आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
ये विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाएगा कि अडोबी प्रीमियर में टेक्स्ट कैसे जोड़े। हाल ही में अडोबी ने प्रीमियर के अंदर नया टेक्स्ट टूल जोड़ा है जिससे आप सिन (scenes) के अंदर आसानी से टेक्स्ट जोड़ सकते हैं। अडोबी प्रीमियर के पुराने वर्शन (version) में आप टाइटल्स की मदद से टेक्स्ट जोड़ सकते हैं।
चरण
-
एक प्रीमियर प्रोजेक्ट खोलें. विंडोस में फाइल एक्स्प्लोरर के अंदर जाये, अथवा मैक में फाइंडर के अंदर जा कर फाइल ऑप्शन पर दो बार क्लिक करके आप अडोबी प्रीमियर प्रोजेक्ट खोल सकते हैं।
- अथवा पहले अडोबी प्रीमियर खोलें और फाइल पर क्लिक करें और ओपन ऑप्शन पर जाके भी आप इसे खोल सकते हैं। किसी अडोबी प्रीमियर प्रोजेक्ट पर क्लिक करें और फिर ओपन पर क्लिक करें। अडोबी प्रीमियर खोलने पर आने वाले मोस्ट रीसेंट फाइल्स विकल्प में से भी आप कोई फाइल खोल सकते हैं। बैंगनी रंग के बॉक्स के बीच में "Pr" लिखा हुआ आइकॉन अडोबी प्रीमियर हैं।
-
प्लेहेड को वहां खींचें जहाँ आप टेक्स्ट जोड़ना चाहते हैं. प्लेहेड एक वर्टिकल लाइन (खड़ी रेखा) है जो कि टाइमलाइन में पैनल में नीचे आती है। टाइमलाइन वह विंडो है जिसमें आपके सारे वीडियो, ऑडियो और इमेज फाइल्स प्रोजेक्ट के क्रम अनुसार दर्शाये जाते हैं। जब आप प्लेहेड को खिसकाते है तो प्रोग्राम प्रीव्यू विंडो में ऊपरी दायीं पैनल में वीडियो फ्रेम दिखाई देती है।
-
टेक्स्ट टूल पर क्लिक करें. कैपिटल "T" की तरह दिखने वाला आइकॉन टेक्स्ट टूल है। इसे टूलबार में ढूंढा जा सकता है।
- सुनिश्चित करें की आप अडोबी प्रीमियर का नवीनतम वर्शन (संस्करण) उपयोग कर रहे है। अगर आप अडोबी का कोई पुराना संस्करण उपयोग कर रहे हैं तो, विधि संख्या 2 देखें।
- अगर आप टूलबार नहीं देख पा रहे हैं तो स्क्रीन में ऊपर विंडोस पर क्लिक करें और फिर ड्रॉप डाउन मेन्यू में टूल्स पर क्लिक करें। [१] X रिसर्च सोर्स
-
प्रोग्राम प्रीव्यू विंडो में किसी बॉक्स पर क्लिक करें या खींचें. प्रोग्राम प्रीव्यू विंडो में आप जिस जगह टेक्स्ट जोड़ना चाहते हैं उस जगह पर क्लिक करें। टेक्स्ट की एक लाइन जोड़ने के लिए एक बार क्लिक करें। टेक्स्ट बॉक्स बनाने के लिए एक क्लिक करें और खींचें इससे आप जो भी टेक्स्ट टाइप करेंगे वो इस बॉक्स की सीमा में ही सीमित रहेगा। ये टेक्स्ट को नए ग्राफ़िक्स लेयर की तरह जोड़ता है। आप टेक्स्ट की ऐसी कई सतहें (layers) बना सकते हैं।
-
टेक्स्ट की एक लाइन लिखें. आप कोई छोटा शीर्षक (title) या लम्बा वाक्य भी टाइप कर सकते हैं।
-
