आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब आपको आपके कंप्यूटर पर ऑपरेटिंग सिस्टम को इन्स्टॉल या रिपेयर करने की जरूरत हो, उस समय पर एक बूटेबल यूएसबी (bootable USB) का होना आपके लिए बहुत सुविधाजनक हो जाता है। आप बहुत आसानी से अपनी खुद की एक ऐसी बूटेबल यूएसबी बना सकते हैं, जो आपके द्वारा चुने ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस (equipped) हो। चाहे आप विंडोज कंप्यूटर इस्तेमाल कर रहे हैं या मैक, यहाँ पर हम आपको एक-एक स्टेप में इस प्रोसेस को बताएँगे।

विधि 1
विधि 1 का 4:

विंडोज पर एक इमेज से बूटेबल ड्राइव बनाना (Creating a Bootable Drive from an Image on Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके पास में एक ऐसी इमेज फ़ाइल है (आमतौर पर, .ISO या IMG पर खत्म होने वाली), जिसे आप बूटेबल यूएसबी ड्राइव में बदलना चाहते हैं, तो मौजूदा CD/DVD से या मौजूदा फाइल्स और फ़ोल्डर्स से इसे बनाना सीखने के लिए एक ISO फ़ाइल बनाएँ गाइड को देखें।
    • जैसे, अगर आप एक बूटेबल उबुंटू ड्राइव (bootable Ubuntu drive) बनाना चाहते हैं, तो आप उबुंटू की ISO को https://ubuntu.com/download/desktop से डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. https://rufus.ie से Rufus डाउनलोड करें: Rufus एक फ्री, लाइटवेट टूल है, जिसे इन्टरनेट पर मौजूद अधिकांश डेवलपर और प्रॉडक्ट स्पेशलिस्ट के द्वारा रिकमेंड किया जाता है। [१] इसे डाउनलोड करने के लिए, पेज पर नीचे स्क्रॉल करें और "Download" हेडर के अंतर्गत मौजूद पहली लिंक पर क्लिक करें—ये टूल का लेटेस्ट वर्जन (जुलाई 2020 तक वर्जन 3.11) होगा। [२]
    • अगर डाउनलोड ऑटोमेटिकली नहीं शुरू होता है, तो इसे स्टार्ट करने के लिए Save क्लिक करें।
  3. Rufus रन करने के लिए डाउनलोड की गई फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें: ये आपके डिफ़ाल्ट डाउनलोड फोल्डर में rufus-3.11.exe (वर्जन नंबर अलग हो सकता है) नाम की फ़ाइल होगी।
    • फ़ाइल को ओपन करने के लिए प्रॉम्प्ट होने पर आपको शायद Yes पर क्लिक करना होगा।
  4. सुनिश्चित करें कि आप एक इतनी बड़ी ड्राइव का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें आपकी इमेज फ़ाइल फिट आ जाए। साथ में, अगर आपकी ड्राइव में पहले से ही कुछ फाइल्स हैं, तो उन्हें पहले बैकअप कर लें, क्योंकि इस प्रोसेस में उसमें मौजूद सब कुछ इरेज़ होने वाला है।
  5. ये Rufus विंडो के ऊपर होगा।
  6. ऐसा करने के लिए, चेकमार्क के सामने मौजूद Select बटन पर क्लिक करें, उस तक नेविगेट करें और ISO या IMG फ़ाइल को सिलेक्ट करें, फिर Open क्लिक करें।
    • ऐसा करने से "Volume label" ISO के साथ में मैच करने के लिए अपडेट हो जाता है। अगर ड्राइव को और कोई नाम देना चाहते हैं, तो आप इस टेक्स्ट को अपनी मर्जी से कुछ भी लिख सकते हैं।
    • बाकी की सेटिंग्स अपनी डिफ़ाल्ट स्टेट में ठीक रहेंगी, लेकिन अगर किसी पैरामीटर को आप बदलना चाहते हैं, तो बेझिझक बदल सकते हैं।
  7. Rufus अब इमेज फ़ाइल को ड्राइव पर कॉपी कर देगा, जो काम होने पर ड्राइव को बूटेबल बना देगा। जब ड्राइव रेडी हो, Rufus से बाहर निकलने के लिए निचले दाएँ तरफ मौजूद Close पर क्लिक करें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

