आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

प्रैस-ऑन नेल्स (Press-on nails) बहुत शानदार लगते हैं... लेकिन इनकी ये खूबसूरती केवल तभी तक रहती है, जब तक कि ये उखड़ना शुरू नहीं कर देते! अच्छी बात ये है कि ऐसी कुछ ट्रिक्स हैं, जिन्हें आप अगली बार नकली नाखूनों (fake nails) को लगाते समय इस्तेमाल करके इस तरह की गड़बड़ होने से रोक सकती हैं। अगर आप अपनी उँगलियों के नाखून को अच्छी तरह से तैयार कर लेती हैं, फिर सही साइज और शेप के प्रैस-ऑन नेल्स को चुनें, उन्हें एक लंबे समय तक टिकने वाली नेल ग्लू (nail glue) से लगाएँ और फिर अपने हाथों की केयर करके, आप आपके नाखूनों को 2 और 3 हफ्ते तक भी लगाए रख सकती हैं। [१] प्रोपर घरेलू ट्रीटमेंट और होम-मेंटेनेस के साथ, आपके प्रैस-ऑन नेल्स का अगला सेट ग्लॉसी जेल मैनीक्योर की तरह दिख सकते हैं, वो भी सैलून जाए बिना।

विधि 1
विधि 1 का 4:

फेक नेल्स को मेंटेन करना (How to Maintain Fake Nails in Hindi)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने फेक नेल्स में किसी भी तरह के डैमेज के संकेत को देखने के लिए, उन्हें हर सुबह चेक करें: अपने नेल्स को चेक करने को अपने मॉर्निंग रूटीन का एक हिस्सा बना लें। हर एक नेल को देखें और फील करके पता लगाने की कोशिश करें कि उनमें से कहीं कोई लूज तो नहीं हो गया।
    • अगर आपको कोई भी गड़बड़ी नजर आए, तो फिर अपने दिन की शुरुआत करने से पहले टच-अप के तौर पर ग्लू की एक डॉट लगा लें। [२]
    • अपने प्रैस-ऑन लगाते समय डेट नोट करें, ताकि आपको उनके निकालने के टाइम के बारे में पता रहे। 2 से 3 हफ्ते के बाद आपको उन्हें निकालना पड़ेगा, क्योंकि वो बाहर निकलना शुरू हो जाएंगे।
  2. नेल ग्लू और नेल बफर को हमेशा अपने साथ में लेकर चलें: अगर आपके नेल्स निकल आते हैं, तो उन्हें वापस सिक्योर करने के लिए ग्लू का इस्तेमाल करें। इससे क्योंकि आपके मन में अपने नेल के इस तरह से निकलने की वजह से, उसे समय से पहले निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी, इसलिए ये आपके ओवरऑल मैनीक्योर को प्रिजर्व करेगा। [३]
    • एक नेल बफर ले आएँ, ताकि आप दोबारा नेल्स लगाने के पहले अपने नेल की सर्फ़ेस को बफ़ (buff) कर सकें।
    • अपने साथ में एक ट्रेवल साइज नेल पॉलिश रिमूवर पैड भी लेकर आने के बारे में सोचें। नेल को दोबारा लगाने से पहले, आप इसे बची हुई ग्लू को साफ करने के लिए यूज करेंगी।
  3. Watermark wikiHow to अपने नकली नाखूनों (Fake Nails) को लंबे समय तक लगाए रखें
    अपने क्यूटिकल्स को सॉफ्ट, हेल्दी और अट्रेक्टिव रखने के लिए उन्हें डेली मॉइस्चराइज़ करें: जब आपके नेल्स बढ़ना शुरू करेंगे, तब आपके फेक नेल और आपके नेचुरल नेल के फ़ोल्ड के बीच में एक गैप बन जाएगा। सूखे क्यूटिकल्स इस गैप की ओर अटेन्शन ले आएंगे। नेल के बढ़ने पर अपने क्यूटिकल्स को हेल्दी और हाइड्रेट रखने के लिए उन पर दिन में एक बार क्यूटिकल ऑइल की एक बूंद से मसाज करें। [४]
