आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किसे को भी एक बदबूदार कारमें बैठना नहीं पसंद होता है। आपकी कार में बैठना और एक बुरी बदबू को लेना काफी बुरा फील होता है और साथ ही अगर आप अपने फ्रेंड को राइड पर लेकर जाना चाहते हैं, तो इसकी वजह से आप बहुत शर्मिंदा भी हो सकते हैं। खुशकिस्मती से, ज़्यादातर मामलों में, अपनी कार की गंदी बदबू को हटाना काफी आसान होता है। अपनी कार से कचरा बाहर निकालते हुए शुरुआत करें, फिर इंटीरियर को वैक्यूम करें और किसी भी धब्बे को साफ कर दें। अगर बदबू अभी भी बनी रहती है, तो फिर आपको इंटीरियर सर्फ़ेस पर शैम्पू करना होगा या फिर इसे किसी प्रोफेशनल कार क्लीनर्स के पास लेकर जाना होगा।

विधि 1
विधि 1 का 2:

बदबू के पीछे की खास वजहों को हटाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सिगरेट की बदबू को निकालने के लिए, इंटीरियर सर्फ़ेस को गरम पानी और विनिगर से साफ करें: एक बड़े से बाउल में व्हाइट विनिगर और पानी के 1:1 मिक्स्चर को मिक्स करें। एक साफ कपड़े को इस मिक्स्चर से गीला करें और इस कपड़े को आपकी कार के इंटीरियर की सर्फ़ेस पर जमे हुए टार और स्मोक को हटाने के लिए यूज करें। [१] चूंकि स्मोक हर एक गाड़ी की सर्फ़ेस पर अच्छी तरह से जम जाती है, इसलिए आपको कार के वेंट्स (vents) और एयर इनटेक पर भी डियोडराइजिंग स्प्रे को काफी अच्छी तरह से स्प्रे करना होगा।
    • अगर आप या कोई और रेगुलरली आपकी कार के अंदर स्मोक करता है, तो फिर ये बदबू तो हमेशा ही बनी रहेगी, इसलिए आपके लिए कार के अंदर स्मोक करना बंद करने का फैसला करना ही बेहतर रहेगा।
  2. किसी भी तरह की नमी को वैक्यूम करके, फफूँदी या सड़न को हटा दें: आपकी कार की अप्होल्स्टरी या कार्पेट्स को क्लीन करने के लिए एक वेट-ड्राइ वेक (wet-dry vac) का यूज करें। एक बार जब आपका काम हो जाए, फिर अपनी कार के इंटीरियर को पूरी तरह से सूखने देने के लिए कुछ 8-10 घंटों के लिए अपनी कार की विंडोज को खुले रहने दें। अगर आपने बाहर निकाले जा सकने वाले रग्स या मैट्स को साफ किया है, तो उनमें जमी हुई फफूँदी बगैरह को नष्ट करने के लिए, उन्हें धूप में सूखने दें। एक बार इंटीरियर सूख जाए, फिर वो गंदी बदबू भी चुकी होगी। [२]
    • अपनी कार में मौजूद लीक्स बगैरह को चेक करते रहते हुए, फ्यूचर में अपनी गाड़ी में जमने वाली फफूँदी बगैरह को रोकें। आप आपकी कार को रातभर के लिए एक क्लीन कार्डबोर्ड के ऊपर पार्क करके, किसी भी लीकेज की जांच कर सकते हैं। अगर आप आपकी कार में कोई भी लीकेज पाते हैं, तो इसे रिपेयर करने के लिए किसी मेकेनिक के पास ले जाएँ।