मैक पर एक इमेज से बूटेबल ड्राइव बनाना (Creating a Bootable Drive from an Image on a Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बूटेबल यूएसबी ड्राइव तैयार करने के लिए, आपको एक बूटेबल इमेज की जरूरत होगी। इमेज फाइल्स आमतौर पर .ISO, .IMG, या .DMG पर खत्म होती हैं। अगर आपके पास में पहले से ही एक इमेज फ़ाइल है, तो आप आगे बढ़ने को तैयार हैं! नहीं तो अपने मैक पर मौजूदा CD/DVD से या मौजूदा फाइल्स से एक इमेज बनाना सीखने के लिए इस विकिहाउ गाइड को देखें।
    • जैसे, अगर आप एक बूटेबल उबुंटू ड्राइव (bootable Ubuntu drive) बनाना चाहते हैं, तो आप उबुंटू की ISO को https://ubuntu.com/download/desktop से डाउनलोड करें।
  2. https://www.balena.io/etcher से Etcher डाउनलोड करें: Etcher एक फ्री, रिकमेंड किए जाने वाला टूल है, जो आपको आपके मैक पर एक इमेज फ़ाइल से एक बूटेबल यूएसबी फ्लैश ड्राइव तैयार करने की सुविधा देता है। [३] इन्स्टॉलर को डाउनलोड करने के लिए, एनीमेशन के नीचे Etcher for macOS ऑप्शन को क्लिक करें।
  3. यूएसबी फ्लैश ड्राइव को आपके कंप्यूटर की हाउजिंग के किसी एक रेक्टेंगुलर या ओवेल या यूएसबी-सी (USB-C) पोर्ट्स में जाना चाहिए। ट्रेडीशनल फ्लैश ड्राइव केवल एक ही तरीके से फिट होती हैं, इसलिए अगर ये फिट न हो, तो इस पर फिट होने का दबाव न डालें।
    • इस प्रोसेस में आपकी फ्लैश ड्राइव में मौजूद हर एक चीज डिलीट हो जाएगी। सभी चीजों का बैकअप कर लें, ताकि आप किसी भी चीज को खोने से बच जाएँ।
    • ज़्यादातर ऑपरेटिंग सिस्टम फाइल्स को रखने के लिए फ्लैश ड्राइव को कम से कम 16 GB का होना चाहिए।
  4. जैसे ही इन्स्टॉलर डाउनलोड हो जाता है, फ़ाइल (ये balenaEtcher-1.5.101.dmg नाम की होगी, लेकिन संभावित रूप से वर्जन नंबर अलग रहेगा) पर डबल क्लिक करें। अब इसे इन्स्टॉल करने के लिए आप या तो एप्लिकेशन रन करने के लिए Etcher आइकॉन पर डबल क्लिक कर सकते हैं या फिर उसे ड्रैग करके Applications फोल्डर पर ला सकते हैं। जैसे ही इन्स्टॉल हो जाए, एप को रन करने के लिए Applications फोल्डर में Etcher को क्लिक करें।
  5. ये वो ISO, IMG, या DMG फ़ाइल है, जिसे आप बूटेबल यूएसबी ड्राइव बनाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आपने केवल अभी इमेज फ़ाइल को डाउनलोड किया है, तो ये संभावित रूप से आपके Downloads फोल्डर में होगी।
  6. अगर ड्राइव पहले से सिलेक्ट है, लेकिन सही नहीं हैं, तो अभी सही ड्राइव को सिलेक्ट करने के लिए Change पर क्लिक करें।
  7. Etcher अब इमेज फ़ाइल को आपकी फ्लैश ड्राइव पर कॉपी कर देगा, जो इसे बूटेबल बना देता है। जब ये प्रोसेस कंप्लीट होगी, आपको एक सक्सेस मेसेज दिखेगा।
  8. अगर आपको ऐसी कोई एरर दिखती है, जिस पर "The disk you inserted was not readable by this computer" लिखा हो, तो परेशान न हों, केवल "Initialize" की जगह पर Eject क्लिक करें और फिर ड्राइव को अनप्लग करें, फिर जब आप चाहें, तब इस ड्राइव को बूट के लिए यूज करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

विंडोज 10 रिकवरी ड्राइव बनाना (Creating a Windows 10 Recovery Drive)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपको कभी भी विंडोज 10 को बूट करने में परेशानी हुई है, तो विंडोज रिकवरी ड्राइव का होना आपको ट्रबलशूटिंग टूल्स का एक्सेस दे देता है और अगर सबसे बदतर मामला सामने आ जाए, तो आपको विंडोज को फिर से इन्स्टॉल करने मिल जाता है। रिकवरी ड्राइव के एक बार एक बूटेबल रिकवरी ड्राइव बनने के बाद उसे आप किसी दूसरे काम के लिए नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे, जैसे कि स्टोरेज के लिए।
    • रिकवरी ड्राइव बनाने से ड्राइव में पहले से मौजूद कोई भी फाइल्स बगैरह डिलीट हो जाएंगी। अगर आप इस डेटा को खोना नहीं चाहते हैं, तो अभी उसका बैकअप कर लें।
    • अगर आप पहले से ही अपने विंडोज 10 पीसी को बूट नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन आपके पास में एक दूसरे पर एक्सेस है, तो रिकवरी ड्राइव बनाने के लिए Windows Installation Tool को डाउनलोड और इन्स्टॉल करना सीखने के लिए यूएसबी फ्लैश ड्राइव से विंडोज इन्स्टॉल करें गाइड देखें।
  2. सर्च रिजल्ट्स की एक लिस्ट सामने आ जाएगी। [४]
    • अगर Start मेनू को क्लिक करने के बाद में आपको सर्च बार नहीं दिखता है, तो इसके दाएँ तरफ मौजूद एक सर्कल या मैग्निफ़ाइंग ग्लास पर क्लिक करें।
  3. एप्लिकेशन को स्टार्ट करने के लिए आपको शायद Yes क्लिक करना होगा।
  4. "Back up system files to the recovery drive" के सामने के बॉक्स को चेक करें और Next क्लिक करें: इस ऑप्शन को बाई डिफ़ाल्ट सिलेक्ट किया होना चाहिए, लेकिन फिर भी पक्का करने के लिए चेक कर लेना अच्छा रहता है। विंडोज अब आपकी यूएसबी ड्राइव के लिए स्कैन करेगा।
  5. अपनी यूएसबी ड्राइव सिलेक्ट करें और Next क्लिक करें: एक वॉर्निंग मेसेज सामने आएगा, जिसमें आपको बताया जाएगा कि अगर आप आगे बढ़ना जारी रखेंगे, तो सभी चीजें इरेज़ हो जाएंगी।
  6. ये यूएसबी को रीफ़ारमैट कर देता है और विंडोज रिकवरी मीडिया को इन्स्टॉल कर देता है।
  7. आपकी बूटेबल विंडोज 10 रिकवरी ड्राइव अब इस्तेमाल किए जाने के लिए तैयार है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