    • इसके साथ ही क्यूटिकल्स को मॉइस्चराइज़ रखना साइड से उखड़ने वाली स्किन (hangnails) को भी रोकने में मदद करेगा।
    • आप चाहें तो आपकी स्किन को सॉफ्ट और भरा हुआ रखने और अपने नेल्स को अच्छा दिखाने के लिए अपने हाथों को मॉइस्चराइज़ भी कर सकती हैं।
  4. बेशक, आपके अपने हाथों को धोना और डेली शावर तो लेना ही है! लेकिन ऐसी एक्टिविटीज़ से बचकर रहें, जिसमें आपको आपके नेल्स को काफी देर के लिए पानी में भिगोए रखना पड़ता है।
    • स्विमिंग और हॉट टब या बाथ में सोक करने से बचें। [5]
    • बर्तन धोने के दौरान गरम पानी को नेल ग्लू में जाने से रोकने के लिए ग्लव्स पहनकर रखें। [6]
  5. अपने फेक नेल्स को डिस्टर्ब करने से रोकने के लिए अपने हाथों को बहुत ध्यान से इस्तेमाल करें: बहुत हल्का सा डिस्टर्बेन्स भी आपके फेक नेल्स को बाहर निकाल सकता है, जिसकी वजह से नीचे वाली आपकी नेचुरल प्लेट को भी डैमेज पहुँच सकता है। अगर आप केयरफुल रहेंगी, तो आप आपके फेक नेल्स को कई हफ्तों तक भी रोके रख सकती हैं।
    • चाहे आप कपड़े पहन रही हैं, अपनी चाबी का इस्तेमाल करें या फिर चीजों को उठा रही हैं, धीमे और बहुत सोचे-समझे हैंड मूवमेंट्स का इस्तेमाल करें। [7]
    • कीबोर्ड या स्मार्टफोन के ऊपर ज़ोर लगाकर अपने फेक नेल्स के ऊपर ज्यादा ज़ोर न डालें। इसकी बजाय अपनी उँगलियों के पैड या फूले हुए हिस्से से टाइप करें। [8]
  6. Watermark wikiHow to अपने नकली नाखूनों (Fake Nails) को लंबे समय तक लगाए रखें
    फेक नेल्स निकालने के लिए अपनी फिंगरटिप्स को गुनगुने पानी या एसीटोन में भिगोएँ: सही प्रोसीजर के लिए ग्लू के ऊपर के इन्सट्रक्शन को फॉलो करें। वैसे आमतौर पर, आपको आपके नेल्स को गुनगुने पानी, एसीटोन या फिर एढेसिव के साथ में कंपेटिबल किसी दूसरे प्रॉडक्ट में भिगोने होंगे। सोखने के बाद, ग्लू घुल जाएगी और नेल्स बाहर निकल आएंगे। [9]
    • फेक नेल्स को पील न करें या न ही सीधे उखाड़ें। ये आपके असली नेल्स की टॉप लेयर को पील कर सकता है, जिसकी वजह से वो बाद में बेजान रह जाएंगे।
विधि 2
विधि 2 का 4:

फेक नेल्स और नेल ग्लू को चुनना (How to Select Fake Nails and Nail Glue in Hindi)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्वालिटी से आपके नेल्स के लुक और उम्र के ऊपर काफी हद तक प्रभाव पड़ता है, लेकिन जबरदस्ती में बहुत ज्यादा भी खर्च करने की जरूरत महसूस न करें। आप चाहें तो एक सस्ता सेट भी चुन सकती हैं, खासकर अगर आप अलग-अलग लुक्स के साथ एक्सपरिमेंट कर रही हैं। एक ऐसे सेट को चुनें, जो नेल्स के टिप्स बस को नहीं, बल्कि आपकी पूरी फिंगरनेल को कवर करता हो। [10]
    • अच्छी तरह से केयर किया हुआ, नेल्स का एक सस्ता सेट भी ज्यादा अच्छी तरह से मेंटेन नहीं किए किसी महंगे सेट्स के मुक़ाबले ज्यादा लंबे टाइम तक टिका रह सकता है।
