आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपनी आइब्रो को ग्रूम और स्टाइल करना कोई बहुत ज्यादा मुश्किल काम नहीं लगना चाहिए। जैसे ही आपको अपनी आइब्रो को शेप करते और भरना आने लग जाए, फिर आप बड़ी आसानी से उन्हें हेल्दी और स्टाइलिश बनाए रख सकती हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपनी आइब्रो को ग्रूम करना (Grooming Your Eyebrows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    अपने चेहरे को रेगुलरली धोया करें: अपने आइब्रो को स्टाइल करने के लिए, आपको उन्हें भी अपने नॉर्मल फेस-क्लींजिंग रूटीन का एक हिस्सा बनाकर साफ करना चाहिए। अपने मेकअप रूटीन के ही एक भाग की तरह अपनी आइब्रो को प्लक करने या "बनाने" की कोशिश करने के पहले, अपने चेहरे को धोएँ। एक छोटे टॉवल को गुनगुने पानी में गीला करें और उसे आराम से आपकी आइब्रो के ऊपर रगड़ें। बहुत ज्यादा भी ज़ोर से न रगड़ें, नहीं तो आप कुछ हेयर फोलिकल्स को साथ में खींचकर बाहर ले आएँगी। [१]
  2. Watermark wikiHow to अपनी आइब्रो बनाएँ (Do Your Eyebrows)
    आपकी आइडियल या आपको जो अपने ऊपर ठीक लगती है, उस ब्रो को पाएँ: आपकी ब्रो का अंदरूनी कोना आपकी नाक की सीध में होना चाहिए। आप एक लंबी पेंसिल, आपके मेकअप ब्रश या फिर किसी दूसरी चीज से इसे माप सकती हैं। [२]
    • स्ट्रेट किनार को अपने नोस्ट्रिल (nostril) के बाहरी हिस्से और आपकी आँखों के सामने रखें। जहां पर स्ट्रेट किनार रहेगी, वहाँ आपकी आइब्रो की शुरुआत होना चाहिए। एक ब्रो पेंसिल से इस लोकेशन को मार्क कर लें। ऐसा ही दोनों ब्रो के लिए करें।
    • सीधा सामने देखें और सीधी किनार को आपके नाक के बाहरी भाग के और आपकी प्युपिल या आँख की पुतली के सामने रखकर, अपनी आइब्रो के आर्क या घुमाव का पता लगाएँ।
    • सीधे किनार को आपकी नाक के बाहरी भाग के साथ और आपकी आँख की बाहरी किनार के सामने रखकर, अपनी ब्रो के आखिरी पॉइंट या जहां वो खत्म होगी, का निर्धारण करें और इस स्पॉट को भी मार्क कर लें।
  3. कुछ लोग अपने आइब्रो का शेप निर्धारित करने के लिए, मैथमेटिक्स में पड़ने की बजाय, अपने चेहरे के जनरल शेप के आधार पर अपनी आइब्रो का शेप चुनते हैं। आपके चेहरे के साइज और शेप के अनुसार, आप इन डिजाइन्स को ट्राय करके देख सकती हैं: [३]
    • ओवल शेप के लिए: सॉफ्ट एंगल वाला आइब्रो का शेप
    • हार्ट शेप चेहरे के लिए: राउंडेड आइब्रो शेप
    • लंबे चेहरे के लिए: फ्लेट आइब्रो शेप
    • गोल चेहरे के लिए: ऊंचे आर्क वाला आइब्रो शेप
    • चौकोर चेहरे के लिए: एंगल या कर्व वाला आइब्रो शेप
    • डायमंड शेप के चेहरे के लिए: कर्व या राउंडेड आइब्रो शेप
  4. Watermark wikiHow to अपनी आइब्रो बनाएँ (Do Your Eyebrows)
    अनचाहे बालों को हटाने के लिए ट्वीजर्स (tweezers) का यूज करें: आपकी तय की आइडियल ब्रो लाइन से बाहर निकलने वाले बालों को प्लक कर दें। ट्वीजर्स के प्रोंग्स या सिरों से बाल की जड़ की तलाश करें और उसे पूरा निकालने के लिए, हेयर ग्रोथ की अपोजिट डाइरैक्शन में खींचकर बाहर निकाल लें। [४]
    • हमेशा अपनी ब्रो के एकदम नीचे से ही बाल को खींचा करें, क्योंकि अगर आप ऊपर से खींचेंगी, तो फिर वो हमेशा के लिए आपके माथे पर एक बिखरे या बाहर निकले बाल की तरह जमकर रह जाएगा।
    • ज्यादा भी खींचने या प्लक करने से बचने की कोशिश करें। आप हमेशा बाद में चाहें तो थोड़े एक्सट्रा बाल निकाल सकती हैं, लेकिन अगर आप पहले ही काफी ज्यादा बाल निकाल लेंगी, तो आपके ऊपर के ज्यादा बाल उड़े और ऊपर का भाग ज्यादा खाली-खाली लगेगा।
  5. Watermark wikiHow to अपनी आइब्रो बनाएँ (Do Your Eyebrows)