टूल बार में एरो (तीर) की तरह दिखने वाला आइकॉन मूव टूल है. इसकी मदद से आप टेक्स्ट को जहाँ चाहे वहां खिसका सकते हैं।
-
स्टाइल (शैली) ठीक करने के लिए "टेक्स्ट" मेनू का उपयोग करें. "टेक्स्ट" मेनू ऑप्शन इफेक्ट्स कंट्रोल विंडो अथवा एसेंशियल ग्राफ़िक विंडो दोनों जगह पाया जाता है। अगर आप इन दोनों में से किसी भी विंडो को नहीं देख पा रहे है तो स्क्रीन में सबसे ऊपर विंडो पर क्लिक करें फिर इफेक्ट्स कंट्रोल अथवा एसेंशियल ग्राफ़िक्स विकल्प को चुने। टेक्स्ट मेनू में निम्नलिखित ऑप्शन मिलेंगे। [२] X रिसर्च सोर्स
- पहले ड्रॉप डाउन मेन्यू से फ़ॉन्ट का चयन करें।
- दूसरे ड्रॉप डाउन मेन्यू से स्टाइल (जैसे बोल्ड, इटैलिक) का चयन करें। आप टेक्स्ट मेन्यू में नीचे दिए गये बटन्स पर क्लिक करके भी स्टाइल बदल सकते हैं।
- फ़ॉन्ट का आकार बदलने के लिए स्लाइडर बार का उपयोग करें।
- टेक्स्ट को दाएं, बाएं अथवा मध्य में पंक्तिबद्ध (align) करने के लिए असम रेखाओं (uneven lines) वाले बटन पर क्लिक करें।
-
टेक्स्ट के रंग को बदलने के लिए अपीयरेंस मेन्यू का प्रयोग करें. अपीयरेंस मेनू एसेंशियल मेनू और इफेक्ट्स कंट्रोल मेन्यू में भी है। आप तीन तरीकों से टेक्स्ट का रंग बदल सकते हैं। रंग का प्रकार चुनने के लिए हर विकल्प के पास दिए चेक बॉक्स पर क्लिक करें। कलर पिकर में से रंग चुनने के लिए हर विकल्प के पास दिए गए कलर बॉक्स पर क्लिक करें। प्रोग्राम प्रीव्यू विंडो में वीडियो प्लेबैक से रंग चुनने के लिए आप आई-ड्रॉपर टूल पर क्लिक कर सकते हैं। रंगों के तीन विकल्प इस प्रकार है
- फ़िल कलर से अक्षरों का रंग बदलता है।
- स्ट्रोक कलर विकल्प अक्षरों के पास रेखाचित्र (outline) बनाता है। रेखाओं की मोटाई ठीक करने के लिए दायीं तरफ कोई नंबर लिखें।
- शैडो विकल्प टेक्स्ट के नीचे छाया डालता है। इस विकल्प के नीचे दिए गए स्लाइडर बार को छाया के आकार, अपारदर्शिता (opacity), और कोण को बदलने के लिए प्रयोग करें।
-
टेक्स्ट की स्थिति ठीक करने के लिए अलाइन एवं ट्रांसफॉर्म मेन्यू का प्रयोग करें. अलाइन एवं ट्रांसफॉर्म मेन्यू में टेक्स्ट की स्थिति ठीक करने के लिए विविध प्रकार के टूल्स दिए गए हैं। ये एसेंशियल ग्राफ़िक्स और इफेक्ट्स कंट्रोल विंडो दोनों में ही उपलब्ध है। टेक्स्ट की स्थिति ठीक करने के लिए निम्न विकल्पों को अपनाएं :
- पोजीशन टूल आपको ऊर्ध्वाधर (vertical) और क्षैतिज (horizontal) अक्ष (axis) पर टेक्स्ट की स्थिति बराबर करने में मदद करता है।
- रोटेशन टूल से आप टेक्स्ट को घूमा सकते हैं।
- दो या अधिक चीज़ो को सीध में करने के लिए उन पर क्लिक करके अलाइन बटन पर क्लिक करें।
