आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

फ्रीमेसनरी दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी धर्मनिरपेक्ष और भाईचारे वाली व्यवस्था है जो सारी धार्मिक सीमाओं को तोड़कर सभी देशों, सम्प्रदायों, मतों के लोगों को शांति और सद्भावना में लाती है। इसके सदस्यों में राजाओं, राष्ट्रपतियों से लेकर कई धार्मिक चेहरे शामिल हैं। इस बिरादरी से जुड़ने के लिए आपको मिस्त्री होने के उन सारे मूल्यों का प्रदर्शन करना पड़ेगा जो की सदियों से लाखों मिस्त्री अपनाते आये हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

मूलभूत आवश्यकताएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये अधिकतर ग्रैंड लॉज (प्रधान समिति सभा-स्थल) क्षेत्राधिकारों में सबसे आधारभूत मांग है। कुछ क्षेत्राधिाकरों में इसकी न्यूनतम सीमा १८ साल है और कहीं कहीं सदस्यों के बेटों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए छूट भी है। [१]
  2. कुछ क्षेत्रधिकारों में किसी इष्ट में विश्वास रखना जरुरी नहीं है लेकिन अधिकतर फ्रीमेसंस के लिए यह जरुरी है। आपको सिर्फ एक ईश्वर अथवा इष्ट में ही विश्वास करना होगा। जो भी इस बात को मानते हैं चाहे वो किसी भी धार्मिक पृष्ठभूमि से आये हो, उन लोगों का यहाँ स्वागत है। [२]
  3. फ्रीमेसन होने के लिए ये सबसे जरुरी गुण है। इस बिरादरी का यहीं सिद्धांत है - बेहतर लोग ही बेहतर दुनिया बनाते हैं , एवं औरों का सम्मान, व्यक्तिगत सत्यनिष्ठा और जिम्मेदारी को काफी ऊँचा माना जाता है। आपको निम्नलिखित तरीकों से दिखाना होगा कि आप एक अच्छे चरित्र वाले इंसान हैं:
    • अच्छी साख होनी चाहिए जिससे की आपको पहचानने वाले लोग आपके अच्छे चरित्र की गवाही दे सकें।
    • परिवार का अच्छा सदस्य बने जो अपने परिवार को सँभालने के लिए अच्छे साधन रखता हो। [३]
  4. की अच्छी समझ रखें: बहुत सारे लोग इस बिरादरी में इसलिए आना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने इसके बारे में फिल्मों, किताबों और मुख्यधारा मीडिया में देखा पड़ा या सुना है। फ्रीमेसनरी को अक्सर एक गुप्त संस्था के रूप में चित्रित किया गया है जो की पूरी दुनिया को अपने काबू में करने की कोशिश में लगी है और इसके कुछ सुराग आपको पेरिस या वाशिंगटन सिटी में छुपे मिल सकते हैं। परन्तु सच्चाई यह है कि फ्रीमेसनरी साधारण लोगों से बनी एक संस्था है जो एकदूसरे को सहचर्य, मैत्री और अच्छा नागरिक होने में मदद करती है। इसका सदस्य बनने से आपको निम्नलिखित चीज़ो की पहुंच मिल सकती है:
    • मासिक ‘’फ्रीमेसन’’ सभाओं में हिस्सा लेकर आप वहाँ साथी मिस्त्रियों से बातचीत कर सकते हैं। #*“फ्रीमासोनरी” के इतिहास की शिक्षा पर दीक्षा।
    • “फ्रीमेसनरी” के प्राचीन संस्कारों में हिस्सा ले सकते हैं जैसे हाथ मिलाना, दीक्षा की रस्में और मेसोनिक वर्ग (Masonic square) एवं परकार चिन्ह (compass symbol) का इस्तेमाल।
विधि 2
विधि 2 का 3:

निवेदन

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बनने के लिए फ्रीमेसन से पूछिये (to be one, ask one): फ्रीमेसनरी से जुड़ने का एक पारम्परिक तरीका है कि उसके किसी सदस्य से मिलें। [४] अगर आप किसी सदस्य को जानते हैं तो उसे बताएं की आप इससे जुड़ने के इच्छुक हैं और इसकी सदयस्ता के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वो आपको उचित स्थान का पता देगा जहाँ आप अपना निवेदन लगा सकते हैं, वहां आपसे कुछ प्रश्न किये जायेंगे कि आप इस संस्था से क्यों जुड़ना चाहते हैं। अगर आप किसी भी सदस्य को नहीं जानतें हैं तो निम्न उपाय अपना सकते हैं:
    • "2B1Ask1" के चिन्ह की तलाश करें। इसे आप बम्पर के पर्चों, शर्ट, टोपी आदि सामान के ऊपर देख सकते हैं जो फ्रीमेसंस नए सदस्यों को आमंत्रित करने के लिए प्रदर्शित करते रहते हैं।
    • "मेसोनिक वर्ग" या "मेसोनिक कंपास" के चिन्ह की तलाश करें। ये ढूंढना थोड़ा कठिन है लेकिन आपको ये किसी की टी-शर्ट या अन्य सामान पर दिख सकता है।
    • कॉल बुक में स्थानीय फ्रीमेसनरी सभा स्थल का फ़ोन नंबर ढूंढें, उनसे बात करें की आपके क्षेत्राधिकार वाली संस्था की सदस्यता कैसे ली जा सकती है।
  2. से साक्षात्कार: आपके आवेदन जमा करने के बाद वहां के फ्रीमेसंस आवेदन की समीक्षा करेंगे और तय करेंगें की आपको पूछताछ समिति के साथ साक्षात्कार के लिए बुलाया जाये या नहीं। अगर वो आपका बुलाना चाहते हैं तो इसके लिए तारीख और समय दिया जायेगा। उम्मीद कर सकते हैं की साक्षात्कार में आपसे निम्नलिखित प्रश्न पूछे जाएं:
    • आपसे पूछा जायेगा कि आप फ्रीमेसन क्यों बनाना चाहते हैं और आपके जीवन और आपके चरित्र के बारे में वर्णन करने को कहा जायेगा।
    • आपको मौका दिया जायेगा कि आप उनसे सभा की गतिविधियों की जानकारी ले सकें।
  3. साक्षात्कार के बाद फ्रीमेसंस आपके जीवन के बारे में जाँच करेंगे जिसमें आपके नजदीकी परिचितों को कॉल कर के आपके अच्छे नैतिक चरित्र की गवाही ली जा सकती है। इसके आलावा वो आपकी पृष्ठभूमि की भी जाँच कर सकते हैं की आपका शराब, मादक पदार्थों या अपराध के साथ कोई रिश्ता तो नहीं।
  4. में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार करें: जब जाँच समिति अपना निर्णय ले चुकी होगी तो आपको इस बिरादरी में शामिल होने के लिए आधिकारिक निमंत्रण आएगा। और आपको होने वाली सभाओं के बारे में दिशा-निर्देश दिए जायेंगे।
विधि 3
विधि 3 का 3:

बिरादरी से जुड़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये दीक्षा का पहला चरण है और आप इसमें फ्रीमेसनरी के सिद्धांतों के बारे में सीखेंगे। जब आप पर्याप्त ज्ञान ले चुके होंगे और समय बिता चुके होंगे तो आप दो और उच्च उपाधि की ओर अपना रास्ता बना सकते हैं।
    • पूरे प्रशिक्षण काल में आपको अच्छा व्यवहार और चरित्र दिखाना होगा।
    • इससे पहले की आप अगली उपाधि के लिए जाएं आपको ली हुई डिग्री के अनुभव और शिक्षा में कुशलता साबित करनी होगी।
  2. आप फ्रीमेसनरी की शिक्षाओं को और तल्लीनता से गहराई में समझेंगे चूँकि ये कला और विज्ञान से जुड़े विषय है। ये डिग्री पूरी करने के लिए आपके ज्ञान की परीक्षा ली जाएगी की अपने अभी तक क्या सीखा है।
  3. ये सबसे शीर्ष स्तर है जहाँ आप पहुंच सकते हैं, और यहाँ तक पहुँचने में अक्सर कुछ महीने लगते हैं। उपाधि पाने के लिए आपको फ्रीमेसनरी के मूल्यों में दक्षता दिखानी होगी। आपको ये उपाधि देने के लिए एक समापन समारोह आयोजित किया जायेगा।

सलाह

  • निर्भर करता है कि आप कहाँ रहते हैं, वहां एक या अधिक फ्रीमेसनरी समूह हो सकते हैं। फ्रीमेसनरी में सामान्यतः दो प्रकार के दर्शन (विचारधारा) है। पहला नियमित ग्रैंड लॉज और दूसरा अनियमित ग्रैंड लॉज (जिन्हें अक्सर ग्रैंड ओरिएंट्स कहा जाता है)। आपके इलाके के इन समूहों के बारे में थोड़ा पूछताछ कीजिये और उनसे जुड़ने से पहले तय कीजिये की आपके लिए कौन बेहतर है।

*इससे जुड़ने के लिए आपको अमीर होना जरुरी नहीं। वैसे प्रारंभिक दीक्षा का शुल्क अलग अलग हो सकता है, लेकिन हाँ वार्षिक राशि ४० डॉलर से लेकर ३०० डॉलर तक होती है। *वैसे फ्रीमेसनरी पूरी ही पुरुषों की बिरादरी है, कुछ कमान महिला सदस्यों को भी प्रवेश देती है: ईस्टर्न स्टार कमान (eastern star order), जॉब्स डॉटर (jobs daughter) और अनियमित को-मेसोनरी (irregular co-masonry)।

चेतावनी

  • फ्रीमेसंस और फ्रीमेसनरी को लेकर काफी भ्रांतियां है। कुछ भ्रांतियां १०० से भी अधिक वर्ष पुरानी चली आ रही है परन्तु इसके विरोधियों द्वारा आज भी फैलाई जाती है। अंततः, वही बात, आप अपनी खोजबीन कीजिये और ध्यान रखें की क्या तथ्य है और क्या मिथ्या।

संबंधित लेखों

हाथ की रेखायें पढें
दाहिनी हथेली में खुजली का क्या मतलब है
हाथ की रेखाएँ पढ़ें
न्यूमेरोलोजी में अपने नाम का नंबर जानें (Name Number in Numerology, Kaise Jaane)
क्या होते हैं एंजेल नंबर? अंकज्योतिष में 1111 नंबर का दिलचस्प अर्थ
कैसे जानें की आप पर किसी ने जादू-टोना किया है
जानें अंकज्योतिष में 555 नंबर का क्या मतलब है
बुरी आत्मा या पिशाच से छुटकारा पाएँ (Pretatma, Pishach, Buri Aatma Se Chutkara Payen)
जानें अंकज्योतिष के अनुसार क्या हैं एंजेल नंबर 1212 के दिलचस्प अर्थ?
किसी मृत व्यक्ति से बात करें
हाथ पढ़ने की कला सीखें (Read Palms, Hast Rekha Vigyan, Palmistry Knowledge)
गहराई से ध्यान लगायें
पामिस्ट्री का इस्तेमाल कर किसी की आयु की गणना करें
अपने आत्मिक चक्रों को खोलें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,५०१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?