  2. ऐसे फेक नेल्स चुनें, जिनकी चौड़ाई और कर्व आपके नेचुरल नेल से मैच करती हो: प्रैस-ऑन सेट्स में आने वाले फेक नेल्स 9 से 18 mm (0.35 से 0.71 in) से शुरू होने वाली अलग-अलग चौड़ाई में आया करते हैं। अपने नेल्स का माप लेकर पता करें कि आपके नाखून चौड़े हैं या सँकरे या फिर दोनों के ही बीच में आते हैं। ऐसे फेक नेल्स की तलाश करने की कोशिश करें, जो ठीक आपकी फिंगरनेल्स के कर्व से मैच करते हों, फिर चाहे वो ज़्यादातर फ्लेट हों या फिर उनमें एक उभरा हुआ आर्क हो। [11]
    • अपने नेल्स की चौड़ाई का अंदाजा लगाने के लिए अपने नेल्स के सबसे चौड़े भाग पर एक टेप मेजर या रूलर रखें।
    • नेल साइज अक्सर नेल के पीछे प्रिंट किया रहता है। जैसे ही आप आपके सभी नाखूनों के लिए सही साइज चुन लेती हैं, फिर उन्हें लिख लें या फिर उन्हें लिख लें या फ्यूचर रेफरेंस के लिए अपने फोन पर उनका नोट बना ले! [12]
  3. लॉन्ग नेल्स की बजाय छोटे या एक्सट्रा शॉर्ट फेक नेल्स चुनें: फेक नेल्स एक्सट्रा-शॉर्ट और शॉर्ट से मीडियम तक, लॉन्ग और एक्सट्रा-लॉन्ग तक कई अलग-अलग लंबाई में आया करते हैं। इन साइज को आमतौर पर न्यूमेरिकल लंबाई से नहीं पहचाना जाता है, बल्कि इनमें सबसे छोटा सेट सबसे ज्यादा लंबे समय तक रहता है। ऐसे प्रैस-ऑन चुनें, जो मुश्किल से आपकी फिंगरटिप्स के पैड या उभरे हिस्से से आगे जाते हों। [13]
    • छोटे प्रैस-ऑन भी ठीक लंबे, पॉइंटी या नुकीले टेलॉन (pointy talons) की तरह ही स्टाइलिश होते हैं। ये डेली यूज करने के हिसाब से ज्यादा ड्यूरेबा, और प्रेक्टिकल भी होते हैं।
    • इनके साथ में अपने कपड़े धोने के जैसे अपने डेली के काम करते समय, आपके फेक नेल्स के उखड़ने का खतरा कम रहता है। लेकिन फिर भी लंबे नेल्स बड़ी आसानी से किसी भी चीज में अटक जाते हैं, खासकर कि तब जब आपको लंबे नाखून रखने की आदत ही न हो।
  4. राउंडेड या स्क्वेर टिप्स वाले नेल्स सेट को चुनें: फेक नेल्स स्क्वेर और ओवल (या "स्क्यूओवल") से लेकर आल्मंड, स्टिलेटो और कोफिन जैसे ज्यादा फ़ैन्सी शेप्स में आते हैं। अपने फेक नेल्स की लाइफ को बढ़ाने के लिए, ऐसी टिप्स चुनें, जो नेचुरल नेल शेप्स के साथ में काफी करीब से मैच करते हों, जैसे कि राउंडेड या स्क्वेर टिप्स।
    • स्क्वेर-टिप नेल्स आसानी से री-शेप और राउंड किए जा सकते हैं, जबकि ओवल नेल्स को आसानी से री-शेप और राउंड नहीं किया जा सकता है। [14]
    • स्टिलेटो, कोफिन और आल्मंड प्रैस-ऑन के जैसे पॉइंटेड नेल शेप्स से दूर रहें। इनके नुकीले सिरे बड़ी आसानी से चीजों में फंस जाते हैं और आपके नेल्स के भी खराब होने का रिस्क ज्यादा रहता है।
    • पॉइंटेड नेल टिप्स के लिए ज्यादा लंबाई की भी जरूरत होती है, लेकिन ये आपके प्रैस-ऑन की लाइफ को जरूर कम कर देगा।