- ओपेसिटी टूल टेक्स्ट की पारदर्शिता ठीक करने के काम आता है।
-
टेक्स्ट को एनिमेट (सजीव) करें. इफेक्ट्स कंट्रोल विंडो से आप टेक्स्ट को एनिमेट कर सकते है। प्लेहेड को वहां ले कर जाये जहाँ से आप टेक्स्ट में एनीमेशन शुरू करना चाहते हैं। इफेक्ट्स कंट्रोल विंडो में ट्रांसफॉर्मेशन टूल के बगल में स्टॉपवॉच पर क्लिक करें। अब प्लेहेड को वहां सरकाए जहाँ आप एनीमेशन को रोकना चाहते हैं। अडोबी प्रीमियर दोनों मुख्य फ्रेम के बीच हर फ्रेम पर क्रमशः (sequentially) ये परिवर्तन कर देगा। आप एक क्रम में कई ट्रांस्फ़ॉर्मेशन्स भी लगा सकते हैं। सारे एनीमेशन लगाने के बाद स्टॉप वाच बंद कर दें। [३] X रिसर्च सोर्स
-
टेक्स्ट को मास्टर स्टाइल की तरह सहेजें. अगर आपको कोई टेक्स्ट पसंद आ गया है तो आप इसे मास्टर स्टाइल की तरह सेव (save) कर सकते हैं। इससे आप टेक्स्ट की दूसरी लाइन्स पर भी ये स्टाइल लगा सकते हैं। मास्टर स्टाइल सहेजने के लिए निम्न कदम अपनाये। मास्टर स्टाइल विकल्प एसेंशियल ग्राफ़िक्स विंडो में मिलेंगे।
- प्रोग्राम प्रीव्यू विंडो या एसेंशियल ग्राफ़िक्स विंडो में टेक्स्ट को चुनने के लिए क्लिक करें।
- मास्टर स्टाइल्स के नीचे ड्राप डाउन मेन्यू से क्रिएट मास्टर टेक्स्ट स्टाइल चुनें।
- मास्टर स्टाइल को कोई नाम दें और इसे टाइप करें।
- Ok पर दबाएं।
-
मास्टर स्टाइल लगाए. एक मास्टर स्टाइल सेव करने के बाद आप निम्न उपायों से इसे दूसरे टेक्स्ट ग्राफ़िक्स पर भी लगा सकते हैं।
- टेक्स्ट टूल की सहायता से एक टेक्स्ट की एक लाइन बनाये।
- टेक्स्ट ग्राफ़िक का चयन करने के लिए उस पर क्लिक करें।
- "मास्टर स्टाइल्स" के नीचे ड्रॉपडाउन मेनू से कोई मास्टर स्टाइल चुने और लगाए।
-
टेक्स्ट की अवधि ठीक करें. जब आप अडोबी प्रीमियर में कोई टेक्स्ट जोड़ते हैं तो टाइमलाइन पर यह ग्राफ़िक की तरह दिखता है। वीडियो में स्क्रीन पर टेक्स्ट कितना समय तक रुकेगा इसको बदलने के लिए टाइमलाइन में ग्राफ़िक फाइल के दाएं सिरे पर क्लिक करें और फिर इसे दाएं बाएं खींचें।
-
एक प्रीमियर प्रोजेक्ट खोलें. विंडोस में फाइल एक्स्प्लोरर के अंदर जाये, अथवा मैक में फाइंडर के अंदर जा कर फाइल विकल्प पर दो बार क्लिक करके आप अडोबी प्रीमियर प्रोजेक्ट खोल सकते हैं। अथवा पहले अडोबी प्रीमियर खोलें और फाइल पर क्लिक करें और ओपन (खोलें) विकल्प पर जाके भी आप इसे खोल सकते हैं। किसी अडोबी प्रीमियर प्रोजेक्ट पर क्लिक करें और फिर ओपन पर क्लिक करें। अडोबी प्रीमियर खोलने पर आने वाले मोस्ट रीसेंट फाइल्स विकल्प में से भी आप कोई फाइल खोल सकते हैं। बैंगनी रंग के डब्बे के बीच में "Pr" लिखा हुआ आइकॉन अडोबी प्रीमियर हैं।