    • अगर लीक्स इसके पीछे की वजह नहीं हैं, तो ये फफूँदी या सड़न, शायद गाड़ी के अंदर गिरी हुई ड्रिंक की वजह से या फिर किसी गीले गियर को कार में रखकर भूल जाने की वजह से हुई हो सकती है। सड़े हुए खाने जैसे किसी भी बदबू फैलाने वाले आइटम को हटा दें और कार के उस हिस्से को एक ऑल-पर्पस क्लीनर या शैम्पू से साफ कर लें।
  3. पानी और विनिगर के मिश्रण से, धब्बों को स्क्रब करके वोमिट (उल्टी) को क्लीन कर लें: वोमिट जैसे बदबू फैलाने वाले सोर्स को एकदम फौरन ही साफ कर देना चाहिए, क्योंकि वोमिट में मौजूद पेट के एसिड फाइबर पर चिपक जाते हैं और ये उसे डैमेज भी कर सकते हैं। एक बड़ी बाल्टी में विनिगर और पानी के 1:1 रेशो को मिला लें। फिर, मिक्स्चर में एक कपड़े को भिगो लें और इसे उल्टी के धब्बे पर स्क्रब करें। वोमिट के धब्बे पर तब तक स्क्रब करते रहें, जब तक कि आप इसे सर्फ़ेस पर से पूरा नहीं निकाल देते। [३]
    • एक बार जैसे ही आप उल्टी के किसी भी हिस्से को आपके कार्पेट पर से हटा लेते हैं, फिर कार्पेट पर बचे हुए पानी और विनिगर को निकालने के लिए एक वेट-ड्राइ वेक (wet-dry vac) का यूज करें।
  4. एक स्टेन रिमूवर (stain remover) से स्क्रब करते हुए, यूरिन के धब्बो को निकालें: यूरिन में एक बहुत तेज़ बदबू होती है और इसे जितना जल्दी हो सके, अपनी कार से निकाल देना चाहिए। एक ऑटो शॉप पर जाएँ और एक ऐसा स्टेन रिमूवर खरीद लें, जो आपकी कार की अप्होल्स्टरी या कार्पेट के लिए ठीक हो। स्टेन रिमूवर को कार की अप्होल्स्टरी या कार्पेट के ऊपर रब करने के बजाय, उस पर फैला दें। स्टेन रिमूवर को पैकेजिंग इन्सट्रक्शन के हिसाब से दिए हुए वक़्त के लिए जमे रहने दें।
    • गीले धब्बे को हवा में सूखने दें। अगर आप एक हॉट ड्रायर सोर्स (जैसे कि एक हेयर ड्रायर) का यूज करते हैं, तो यूरिन कार्पेट पर और भी अच्छे से चिपक जाएगी और ये बाद में और भी बुरी बदबू देने लगेगी।
    • अगर इससे भी कुछ फर्क नहीं पड़ रहा है, तो आप एक पैट (पालतू जानवर) की यूरिन की बदबू को निकालने के स्प्रे का यूज कर सकते हैं। आप इस प्रोडक्ट को किसी भी एक पैट स्टोर पर से खरीद सकते हैं।
  5. अगर बदबू अभी भी बनी रहती है, तो उसे हटाने के लिए एक प्रोफेशनल हेल्प की तलाश करें: ऐसे न जाने कितने ही प्रोफेशनल हैं, जो चाहे किसी प्रोफेशनल डीटेलिंग (detailing) आउटलेट का यूज करके या फिर खास तरह से सफाई करके, ऐसी बदबू को हटाने के ऊपर काम करते हैं। इस तरह की एजेंसीज के पास में कार में मौजूद ऐसी जिद्दी बदबू को और जड़ से जमे हुए धब्बों को हटाने के ऊपर भरपूर एक्सपीरियंस होता है। [४]
    • आपके आसपास मौजूद किसी स्पेशलिस्ट कार क्लीनर को पाने के लिए ऑनलाइन सर्च करें या फिर किसी एक लोकल कार डीलरशिप पर उनकी सलाह लेने के लिए कॉल करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