  5. एढेसिव स्टिकर्स की बजाय, स्ट्रॉंग-होल्ड, लॉन्ग-लास्टिंग नेल ग्लू का यूज करें: वैसे तो एढेसिव स्ट्रिप भी थोड़े समय के लिए फेक नेल्स को बनाए रखने में मददगार होते हैं, एक प्रोफेशनल ग्रेड लिक्विड नेल ग्लू कई हफ्तों तक आपके प्रैस-ऑन नेल्स को उनकी जगह पर बनाए रखने में मदद करेगी। [15] ग्लू आपके नेल टाइप के साथ में कंपेटीबल है या नहीं, ये जानने के लिए उसकी पैकेजिंग को चेक करना न भूलें और साथ ही सूखने में लगने वाले अलग-अलग टाइम के फायदे और नुकसान के बारे में भी सोचें।
    • अगर आप अभी फेक नेल्स लगाने की प्रोसेस को सीख ही रही हैं, तो ऐसी ग्लू सिलेक्ट करें, जिसका सेटिंग टाइम स्लो है, ताकि आप लास्ट-मिनट एडजस्टमेंट्स कर सकें। [16]
    • अगर आपको फेक नेल्स लगाना आता है, तो फिर एक जल्दी सूखने वाले फॉर्मूला के बारे में सोचें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

अपने नेचुरल नेल्स को तैयार करना (Prepping Your Natural Nails)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to अपने नकली नाखूनों (Fake Nails) को लंबे समय तक लगाए रखें
    अपनी उँगलियों के नाखून पर लगे पुराने नेलपॉलिश को निकाल दें: नेलपॉलिश रिमूवर और कॉटन पैड का इस्तेमाल करके अपने पुराने पॉलिश के निशानों को साफ कर लें। साथ ही पिछले किसी नेल ट्रीटमेंट के रह गए अवशेष को भी साफ करने की पुष्टि कर लें। [17]
    • नेलपॉलिश रिमूवर आपके नेल्स को थोड़ा रूखा कर देगा, लेकिन ये असल में ग्लू के लिए नए नेल्स पर चिपक पाना आसान भी बना देगा।
    • अगर आप पुराने पॉलिश को निकालने के बाद अपने हाथों को धो लेती हैं, तो उन्हें अच्छी तरह से सुखा लें और नई नेल ग्लू को लगाने से पहले अपने नेल्स पर एक डिहाइड्रेटर स्प्रे से स्प्रे कर लें।
  2. प्रैस-ऑन सेट के एक पैक में आपके पूरे नेल्स को कवर करने के लिए कम से कम 20 नेल्स रहते हैं। अपने हर एक नेचुरल नेल के ऊपर उनकी चौड़ाई के आधार पर एक फेक नेल्स को लगाएँ। फ़ाइनल एप्लिकेशन से पहले आपको उन्हें कुछ बार चेक करके देखने की जरूरत पड़ेगी। [18]
    • थोड़ा ओर्गेनाइज़ रहकर काम करने के लिए, सारे नेल्स को अपने दाएँ और बाएँ हाथ के लिए एक क्रम में जमाकर टेबल पर सेट करें।
  3. Watermark wikiHow to अपने नकली नाखूनों (Fake Nails) को लंबे समय तक लगाए रखें
    अपने नेचुरल नेल्स को ट्रिम करें, ताकि वो फेक नेल्स से छोटे रहें: जैसे ही आप आपकी उंगली के हर एक नाखून के साथ में एक फेक नेल को मैच कर लेते हैं, फिर उन्हें आपके नेचुरल नेल के ऊपर रखकर सुनिश्चित कर लें कि वो आपके नेचुरल नेल्स से लंबे हैं। आपके नेचुरल फिंगरनेल्स को आपके फेक नेल्स के नीचे से बाहर नहीं आना चाहिए, इसलिए नेल सिजर्स से उन्हें जरूरत के अनुसार ट्रिम कर लें। [19]
    • एक एमरी बोर्ड (emery board) की मदद से अपने नाखूनों की टेढ़ी-मेढ़ी किनारों को बफ कर दें।
  4. Watermark wikiHow to अपने नकली नाखूनों (Fake Nails) को लंबे समय तक लगाए रखें