-
नया टाइटल बनाये. टाइटल्स अडोबी प्रीमियर में वीडियो क्लिप्स के ऊपर ओवरले की तरह काम करते हैं जो वीडियो के ऊपर कवर की तरह दिखाई देते हैं। अडोबी प्रीमियर के पुराने संस्करणों में टेक्स्ट जोड़ने के लिए टाइटल्स बनाना आवश्यक है यद्यपि नए संस्करण भी टाइटल्स को सपोर्ट करते हैं। नया टाइटल बनाने के लिए निम्लिखित उपायों को अपनाये।
- स्क्रीन के ऊपरी दायीं कोने में फाइल पर क्लिक करें।
- फाइल ड्रॉप-डाउन मेनू में न्यू पर क्लिक करें।
- लेगसी टाइटल पर क्लिक करें। प्रीमियर के पुराने संस्करणों में ये विकल्प सिर्फ टाइटल नाम से भी आ सकता है।
-
टाइटल का कोई नाम लिखे और Ok पर क्लिक करें. "नेम" के बगल में टाइटल टाइप करें। ज़रूरी नहीं है कि शीर्षक का नाम और टाइटल के अंदर आने वाले टेक्स्ट दोनों समान हो। इससे टाइटल एडिटर विंडो खुल जायेगा।
-
टेक्स्ट टूल पर क्लिक करें. बड़े "T" की तरह दिखने वाला आइकॉन टेक्स्ट टूल है. ये टाइटल एडिटर विंडो के बगल में टूलबार में मिलेगा।
-
प्रीव्यू विंडो में किसी बॉक्स पर क्लिक करें या खींचें. टेक्स्ट की एक लाइन जोड़ने के लिए एक बार क्लिक करें। टेक्स्ट की एक लाइन जोड़ने के लिए क्लिक करें, या इसे खींचें और बॉक्स बनाएं जिससे टेक्स्ट की सीमा तय रहे।
-
टेक्स्ट की एक लाइन टाइप करें. टेक्स्ट एक शब्द का शीर्षक या पूरा पैराग्राफ भी हो सकता है।
-
टेक्स्ट को खिसकाने के लिए सिलेक्शन टूल का प्रयोग करें. अगर आप टेक्स्ट को सरकाना चाहते है तो टूलबार में तीर (arrow) की तरह दिखने वाले आइकॉन पर क्लिक करें और फिर टाइटल एडिटर विंडो में टेक्स्ट के ऊपर क्लिक करें और उसे खींचे।
-
फ़ॉन्ट चुनने के लिए फॉण्ट फैमिली ड्रॉप-डाउन मेन्यू का प्रयोग करें. फॉण्ट फैमिली ड्रॉप-डाउन मेनू टाइटल एडिटर विंडो के दायीं ओर टाइटल प्रॉपर्टीज़ साइडबार में पाया जाता है और टेक्स्ट एडिटर में सबसे ऊपर पाया जाता है।
-
फ़ॉन्ट स्टाइल चुनने के लिए फॉण्ट स्टाइल ड्रॉप-डाउन मेन्यू का प्रयोग करें. फॉण्ट स्टाइल में बोल्ड, इटैलिक, और वो सभी स्टाइल्स आते हैं जिनकी अपनी विशिष्ठ फॉण्ट है। फॉण्ट स्टाइल ड्रॉप-डाउन मेनू टाइटल एडिटर विंडो के दायीं ओर टाइटल प्रॉपर्टीज़ साइडबार में पाया जाता है और टेक्स्ट एडिटर में सबसे ऊपर पाया जाता है।
-
"फ़ॉन्ट साइज़" के बगल की संख्या पर क्लिक करें और खीचें. ये टेक्स्ट का आकार ठीक करती है। आप "टाइटल प्रॉपर्टीज़" साइडबार मेनू में भी फॉण्ट का आकार ठीक कर सकते हैं या फिर टाइटल एडिटर विंडो में ऊपर टेक्स्ट एडिट टूल में भी कर सकते हैं।