मैक पर एक बूटेबल इन्स्टॉलर बनाना (Creating a Bootable Installer for a Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपको यूएसबी ड्राइव से macOS को इन्स्टॉल करने की जरूरत है, तो आपको ड्राइव बनाने के लिए इस मेथड का इस्तेमाल करना चाहिए। आमतौर पर, किसी भी एवरेज यूजर के लिए ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है—आपको केवल आपके कंप्यूटर पर पहले से मौजूद macOS को अपग्रेड या रीइन्स्टॉल करने की जरूरत होगी। लेकिन अगर आपको कई कंप्यूटर पर macOS को इन्स्टॉल करने की जरूरत है, तो एक यूएसबी ड्राइव इसमें आपके लिए मददगार रहेगी। MacOS Catalina, Mojave, और High Sierra इन सभी को मैक एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। [५]
    • जैसे, अगर आप एक बूटेबल Catalina डिस्क बनाना चाहते हैं, तो मैक स्टोर पर Catalina पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें, GET क्लिक करें और इन्स्टॉलर को डाउनलोड करें। केवल Install पर क्लिक न करें—आपको केवल फाइल्स की जरूरत है।
    • अगर आपके पास में पहले से वो वर्जन है, जिसे आप डाउनलोड करने की कोशिश कर रहे हैं, तो आपको एक वॉर्निंग मेसेज दिखेगा—इन्स्टॉलर को अपने Applications फोल्डर में सेव करने के लिए केवल Continue क्लिक करें। [६]
    • अगर इन्स्टॉलर ऑटोमेटिकली रन होता है, तो विंडो को बंद कर दें।
  2. यूएसबी फ्लैश ड्राइव को आपके कंप्यूटर की हाउजिंग के किसी एक रेक्टेंगुलर या ओवेल या यूएसबी-सी (USB-C) पोर्ट्स में जाना चाहिए। ट्रेडीशनल फ्लैश ड्राइव केवल एक ही तरीके से फिट होती हैं, इसलिए अगर ये फिट न हो, तो इस पर फिट होने का दबाव न डालें। ड्राइव को कम से कम 12 GB होना चाहिए और Mac OS Extended की तरह फ़ारमैट होना चाहिए।
    • इस प्रोसेस के दौरान ड्राइव में पहले से मौजूद कोई डेटा डिलीट हो जाएगा। अगर आप इस डेटा को खोना नहीं चाहते हैं, तो अभी उसका बैकअप कर लें।
  3. Terminal एप को आप Applications फोल्डर में Utilities के अंतर्गत पाएंगे।
  4. आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उचित कमांड को टाइप करें या पेस्ट करें और फिर उसे रन करने के लिए Return की दबाएँ:
    • Catalina: sudo /Applications/Install\ macOS\ Catalina.app/Contents/Resources/createinstallmedia --volume /Volumes/MyVolume
    • Mojave: sudo /Applications/Install\ macOS\ Mojave.app/Contents/Resources/createinstallmedia --volume /Volumes/MyVolume
    • High Sierra: sudo /Applications/Install\ macOS\ High\ Sierra.app/Contents/Resources/createinstallmedia --volume /Volumes/MyVolume
  5. अपने एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड एंटर करें और Return दबाएँ: इससे कमांड रन होगी और आपको कन्फ़र्म करने के लिए प्रॉम्प्ट मिलेगा।
  6. कमांड को कन्फ़र्म करने के लिए y की दबाएँ और Return दबाएँ: ऐसा करने से यूएसबी ड्राइव पर इन्स्टॉलेशन फाइल्स की एक इमेज क्रिएट हो जाएगी। प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आपको "Done" लिखा दिखेगा और प्रॉम्प्ट पर वापिस आएंगे। इसका मतलब कि अब आप ड्राइव को इजेक्ट कर सकते हैं और इसे या किसी और मैक को बूट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,१५७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?