    एक क्यूटिकल पुशर की मदद से अपने क्यूटिकल्स को पीछे धकेल दें: इस काम को नहाने के बाद या फिर अपने हाथों को सोखने के बाद करें, ताकि क्यूटिकल्स सॉफ्ट और फ्लेक्सिबल हों। क्यूटिकल पुशर से हल्का सा प्रैशर डालें और क्यूटिकल्स को अपने नेल फ़ोल्ड की ओर प्रैस करें।
    • स्किन की क्लियर स्ट्रिप को आपके नेल प्लेट से आगे तक बढ़ाने की बजाय, नेल फ़ोल्ड के पीछे प्रैस किया जाना चाहिए। [20]
    • इस समय पर क्यूटिकल ऑइल न लगाएँ, क्योंकि ये नेल ग्लू के काम में रुकावट डाल सकता है।
  5. Watermark wikiHow to अपने नकली नाखूनों (Fake Nails) को लंबे समय तक लगाए रखें
    अपनी नेल प्लेट की सर्फ़ेस पर एक टेक्सचर एड करने के लिए एक नेल बफर का यूज करें: आपके नेल का ऊपरी, हार्ड हिस्सा, जिसे नेल प्लेट की तरह जाना जाता है, ये आमतौर पर नरम होता है, लेकिन अगर आप टेक्सचर को हल्का सा रफ कर लेते हैं, तो ये फेक नेल्स को ज्यादा बेहतर तरीके से रोक पाएगा। आराम से एक 3-वे नेल बफर (3-way nail buffer) के मोटे हिस्से का इस्तेमाल अपने नेल के ऊपर हल्का सा टेक्सचर एड कर लें। [21]
    • एक कठोर नेल फ़ाइल या एमरी बोर्ड का यूज न करें, क्योंकि ये आपके नेल्स को डैमेज कर सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

फेक नेल्स को लगाना (How to Apply Fake Nails in Hindi)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to अपने नकली नाखूनों (Fake Nails) को लंबे समय तक लगाए रखें
    अपने हर एक फेक नेल को फ़ाइल करके अपने नेचुरल नेल्स के शेप के साथ मैच कर लें: मेटल नेल फ़ाइल की मदद से प्रैस-ऑन के साइड्स और बेस को तब तक बफ़ करें, जब तक कि वो पूरी तरह से अपने नेचुरल नेल बेड के शेप और कर्व के साथ में मैच नहीं हो जाते। फिर, अपने चाहे हुए शेप और लंबाई को पाने के लिए टिप्स को फ़ाइल करें। आप चाहें तो बहुत लंबे सिरों को ट्रिम करने के लिए नेल सिजर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। [22]
    • सबसे स्मूद फिनिश के लिए, एक ऐसे नेल फ़ाइल का इस्तेमाल करने का चुनें, जो करीब 180 ग्रिट की हो। अगर ये काफी रफ है, तो आपके नेल्स की किनार टेढ़ी-मेढ़ी ही रह जाएंगी।
    • अगर आपको ऐसा लगता है कि नेल्स को कस्टमाइज करने के लिए आपको काफी ज्यादा फाइलिंग और शेपिंग की जरूरत पड़ रही है, तो फिर एक ऐसी दूसरी स्टाइल या ब्रांड की तलाश करने का सोचें, जिससे आपको सीधे बेहतर फिट मिल सके। [23]
  2. Watermark wikiHow to अपने नकली नाखूनों (Fake Nails) को लंबे समय तक लगाए रखें
    हर एक नेचुरल नेल और फेक नेल के ऊपर नेल ग्लू का एक डॉट लगाएँ: एक बार में एक ही उंगली के ऊपर काम करते हुए, सबसे पहले अपने फेक नेल के अंदर की तरफ एक डॉट ग्लू का लगाएँ और फिर अपनी नेल प्लेट पर लगाएँ। ग्लू को हर एक नेल और फेक नेल के बीच में रखें। [24]
