे में थोड़ा मालूम है। उसकी प्रोफ़ाइल को देखें और देखने की कोशिश करें कि वो क्या करती या उसकी हॉबी क्या हैं, फिर उन्हीं के बारे में सवाल करें। जैसे: [३]
    • कितनी अच्छी बात है कि तुम एक फायरफाइटर हो। तुम्हारे जॉब का सबसे मुश्किल भाग क्या है?
    • मैंने देखा कि तुम बैंड MGMT बैंड काफी पसंद है। क्या तुमने अभी तक उन्हें कभी लाइव देखा?
    • आप वेटेरीनेरियन की पढ़ाई कर रही हैं? पढ़ाई कैसी चल रही है?
  2. एक कन्वर्जेशन केवल एक तरफा नहीं आगे बढ़ सकता है। जब आप चैट करें, तब उसके इन्टरेस्ट को बढ़ाने के लिए बातों के बीच में अपने बारे में भी कुछ बातें डालने की कोशिश करें। आप ऐसा कह सकते हैं: [४]
    • मैं एक वैट टैक बनने की तैयारी में हूँ। ये बहुत मजेदार है, लेकिन मेरा शेड्यूल जरा बिजी रहता है!
    • मैं मुंबई में पला-बढ़ा, लेकिन 18 की उम्र में मैं हैदराबाद शिफ्ट हो गया।
    • मेरे पास 2 डॉग हैं, मुझे उन्हें साथ हाइक पर जाना अच्छा लगता है।
विधि 3
विधि 3 का 5:

मैं कैसे किसी लड़की को हँसा सकता हूँ?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सवाल इसलिए अच्छे होते हैं, क्योंकि इनमें जवाब की जरूरत होती है, इसलिए इनसे कन्वर्जेशन बढ़ता रहता है। आप चाहें तो उससे ये पूछकर, बातचीत के दौरान उसे हँसा भी सकते हैं। इन्हें पूछकर देखें: [५]
    • अगर तुम एक सब्जी होती, तो तुम क्या बनना पसंद करते और क्यों?
    • अगर तुम सर्कस में काम करती, तो आप कौन सा काम करना चाहती?
    • तुम क्या पीना पसंद करोगी, एक कप कैचउप या मस्टर्ड?
    • क्या तुम जॉम्बी कॉस्टयूम में जाना पसंद करोगी?
  2. ये कभी भी पुराने नहीं होते हैं! आपके फोन पर सेव कुछ को स्क्रॉल करें या फिर इन्स्टाग्राम या ट्विटर पर कुछ की तलाश करें। आपको जो भी पसंद आए, उनमें ऐसे कुछ को चुनें, जिनसे उसे बहुत हँसी आए। [६]
    • अगर आप थोड़ा डाइनैमिक बनना चाहते हैं, तो आप कुछ गिफ्ट भी ट्राई कर सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 5:

कौन से सवाल से लड़की ब्लश करती है?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हर किसी को उसके बारे में अच्छी बातें सुनना अच्छा लगता है और आप आपके कॉम्प्लिमेंट को भी एक सवाल में बदल सकते हैं। पूरे कन्वर्जेशन के दौरान इनमें से एक या दो चीजें ट्राई करें: [७]
    • तुम जानती हो, तुम कितनी अमेजिंग हो, है न?
    • क्या मैंने तुम्हें कभी बताया, कि मुझे तुम्हारी हँसी कितनी पसंद है?
    • तुम मुझे दीवाना कर देती हो, तुम जानती हो न?
    • क्या तुमने अभी तक मुझे तुम्हें नोटिस करते देखा है?
  2. आपको अपने सवालों के साथ में एकदम ज्यादा फ़्लर्टिंग नहीं शुरू कर देना है, लेकिन बस जरा सी मजेदार फ़्लर्टिंग से किसी को नुकसान नहीं होता। अगर आप आपके कन्वर्जेशन को रिश्ते में बदलना चाहते हैं, तो इनमें से किसी सवाल को पूछकर देखें: [८]
    • अगर मैं तुमसे मेरे साथ डेट पर चलने का पूछूं, तो तुम क्या कहोगी?
    • तुम्हें किस तरह के लोग पसंद हैं?
    • तुम्हारी स्माइल के पीछे क्या छिपा है?
    • तुम कौन से एडवेंचर पर जाना चाहोगी?
विधि 5
विधि 5 का 5:

किन प्लेटफॉर्म पर सबसे अच्छी तरह से गर्ल्स के साथ ऑनलाइन चैट की जा सकती है?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डेटिंग में इन्टरेस्ट रखने वाली गर्ल्स की तलाश के लिए एक डेटिंग एप पर जाएँ: अगर आप किसी के साथ में रिश्ता बनाना चाहते हैं, तो एक डेटिंग एप जॉइन कर लें। आप एल प्रोफ़ाइल बना सकते हैं और बाकी के लोगों के साथ मैच कर सकते हैं, जो डेट करने (हुक अप करने) में इन्टरेस्टेड हैं। कॉमन एप्स में ये नाम शामिल हैं: [९]
    • टिंडर (Tinder)
    • बम्बल (Bumble)
    • हिंजे (Hinge)
    • ओकेक्यूपिड (OkCupid)
    • कॉफी मीट्स बेगेल (Coffee Meets Bagel)
    • हेप्पन (Happn)
    • क्लोवर (Clover) [१०]
  2. अगर आप बोल्ड फील कर रहे हैं, तो सोशल मीडिया ट्राई करें: सोशल मीडिया पर रहने वाले ज़्यादातर लोग जरूरी नहीं है कि डेट की ही तलाश में हों, लेकिन हो सकता है कि वो इसके लिए तैयार हों। अगर आप थोड़ा ब्रेव फील कर रहे हैं, तो किसी गर्ल की DMs को स्लाइड करें और देखें कि वो आप से बात करने में इन्टरेस्टेड है या नहीं। आप इन्हें ट्राई कर सकते हैं: [११]
    • इन्स्टाग्राम (Instagram)
    • ट्विटर (Twitter)
    • स्नेपचैट (Snapchat)
    • फेसबुक (Facebook)
    • टिकटॉक (TikTok)

सलाह

  • ऐसे सबजेक्ट्स का यूज करें, जिनसे लड़की को अनकम्फ़र्टेबल न फील हो

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५७,१५९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?