बदबू हटाने के लिए अपनी कार को साफ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हर चीज़ को कार से बाहर निकालकर और सारे कचरे को बाहर निकालते हुए शुरुआत करें। हो सकता है, आपकी कार में खाने का बहुत पुराना टुकड़ा पड़ा हो, जिसकी वजह से कार में बदबू आ रही हो। [५] सीट के नीचे चेक करें और पड़े हुए सारे खाने को, कचरे और जंक आइटम्स को बाहर निकाल दें। पीछे के पॉकेट्स चेक करें और कचरे बगैरह को निकाल दें।
    • अगर आपके बच्चे हैं, तो जरा ज्यादा सावधान हो जाएँ, क्योकि हो सकता है, कि वहाँ पर चिपकने वाली कैंडीज या और कोई चिपचिपा खाने का टुकड़ा चिपका हो। कार के पीछे या ट्रंक को भी साफ करना मत भूलें।
  2. सर्फ़ेस पर जमे हुए उन धब्बों को भी साफ करें, जो शायद बदबू फैला रहे हैं: एक सॉफ्ट क्लीनिंग कपड़े का यूज करें और कार के अंदर की हर एक प्लास्टिक, लकड़ी, ग्लास और मेटालिक सर्फ़ेस को क्लीन करने के लिए एक ऑल-पर्पस (all-purpose) क्लीनिंग स्प्रे यूज करें। [६] बदबू के पीछे की वजह होने वाले किसी भी चीज़ या धब्बे को देखने की कोशिश करें। उदाहरण के लिए, हो सकता है, कि किसी बच्चे ने सीट पर कुकीज़ फैला दी हो।
    • लेदर सर्फ़ेस के लिए, एक सही लेदर क्लीनर का यूज करें। वैकल्पिक रूप से, आप आपके ऑटोमेटिव स्टोर पर एक सही इंटीरियर कार क्लीनर के लिए पूछ सकते हैं।
    • अगर आपकी अप्होल्स्टरी (upholstery) लेदर की नहीं है, तो सर्फ़ेस को वैक्यूम कर और शैम्पू करके, सारे धब्बों को हटा दें।
  3. फ्लोर मैट्स और रग्स (फुटरेस्ट बगैरह) को निकालें और साफ करें: ज़्यादातर कार्स में, फ्लोर मैट्स (जहां पर ड्राईवर और पेसेंजर के पैर रखे होते हैं) को निकाला जा सकता है। इन्हें बाहर निकाल लें और उन्हें साफ करने के लिए कुछ कपड़े और गरम, साबुन वाले पानी का यूज करें। काफी वक़्त तक धब्बे जमने की वजह से आपकी कार में गंदी बदबू पैदा हो सकती है। [७]
    • फ्लोर मैट्स को साफ करते वक़्त साफ पानी का यूज करें। मैट्स पर से सारे एक्स्ट्रा पानी को निकाल दें, ताकि जब आप मैट्स को वापस अंदर डालें, तब वहाँ पर पानी न जमा हो।
  4. कार्पेट पर जमी हुई गंदगी को साफ करने के लिए, इसे वैक्यूम कर लें: जमी हुई मिट्टी-गंदगी को साफ करने के लिए कार्पेट को और सीट्स को वैक्यूम करें। मिट्टी के अलावा, खाने के टुकड़े या छूटा हुआ कचरा भी कार्पेट पर जम सकता है। इसको वैक्यूम करने से आपकी कार की स्मेल में कुछ सुधार लाया जा सकता है। वैक्यूम नोजल को सारी सीट और सर्फ़ेस पर घुमा दें। [८]
    • अगर आपको इस प्रॉब्लम की पीछे की असली वजह, आपके कार का कार्पेट ही लग रहा है, तो आप कार्पेट के ऊपर कार्पेट डियोडराइज़र (carpet deodorizer) फैला सकते हैं। इसे वैक्यूम करने से पहले, पैकेज इन्सट्रक्शन (आमतौर पर 5-10 मिनट्स होता है) पर दिए हुए टाइम तक के लिए रहने दें।
  5. अगर वैक्यूम करने से कार की बदबू नहीं जाती है, तो कार को अंदर से शैम्पू करें: अगर वैक्यूम भी आपकी कार की बदबू को नहीं हटा पाया है, तो अब आपको कार्पेट को साफ करने के लिए एक और भी अग्रेसिव अप्रोच का यूज करना होगा। किसी लोकल कार स्टोर से एक कार शैम्पू खरीद लाएँ और स्क्रब करने के लिए एक क्लीन स्पंज का यूज करें। पैकेज पर दी हुई डाइरैक्शन के हिसाब से कार शैम्पू को पानी के साथ में मिक्स कर लें। फेब्रिक फोल्ड्स के अंदर जमी हुई गंदगी को निकालने के लिए, शैम्पू को कार अप्होल्स्टरी और कार्पेट के अंदर-अंदर तक स्क्रब करे। [९]
    • कार्पेट या सीट पर पहले से मौजूद किसी धब्बे के ऊपर भी शैम्पू को अंदर तक यूज करें। धब्बे भी बदबू के पीछे की वजह हो सकते हैं, इसलिए उन्हें निकालना बहुत जरूरी होता है।
    • एक बार जब आप कार के इंटीरियर की स्क्रबिंग पूरी कर लें, फिर आपको शैम्पू को धोना होगा और इंटीरियर कार्पेट और सीट्स को सूखने के लिए छोड़ देना होगा।
    • कार शैम्पू खरीदते वक़्त, एक ऐसे शैम्पू को चुनें, जिसे आपकी कार में मौजूद मटेरियल के ऊपर यूज किया जा सके।
  6. बदबू निकालने के लिए, बदबूदार धब्बों पर बेकिंग सोडा फैला दें: बेकिन सोडा किसी भी अनचाही बदबू को एब्जोर्ब करता है। अपने लोकल ग्रोसरी स्टोर से एक बॉक्स खरीद लाएँ और अपनी कार में मौजूद बदबूदार धब्बे पर इसे एक चुटकी भर फैलाने के लिए अपनी उँगलियों का यूज करें। इसे 4-5 घंटे तक के लिए रहने दें और फिर बेकिंग सोडा को वैक्यूम करने के लिए अपने घर में यूज किया जाने वाले वैक्यूम क्लीनर का यूज करें। [१०]
    • बेकिंग सोडा को सिर्फ सूखी जगह पर ही फैलाएँ। अगर आप इसे गीली जगह पर फैला देंगे, तो ये पाउडर एक ऐसे पेस्ट में बदल जाएगा, जिसे निकाल पाना आपके लिए बहुत मुश्किल हो जाएगा।