    • प्रैस-ऑन के अंदर की तरफ, जहां पर नेल लगने वाला है, वहाँ पर ग्लू का एक डॉट लगाएँ। ध्यान रखें कि फेक नेल के सिरों पर, वहाँ पर जरा भी ग्लू न जाने दें, जहां से फेक नेल आपके नेचुरल नेल से आगे जाएगा।
  3. Watermark wikiHow to अपने नकली नाखूनों (Fake Nails) को लंबे समय तक लगाए रखें
    फेक नेल को अपने नेल बेड की ओर स्लाइड करके, अपनी फिंगरनेल पर दबाएँ: एक-समान प्रैशर डालते हुए ग्लू को नेचुरल और फेक नेल के बीच में फैला लें। नेल को बीच में जरा भी फ्री स्पेस न छोड़ते हुए आपके नेल बेड की ओर धकेलें। इस तरह से, आपको अपने नेल्स के बढ़ने पर उनमें कोई भी गैप नहीं दिखाई देगा। [25]
    • अगर आपने जल्दी सूखने वाली ग्लू चुनी है, तो जल्दी-जल्दी काम करें।
    • या, अगर आपने एक धीमे सेट होने वाले फॉर्मूला को चुना है, तो फिर जरूरी एडजस्टमेंट्स करें और फिर गलती से फेक नेल को अलाइनमेंट से हटाने से बचने के लिए अपनी उंगली को कुछ देर के लिए ऐसा ही छोड़ दें।
  4. Watermark wikiHow to अपने नकली नाखूनों (Fake Nails) को लंबे समय तक लगाए रखें
    अगले नाखून पर जाने से पहले, ग्लू को पूरा सूख जाने दें: इसके पहले कि आप आपके हाथों का इस्तेमाल करें, ग्लू को पूरी तरह से सूख गया होना चाहिए। बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, अगली उंगली पर जाने से पहले हर एक नेल को पूरी तरह से सेट हो जाने दें। ग्लू के सूखने के टाइम के लिए, उस पर दिए इन्सट्रक्शन को देखें। [26]
    • अपने पूरे हाथ के ऊपर काम करें और फिर अगले पर काम शुरू करें।
    • जब ग्लू सूख रही हो, तब किसी भी चीज (अपने फोन को भी!) टच करने से बचें। आप चाहें तो पहले नेल को लगाना शुरू करने से पहले टीवी चला सकती हैं या फिर म्यूजिक चालू कर सकती हैं, ताकि आपके मन में बाद में इन चीजों को चालू करने की इच्छा न हो और आप अपने काम को बर्बाद करने से बच जाएँ।
  5. Watermark wikiHow to अपने नकली नाखूनों (Fake Nails) को लंबे समय तक लगाए रखें
    जैसे ही नेल्स सेट हो जाएँ, फिर उन पर एक क्लियर हार्डनर टॉपकोट पेंट करें: प्रैस-ऑन नेल्स बहुत जल्दी से मुड़ जाते हैं। ऐसा होने से रोकने के लिए, अपने फेक नेल्स के ऊपर एक प्रैस-ऑन नेल हार्डनर का टॉप कोट लगाएँ। इसका क्लियर, ग्लॉसी सर्फ़ेस आपके नेल्स को एक ग्लॉसी फिनिश देगा। [27]
    • आप चाहें तो अपने फेक नेल्स को और भी ज्यादा टाइम तक लगाए रखने के लिए एक ड्राइंग लैम्प के सामने एक एक्रिलिक हार्डनर या जेल हार्डनर टॉपकोट लगा सकती हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • नेल पॉलिश रिमूवर
  • कॉटन पैड्स
  • क्यूटिकल पुशर
  • क्यूटिकल ऑइल
  • एमरी बोर्ड (Emery board) या मेटल नेल फ़ाइल
  • नेल सिजर्स
  • 1 सेट फुल कवरेज प्रैस-ऑन फेक नेल्स
  • प्रोफेशनल-ग्रेड नेल ग्लू
  • क्लियर हार्डनिंग टॉपकोट

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,६७० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?