-
टेक्स्ट को पंक्तिबद्ध करने के लिए असम रेखाओं वाले बटन पर क्लिक करें. आप टेक्स्ट को दाएं, बाएं अथवा मध्य में पंक्तिबद्ध कर सकते हैं।
-
टाइटल प्रॉपर्टीज़ में टेक्स्ट का रंग चुनें. टेक्स्ट का रंग चुनने के लिए एक बॉक्स है जो की टाइटल प्रॉपर्टीज़ साइडबार में "Color" के बगल में और "Fill" विकल्प के नीचे उपलब्ध है। टेक्स्ट का रंग चुनने के लिए कलर पिक का उपयोग करें। रंग चुनने के लिए आप टाइटल एडिटर में प्रीव्यू में आई ड्रॉपर आइकॉन पर भी क्लिक कर सकते हैं।
- किसी दूसरी तरह की फील चुनने के लिए आप ड्राप डाउन मेनू का प्रयोग कर सकते हैं जैसे कि "Fill" के नीचे ड्रॉप- डाउन मेनू में से ग्रेडिएंट विकल्प चुन सकते हैं। इससे आपके सामने और भी ज़्यादा रंग के बॉक्स आजाएंगे जिनमे दो रंगों के बीच के कई फीके रंग भी मिलेंगे और आप कोई भी रंग चुन सकते हैं।
- टेक्स्ट के चारों ओर आउटलाइन करने के लिए "इनर स्ट्रोक" अथवा "आउटर स्ट्रोक" के बगल में ऐड पर क्लिक करें। आउटलाइन का रंग चुनने के लिए "कलर" के पास रंगीन डिब्बे पर क्लिक करें। "साइज़" के पास लिखे नंबर पर क्लिक करके और खींचकर आप आउटलाइन का आकार भी ठीक कर सकते हैं।
-
किसी टाइटल स्टाइल पर क्लिक करें. जल्दी से किसी स्टाइल को चुनने के लिए टाइटल एडिटर विन्डो में नीचे दी गयी टाइटल स्टाइल्स में से किसी पर भी क्लिक करें। नीचे दिए हुए हर चौकोर बॉक्स में टेक्स्ट स्टाइल का एक नमूना है। चुनने के लिए स्टाइल पर क्लिक करें।
-
टाइटल एडिटर से बाहर निकलने के लिए "X" बटन पर क्लिक करें. मैक में "X" का बटन ऊपरी बायीं तरफ है, और विंडोस में ये ऊपरी दायीं तरफ है। इससे टाइटल एडिटर से बाहर निकल सकते हैं। टाइटल प्रोजेक्ट विंडो में एक ऑब्जेक्ट की तरह सेव हो जायेगा। अगर आप प्रोजेक्ट विंडो नहीं देख पा रहे है तो, स्क्रीन के ऊपर विंडो पर क्लिक करें फिर प्रोजेक्ट पर क्लिक करें।
- अगर कभी भी आप शीर्षक बदलना चाहते है तो प्रोजेक्ट विंडो पर दो बार क्लिक करें।
-
टाइटल को प्रोजेक्ट विंडो से खींचकर टाइमलाइन पर लाएं. प्लेहेड को वहां रखें जहां आप टेक्स्ट लगाना चाहते हैं। फिर टाइटल को प्रोजेक्ट विंडो से टाइमलाइन पर खीचें। सुनिश्चित करें की टाइटल टाइमलाइन पर किसी वीडियो क्लिप के ऊपर रखा गया है। इससे वीडियो के ऊपर यह टेक्स्ट दिखाई देगा। [४] X रिसर्च सोर्स
-
टाइटल की अवधि बदलने के लिए इसके सिरों को खींचें. वीडियो में स्क्रीन पर टेक्स्ट कितना समय तक रुकेगा इसको बदलने के लिए टाइमलाइन में टाइटल फाइल के बाएं सिरे पर क्लिक करें और फिर इसे दाएं बाएं खींचें।