    आपके चाहे हुए शेप को पाने के लिए, आपकी इच्छा के अनुसार ऊपर और/या नीचे से कुछ बाल प्लक करें। आपकी पूरी ब्रो पर ब्रश करें और ब्रो लाइन के नीचे जाने वाले बालों को प्लक कर लें। आप आपकी ब्रो को आपकी चाही हुई चौड़ाई पर प्लक कर सकती हैं, लेकिन उनके ऊपर बदल-बदलकर काम करें, ताकि वो ज्यादा समान रहें और फिर आईने में एक बार उन्हें चेक भी करते जाएँ। [५]
  6. अगर आप आपकी ब्रो के ऊपर रेगुलरली काम करेंगी, तो ये अपनी ब्रो को सीधे एक ही बार में बनाने से ज्यादा आसान होगा। बाहर निकले बालों को प्लक कर दें, जो वापस बढ़ सकते हैं और आपकी ब्रो को रेगुलरली ट्रिम करके उन्हें जमाकर रखें, फिर अपने बालों को उनके नेचुरल "ग्रेन या ग्रोथ" के साथ ब्रश करें। ब्रो को रेगुलरली ऊपर और बाहर की तरफ ब्रश करना, उन्हें उसी डाइरैक्शन में बढ़ने में मदद कर सकता है। [६]
  7. Watermark wikiHow to अपनी आइब्रो बनाएँ (Do Your Eyebrows)
    अपनी आइब्रो के नीचे, केवल उन अलग दिखने वाले बालों के ऊपर एक जेंटल फेशियल वेक्स की थोड़ी सी मात्रा लगाएँ, जिन्हें लेकर आप खुश नहीं हैं। वेक्स को 30 सेकंड के लिए लगाए रखें, ताकि ये थोड़ा ठोस होकर, आपकी आइब्रो के उन बालों तक न पहुँच जाए, जिन्हें आप रखना चाहती हैं। [७]
    • वेक्स स्ट्रिप को आराम से अपनी आँखों के ऊपर लगाएँ और इसे सेट होने के लिए कम से कम 30 सेकंड के लिए वहीं पर लगा रहने दें। थोड़ा ज़ोर देकर बाहर की तरफ खींचें और दूसरी आँख के ऊपर भी ऐसा ही दोहराएँ।
    • बचे रह गए वेक्स को निकालने के लिए गुनगुना पानी लगाएँ, फिर ठंडा पानी और मॉइस्चराइज़र लगाकर त्वचा को आराम दें।
  8. थ्रेड करने के लिए, आपको सिलाई वाले धागे जैसे किसी एक धागे की जरूरत होगी। एक लंबा टुकड़ा लें और उसके दोनों सिरों को बांध लें। उसे अपनी इंडेक्स और मिडिल फिंगर के बीच में लपेट लें, अपने हाथों को तीन बार घुमाएँ, ताकि अब आपके पास दो सर्कल रह जाएँ। इन दोनों उँगलियों का और अपने अंगूठे का यूज करके धागे को अपने हिसाब से चलाएँ। [८]
    • धागे को अपनी आइब्रो तक ले जाएँ, जब आप एक सर्कल को बड़ा और एक को छोटा करेंगी, तब वो बीच का उलझा या घूमा हुआ भाग उसके सामने आने वाले बालों को पकड़ेगा और निकाल देगा। इसे करने में कम्फ़र्टेबल होने के लिए पहले बहुत प्रैक्टिस करें और साथ ही सावधानी भी बरतें।
    • धागे को तेजी से स्लाइड करना और एक-साथ काफी सारे बाल खींच लेना आसान होता है और ऐसा उल्टी डाइरैक्शन में करें। काम करते समय ब्रो को बार-बार ऊपर और बाहर की डाइरैक्शन में "ब्रश करते" रहें। बाद में अपनी स्किन को आराम देने के लिए एक मॉइस्चराइजिंग फेस वॉश का यूज करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपनी ब्रो को स्टाइल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी ब्रो को हल्का या डार्क करने के लिए मेकअप का यूज करें: अगर आपके बाल डार्क हैं, जैसे कि काले या ब्राउन, तो अपनी आइब्रो को अपने बालों से 1 या 2 शेड हल्का रखें और अगर ब्लोंड/ या हल्के कलर के बाल हैं, तो 1 से 2 शेड डार्क रखें।
    • कलर किए बालों के लिए, अगर आप आपकी आइब्रो को कलर नहीं करना चाहते हैं, तो या तो काले कलर का यूज करें या फिर आपके कलर के एक अच्छी क्वालिटी के आइशेडो और पेंसिल कॉम्बो का यूज करें। एक पिग्मेंट वाली या रंग वाली व्हाइट क्रीम का यूज करें और डार्क बालों को न्यूट्रलाइज करने के लिए एक स्पूली (spoolie) यूज करें। इसके लिए कुछ कोट्स की जरूरत होगी। ट्रांसपेरेंट या पारदर्शी पाउडर का यूज करें और फिर नया कलर लगाएँ।
    एक्सपर्ट का जवाब
    Q