सलाह

  • फिर चाहे आप आपके रियरव्यू मिरर के ऊपर एक खुशबूदार एयर फ्रेशनर को क्यों न लटका दें, ये किसी भी गंदी बदबू को हटाने के बजाय, सिर्फ उन्हें ढँक देते हैं। हालांकि, अगर आप एक एयर फ्रेशनर ट्राइ करना चाहते हैं, तो आप उन्हें किसी भी गैस स्टेशन और ग्रोसरी स्टोर पर से पा सकते हैं। [११]
  • आप अगर चाहें तो किसी भी लोकल हार्डवेयर स्टोर्स या होम-इम्प्रूव्मेंट स्टोर्स पर से एक वेट-ड्राइ (wet-dry) वैक्यूम को खरीद या रेंट पर ले सकते हैं।

संबंधित लेखों

चेसिस तथा इंजन नंबर खोजें
मोटरसाइकल चलाएं (नौसिखिये)
चेक इंजन लाइट को रीसेट करें (Check Engine Light ko reset karne ka tarika)
अपनी कार के एयर कंडीशन के नहीं काम करने की वजह पता करें
कार की ख़त्म हुई बैटरी को चार्ज करें (Car Ki Dead Battery Ko Kaise Charge Kare)
कार से स्क्रैच निकालें (Remove scratches from car)
गियर रेशियो (ratio) पता करें
हेडलाइट क्लीनर से धुंधली पड़ चुकी हेडलाइट साफ़ करें
कार चलाएं (Drive a Car)
रेडिएटर (radiator) को फ्लश करें
कार का टायर बदलें (Change a Tire)
स्प्रे पेंट से कार पेंट करें (Paint a Car with a Spray Can)
लीक (leak) करने वाले रेडिएटर को सील (seal) करें
कार पर लगे स्प्रे पेंट के दाग को निकालें (Get Spray Paint off a Car)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,१३८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?