    जब पूछा गया, "आप आपकी आइब्रो कैसे मेंटेन करती हैं?"

    Yuka Arora

    मेकअप आर्टिस्ट
    युका अरोरा एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और ये आर्ट उन्होंने स्वयं ही सीखा है। युका मेकअप में भी ऑय आर्ट में विशेष माहिर है। वह 5 वर्षों से मेकअप आर्ट के साथ प्रयोग कर रही है, और केवल 5 महीनों में उनके 5.6K इंस्टाग्राम फॉलोअर्स से अधिक है। उनके कलरफुल और अभूतपूर्व लुक्स जेफ्री स्टार कॉस्मेटिक्स, कैट वॉन डी ब्यूटी, सिफोरा कलेक्शन सहित कई अन्य लोगों द्वारा नोटिस किये गए हैं।
    एक्सपर्ट सलाह
    Yuka Arora द्वारा दिया गया जवाब:

    Yuka Arora, एक मेकअप आर्टिस्ट, ने जवाब दिया: "मैं थोड़ा पेंसिल यूज करती हूँ, लेकिन क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि पतली पेंसिल बहुत हार्ष या कठोर नजर आ सकती हैं, इसलिए मैं एक फेट या गाढ़ी पेंसिल का यूज करती हूँ। फेट पेंसिल के साथ, आप बस नॉर्मली ब्रो को शेड कर सकती हैं। अगर आपकी ब्रो लगभग न के बराबर हैं, तो फिर एक पतली पेंसिल आपके लिए सही रहेगी, क्योंकि आप उससे बालों जैसे स्ट्रोक्स तैयार कर सकती हैं और ये और भी ज्यादा डिफ़ाइंड नजर आएंगे।"

  2. Watermark wikiHow to अपनी आइब्रो बनाएँ (Do Your Eyebrows)
    आइशेडो आपके ब्रो के कलर को कम दिखने लायक बना देगा, फिर भी अगर ठीक नहीं हुआ, तो ब्रांड की वजह से ये आसानी से गड़बड़ हो सकता है। हालांकि, आइशेडो भी आपकी आइब्रो के बालों को ज्यादा नेचुरल जैसा और कम नुकीला दिखाने में भी मदद कर सकता है। [९]
    • अपनी आइब्रो को भरने के लिए एक छोटा ब्रश, अच्छा होगा अगर एक किनार वाला ब्रश ले आएँ। अपनी आइब्रो के शेप से बाहर मत जाएँ, आप केवल उन्हें डार्क करने जा रही हैं, इसलिए मोटे भाग से लेकर पतले भाग तक आगे बढ़ें। बेशक, आपको पतले स्पॉट्स पर भी कलर करना है, लेकिन बहुत ज्यादा भी नहीं।
    • अगर आप आपकी आइब्रो को बस थोड़ा सा डार्क करना चाहती हैं, तो आपको आपके आइब्रो के कलर से मेल खाते आइशेडो का ही यूज करना चाहिए और अगर आप इसे तय नहीं कर पा रही हैं, तो नेचुरल हेयर कलर का यूज करें।
  3. Watermark wikiHow to अपनी आइब्रो बनाएँ (Do Your Eyebrows)
    इस लुक को पाने के लिए अपनी रूट्स पर एक ऐसा आइलाइनर यूज करें, जो एक शेड डार्क या फिर उसी शेड का हो। बस अपनी आइब्रो के शेप के अंदर ही रहने की कोशिश करें और इसके बाहर मत जाएँ। [१०]
    • अगर आप एक एजी पंक (edgy punk) टाइप लुक चाहती हैं, तो आप आपकी आइब्रो को आउटलाइन करने के लिए लाइनर का यूज कर सकती हैं, फिर उन्हें डार्क कलर कर सकती हैं। ऐसा करते समय सावधानी बरतें! अगर आप ऐसा करती हैं, तो ऐसी दिख सकती हैं, जैसे आपकी आइब्रो नहीं हैं और आपने उनमें बस कलर कर लिया है।
  4. Watermark wikiHow to अपनी आइब्रो बनाएँ (Do Your Eyebrows)
    अपनी ब्रो को सेट करने के लिए ब्रो जेल (brow gel) यूज करें: ब्रो जेल सीधे यूज करने वाला एक प्रॉडक्ट है, जिसे आप आइब्रो को ज्यादा नेचुरल दिखाने के लिए और मेकअप को सेट करने के लिए यूज करेंगी। कुछ जेल क्लियर, लाइट ब्लोंड, डार्क ब्लोंड या ब्राउन कलर में आया करते हैं। अगर आपके पास में ब्रो जेल नहीं है, तो आप आपकी आइब्रो को जगह पर "सेट" करने के लिए पेट्रोलियम जेली, क्लीन मस्कारा ब्रश और हेयरस्प्रे या मेकअप सेटिंग स्प्रे का यूज कर सकती हैं।
    • जेल या वेसलिन में एक क्यू-टिप (Q-Tip) डुबोएँ और फिर उसे आराम से एक हल्का सा ग्लॉसी लुक देते हुए, आपकी ब्रोज के ऊपर लगाएँ। ये आपके ब्रो पर मौजूद कलर को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करेगा।
    एक्सपर्ट टिप

    "मुझे लगता है कि ब्रो जेल आइब्रो को जगह पर रखने के लिए अच्छे होते हैं। मैं अपनी ब्रो को पेंसिल करने के बाद इसे यूज करती हूँ।"

    Yuka Arora

    मेकअप आर्टिस्ट
    युका अरोरा एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और ये आर्ट उन्होंने स्वयं ही सीखा है। युका मेकअप में भी ऑय आर्ट में विशेष माहिर है। वह 5 वर्षों से मेकअप आर्ट के साथ प्रयोग कर रही है, और केवल 5 महीनों में उनके 5.6K इंस्टाग्राम फॉलोअर्स से अधिक है। उनके कलरफुल और अभूतपूर्व लुक्स जेफ्री स्टार कॉस्मेटिक्स, कैट वॉन डी ब्यूटी, सिफोरा कलेक्शन सहित कई अन्य लोगों द्वारा नोटिस किये गए हैं।
    Yuka Arora
    मेकअप आर्टिस्ट
  5. Watermark wikiHow to अपनी आइब्रो बनाएँ (Do Your Eyebrows)
    अपनी आँखों से सारे मेकअप को निकालने की पुष्टि कर लें, क्योंकि अगर प्रॉडक्ट को लगा रहने दिया जाए, तो नीचे की स्किन पपड़ीनुमा और इरिटेट हो सकती है। साथ में, जब आप मॉइस्चराइज करें, तब अपनी आइब्रो को मत भूल जाएँ, अरमा से अपने आइब्रो एरिया पर थोड़ा मॉइस्चराइजर लगाकर नीचे की स्किन को हाइड्रेट रखें।

सलाह

  • प्रॉडक्ट की बहुत कम मात्रा का यूज करें, ताकि ये एकदम जमा हुआ सा या अननेचुरल न दिखे। इसे लगाते समय, प्रॉडक्ट को इस तरह से लगाएँ, जैसे आइब्रो के छोटे बालों के ऊपर लगाते हैं, ये लुक को और भी नेचरल बना देता है और आपको स्टुपिड नजर आने से भी बचा लेगा।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१०५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?